चमकी बुखार से बचाव को लेकर सामुदायिक संगठनों की बैठक
मुजफ्फरपुर : डीपीएम जीविका मुजफ्फरपुर ने सभी प्रखंड परियोजना प्रबंधक को सामुदायिक संगठनों की बैठक में एईएस/जेई/ चमकी बुखार से बचाव के विषय पर चर्चा करने एवं लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि मार्च माह 2021 से आयोजित होने वाले सभी सामुदायिक संगठनों ,स्वयं सहायता समूह ,ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संघ के बैठकों में एईएस/चमकी बुखार से बचाव संबंधित बातों का चर्चा अनिवार्य रूप से किया जाए।
सभी स्वयं सहायता समूहों के बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराया गया चमकी से बचाव संबंधित हैंडव्हील पढ़कर सुनाया जाए तथा सभी कार्यो का संधारण करवाई पुस्तिका में अचूक रूप से किया जाए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया है कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1800 345 6629, 0621-2266055एवं 0621-2266056 का संधारण भी करवाई पुस्तिका में आवश्यक रूप से हो और सभी दीदियों के मोबाइल में इसे अंकित कराया जाए।
कारा के सभी बंद वार्डो एवं कारा प्रांगण की ली गई तलाशी
मुजफ्फरपुर : जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक,अपर जिला दंडाधिकारी, सिटी एसपी ,अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, डीसीएलआर पूर्वी एवं कई थानाध्यक्षों के साथ एवं 120 पुलिस जवानों के साथ केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में कारा के सभी बंदी वार्डो, हॉस्पिटल वार्ड ,महिला वार्ड एवं कारा प्रांगण की सघन तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में लोहे का एक छोटा छड़, पतर तथा 25 ग्राम खैनी बरामद हुआ ,जिसके विरुद्ध मिठनपुरा थाने में अज्ञात पर सनहा दर्ज कराया गया है। इस क्रम में कारा के सुरक्षा पर जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने जानकारी ली तथा कारा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की तलाशी और बाहरी सुरक्षा हेतु बीएमपी बल की प्रतिनियुक्ति हेतु कार्रवाई करने की बात कही। इस अवसर पर जेल अधीक्षक के साथ केंद्रीय कारा के सभी अधिकारी एवं कर्मियों ने सहयोग प्रदान किया।
सुनील कुमार अकेला की रिपोर्ट