Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

04 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता

छपरा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललिता यादव ने कहा कि महिलाओं के सम्मान में हमेशा विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है।

इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी महिलाओं को समाज में प्रोत्साहित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। प्रथम, द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। कार्यक्रम एस०डीoएसo पब्लिक स्कूल,छपरा में 08 मार्च को 11:00 बजे दिन में किया जाएगा।

आज से पंजीयन फार्म का प्रकाशित किया गया। नगर सह मंत्री सुजाता सिंह को सहसंयोजक बनाया गया मंत्री प्रशांत सिंह, जयप्रकाश महिला के कार्यकारिणी सदस्य खुर्शीदा मौके पर मौजूद थी स्नाकोत्तर विभाग प्रमुख विशाल कानोड़िया, एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कालाजार उन्मूलन को लेकर छिड़काव करने का लिया गया निर्णय

छपरा : कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग के द्वारा कालाजार उन्मूलन को लेकर छिड़काव कार्य करने का निर्णय लिया गया है।

शुक्रवार से जिले में अभियान की शुरुआत होगी। छिड़काव सभी प्रखंडों के कालाजार आक्रांत चिह्नित गांवों में सघन रूप से किया जायेगा। प्रखंड स्तर पर छिड़काव के लिए माइक्रो एक्शन प्लान तैयार किया गया है। सिंथेटिक पैराथाराइड का घोल प्रति 7.5 लीटर पानी में 125 ग्राम सिंथेटिक पैराथाराइड पाउडर मिलाकर तैयार किया जायेगा। आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा छिड़काव के दो दिन पूर्व सूचना दी जायेगी ।

उसके लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में आशा कार्यकर्ता को 200 रुपये अश्विन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। एनवीबीडीसीपी भारत सरकार के द्वारा इस चक्र के छिड़काव में छिड़काव के मापदंड में बदलाव करते हुए 6 फीट छिड़काव के स्थान पर घरों के कमरा, गौशाला,रसोई घर (किचेन) के पूर्ण दीवाल पर छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। छत अथवा सीलिंग में छिड़काव नहीं किया जा रहा है।

प्रखंड स्तर पर किया जायेगा पर्यवेक्षण :

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि छिड़काव कार्य योजना के अनुसार सभी कालाजार प्रभावित ग्रामों के सभी घरों, गौशालाओं में छिड़काव कराया जाना है। गुणवत्तापूर्ण छिड़काव की दृष्टि से पर्यवेक्षण अत्यंत आवश्यक है। प्रखंड स्तर पर विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जायेगा।

पीएचसी के प्रभारी, आयुष चिकित्सक एंव अन्य कर्मचारी के बीच आक्रांत गांव को आंवटित कर अपनी उपस्थिति में पर्यवेक्षण कराएंगे। जिला स्तर से सिविल सर्जन एसीएमओ, जिला भेक्टर जनित रोग रोग सलाहकार एंव अन्य पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया जायेगा।

प्रतिदिन होगी समीक्षा :

डीएमओ डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन कार्य समाप्ति के बाद दिन भर के छिड़काव कार्य की मानक के अनुरूप समीक्षा की जायेगी एवं आवश्यक सुधार के लिए निर्देश दिया जायेगा। पैची छिड़काव एवं ओरलैपिंग पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। प्रत्येक दल के दल नायक छिड़काव पंजी का संधारण करेंगे । जिसमें घर-घर छिड़काव की सूचना संधारित की जायेगी। साथ ही साथ पंचायत के सदस्य व मुखिया या वार्ड से छिड़काव के बाद प्रमाण पत्र भी प्राप्त करेंगे।

छिड़काव के लिए किया जायेगा प्रचार प्रसार :

छिड़काव के लिए आमजनों के बीच जागरूकता की आवश्यकता है। जिसमें आम जन अपने घरों में छिड़काव के लिए निर्धारित समय सक्रिय सहयोग करें। प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से छिड़काव के पूर्व सभी आक्रांत चिह्नित गांवों में एक दिवसीय माइकिंग एवं छिड़काव से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी देने के लिए फ्लैक्स बैनर लगवाना सुनिश्चित करेंगे। जन जागरण एवं प्रचार प्रसार के लिए स्कूल के शिक्षकों एवं पंचायती राज के सदस्यों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।

कालाजार क्लास का होगा आयोजन :

छिड़का के पूर्व संबंधित गांव के आशा के सहयोग से कालाजार कक्षा का आयोजन कराया जायेगा। जिसमें छिड़काव के पूर्व एवं व पश्चात बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बच्चों को जानकारी दी जायेगी। संबंधित गांव में छिड़काव की तिथि बच्चों की कॉपी पर लिखवायी जायेगी । जिसके तहत बच्चों से कहा जाएगा कि वे अपनी कॉपी में अंकित सूचना को अपने माता-पिता को बताएं।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के तहत बनेगा शत-प्रतिशत का आयुष्मान कार्ड

छपरा : जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों व परिवारों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 17 फरवरी से 3 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। अब इस पखवाड़ा को 31 मार्च तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह अपर सचिव, स्वास्थ्य कौशल किशार ने पत्र लिखकर डीएम और सिविल सर्जन को निर्देश दिया है।

लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए अब 31 मार्च तक पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान कार्यपालक सहायकों के द्वारा पंचायतों में पात्र लाभुकों का कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान कार्डधारक देश के किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज करा सकते हैं। यह सुविधा उन अस्पतालों में मिलेगी जो इस योजना के तहत पंजीकृत हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त इलाज का प्रावधान है।

अब तक पखवाड़ा के दौरान 1742 लाभार्थियों का बना कार्ड :

आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वय नीरज कुमार ने बताया कि 17 से 3 मार्च तक आयोजित पखवाड़ा के दौरान 1742 लाभुकों का कार्ड बनाया गया है। वहीं 989 परिवारों को सत्यापित किया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन पात्र लाभार्थियों को वर्ष में 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा प्रदान करने के लिए किया जा रहा है। योजना के संपूर्ण क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों को योजना से संबंधित गोल्डन कार्ड निर्माण कर उपलब्ध कराया जा रहा है।

2011 के जाति जनगणना के सर्वे के अनुसार चयनित लाभार्थियों को मिलेगा लाभ :

आयुष्मान भारत के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक संजय कुमार यादव ने बताया कि सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर चिह्नित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज करा सकते हैं।

योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं। लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।

गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को चाहिए ये कागजात :

जिला आईटी मैनेजर अभिनय कुमार ने बताया कि गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है। इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है। बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

19 वीं सारण जिला कबड्डी चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन

छपरा : 19 वीं सारण जिला कबड्डी चैम्पियनशिप 2021 के छपरा जोन एवं गरखा जोन का मैच महादेव क्लब जटुँआ के सौजन्य से ग्राम-जटुँआ पंचायत फकुली के प्रांगण में मैच आयोजित किया गया जहां छपरा जोन का दो सेमीफाइनल छपरा बनाम फकुली और बैजुटोला बनाम मिश्रवलिया के बीच खेला गया जिसमे छपरा ने फकुली को 45-29 से पराजित कर फाइनल मे अपना जगह बनाया।

रिविलगंज ने मिश्रवलिया को 60-34 से पराजित कर अपना जगह फाइनल किया।वहीं गरखा जोन में नराँव ने त्रिलोकचक को 48-18 से पराजित किया और काजीपुर ने पहाड़पुर को 36-22 अंको से पराजित कर फाइनल मे प्रवेश किया।

इस मैच मे मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा राम दयाल शर्मा जिलाध्यक्ष काग्रेंस कामेश्वर सिंह जिलाध्यक्ष जदयू विशाल सिंह राठौर विधानपरिषद उम्मीदवार सुधांशु रंजन पवन कुमार लल्लु कुमार गुप्ता अध्यक्ष पंकज यादव सचिव सुरेश प्रसाद सिंह संयुक्त सचिव पंकज उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह जिला कोषाध्यक्ष सभापति बैठा कश्यप जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा अर्द्धेन्दु शेखर जिला मंत्री भाजपा सुपन राय आई टी सेल भाजपा सह संयोजक नितिन वर्मा राकेश सिंह सुशील सिंह जितु राय मोहित अभिजीत कुमार विकास विवेक राय और सुशील कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी का बैठक

छपरा : अनुमंडल पदाधिकारी सदर की अध्यक्षता में परिवार इससे संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई है जिसमें सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं जिला बाल संरक्षण इकाई बैठक में मौजूद रहे। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा upsthit Bal Vikas pariyojna padadhikari ko इस योजना से संबंधित जितने भी आवेदन पत्र लंबित है उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि पीड़ित लाभुकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंच पहुंचाया जा सके यह भी निर्देश दिया गया।

अपने ब्लाक अंतर्गत संबंधित महिला पर्यवेक्षिका को क्षेत्र भ्रमण कर बेसहारा और अनाथ बच्चे जो अपने निकटतम संबंधी अथवा नाते रिश्तेदार के साथ रह रहे हो एचआईवी प्लस एप्स कुष्ठ रोग से पीड़ित बच्चे को लाभ लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण से उनसे आवेदन पत्र प्राप्त कर स्वीकृति हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर में यथाशीघ्र भेजने का निर्देश दिया गया है

सीट वृद्धि की मांग को लेकर राज भवन एवं सरकार तक पुरजोर

छपरा : छात्र संघर्ष मोर्चा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के तत्वधान में छात्र संगठन एआईएसएफ, छात्र राजद, एसएफआई, छात्र जन अधिकार के छात्र नेताओं ने स्नातक एवं पीजी में सीट वृद्धि सहित कई अन्य छात्र हित के मुद्दों को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति फारूख अली से मुलाकात किया। छात्र नेताओं से मुलाकात में कुलपति फारुख अली ने कहा कि छात्र एवं विश्वविद्यालय हित में हर संभव प्रयास कर रहा हूं।

स्नातक एवं पीजी में सीट वृद्धि के लिए राजभवन से लेकर सरकार तक मैं प्रयासरत हूं और यहां के सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों, छात्र नेताओं से भी सीट वृद्धि के लिए प्रयासरत रहने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा कि छात्र हित में हर निर्णय लेने के लिए तैयार हूं.

कुलपति की बातें सुनने के बाद छात्र नेताओं ने कुलपति के प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हुए सीट वृद्धि की मांग राज भवन एवं सरकार तक पुरजोर तरीके से जल्द उठाए जाने की बातें कही. छात्र नेताओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि सहारनपुर मंडल के छात्रों के हित में सीट सीट वृद्धि के मामले को नहीं उठाई गई तो हम सभी सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी.

कुलपति से मिले प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से वरिष्ठ छात्र नेता शेख नौशाद, एआईएसएफ राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, जिला सचिव अमित नयन, छात्र राजद प्रमंडल अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह, विवि प्रधान महासचिव रचित भारती, एसएफआई जिलाध्यक्ष सरताज खान, सद्दाब मजहरी, छात्र जाप विवि अध्यक्ष पवन गुप्ता, नीतीश कुमार, लड्डू लाल यादव, देव कुमार यादव, आनंद यादव, मनीष यादव सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद रहे।