02 मार्च : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

पिकअप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंदा, एक की मौत

आरा : आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर जिले के उदवंतनगर थानान्तर्गत दुलारपुर बाजार के समीप मंगलवार की सुबह पिकअप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को रौंद दिया जिससे एक की मौत हो गई जबकि दो जख्मी हो गए। घायलो को आरा सदर अस्पताल लाया गया। मृतक मुफस्सिल थाना थानान्तर्गत जमीरा गांव वार्ड नंबर-7 निवासी बृजनंदन यादव का 20 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार है। जख्मियों में उसी गांव के वार्ड नंबर-7 निवासी हेमनारायण राय का पुत्र अमन कुमार एवं वार्ड नंबर -11 निवासी स्व.डोमन राय का पुत्र जूली यादव है।

उदवंतनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आज सुबह अमन कुमार, जुली यादव एवं शैलेश कुमार बाइक से किसी कार्य के लिए संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव गए थे| लौटने के दौरान दुलारपुर बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप ने उन्हें रौंद दिया। हादसे में शैलेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि दोनों अन्य आंशिक रुप से जख्मी हो गए। तीनों ज़ख्मियों को उदवंतनगर पुलिस आरा सदर अस्पताल ले आई पर शैलेश कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया| पुलिस ने शव का आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया।

swatva

कपड़ा व्यवसायी पांच लाख की रंगदारी की मांग

आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के टाउन थानान्तर्गत बाइपास पर एक कपड़ा व्यवसायी मुकुल से पांच लाख की रंगदारी की मांग की गयी है। नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी गयी है। हालांकि पुलिस ने रंगदार नगर थानान्तर्गत मोती टोला निवासी मनीष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। व्यवसायी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

आरा नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि चार रोज पहले व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी थी। कहा गया था कि रंगदारी नहीं देने का अंजाम ठीक नहीं होगा। उसके बाद से ही पुलिस रंगदार के पीछे पड़ी थी। कल रात थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक मनीष यादव पर पूर्व से ही फायरिंग और रंगदारी सहित छह मामले दर्ज हैं। वह शराब के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है। बता दें कि उसके पिता माना यादव की एक जनवरी की सुबह तबीयत बिगड़ने से जेल में मौत हो गयी थी। उसके पिता भी फायरिंग और युवक को गोली मारने के मामले में जेल में बंद थे।

लावारिस अवस्था में सड़क किनारे मिली नवजात

आरा : भोजपुर जिले के बिहिया चौरास्ता-बेलवनिया पथ पर बांधा गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क किनारे गड्ढे में लावारिस अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी| पुलिस ने ने बच्ची को अपने कब्जे में ले लिया है|

जानकारी के अनुसार सुबह में गड्ढे से बच्ची के रोने की आवाज सुनकर राहगीरों का ध्यान उधर बताया जाता है कि बच्ची की मां ने जन्म के साथ हीं बच्ची को लाकर गड्ढे में फेंक दिया था परन्तु बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों का ध्यान उधर गया।

सूचना के अनुसार पुलिस ने एक निसंतान दम्पति को बच्ची सौप दी थी पर सूचना पाकर आज चाईल्ड केयर आरा के एक महिला व एक पुरूष कर्मी बिहिया थाना पहुंचे और पुलिस से ऐसा करने के लिए जवाब तलब किया| बाद में आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची को चाईल्ड केयर को सौंप दिया गया।

गए थे नाटक देखने हो गई रियल लड़ाई, बाप-बेटा जख्मी

आरा : भोजपुर जिले के नारायणपुर थानान्तर्गत अहिले गांव में सोमवार की देर शाम नाटक के दौरान उपजे विवाद को लेकर बाप-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मियों में अहिले गांव निवासी काशीनाथ सिंह एवं उनका पुत्र गौतम सिंह है।

काशीनाथ सिंह ने बताया कि रविदास जयंती को लेकर गांव में मूर्ति रखी गयी थी तथा एक नाटक का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि देर शाम जब वे अपने पुत्र गौतम सिंह नाटक देखने गए थे उसी दौरान गांव के कुछ युवको उनलोगों को वहां भगाने लगे और जब उन्होंने इसका विरोध किया तो दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद उक्त युवकों ने बाप- बेटी की जमकर पिटाई कर दी। इस सम्बन्ध में काशीनाथ सिंह के फर्द बयान के आधार पर गांव के ही 7 लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक रथ किया गया रवाना

आरा : महिला व बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली व जिला प्रशासन भोजपुर के तत्वावधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत भोजपुर जिले के सभी प्रखंडों में नुक्कड़ नाटक कार्ययक्रम के उद्देश्य से प्रचार प्रसार रथ को जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नुक्कड़ नाटक टीम को जिले के कृषि भवन से विभिन्न प्रखंडों में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया।

इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रखंडों में भ्रूण हत्या ,बाल विवाह, दहेज प्रथा इत्यादि कुरीतियों के दुष्परिणाम एवं शिक्षा के महत्व के साथ लिंगानुपात में कमी का प्रभाव जैसे विषयों के बारे में कलाकारों द्वारा जागरूक किया जाएगा। साथ ही नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत समाज में बेटियों के महत्व एवं उनके जीने का अधिकार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा।

नुक्कड नाटक लगातार 14 दिनों तक भोजपुर जिले के प्रत्येक प्रखंड में आयोजित किया जाना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी भोजपुर व अपर समाहर्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस श्रीमती रश्मि चौधरी, डीपीएम महिला विकास निगम श्री प्रेम प्रकाश मौजूद थे।

घर में सो रही महिला के साथ बलात्कार

आरा : भोजपुर जिले में गडहनी थानान्तर्गत क्षेत्र में एक घर में अपने बच्चे के साथ सो रही एक महादलित महिला के साथ बलात्कार की घटना हुई है. इस घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है. भोजपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी शख्स की तलाश शुरू कर दी है। गडहनी थानाध्यक्ष जितेश पाण्डेय ने बताया कि 28 वर्षीया तीन बच्चों की माँ अपने घर में बच्चे के साथ सो रही थी. इस दौरान उसी गाँव का विवाहित ओम प्रकास्श सिंह उसके घर में घुसा और उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया।

घटना के समय शोर मचाने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. महिला का पति बाहर काम करता है. इस संबंध में महिला के आवेदन पर गड़हनी थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष जीतेश पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला की ओर से दिए गए आवेदन के आधार अपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला ने अपने ही गांव के ओमप्रकाश सिंह के ऊपर रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस उसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा है। महिला पुलिस की अभिरक्षा में पीड़िता का मेडिकल कराया गया है तथा उसका व्यवहार न्यायालय में बयान भी दर्ज कराया गया|

थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला का पति बाहर कमाने गया है। दो बच्चे रात में पूजा देखने गये थे। तभी आरोपित उसके घर धमक गया। उसने डरा-धमका कर महिला के साथ दुष्कर्म किया और भाग गया। महिला के ससुर ने बताया कि उनका बेटा मुंबई में प्राइवेट काम करता है। बहू उनसे अलग कुछ दूरी पर स्थित पुराने मकान में बच्चों के साथ रहती है। बताया कि उनके पिता ने संत रविदास जी की मूर्ति स्थापित की है। रविदास जयंती के अवसर पर रात में पूजा हो रही थी। बहू के दो बेटे भी पूजा में शामिल थी। बहू छोटे बच्चे के साथ घर में अकेली थी। तभी घटना हुई।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here