योजनाओं के अनुश्रवण को ले डीएम ने की अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार प्रखंड/अंचल के अन्तर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु प्रखंडवार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। वरीय उप समाहर्त्ता के पदस्थापन के फलस्वरूप पूर्व निर्गत आदेश में संशोधन करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों को प्रखंड के वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
क्र0सं0प्रखंड/अंचल का नाम पदाधिकारी का नाम वरीय पदाधिकारी का नाम :
1.नवादा श्री उमे कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर
2.नारदीगंज सुश्री अंशु कुमारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी, नवादा
3.पकरीबरावां श्री प्रशांत अभिषेक अपर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर
4.हिसुआ मो0 मुस्तकीम भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, नवादा
5.कौआकोल श्री राजवर्द्धन वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा
6.वारिसलीगंज श्री संतोष कुमार झा अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा
7.काशीचक श्री राजीव रंजन वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा
8.रजौली श्री चन्द्रोखर आजाद अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली
9.सिरदला श्री विमल कुमार सिंह भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सिरदला
10.मेसकौर श्री विश्वजीत कुमार वरीय उप समाहर्त्ता,
11.नरहटश्रीमती अमु आमला वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा
12.रोह श्री सुजीत कुमार वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा
13.अकबरपुर श्री अभ्येन्द्र मोहन जिला परिवहन पदाधिकारी, नवादा
14.गोविन्दपुर श्री संतोष कुमार वरीय उप समाहर्त्ता, नवादा
सभी प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यथासंभव प्रखंडों का भ्रमण करेंगे तथा प्रखंड/अंचल/बाल विकास परियोजना/मनरेगा इत्यादि के योजनाओं एवं कार्यां का गहन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। सभी वरीय पदाधिकारी संबंधित कार्यालयों का सख्त वित्तीय अनुशासन का पालन करते हुए निर्देशित करेंगे तथा समय-समय पर रोकड़ पंजी की भी जॉच करेंगे।
सरकार की महत्वपूर्ण योजना तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री निश्चय योजना, जल जीवन हरियाली, पेंशन योजना एवं अन्य महत्वपूर्ण योजना का अनुश्रवण करेंगे तथा आवश्यक मार्ग र्दशन देंगे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों, जन वितरण प्रणाली की दुकानों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण प्रतिवेदन देंगे।
08 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा विद्यालयों में प्रवेशोत्सव अभियान, डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी या पाल मीणा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 01 से 08 एवं कक्षा 09 के अनामांकित एवं छीजित बच्चों के लिए 08 मार्च से 20 मार्च 2021 तक प्रवेशोत्सव विषय नामांकण अभियान के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण विद्यालय लंबी अवधि तक बन्द रहा जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है, इसे दूर करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि बच्चों का नामांकण हर हाल में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर जिला शिक्षा विभाग, जीविका समूह, बाल विकास परियोजना विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, जिला कल्याण विभाग, जिला पंचायती राज विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डाटावेस तैयार कर नामांकण कार्य को सफल बनाने के लिए माइक्रोप्लान के अनुसार प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें।
प्रवेशोत्सव विषय नामांकण अभियान में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकण सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सामुदायिक सहयोग की आवश्यकता है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर विद्यालय शिक्षा समिति के साथ पोषक क्षेत्र के शिक्षा सेवक तालिमी मरकज, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका समूह आपस में समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने खनन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ईंट-भट्ठा पर रहने वाले बच्चों की सूची तैयार करें। ताकि इन गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। इसे विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे।
इसकी सफलता हेतु प्रभातफेरी, माइकिंग, साइकिल रैली, कला जत्था एवं शोसल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करते हुए गॉव टोले के प्रत्येक घर तक जागरूकता अभियान चलाया जाय साथ ही इस अभियान में बच्चों, अविभावकों, स्थानीय जन समुदाय, शिक्षक, टोला सेवक, तालिमी मरकज, ऑगनबाड़ी सेविका, वार्ड सदस्य का सहयोग लिया जाय एवं प्रवेशोत्सव विषय नामांकण अभियान हेतु वातावरण निर्माण कर सघन प्रचार-प्रसार किया जाय। किसी भी कारणवश बच गयें अनामांकित बच्चे की पहचान सुनिश्चित कर समुदाय से सम्पर्क कर उनका नामांकण सुनिश्चित किया जाय। अभियान के समापन 20 मार्च 2021 के पचात प्रधानाध्यापक यह प्रमाण पत्र देंगे कि उनके पोषक क्षेत्र में कोई भी बच्चा नामांकण से वंचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो प्रखंड इस अभियान में प्रथम आयेगा, उसे सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य मेरी प्राथमिकता में है। जिले भर में सामुदायिक पुस्तकालय, बाला पेंटिंग, विद्यालय भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यह तभी सार्थक होगा जब बच्चे स्कूल जाना शुरू कर देंगे एवं शिक्षा में उनकी रूची स्वेच्छा से बढ़ेगी। जिले भर में सभी बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढ़ें। उनकी तैयारी इसी ओर है।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, डीपीओ शिक्षा विभाग मो0 जमाल मुस्तफा, अनन्त सिंह, रौशन आरा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि रंजन, जीविका प्रबंधक पंचम दागी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी चन्दन कुमार, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी सीडीपीओ उपस्थित थे।
डीएम ने दिया द्वितीय वैक्सिनेशन की तैयारी का निर्देश
नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कोविड 19 वैक्सिनेशन प्रगति कार्य से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड-19 वैक्सिनेशन का सेकेंड डोज देने के लिए लिस्ट तैयार करें। जिले भर में आम लोगों को कोरोना से बचाव हेतु कोविड-19 वैक्सिनेशन किया जा रहा है।
वैक्सिनेशन कराने के लिए कोविड-19 पोर्टल पर ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन से संबंधित रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ0 अशोक, डीपीएम जाफरी, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
बॉडी बिल्डिंग में नवादा के प्रह्लाद ने लहराया परचम
नवादा : बॉडी बिल्डिंग में नवादा के प्रह्लाद ने परचम लहराया है। इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से 28 फरवरी को बिहारशरीफ में आइएमए हॉल में मिस्टर बिहार बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जिसमें कई जिले के दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिले के सदर प्रखंड अंर्तगत कादिरगंज पंचायत के सहजपुरा गांव निवासी श्रवण कुमार का पुत्र प्रह्लाद कुमार ने 75 किलोग्राम वेट कैटोगरी में पूरे बिहार में पांचवां स्थान प्राप्त किया। उसने जिले का नाम रोशन किया है। कोच विद्यासागर की कड़ी मेहनत के बदौलत प्रहलाद ने मुकाम हासिल किया है। प्रहलाद ने बताया कि बिहार टाइटिल की तैयारी की जा रही है।
कब्रिस्तानों को अतिक्रमण मुक्त करा घेराबंदी की अपील
नवादा : जिला के कब्रिस्तानों की मापी के बावजूद घेराबंदी में असामाजिक तत्वों द्वारा किये जा रहे व्यवधान पर रोक लगा ने की मांग मुख्यमंत्री समेत आला अधिकारियों से की गयी है। आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विरोध के कारण घेरा बंदी नही हो पा रही है।
ऐसे कब्रिस्तानों में हिसुआ प्रखंड के डिहरी और सिहीन कब्रिस्तान, रोह प्रखंड के कब्रिस्तान तथा वारिसलीगंज कब्रिस्तान आदि पर असामाजिक तत्वो का कब्जा है। इसके लिए बिहार राब्ता कमिटी के सदस्य तथा मजलिसुल उलेमा के जिम्मेदारान ने 2014 से ही नवादा डी एम को आवेदन देते आ रहे हैं। उनका कहना है कि प्रकिया जारी है राशि आने पर घेरा बंदी का काम किया जायेगा।
मजलिसुल उलेमा के सदर प्रोफेसर इलियास हुसैन, जनरल सेक्रेटरी मौलाना नौशाद, मो शमा एडवोकेट, हाजी शना उल्लाह तथा हाफिज आरिफ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी से अनुरोध किया है कि इन कब्रिस्तानों की घेरा बंदी शीघ्र करायी जाये।
सी3 संस्था ने साझा के तहत आयोजित किया कार्यशाला
नवादा : मंगलवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में सी 3 संस्था के जिला समन्वयक श्रीकांत शर्मा की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में साझा पहल परियोजना के अन्तर्गत प्रखंड स्तरीय मीडिया सह जनप्रतिनिधि , समाज सेवी संवेदीकरण के तहत लिंग विभेद घरेलू हिंसा की रोक थाम से सम्बन्धित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी 3 फॉर कैतेलैजिंग चैंज के राज्य स्तरीय प्रोग्राम ऑफिसर कुमार आलोक ने सभी उपस्थित मीडिया को सम्मानित किया। कार्यशाला में विभिन्न पंचायत कि महिला प्रतिनिधि, सामाजिक न्याय समिति के सदस्य, विकास मित्र, के साथ दर्जनों किशोर व किशोरियों ने भाग लिया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त लिंग के आधार पर घरेलू हिंसा पर रोक लगाने को लेकर जागरूक करना है। उपर डीह पंचायत की वार्ड सदस्य इंदु देवी ने बताया कि साझा पहल परियोजना से जुड़ने के बाद अपने पंचायत में लिंग आधारित भेदभाव को लेकर करीब दस मामले को सुलझाया गया।
भारती कुमारी रवीयो निवासी किशोरी से सैनिटरी पैड बैंक के प्रबन्धक ने साझा पहल में बताई कि इस पैड बैंक की जानकारी क्षेत्र के युवतियों को देकर लोगो के बीच पैड का उपयोग कर काफी खुश दिख रहे हैं। मीडिया ने साझा पहल में सेनेटरी पैड बैंक हर घनी आबादी वाले गांव में खोलवाने का सलाह दिया।
मौके पर मीडिया अनिल प्रसाद, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, दया शंकर राय, नरेश भारती, दिवाकर कुमार,मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, जगत किशोर, मुन्ना यादव, संदीप कुमार,रिंकू कुमारी, अनीता कुमारी, निर्मला कुमारी, सरपंच सुरेश चौधरी,विकास मित्र मनोरमा देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
जिप की बैठक में अध्यक्ष ने दिया अधिकारियों को निर्देश
नवादा : मंगलवार को डीआरडीए सभा भवन में माननीय अध्यक्षा श्री मती पिंकी भारती की अध्यक्ष्ता में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, नवादा की प्रबंध परिषद की बैठक आयोजित की गयी। अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा सदन के समक्ष गत बैठक की कार्यवाही अनुपालन से अवगत कराया गया।
उन्होंने बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यां की प्रगति से सदन को अवगत करायें। जिसके अन्तर्गत मनरेगा योजना का अद्यतन प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का अद्यतन प्रगति, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का अद्यतन प्रगति एवं डीआरडीए प्रशासन मद का अद्यतन प्रगति से संबंधित पदाधिकारियों द्वारा सदन को अवगत कराया गया। उन्होंने सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की कार्य में असुविधा होने की स्थिति में समस्या के बारे में सदन को अवगत करायें ताकि प्रगति कार्य बाधित न हो।
इस अवसर पर सभी राजनीतिक दलों के जन प्रतिनिधिगण, प्रधानमंत्री ग्राम निर्माण मंडल सेखोदेवरा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जीविका प्रबंधक, जिला पापालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ भवन, विद्युत, लघु सिंचाई आदि विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
जल, जीवन -हरियाली को ले डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : मंगलवार को डीआरडीए सभा भवन में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की उपस्थिति में जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण शामिल हुए। इस अवसर पर सभी पदाधिकारीगण को पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पटना से किया गया।
इस बार जल जीवन हरियाली दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य नई तकनिकों का उपयोग से संबंधित परिचर्चा का मुख्य विषय रखा गया है। कोविड-19 की वैश्विक महामारी के कारण समाजिक दूरी एवं अन्य निर्देात सावधानियों का अनुपालन करते हुए जल जीवन हरियाली दिवस के लिए कार्यक्रम आयोजित की गयी।
जिला के सभी अनुमंडल, सभी प्रखंड, नगर इकाई, जिला मुख्यालय में जल जीवन हरियाली विषय पर गोष्ठी, कार्यशाला, डिवेट, निबंध लेखन, पेंटिंग, क्वीज, नुक्कड़ नाटक, परिचर्चा एवं अन्य जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए स्थानीय स्तर पर कर्मीगण, माननीय जन प्रतिनिधिगण एवं आम नागरिकगण को मिल करना आवश्यक है। जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द झा ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार निति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला नवादा पूरे भारतवर्ष में पहले स्थान पर है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा को पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि नवादा जिला कृषि क्षेत्र में सबसे अव्वल दर्जे पर है। निति आयोग के पैरामीटर के अनुसार नवादा जिला का स्थान सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि जिला में उन्नत कृषि के लिए वैकल्पिक खेती करना आवश्यक है। नई तकनिक का उपयोग करते हुए फल, फूल, सब्जी जैसे ऑर्गेनिक खेती कर कृषि को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसमें कम पानी, कम मेहनत एवं कम लागत पर अच्छी फसल पैदाकर आमदनी को दोगुनी किया जा सकता है।
जल जीवन हरियाली को बढ़ावा देने के लिए जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, लघु संसाधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, पा एवं मत्स्य विभाग द्वारा तत्परता से कार्य किये जा रहे है, जिसके अन्तर्गत नये जल श्रोतों का सृजन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, तालाब, पोखर, आहर, पईन,सार्वजनिक कुॅआ का जीर्णोद्धार आदि का कार्य प्रगति पर है। जिससे जल संचयन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर माननीय जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द कुमार झा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।