02 मार्च : सारण की मुख्य खबरें

0

ब्रिगेडियर राजेश नेगी ने किया एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का दौरा

छपराः एनसीसी विशेष प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन एनसीसी ग्रुप मुजफ्फरपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजेश नेगी ने दौरा किया। जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज छपरा के परिसर में चल रहे पांच दिवसीय शिविर के चौथे दिन ग्रुप कमांडर ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी बी और सी प्रमाण पत्र परीक्षा पूर्णतया वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी।

500 अंकों के कुल परीक्षा में जहां सैद्धांतिक पेपर 355 अंकों का होगा वहीं 145 अंकों का प्रायोगिक होगा। कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। एनसीसी अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैडेटों की परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से कराएं। एनसीसी हैंडबुक आदि के बारे में कैडेटों के बीच जानकारी उपलब्ध कराने को कहा।

swatva

उन्होंने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा में सफलता की कामना कि उन्हें सेना में सी प्रमाण पत्र के लाभ के बारे में बताया तथा अधिकारी बनने के गुण भी सिखाए। इसके पूर्व ग्रुप कमांडर ने क्वार्टर गार्ड कैंप एरिया ट्रेनिंग एरिया का भ्रमण किया। ग्रुप से आए प्रशिक्षण पदाधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एस संधू कैंप कमांडेंट कर्नल सर्वजीत सिंह ड्यूटी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित आदि ने ग्रुप कमांडर को कैंप भ्रमण कराया ।

रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण ने खून देकर बचाई प्रसव महिला की जान

छपरा : प्रसव के बाद खून की कमी से जुझ रही महिला अर्चना देवी पति गुड्डू कुमार दहियावा टोला निवासी की जान रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के सदस्य राजकुमार ने सदर अस्पताल छपरा के ब्लड बैंक में रक्तदान कर बचाई। क्लब के पीआरओ अभिषेक कुमार गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दहियावा टोला निवासी महिला अर्चना देवी प्रसव उपरांत खून की कमी से जुझ रही है जिसको रक्त की जरुरत थी रोट्रैक्ट सारण सिटी के सदस्य राजकुमार ने रक्तदान कर उनकी मदद की। रक्तदान करने के लिए जागरूक करते है क्लब के सदस्य मौजूद थे।

मौके पर रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने कहा की हमारे क्लब के द्वारा जरूरतमंद मरीजो के लिये रक्तदान किया जाता है. क्लब के सभी सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करते हैं. समाज के सभी वर्ग के लोगो से खास अपील है जो भी जरूरतमंद मरीज हो आप मानवहित हेतु आगे आकर रक्तदान करे. मानव कल्याण हेतु सबसे बडा सेवा धर्म है. रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है। रक्तदान करने के बाद रोट्रेक्टर राजकुमार ने कहा खुशी होती है जब आपके रक्त से किसी को जीवनदान मिलता है.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया ने किया लाडली सप्ताह का विधिवत शुभारंभ

छपरा : 2.3.2021 को युवाओं की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की एफएफआई लाडली विंग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में लाडली सप्ताह का विधिवत शुभारंभ महिला हेल्पलाइन में मुख्य अतिथि मेयर सुनीता देवी, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला महिला थाना की एसआई शिवानी स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अंजली सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत पौधा देकर एवं शिबू एवं शिवानी द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की संयोजिका रचना पर्वत द्वारा संस्था के बारे में एवं लाडली सप्ताह के बारे में संपूर्ण विवरण दी गई, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मेयर सुनीता देवी ने कहा कि जब तक पुरुष और महिला दोनों सामान रुप से मिलकर देश के विकास में अपना सहयोग नहीं करेंगे, तब तक देश का सही मायने में विकास नहीं हो सकेगा।

वही महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला मैम ने कहा कि महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और उन पर हो रहे अत्याचार और शोषण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने के लिए यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है वही महिला थाना की एसआई शिवानी ने कहा कि आज भी कन्या भ्रूण हत्या, अपहरण, रेप, मर्डर जैसे जघन्य अपराधों को ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। इसलिए इस दिशा में सबको मिलकर कदम उठाए की जरूरत है।

वही स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अंजली सिंह ने कहा कि हमारा देश तभी आगे बढ़ पायेगा जब यहाँ की महिलाएं पूरे तौर पर खुद पर डिपेंड और सशक्त हो जाएँगी.कार्यक्रम में बेटी पर आधारित गीत गाकर रुचि रंजन ने सबको भावुक कर दिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से एफएफआई लाडली विंग की टिविंकल कुमारी दिव्या कुमारी विशाखा कुमारी सूची रंजन अनन्या कुमारी अंजली कुमारी काजल कुमारी प्रीति कुमारी पिंकी कुमारी सुजाता कुमारी खुशी कुमारी निशा कुमारी आदि सम्मिलित हुए।

फारुक अली ने विजिट किया छपरा आश्रम

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रो फारुक अली ने स्वामी अतिदेवानन्द महराज के निमंत्रण पर छपरा आश्रम में विजिट किया।वहां पर उन्होंने आश्रम के पुस्तकालय में जाकर देखा तो बहुत सारी पुस्तकें थीं,और बहुत से छात्र पढाई भी कर रहे थे।कुछ विद्यार्थियों से उन्होंने प्रश्न भी किया।विदित हो कि स्वामी अतिदेवानन्द महराज NSS Advisory Committee के सदस्य भी हैं।

कुलपति महोदय ने स्वामीअतिदेवानन्द महराज से विश्वविद्यालय में नर्सरी के पास एक औषधीय उद्यान लगाने के लिए बात किया जिसे स्वामीअतिदेवानन्द जी ने सहर्ष स्वीकार किया। आश्रम को देखकर कुलपति जी बहुत प्रसन्न हुए।कुलपति जी ने कहा रामकृष्ण मिशन में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होता है।किसी भी जाति का छात्र पढ़ सकता है।

सिमरन कुमारी ले सकती है मिस इंडिया में भाग

छपरा : दक्षिण गुजरात में टॉप मोडल बनी छपरा निवासी सिमरण गुजरात में होने वाली दक्षिण गुजरात मॉडल का चुनाव शौलटी बीच रिशौट बलसाड़ में आयोजित हुई जिसमें मुख्य बारह सदस्यों के बीच टॉप का चुनाव किया गय। इन प्रतिभागियों ने बारी-बारी से अपनी कला का प्रदर्शन रैम्प पर अपने स्टाईल में आकर्षक पोषाक के साथ किया जिसमें छपरा जिले अन्तर्गत गरखा प्रखंड के कोठियां ग्राम निवासी स्व शकलदीप सिंह की पोती, पिता राजकिशोर सिंह एवं माता संध्या सिंह की इकलौती पुत्री सिमरन कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया।

अब वह बिना एडिशन का मिस इंडिया में भाग ले सकती है। सिमरन के पिता राजकिशोर सिंह मौनटेज कम्पनी में सुपरवाइजर एवं माता सन्ध्या सिंह फैसन डिजाइनर का कार्य करते हैं। सिमरन के प्रदर्शन से उनके गांव कोठियां एवं ममहर‌ मानुपुर में खुशी का माहौल छाया हुआ है। मौसी मधु सिंह एवं मामा पंकज कुमार सिंह ने बताया कि सिमरन मौडल के क्षेत्र में काफी रूचि रखती थी अपने साथ हमसभी का भी नाम रौशन करेगी।

सदर अस्पताल में शीघ्र बहाल होगी नेत्र सर्जरी की सुविधा

छपरा : स्थानीय सदर अस्पताल छपरा में नेत्र सर्जरी की सुविधा शीघ्र बहाल होगी ज्ञात हो कि विधायक ने नेत्र सर्जरी के संसाधनों कैटरेक्ट इन्स्ट्रूमेट के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे को पत्राचार किया था जिसमें विधायक ने मांग की थी कि नेत्र सर्जरी से संबंधित जो भी संसाधन है उसको सदर अस्पताल छपरा में उपलब्ध कराया जाता तो आमजन को खासकर गरीब समुदाय के लोगों को नेत्र सर्जरी में काफी सुविधा होती.कम लागत पर नेत्र लेंस का कार्य होता है।

मोतियाबिंद से संबंधित बीमारियों का इलाज संभव हो पाता। इस पत्र के संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के कार्यालय से पत्र विधायक को प्राप्त हुआ है जिसमें उन्हें बताया गया है कि आपके द्वारा की गई मांग के आधार पर अग्रतर कार्रवाई हेतु संदर्भित पत्र संबंधित पदाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। इस पत्र के बाद विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि संभवत आने वाले दिनों में नेत्र सर्जरी की सुविधा सदर अस्पताल में बहाल होगी जिससे आमजन खासकर गरीबों को काफी सुविधा प्राप्त होगी. एनडीए की सरकार का और मेरा शुरू से यह प्रयास रहा है कि विकास का कार्य हो जिससे आमजन और गरीबों को सीधे लाभ मिले।

भारत स्काउट और गाइड से कई विद्यालयों के बच्चे स्काउट्स में शामिल

छपरा : भारत स्काउट और गाइड गड़खा प्रखंड की इकाई बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप गड़खा बसंत के ट्रूप लीडर आशीष रंजन ने आज अपने जलाल बसंत स्थित आवास पर गड़खा थाना एडिशनल SHO सुजीत कुमार जी को स्कार्फ़ पहना कर, व लाल गमछे से स्वागत किया। वहीं BSG प्रखंड मुख्यालय के लिए लंबी बात चीत चली गड़खा थाना एडिशनल SHO सुजीत कुमार जी ने यह आश्वासन देते हुए कहे कि जल्द ही CO से बात कर मुख्यालय मुहैया करवाएंगे।

मैं बता ढु की गड़खा में 1982 से अभी तक कोई भारत स्काउट और गाइड का प्रखंड मुख्यालय नही हैं, गड़खा में भारत स्काउट और गाइड से विभिन्न विभिन्न विद्यालयों के बच्चे स्काउट्स में शामिल हैं , उन्हें कई एक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं मुख्यालय नही रहने के कारण , लेकिन आज आशीष रंजन ने इस मुहिम को प्रखंड प्रशासन तक पहुँचाया , बहुत जल्द ही प्रखंड मुख्यालय गड़खा में होगी।

यही खुशी जताते हुए जिला आयुक्त डॉ दीनानाथ मिश्रा जी ने यह कहा कि गड़खा मेरी कर्म भूमि रही हैं और जब से मैं यहां हुँ तब से आज तक स्काउटिंग को बढ़ावा देते आया हूँ और आज बड़ी खुशी हो रही हैं कि गड़खा में भी अब प्रखंड मुख्यालय होगा ।

कबड्डी चैंपियनशिप को लेकर की गई समीक्षात्मक बैठक

छपरा : 19वीं सारण जिला कबड्डी चैंपियनशिप छपरा जोन का आयोजन ग्राम पंचायत राज फकुली के जटुवाँ गांव में दिनांक 3 मार्च से 5 मार्च तक आयोजित है। जिसको लेकर के सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। आज सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह संयोजक सभापति बैठा उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह पंकज कश्यप के द्वारा तैयारियों को लेकर के समीक्षात्मक बैठक की गई जिसमें आयोजन अध्यक्ष पंकज यादव, जीतू राय, सूरज कुमार, संजय कुमार यादव,विवेक कुमार, राम लायक यादव,सहित आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

संयोजक सभापति बैठा ने बताया कि इस चैंपियनशिप में लगभग 32 टीमों के भाग लेने की संभावना है। और उसका फाइनल मुकाबला 5 मार्च को होगा जिस के मुख्य अतिथि सारण जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार जी होंगे। आयोजन अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने खाने की सारी तैयारियां जटुआं गांव के लोगों के सहयोग से पूरी की जा चुकी है तथा आयोजन को लेकर के गांव के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है। आयोजन सचिव सूरज कुमार ने बताया कि मैच में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए राज्य स्तरीय अंपायर की टीम उपस्थित रहेगी जिसका नेतृत्व राकेश सिंह, सुशील सिंह, कुमार कौशलेंद्र के द्वारा किया जाएगा।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर बुजुर्गों (सीनियर सिटीजन) का टीकाकरण प्रारंभ

छपरा : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में सोमवार से बुजुर्गों (सीनियर सिटीजन) का टीकाकरण प्रारंभ हो गया। टीकाकरण को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह देखने को मिला। सदर अस्पताल में के टीकाकरण केंद्र पर काफी संख्या में शहर के बुजुर्गों ने अपना टीकाकरण कराया। तीसरे चरण में दूसरे दिन सदर अस्पताल में टीकाकरण किया गया।

इसमें चिह्नित लाभार्थियों में 60 वर्ष से अधिक व 45 वर्ष से 59 वर्ष के ऐसे व्यक्ति जो हाई रिस्क जैसे बीपी, सुगर व किडनी संबधी बीमारी से ग्रसित थे ,को टीका लगाया गया। बुधवार से जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बुजुर्गों को टीका लगाया जायेगा। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी नि:शुल्क टीकाकरण करा सकते हैं । वहीं प्रथम चरण के स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरा तथा दूसरे चरण के फ्रंटलाईन वर्करों को प्रथम डोज का टीका दिया जा रहा है।

टीका लगवाने के बाद बुजुर्गों ने कहा- इससे नहीं हो रही कोई परेशानी :

कोविड-19 टीका लेने वाले बुजुर्गों ने इसे पूरी तरह सुरक्षित बताया। राम नारायण गुप्ता, बिमला देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं। किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है। जब ये टीका हमारी सुरक्षा के लिए है तो इससे डरने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को खुद आगे आकर कोराना वैक्सीन लगवानी चाहिए, जिससे वे सुरक्षित रहें।

मैने अपनी जिम्मेदारी निभाई :

शहर की 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला शैला जैन ने टीका लेने के बाद कहा कि मैंने टीका लेकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाया है। आप सभी लोग भी टीका लेकर कोरोना मुक्त परिवार एवं समाज का निर्माण करें। साथ ही मास्क जरूर लगाएं व दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई है।

आईटीबीपी के 50 जवानों ने लिया टीका :

सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में मंगलवार को फ्रंटलाईन वर्करों का भी टीकाकरण किया गया। जिसमें आईटीबीपी कैंप जलालपुर के 50 जवानों ने टीका लेकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। सभी ने कहा कि हमें वैज्ञानिकों को पूरा भरोसा है। वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है। इस अभियान में सभी को आगे आना चाहिए।

ऑनसाइट किया गया बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीएमएंडई भानू शर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने में असमर्थ है तो उसका रजिस्ट्रेशन ऑनसाइट यानि टीकाकरण केंद्र पर किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार द्वारा निर्गत पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड होने चाहिए. साथ ही मोबाइल फोन भी होना चाहिए| मोबाइल फोन पर आए ओटीपी को कोविन पोर्टल 2.0 पर फ़ीड करना होगा। रजिस्ट्रेशन के समय किस तारीख को और कहां टीका लेना है यह खुद तय कर सकते हैं।

तीन तरीकों से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन :
• कोविन पोर्टल
• ऑनसाइट पंजीकरण के लिए चिह्नित निजी अस्पताल
• आरोग्य सेतु एप के माध्यम से

इन बीमारी से पीड़ित लोगों का होगा टीकाकरण :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि हार्ट फेल के मरीज, हृदय वाल्व का प्रत्यारोपण करा चुके, हदय के वाल्व की बीमारी, जन्मजात दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, दिल की धमनियों में रुकावट, किडनी, लिवर की बीमारी, डायलिसिस व पेरोटोनियल डायलिसिस वाले, सांस की बीमारी, एचआईवी संक्रमित, मस्कुलर डिस्ट्राफी, इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज, नेत्रहीन, मूक-बधिर, कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, लिम्फोमा, मायलोमा, एप्लास्टिक एनीमिया, सिकल सेल डिजीज, थैलेसीमिया मेजर, बोन मैरो फेल्योर, स्ट्रोक आदि के मरीज को यह टीका दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here