03 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम ने किया सामुदायिक शौचालय व पुस्तकालय का उद्घाटन

नवादा : मंगलवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के कर कमलों द्वारा नवादा सदर प्रखंड के पंचायत महुली, ग्राम सिसवां में सामुदायिक पुस्तकालय एवं सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। साथ ही जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर उन्होंने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु आम लोगों को जागरूक किया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अन्तर्गत स्वच्छ नवादा, स्वस्थ्य नवादा को धरातल पर उतारने हेतु महादलित क्षेत्र के पंचायत महुली, ग्राम सिसवां में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कर स्थानीय दबे कुचले लोगों को खुले में शौच से मुक्ति मिलेगी। साबुन पानी से धायें हाथ, बीमारी को भगायें आप, शौचालय का इस्तेमाल और साफ-सफाई रखें, सार्वजनिक स्थलों पर न थूकें, दिन में कई बार साबुन से हाथ धोयें, पीने के पानी को सुरक्षित स्थान पर रखें जैसे स्लोगन से महादलित क्षेत्रों में स्वच्छता का अलख जगाया जा रहा है।

swatva

इन पिछड़े महादलित क्षेत्रों में सामुदायिक पुस्तकालय का निर्माण कर प्रतियोगिता परीक्षा एवं शैक्षणिक योग्यता हेतु युवा छात्र-छात्राओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर शैलेन्द्र कुमार के साथ-साथ स्थानीय छात्र-छात्रा एवं गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

चलंत चापाकल मरम्मति दल को किया रवाना

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय परिसर से लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, नवादा के द्वारा चलन्त चापाकल मरम्मति दल के जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी एवं माननीय जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती पिंकी भारती के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। भीषण गर्मी में जिलेवासियों को किसी प्रकार के पानी की कमी न हो, इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला लोक स्वास्थ्य प्रमंडल नवादा के द्वारा सभी प्रखंडों में चलन्त चापाकल मरम्मति वाहन दल की संख्या 16 मरम्मति दल दल की संख्या 28 एवं बाईक द्वारा मरम्मति दल की संख्या 02 है।

सभी चलन्त चापाकल मरम्मति वाहन पर संबंधित क्षेत्र के मरम्मति दल रिडर का नाम एवं मोबाइल नम्बर प्रर्दिशत किया गया है। जिससे उस क्षेत्र के नागरिक सम्पर्क कर अपने चापाकल के मरम्मति करा सकते हैं। इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल नवादा चन्देवर राम, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ समाहरणालय के पदाधिकारीगण एवं कर्मीगण आदि उपस्थित थे।

बॉडी बिल्डिंग में अकबरपुर के विकास ने किया धमाल

नवादा : इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से 28 फरवरी को बिहारशरीफ के आइएमए हॉल में आयोजित मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में नवादा जिला अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के विकास कुमार ने धमाल मचाया। विकास जिले के अकबरपुर प्रखंड अंर्तगत महानंदपुर गांव निवासी कृष्णकांत कमल उर्फ दिलीप सिंह का पुत्र है। उसने 70 किलोग्राम वेट कैटोगरी में पूरे बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त कर नवादा जिले का नाम रोशन किया है। विकास पूर्व में भी तीन बार मिस्टर बिहार का खिताब पा चुका है।

इस बार उसने चौथी बार बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त किया। विकास ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के पीछे गुरु विशाल वाजपेयी व अनुज शुक्ला एवं माता-पिता का भरपूर सहयोग रहा है। इसके अलावा भूपेंद्र प्रताप सिंह, रंजन सिंह, विक्रांत मणि सिंह, अभिषेक राज, रविरंजन राय आदि की प्रेरणा भी सफलता में रही है।

संघर्षपूर्ण मुकाबले में रानीबाजार की टीम कोल्हुआर काे हराकर बनी चैंपियन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव स्थित जेपी स्टेडियम में 2 मार्च मंगलवार को पुलिस-पब्लिक मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें रानीबाजार की टीम को कोल्हुआर की टीम ने रोमांचक व संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7 विकेट से हरा कर टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा जमाया।

इस जीत के साथ ही अब कोल्हुआर की टीम पकरीबरावां में आयोजित होने वाली अनुमंडलीय पुलिस मुख्यालय के फाइनल में खेलने का हकदार बन गई। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रानीबाजार की टीम ने निर्धारित 10ओवर के मैच में 7विकेट खोकर 109 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोल्हुआर की टीम दो गेंद शेष रहते सात विकेट से मैच जीत ली।

फाइनल मैच के विजेता एवं उपविजेता टीम को पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर पकरीबरावां एसडीपीओ श्रीसाहा ने कहा कि पुलिस पब्लिक के बीच की खाई को मिटाने के उद्देश्य से पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के तहत पुलिस मुख्यालय एवं नवादा एसपी के निर्देश पर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी नजदीकी बढती है। दोनों में सहयोग की अपेक्षा रहती है। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलनी चाहिए,क्योंकि खेल में जीत हार तो होती ही रहती है।

नावाडीह गांव के राहुल को दिया गया “केशरी नंदन स्मृति सम्मान”

– पर्यावरण क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए राहुल किए गए सम्मनित

नवादा : जिले के कौआकाल प्रखंड के नावाडीह गांव में 2 मार्च मंगलवार को वरिष्ठ साहित्यकार नरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान पर्यावरण के क्षेत्र में रचनात्मक योगदान के लिए नावाडीह गांव के राहुल कुमार को “केशरी नंदन स्मृति सम्मान” प्रदान किया गया। कौआकोल बीडीओ संजीव कुमार झा एवं ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से राहुल को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ संजीव कुमार झा ने कहा कि राहुल जैसा प्रतिभावान व हुनरमंद युवा ने स्वरोजगार उन्मुखीकरण के सपने को साकार करके नवादा जिला का नाम पूरी दुनिया में गौरवान्वित किया है। जीएनएम के प्रधानमंत्री श्रीअरविंद ने कहा कि राहुल ने अपनी प्रतिभा के बल पर मृदा मुक्त हाइड्रोपोनिक पद्धति से कई पोषक हरित पत्तियों को अपने ही घर के छत पर उगाकर तकनीक कृषि संस्कृति को नया आयाम दिया है ।

गोसाईं बिगहा बालू घाट पर खूब गरजी बंदूकें

– अवैध खनन काे लेकर नदी घाटों पर ऐसी घटना हो गई आम, ठीकेदार परेशान

नवादा : जिले के सकरी नदी के गोसाई बिगहा बालू घाट पर सुबह खूब बंदूकें गरजी। गोलियों की तड़तड़ाहट से कादिरगंज सहायक थाना इलाके का यह नदी घाट का इलाका थर्रा गया। वैसे गोसाईं बिगहा व अन्य नदी घाटों पर अवैध बालू कारोबार को लेकर गोलियां चलती रहती है। हालांकि, संतोषजनक बात रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

जानकारी के बाद कादिरगंज ओपी और अकबरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की। किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बालू घाट के संचालक द्वारा इस बावत कादिरगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कादिरगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि बालू घाट पर संवेदक के लोगों और ग्रामीणों में हल्की फुल्की झड़प हुई। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुए हैं। संवेदक की ओर से इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

बताया गया कि गोसाईं विगहा व ओहारी के दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड गोलियां चली। सुबह दोनों ओर से फायरिंग होती रही। आसपास के गांव के लोगों को अहसास हो गया कि आपराधिक गुटों के बीच मुठभेड़ हो रहा है। गोलीबारी की आवाज थमी तो लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि, उपरी तौर पर मामला शांत हो गया दिखता है, लेकिन दोनों ओर से तनाव जारी है।

लक्ष्मीपुर गांव में किया जा रहा देवी मंदिर का निर्माण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सहवाजपुर सराय निवासी समाजसेवी राकेश कुमार द्वारा प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में देवी मंदिर निर्माण कार्य आरंभ कराया गया है। अपने खर्च से निर्माण आरंभ कराए राकेश ने बताया कि लक्ष्मीपुर को छोड़कर सहवाजपुर सराय पंचायत के सभी गांवों में देवी मंदिर है। इस गांव में नहीं होने से लोगों को पूजा करने दूसरे जगह जाना पड़ता था।

गांव के निवासियों को काफी कठिनाइयां हो रही थी। इस समस्या को देखते हुए अपने निजी कोष से मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया हूं। इसे पूर्ण करने का भी संकल्प ले चुका हूं। मौके पर नंदकिशोर चौहान, बिंदेश्वर मिस्त्री, छत्रधारी राजवंशी, राजेंद्र राजवंशी ,मंटू सिंह राजो चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

मंडल कारा में छापेमारी, 9 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद

नवादा : जिले के मंडल कारा में लम्बे अर्से बाद प्रशासन द्वारा अहले सुबह समाहर्ता की मौजूदगी में छापेमारी दल बल के साथ पुलिस के वरीय पदाधिकारी ने की। छापामारी अभियान के दौरान कई आपत्तिजनक सामानों को बरामद किया है। डीएम यश पाल मीणा, एसपी धूरत सयाली सांवलाराम समेत कई अधिकारी जेल के विभिन्न वार्डों की तलाशी के दौरान मोबाइल, खैनी, चार्जर आदि बरामद किए हैं। लगभग 2 घंटा से अधिक समय तक छापामारी अभियान चला।

बताया जाता है कि 9 मोबाइल, 4 चार्जर, 3 बैट्री समेत खैनी की पुड़िया आदि बरामद किए गए हैं। जिसके बाद कैदियों के साथ ही जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है। आपको बताते चलें कि बड़े पैमाने पर इतनी बड़ी जेल में छापामारी अभियान की गई है। यह पहली बार देखने को मिली है। जहां पर कई थाना प्रभारी को छापामारी अभियान में शामिल किया गया था।

पूरे प्रदेश में एक साथ कार्रवाई : –

नवादा के साथ सूबे के सभी जिलों के मंडलकारा में भी इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पटना बेउर जेल, कटिहार, बेगूसराय, नालंदा, आरा, हाजीपुर सहित अन्य जिलों में पुलिस और प्रशासन की टीम ने एक साथ जेलों में कार्रवाई की है।

करंट लगने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

नवादा : जिले के कादिरगंज ओपी क्षेत्र के आंती गांव में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि आंती गांव निवासी अजय सिंह उर्फ सिंटू कुमार की 35 वर्षीय पत्नी निभा कुमारी अपने घर में काम कर रही थी। तभी अचानक वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

आनन-फानन में परिजनों ने जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हर कोई मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे दिखे। महिला की मौत के बाद उनके तीन बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया। तीनों बच्चे मां के शव से लिपटकर फफक-फफक कर रो रहे थे। इधर सदर अस्पताल कैंप के दरोगा ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा है।

जंगल से भटक कर आया हिरण, लोगों देख बैरंग वापस

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर जंगल से भटक कर एक हिरण गोविन्दपुर बाजार आ पहुंचा। थका हिरण तैलिक वैश्य इंटर विद्यालय की झाङी में बैठे देख स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को दी।
सूचना के आलोक में पुलिस ने अपने बल के साथ पहुंच उसे काबू में करने का प्रयास किया। लोगों को भीड़ देख हिरण मौका पाकर सकरी नदी के रास्ते जंगल की ओर प्रस्थान कर गया।

बता दें इसके पूर्व कौआकोल,सिरदला व रजौली के जंगलों से भटक कर हिरण के आने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा हत्या की जा चुकी है। एक माह के अंदर हिरण के जंगलों व पहाड़ी क्षेत्रोंसे पहुंच कर आने की यह चौथी बङी घटना है। जबकि अभी गर्मी आना शेष है।

नल-जल योजना बनी शोभा की वस्तु, सैकड़ों लोग पानी के लिए परेशान

नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड अंतर्गत सिघौली गांव के 8 नंबर वार्ड में नल-जल योजना शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।ग्रामवासियों को मार्च महीने के आरंभ में ही पेयजल को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंघौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि नल-जल योजना का कार्य आरम्भ होने से आशा की किरण जगी थी कि इस वर्ष गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। गांव के नीचे पहाड़ मिलने से यहां चापाकल लगाना आसान कार्य नहीं है।

पेयजल के लिए भटक रहे लोग :-

मुख्यमंत्री के नल-जल योजना का कार्य आरम्भ होने पर ग्रामीणों को लगा था कि इस साल पेयजल के लिए भटकना नहीं पङेगा। स्वच्छ और निर्मल जल उनके घरों तक पहुंच जाएगा। लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण उनका सपना-सपना बनकर रह गया।

शोभा की वस्तु बनी नल जल योजना :-

ग्रामीणों ने बताया कि यहां पीएचडी विभाग ने नल-जल योजना का कार्य शुरू किया था। पीएचईडी विभाग की ओर से योजना की देखभाल के लिए विनोद राजबंशी को रखा गया था। योजना के आरम्भ होने पर हर घर में सप्लाई का पानी पहुंचता था।लेकिन एक पखवाड़े से नल-जल योजना गांव वालों के लिए शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।

विभागीय लापरवाही से बढ़ी परेशानी :-

ग्रामीणों ने बताया कि योजना की देख-रेख कर रहे विनोद राजबंशी ने बताया कि जल की आपूर्ति इसलिए बंद कर दी कि नल-जल योजना को चलाने के लिए पैसा खत्म हो गया है। जब सरकार द्वारा बिजली का पैसा भरा जाएगा, तब इसे फिर से चालू किया जाएगा। इस संदर्भ में हिसुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ। मृत्युजंय कुमार ने कहा कि मीटर में पैसे भरने का कोई प्रावधान नहीं है, इसकी जांच कराकर योजना को अविलम्ब चालू करवाया जाएगा।

बैंक में पैसा जमा कराने गये गैस एजेंसी के प्रबंधक से उड़ाये चार लाख

नवादा : जिले के वारिसलीगंज भारतीय स्टेट बैंक शाखा में रूपये जमा कराने गये गैस एजेंसी प्रबंधक के अपराधियों ने चार लाख रूपये उङा लिया। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गयी है।

बताया जाता है कि कि रजौली निवासी पंकज कुमार की वारिसलीगंज में गैस एजेंसी है। प्रबंधक वालेश्वर प्रसाद थैला में लेकर चार लाख रूपये भारतीय स्टेट बैंक शाखा में जमा कराने गये थे। थैला को कांउटर पर रखकर फाॅर्म भरने का काम कर रहे थे। इस क्रम में मौका देख अपराधियों ने थैला गायब कर दिया।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लग गयी है जिसमें एक पैंट-शर्ट पहने युवक को थैला ले जाते देखा जा रहा है। समझा जाता है कि कोंढा गिरोह के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here