पाइप लाइन बिछाने के दौरान हाइड्रा की चपेट में आने से मजदूर की मौत
आरा : आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर जिले के कोईलवर थानान्तर्गत झलकु नगर के समीप शनिवार की देर शाम हाइड्रा मशीन की चपेट में आने से मुजफ्फरपुर निवासी मजदूर की मौत हो गई। इलाज के दौरान उसने कोईलवर पीएचसी में दम तोड़ दिया। स्थानीय थाना ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। मृतक मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थानान्तर्गत नवानगर निजामत गांव निवासी स्व० रामदेनी महतो के 51 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र महतो है। वह गैस पाइपलाइन कंपनी में रिगर (हेल्पर) के पद पर कार्यरत था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि आरा-छपरा फोरलेन पर बीते वर्ष के दिसंबर माह से पाइप लाइन काम चल रहा है।इसमें इसी वर्ष 16 फरवरी को यहां ज्वाइन किया था। शनिवार की देर शाम जब पाइप बिछाने का काम चल रहा था उसी दरम्यान जब वह हाइड्रा मशीन से पाइप उठवा रहे थे तभी अचानक असंतुलित होकर जमीन गिर पड़ा और हाइड्रा मशीन उस पर चढ़ गुई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उन्हें दूसरे कर्मचारियों कोईलवर पीएचसी ले आये जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
विवि के अस्तित्व बचाने के संघर्ष में छात्रों के साथ आये विधायक सुदामा प्रसाद
आरा : वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय आरा की भूमि स्वास्थ्य विभाग को दिए जाने और इससे विवि के अस्तित्व पर गहराते संकट के विरोध में आज आमरण अनशन के पांचवे दिन छात्र संगठन लीड के सदस्य और आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अनिरुद्ध सिंह के साथ आज से जैन कॉलेज के अमित सिंह गौतम, पंकज सत्यार्थी और गोपालगंज से धरने में शामिल होने आए छात्र मनमीत ओझा भी अनशन पर बैठ गए हैं।
दोपहर में तरारी माले विधायक सुदामा प्रसाद, नगर अध्यक्ष दिलराज प्रीतम और आइसा के अध्यक्ष सबीर के साथ विवि परिसर पहुँचे और आंदोलनकारी छात्रों को अपना समर्थन दिया। अपने सम्बोधन में विधायक ने कहा कि वे खुद इस विवि बनाने के लिए 1985 से ही संघर्ष में शामिल रहे हैं। और 7 साल बाद जाकर यह सपना साकार हुआ था पर डबल इंजन की वर्तमान सरकार इसकी जमीन का बंदरबांट करके पूरे शाहाबाद की गरीब मध्यमवर्गीय जनता को शिक्षाविहीन बनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि कल सदन में उन्होंने यह मामला उठाया था।
सोमवार को माले के सभी विधायक फिर से इसे सरकार के सामने रखेंगे। सुदामा प्रसाद ने जिले में अलग से वृहद मेडिकल कॉलेज खोले जाने की माँग की और अनशनकारी छात्रों के लिए हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। इससे पहले आज विवि के चिकित्सक साधु शरण पांडेय ने अनिरुद्ध के स्वास्थ्य की जांच की तथा तेजी से गिरते स्वास्थ्य पर चिंता जाहिर की। माले विधायक ने भी छात्रों की इस दुखद परिस्थिति के लिए सरकार और प्रशासन को इनकी सुधि नहीं लेने के लिए फटकार लगाई।
राजनीतिविज्ञान की व्याख्याता डॉ लक्ष्मी और भकुस्टा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो वज्रांग प्रताप केसरी ने कविता के माध्यम से छात्रों का हौसला बढ़ाया। कल बीती शाम हिंदी व्याख्याता निलाम्बुज सिंह और अंग्रेजी के शिक्षक अमित सिंह ने कविता और क्रांतिकारी नज़्मों से छात्रों का हौसला बढ़ाया।
आज धरने पर बैठने वालों में सोनाली कुमारी, प्रिया कुमारी, रवि प्रकाश, सौरभ कुमार, हिमांशु कुमार, रविश कुमार, रानी कुमारी आदि थे। सभी छात्रों ने माले विधायक के आने पर उनका आभार प्रगट किया कि वे ऐसे पहले जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने विवि की लड़ाई में साथ दिया। विवि प्रशासन और जिला प्रशासन के रवैये से सभी छात्र-शिक्षक रोष में दिखे।
जहर खाकर युवक ने दी जान, खेत में शव फेंक भागे परिजन
आरा : भोजपुर जिले में युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव को लावारिस हालत में सिन्हा ओपी अंतर्गत पोराहा ग्राम में खेत में फेंक दिया| जहर खाने से आरा में मौत के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार के बदले शव को खेत में फेंक दिया गया। हालांकि घटनास्थल से मिले मोबाइल पूरा भेद खुल गया।भेद खुलने के बाद परिजन शनिवार की शाम शव लेने सदर अस्पताल पहुंचे।
सूचना मिलने पर सिन्हा ओपी पुलिस भी अस्पताल पहुंची और आवेदन लेने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। यह घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के बराप गांव की है। मृत युवक बराप गांव निवासी हंसराज सिंह का पुत्र पिंटू सिंह था। सिन्हा ओपी क्षेत्र के पोरहां गांव के पास एक खेत से शुक्रवार की सुबह उसका शव मिला था। शव लेने सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि पुलिस के डर से गाड़ी वाला शव छोड़ कर भाग गया था।
दरअसल मामला यह है कि गुरुवार को पिंटू ने जहर खा लिया था। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी थी। उसके बाद परिजन शव लेकर भाग गये थे। शुक्रवार की सुबह पोरहां गांव के पास एक खेत से शव बरामद किया गया। पुलिस ने पहचान की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
उसके बाद पोस्टमार्टम करा पुलिस द्वारा शव पहचान के लिये सुरक्षित रख दिया गया था। अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट के बाद पिंटू ने जहाँ खाकर आत्महत्या कर ली थी| पिंटू की शादी आयर थानान्तर्गत कटहरा दुलारपुर गाँव में हुयी थी| वह हमेशा अपनी पत्नी और बच्चो से मारपीट करता रहता था|
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का मनाया गया तीसरा स्थापना दिवस
आरा : सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर में रविवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने दीप प्रज्वलित कर किया। मनोज मंजिल ने कहा कि जन औषधि केंद्र गरीबों के लिए काफी लाभदायक है, लेकिन जन औषधि मजबूत तब होगी जब सदर अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
भोजपुर जिला के ग्रामीण विकास समिति के सचिव लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि आज जन औषधि का तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया है। यह प्रधानमंत्री की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना को पूरे भारत देश में लागू किया गया है। इसके साथ ही जो दवा बाजार में सौ रुपये में बिकती है वही जन औषधि केंद्र पर मात्र 30 रुपये में ही मिल जाती है। इसका मतलब 70 से 80 प्रतिशत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर छूट दी गई है। इससे गरीब लोगों को काफी लाभ मिलता है।
अगर गुणवत्ता की बात करें तो बाजार के दवाइयो के बराबर ही इसकी गुणवत्ता है। यह दुकान जिले के सभी प्रखंडों के साथ शहर के सभी जगह पर है। यही नही प्रधान मंत्री जन औषधि केंद्र को कई प्राइवेट लोगों ने भी खोला है और लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। हम समझते हैं कि आने वाले भविष्य में भी उन लोगों को इस दवा से काफी फायदा होगा।
इस मौके राजेंद्र तिवारी, ग्रामीण विकास समिति के सचिव लक्ष्मण तिवारी, डॉ. विकास सिंह, डॉ.अरुण कुमार, डॉ.केएन सिन्हा, डॉ. प्रभात प्रकाश, जन औषधि केंद्र के संचालक नागेंद्र चौधरी उर्फ छोटू, सर्वजीत तिवारी, गोविंदा कुमार, सोनू कुमार, मनीष चौधरी, पिंटू कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
बर्थ डे में फायरिंग करने वाले पर प्राथमिकी
आरा : भोजपुर जिले के बड़हरा थानान्तर्गत शालीग्राम सिंह के टोला गांव में गुरुवार की रात बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग और छात्रा को गोली लगने के मामले में पुलिस ने घनशयाम राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। अब पुलिस बर्थडे में तमंचे पर डिस्को के जोश में गोली चलाने वाले की धरपकड़ में जुट गयी है।मामले की जांच में जुटी बड़हरा थाने की पुलिस के अनुसार पार्टी में धनश्याम राय ने ही हर्ष फायरिंग की थी।
बता दें कि गुरुवार की रात शालीग्राम सिंह के टोला निवासी धनजी यादव के पट्टीदार के घर में दो साल की एक बच्ची की बर्थडे पार्टी थी। लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। आधी रात तक जश्न मना था। इसी बीच फायरिंग कर दी गयी। गोली पार्टी में शामिल धनजी यादव की बेटी और बीए की छात्रा उमा भारती के पैर में गोली लग गयी थी। सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है। बाद में बड़हरा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार भी पहुंचे और तफ्तीश की। उसमें थानाध्यक्ष को धनश्याम राय द्वारा गोली चलाये जाने की बात सामने आयी।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट