नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 22 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में एक धंधेबाज व चार शराबी को गिरफ्तार कर मारूती कार को जब्त कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
अकबरपुर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मंगलवार की देर शाम नया बाजार पांती थाना के पास अकबरपुर-ककोलत पथ पर अनि अजय कुमार व सहरोज अख्तर के द्वारा पुलिस कर्मियों के सहयोग से वाहन जांच के क्रम में ककोलत की ओर से आ रहे मारूति सवार तीन को शराब के नशे में धुत्त पाये जाने के बाद चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार कर लिया। वाहन से 02 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन को जब्त कर लिया।
शराबी की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के चातर कलौन्दा गांव के पंकज कुमार व मोहन कुमार के साथ कादिरगंज के विकास कुमार के रूप में की गयी है। तीनों को उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर पतलूका गांव में निरंजन कुमार द्वारा पुलिस जवानों के सहयोग से रामचन्द्र चौधरी के घर छापामारी कर 20 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में वहां शराब पी रहे सुनील प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर लिया। चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।