Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

04 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

पुलिस-पब्लिक टूर्नामेंट में कबला की टीम बनी चैंपियन,फाइनल में उकौड़ा को हराया

नवादा : जिले के पकरीबरावां इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित पुलिस-पब्लिक टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। मुकाबले में कबला ने उकौड़ा को 16 रनों से हराकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम किया। विजेता टीम को एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा जबकि उप विजेता टीम को पकरीबरावां थानाध्यक्ष सरफराज इमाम एवं धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र दिया।

टॉस कबला के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में नकुल के अर्धशत की बदौलत 181 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि कबला को दो शुरुआती झटके लगे, जिसके बाद नकुल और गुलशन ने पारी को संभाला। जवाबी पारी खेलने उतरी उकौड़ा की टीम ने सधी हुई शुरुआत की। बावजूद तीन लगातार झटके के बाद शानदार फॉर्म में रहे पंकज एवं कप्तान बहादुर मलिक ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने कुछ अच्छे शॉर्ट खेलकर मैच में पकड़ बनाए रखा।

बाद में कबला के गेंदबाजों ने कुछ अच्छी गेंदबाजी कर उकौड़ा के बल्लेबाजों पर लगाम लगाया। नतीजा मैच के अंत तक उकौड़ा की टीम 165 रन तक ही पहुंच सकी। इस तरह से कबला ने 16 रनों से मैच जीत चैंपियन बनी। कबला के देवेंद्र ने हैट्रिक विकेट लेकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पंकज को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। वहीं, पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए नकुल को मैन ऑफ दी सीरीज घोषित किया गया।

फाइनल में हैट्रिक विकेट लेने वाले कबला के देवेंद्र कुमार को बेस्ट बॉलर जबकि उकौड़ा के पंकज को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के अंपायरों मिथलेश कुमार धनराज, खुर्शीद अख्तर, प्रिंस खान एवं रमीज रजा के अलावा कमेंटेटर मो. मुदस्सिर व मो.साकिर, स्कोरर अनिल रॉय को भी पुरस्कृत किया गया।

एसडीपीओ, पकरीबरावां थानाध्यक्ष, धमौल ओपी प्रभारी के अलावे बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार, सीओ सुक्रान्त राहुल, शिक्षाविद सलमान खुर्शीद, विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ यादव, पूर्व मुखिया शकील अहमद, कबला मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह, आशो पासवान आदि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए पुलिस अधिकारियों ने तमाम खेलप्रेमियों को धन्यवाद दिया।

किशोर की संदिग्ध मौत के बाद स्वजनों का सड़क पर बवाल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर के उत्तर बाजार कोयरी टोला मोहल्ला निवासी विकास मित्र अशोक चौधरी के 13 वर्षीय पुत्र हिमांशु उर्फ मोनू की मौत को लेकर स्वजनों ने जमकर बवाल काटा। शव के साथ स्वजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। सड़क पर टायर जलाकर वाहनों का परिचालन ठप किया। स्वजन किशाेर की हत्या बताकर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे थे। एक दिन पूर्व किशोर का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला था। मामला हत्या-आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।

किशोर का शव घर की छत से ओढ़नी के सहारे झूलता मिला था। स्वजनों का कहना था कि पड़ोसियों ने हत्या कर शव को घर स्थित रूम के छत से टांग दिया। सूचना बाद स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई थी। पुलिस इस मामले का प्रथमद्रष्टया आत्महत्या मान रही है। इस बीच पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन शहर के जयप्रकाश चौक पर रख आवागमन अबरुद्ध कर दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप पर पुलिस ने स्वजनों को हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया। बवाल के एक घंटे तक बाजार के मुख्य चौक पर अफरा तफरी मची रही।

हिसुआ शहर के कई मोहल्ले के लोग बंदरों से परेशान

नवादा : जिले के हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के गया रोड में वार्ड 1एवं 7 के लोग बंदरों के उत्पात से काफी परेशान हैं। बंदरों के भय से लोग घरों के दरवाजे बंद रखने को मजबूर हैं। लोग घर की छत पर कपड़ा सूखाना भी बंद कर रखे हैं। लोग बताते हैं कि प्रखंड कार्यालय परिसर से सटे नर्सरी में कहीं से बंदरों का एक झुंड आ पहुंचा है। बंदर भोजन की तलाश में मुहल्ले व घरों में घुस जाते हैं और बना खाना बर्तन सहित उठाकर चलता बनता है।

संजय कुमार, नन्दन पाण्डेय, सत्येन्द्र कुमार, भोला यादव आदि लोगों ने कहा कि विरोध करने पर बंदर उनके ऊपर टूट पड़ता है और लहू-लुहान कर देता है। छत पर सूख रहे कपड़ों को बंदर नोचकर बर्बाद कर देता है। आतंक इस कदर कि बंदर जब किसी दुकान के सामने डेरा डाल देता है तो उस दुकान में ग्राहकों का पहुंचना मुश्किल हो जाता है। मुहल्ले वालों ने बताया कि वन विभाग ऐसे मामलों पर संज्ञान लेने से परहेज कर रहा है ।

नवादा की बिटिया ज्योति को रांची यूनिवर्सिटी ने दिया गोल्ड मेडल

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड के बेरौटा गांव के प्रेम कुमार की बिटिया ज्योति कुमारी को रांची विश्वविद्यालय ने गोल्ड मेडल दिया है। 01 मार्च सोमवार को रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडेय ने विशेष कार्यक्रम में स्नातकोत्तर उत्तीर्ण ( वायोटेक्नोलाॅजी) छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। जिसमें नवादा की ज्योति कुमारी को सत्र 2018-20 संकाय वायोटेक्नोलाॅजी में यूनिवर्सिटी टाॅपर होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

ज्योति को कुल 1600 में 1369 अंक प्राप्त हुआ। 85.56 प्रतिशत अंक प्राप्त कर वह टाॅपर बनी। झारखंड राज्य की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने online ज्योति कुमारी को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। ज्योति को बचपन से पढ़ाई के प्रति लगाव था। वह कुशाग्र बुद्धि की रही है। लुधियाना गुरुकूल से दशवीं कक्षा उत्तीर्ण की है। 2013 दशमी कक्षा में पंजाब राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में भी टाॅप की थी। पिता प्रेम कुमार जिले के नवादा सदर प्रखंड के समाय मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं।

पिता बताते हैं कि वह पढ़ाई के साथ साथ संगीत में भी कई मेडल ले चुकी है। सफलता पर माता पूनम पांडेय, भाई रौशन, दिवाकर ,वहन स्वीटी, प्रिति, ललित किशोर शर्मा, पंडित रविन्द्र कुमार, विनोद पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, तुलसी प्रसाद सहित दर्जनों शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।

सेंध लगाकर पांच दुकानों में चोरी, पुलिस को अपराधियों ने दी खुली चुनौती

नवादा : जिले में अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। पुलिस के अपराधियों पर नकेल की सारी योजनाएं फेल हो चुकी है तो रात्रि गश्ती की पोल खुल गई है। पुलिस की तमाम कोशिशों को अंगूठा दिखाते हुए बुधवार की देर रात चोरों ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी।

घटना के संबंध में बताया गया है कि चोरों ने नवादा-बिहारशरीफ मार्ग पर एक साथ पांच दुकानों में सेंध लगाते हुए लाखों के सामानों की चोरी कर ली। नगर में एक साथ पांच दुकानों में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार चोरी की घटना नवादा-बिहारशरीफ मार्ग पर आईटीआई के समीप हुई है। जिसमें चोरों ने यहां के पांच दुकानों का ताला तोड़कर वहां से लगभग दस लाख के सामानों की चोरी कर ली।

चोरी की इस पूरी घटना की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।पुलिस मौके पर पहुंच मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। बता दें कि चोरों ने नवादा पुलिस के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इसके पूर्व भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कई बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य प्रकार से चोरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। लेकिन पुलिस चोरों को पोल खोल भी पाएगी इसमें संदेह है।

प्रशासन एकादश ने पब्लिक एकादश को 32 रनों से दी शिकस्त

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय चरवाहा विद्यालय के मैदान में बुधवार की देर रात प्रशासन एकादश एवं पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच रिया रोशनी में खेला गया। प्रशासन एकादश ने पब्लिक एकादश को 32 रनों से पराजित कर विजेता कप पर कब्जा जमाया।

इससे पहले प्रशासन एकादश और पब्लिक एकादश के खिलाड़ियों ने सर्वप्रथम एक दूसरे से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया तदोपरांत प्रशासन एकादश के कप्तान मुन्ना कुमार वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैदान में खेलने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 129 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया ।

प्रशासन एकादश की ओर से सब इंस्पेक्टर अजय कुमार के द्वारा बनाया गया नाबाद धुआंधार 63 रनों का मुख्य योगदान रहा ।सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने 25 रनों का योगदान दिया जबकि पब्लिक एकादश की ओर से विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार ने 14 रन देकर एक विकेट एवं लाइक उद्दीन ने 25 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे पब्लिक एकादश की ओपनिंग बल्लेबाज राजीव कुमार बॉबी एवं प्रशांत कुमार सिन्हा ने आक्रमक अंदाज में शुरूआत किया। प्रथम 3 ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 35 रनों की साझेदारी की प्रशांत रन आउट हो गए उसके बाद सभी खिलाड़ी आंशिक योगदान देकर आउट होते गए। पब्लिक एकादश के प्रमुख तीन बल्लेबाज रन आउट हुए जिससे पब्लिक एकादश निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 97 रन ही बना सका। इस प्रकार प्रशासन एकादश 32 रनों से जीत कर चमचमाते कप पर कब्जा जमाया।

विजेता टीम के कप्तान थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा को विजेता कप पब्लिक एकादश के कप्तान राजीव कुमार बॉबी ने प्रदान किया जबकि उपविजेता कप थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा के द्वारा राजीव कुमार बॉबी को दिया गया। मैन ऑफ द मैच सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को धर्मेंद्र कुमार शर्मा गोलू ठाकुर ने प्रदान किया मैच देखने के लिए अगल-बगल गांव से हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।