Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

अज्ञात व्यक्ति ने नीलगाय को मारी गोली, मौत

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव भारत गैस गोदाम के समीप आहर मे एक नीलगाय का शव पाया गया। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब आहर के पास देखा कि एक नीलगाय मृत पड़ा है। नीलगाय को गोली लगने जैसा घाव देखा गया है। नीलगाय को खुन बह रहा था। सूचना के आलोक में पहुंची वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि नीलगाय को किसी अन्य इलाके मे गोली मारी गई थी लेकिन वह भागते हुए इस एरिया मे आ गया था। ग्रामीणों ने घटना के प्रति दुःख प्रकट करते हुए कहा कि बेजुबान नीलगाय को मार देना मानवता नही है। जानवर को भी जीने का अधिकार है। हमलोग इसइसकी निन्दा करते है। इसमे दोसी लोगो को सजा मिलनी चाहिए।

नवादा के लाल सागर इंडिया की बॉलीवुड में दी धमक, जल्द दिखेंगे छोटे पर्दे पर

नवादा : जिले के युवा अभिनेता सागर इंडिया के कदम बॉलीवुड तक पहुंच गए हैं। हिंदी फिल्मों में इनकी हालिया सूट हुई सीरियल ‘क्राइम डायरी’। जिसके निर्देशक ‘धर्मवीर भारती’ हैं। R.N.V इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले यह सीरियल ओटीटी चैनल स्काई नाइन के लिए बनाई गई है। जिसमें टीवी जगत के कई हस्तियों ने काम किया है। यह सीरियल बिहार के अलग-अलग लोकेशन में शूट किया गया। जिसमें अधिकतर कलाकार मुंबई के हैं। सागर इंडिया ने अपनी बेहतरीन भूमिका से एक अमिट छाप छोड़ी। वह एक में गंभीर भूमिका में नजर आने वाले हैं।

दूसरा दूसरा सीरियल ‘वारदात’ की शूटिंग भी हुई है। उसके निर्देशक भी धर्मवीर भारती हैं। इसमें सागर इंडिया ने बेहतरीन भूमिका निभाई है। यह सीरियल महा मूवी चैनल के लिए शूट किया गया है। इसके प्रोड्यूूसर राकेश भारद्वाज और निर्भय चौधरी हैं। सागर इंडिया की आने वाले प्रोजेक्ट 2 हिंदी फिल्म एक वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्में वगैरह है।

पटना रंगमंच में नाटकों से अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले व अभिनय में जान डालने वाले सागर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। सागर की रंगमंच की यात्रा पिछले करीब 12 सालों से चल रही है। एक अभिनेता के रूप में बिहार के विभिन्न रंग संस्थाओं के साथ अभिनेता के रूप में काम किया है। विभिन्न नाटकों में अभिनेता के तौर पर काम किया।

सागर बिहार आर्ट थिएटर से 2 वर्षीय एक्टिंग डिप्लोमा कर चुके हैं। इसके अलावा अभिनय के सबसे बारीक विधा माइम में डिप्लोमा, इंडियन माइम आर्टिस्ट कमल नस्कर से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। विभिन्न नाटकों में अलग-अलग तरह का किरदार अदा कर चुके हैं। बिहार पटना और देश के रंगमंच के बेहतरीन वरिष्ठ रंग निर्देशकों के साथ काम किया है। सागर ने संघर्ष करते हुए अपनी पहचान हाल में फिल्मों में बनायी है।

डीएम ने प्रधान सहायकों दिया निर्देश

नवादा : शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में प्रधान लिपिक के साथ मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि सेवांत लाभ का जो भी मामला लंबित है, उसका जल्द से जल्द निष्पादन करना सुनिश्चित करें और इससे संबंधित लोगों का सभी कागजात तैयार करके उनका तुरंत भुगतान करना एवं उसका निष्पादन 15 दिनों के अंदर हर हाल में करना सुनिश्चित करें।

उच्च न्यायालय से संबंधित सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी का जो भी मामला लंबित है, जिसमें प्रति शपथ पत्र जल्द से जल्द दायर करना सुनिश्चित करें। सभी रोकड़ पंजी को जल्द से जल्द अद्यतन करें एवं कर्मियों की कर्म पुस्तक को भी संधारित करना सुनिश्चित करें। सभी प्रधान सहायक अपने-अपने कार्यशैली में सुधार लाकर लोगों से बेहतर व्यवहार करें एवं सभी प्रकार के मामलों का निष्पादन जल्द से जल्द करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लॉग बुक का संधारण निश्चित रूप से करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि लोक सभा एवं विधान सभा के प्रश्नोत्तर शिघ्र भेजना सुनिश्चित करेंगे। लेखा से संबंधित कार्यालयों द्वारा ससमय संधारण नहीं करने पर जिला पदाधिकारी अप्रसन्नता व्यक्त किया गया। सीएफएमएस द्वारा चौकीदारों के सेवा पुस्तिका का अतिशिघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रखंड, अंचल एवं अन्य कार्यालयों द्वारा प्राप्त पत्रों का संधारण अलग पंजी अथवा अलग पहचान के साथ प्राथमिकता के आधार पर ससमय निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक भीड़-भाड़ न लगायें एवं दलालों एवं अनाधिकृत व्यक्ति के वर्चस्व से कार्यालयों को मुक्त रखा जाय।

भ्रष्टाचार से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है एवं इस संबंध में जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है। भ्रष्टाचार संबंधी किसी भी शिकायत पर जांचोपरान्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी संतोष कुमार झा, सभी प्रखंड, अंचल के प्रधान लिपिक, सभी समाहरणलाय वर्ग के प्रधान सहायक आदि उपस्थित थे।

विद्यालय में छात्रों को नामाकंन को ले मिला कई निर्देश

नवादा : जिले के प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में शुक्रवार को विधालय प्रधान की बैठक हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ राजीव रंजन ने किया। बैठक में शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 8 व कक्षा 9 में नामाकंन का विशे अभियान प्रवेशोत्सव चलाने पर चर्चा किया गया।

उपस्थित प्रधान शिक्षको को सम्बोधित करते हुए लेखापाल सुधीर कुमार ने कहा कोविड 19 महामारी के कारण पिछले र्वष विधालय लगातार बंद रहा। इस कारण विधालय में बच्चों की पढ़ाई बाधित रहा। इसके लिए 1 से 8 कक्षा व 9 कक्षा अनामांकित व छीतिज बच्चों के नामांकंन के लिए 8 मार्च से 20 मार्च तक प्रवेशोत्सव विशेष नामाकंन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है । कहा गया दिव्यांग बच्चों का विशे अभियान चलाकर नामाकंन करना है।

सभी प्रकार का उपयोगिता जमा करने है,विधालय का रंग रोगन,पेंटिंग,नवाचार,समय सारणी व अन्य सुविधाओं के क्रियान्वयन, प्रतिनियुक्ति संबंधी प्रतिवेदन, फ्लेक्स बोर्ड से संबंधित प्रमाण पत्र कोविड -19 के कारण एतिहायत संबधित दिवाल पेंटिंग कराने,जैन मुनियों व भगवतो द्वारा पदयात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाले विधालयो में रात्रि विश्राम की व्यवस्था करने, वित्तीय र्वष 2020-2021 अंतगर्त विशे प्रशिक्षण केंद्र, गैर आवासीय का संचालन प्रतिवेदन देने मेधा सॉफ्ट में इंटी्र के लिए छात्र व छात्राओं की सूची सत्यापन करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।

मौके पर बीआरपी अशोक कुमार,सुबोध कुमार समावेशी शिक्षक आनंद कुमार, मध्यांन प्रभारी विजय शंकर कुमार,प्रधान शिक्षक नवीन कुमार,विनय कुमार समेत अन्य बीआरपी,सीआरसी व प्रधान शिक्षक मौजूद रहे।

पीपीआर नि:शुल्क टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ

नवादा : जिले के नारदीगंज स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय केंद्र में पशु रक्षा पखबारा के अवसर पर पीपीआर नि:शुल्क टीकाकरण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को पशु चिकित्सा पदाधिकारी डा0 कमलेश कुमार ने किया।

मौके पर उन्होंने कहा इसके तहत भेड़ बकरी मे पीपीआर रोग से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है,जो अगामी 19 मार्च तक चलेगा। कार्यक्रम पशु व मत्सय संसाधन विभाग के सौजन्य से शुरू हुआ है । इसके लिए 5 हजार वैक्सिन उपलब्ध कराया गया है।

कहा गया कि इस बचाव के लिए पशुपालक अपने अपने पशुओं को टीका अवश्य निर्धारित अवधि तक लगा ले,ताकि रोग से बचाव हो सकें। मौके पर डा0 प्रेम रंजन,रंधीर कुमार पांडेय,पुरूोतम कुमार,देवनंदन कुमार,रंजीत कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।

एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

नवादा : स्वास्थ्य के लिए सामुदायिक प्रयास के अंतगर्त जिले के नारदीगंज प्रखंड नियोजन व अनुश्रवण समिति की अर्द्धर्वाषिक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में हुआ। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने किया।

बैठक में राट्रीय कार्यक्रम राज्य स्वास्थ्य समिति नियोजन के द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में परिवार नियोजन कार्यक्रम,बंध्याकरण,नशबंदी के लिए सफल क्रियान्वयन व अस्थायी परिवार नियोजन के उपायों पर चर्चा किया गया। इसके अलावा लक्ष्य प्राप्ति के लिए सीएचसी नारदीगज को नामित किया गया है,जिसके लिए चल रहें प्रयासों पर भी चर्चा हुआ।

कहा गया कि आमजनों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाना है,और भ्रांतियों को दूर करना है। इस संबंध में समस्याओं के समाधान पर विशेष चर्चा किया गया। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करना है। एक दिवसीय प्रशिक्षण देकर उपस्थित लोगों को जानकारी दिया गया।

मौके पर डा0 इरशाद हसन, डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार, हेल्थ मैनेजर राहुल कुमार, लेखापाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना, लिपिक ज्वाला राम, स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी, पोपुलेशन फाउण्डेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पप्पु कुमार, समाजसेवी शंकर कुमार सोनी, राजकुमार, एएनएम मंजू कुमारी, शोभा कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहें।