01 मार्च : नवादा की मुख्य खबरें

0

जिले में थमने का नाम नहीं ले रहा है बाल मजदूरी, दृश्य कैमरे में कैद

नवादा : कानूनन देश भर में बाल श्रम पर रोक लगाए जाने के बावजूद बाल मजदूरों को काम में लगाए जाने का मामला देखा जा रहा है। खासकर ईट भट्टा पर बड़ी संख्या में बाल मजदूरों से काम लिया जाता है। इसका उदाहरण शाम में देखने को मिला जब दो बाल श्रमिक ट्रैक्टर से ईटों को उतारते देखा गया। श्रम विभाग के अधिकारी दिखावे के लिए शहर के दुकानों, होटलों पर धावा बोलकर कुछ बाल मजदूरों को मुक्त करा लेता है परंतु उन की मजबूरी को समझने का प्रयास नहीं करता।

बाल श्रमिक जिनके हाथों में कलम, पेंसिल और कागज होनी चाहिए उनके हाथ होटलों में जूठे बर्तन को साफ करने और ईट भट्टों पर ईटों की ढुलाई करने का काम करते हैं । इसका कारण उनकी आर्थिक मजबूरी होती है। उनके माता पिता गरीब होते हैं और अनपढ़ रहने के कारण अत्यधिक बच्चे पैदा करते हैं। ऐसे में गरीब के घर में जब कोई बच्चा पैदा लेता है तो समझते हैं कि भगवान ने उनके घर में आमदनी बढ़ाने के लिए दो हाथ और दे दिया।

swatva

बता दें कि वर्ष 1991 में नवादा जिला के हिसुआ प्रखंड को बाल श्रम मुक्त प्रखंड घोषित किया गया था।तब पूरे देश और विश्व में इसकी चर्चा यू एन ओ  बैठकों में भी चर्चा गई थी। इसी कार्यक्रम के चलते बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता कैलाश सत्यार्थी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था पर सच्चाई आज कुछ और है। अब भी हिसुआ प्रखंड में बाल श्रम खुलेआम  चल रहे हैं।

80 के दशक में निर्माता मनोज कुमार ने फिल्म बनाई थी रोटी कपड़ा और मकान जिसमें बाल मजदूरों पर गाना गाया गाया था । गाने के बोल जिस देश का बचपन भूखा  हो उस देश की जवानी क्या होगी ,ये हाल रहा तो भारत की दुनिया क्या होगी ।

रोमांचक मुकाबले में लौंद टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन बना सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ

नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा निबंधित लौंद T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 फरवरी रविवार को नवादा क्रिकेट एकेडमी एवं सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में सनराइज क्रिकेट क्लब महज एक रन के अंतर से मैच जीतकर चैंपियन ट्राॅफी अपने नाम किया।

सुबह सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया एवं 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ की ओर से बल्लेबाजी में सम्राट ने नाबाद 57 विपिन ने 29 और प्रिंस ने 23 रनों का योगदान दिया नवादा क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अंकित सिंह एवं मोहम्मद आदिब ने 2-2 विकेट झटके।

जवाब में 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नवादा क्रिकेट एकेडमी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 170 रनों पर आउट हो गई । यह रोमांचक मुकाबला सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ ने 1 रन से जीत लिया। नवादा क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजी में बंशीधर ने 42 गौरव ने 32 सुमन सौरभ ने 29 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की सनराइज क्रिकेट क्लब की ओर से गौरव आशीष वैभव पाल ने दो-दो विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड सनराइज क्रिकेट क्लब भभुआ के सम्राट को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज नवादा क्रिकेट एकेडमी के आक्रमक बल्लेबाज के लगातार दो अर्द्धशतक बनाने वाले आशुतोष कुमार को दिया गया।

इस मैच विजेता टीम को 51000 जबकि उपविजेता को 21000 रुपये की प्राइज मनी दी गयी।आज के फाइनल मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में गोविंदपुर के विधायक मोहम्मद कामरान बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल बोहरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनीष आनंद बिहार क्रिकेट टीम के फिजियो रवि गोस्वामी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने खिलाड़ियों को अवार्ड दिया और इस बेहतरीन टूर्नामेंट के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

फाइनल मैच के अंपायर राकेश रंजन एवं अजय कुमार थे जबकि स्कोरर की भूमिका में बिट्टू एवं ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में अवनीश एवं कमेंटेटर की भूमिका में अमन कुमार ने अपना जलवा बिखेरा। टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुरारी सिंह, सुरेश यादव, मनीष गोविंद, राजेश कुमार मुरारी, सुभाष कुमार ग्राम पंचायत की मुखिया धर्मेंद्र कुमार लौन्द पंचायत की पूर्व मुखिया अनुज कुमार, मनीष सिंह , सुनील कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

सद्भाव क्रिकेट मैच में पब्लिक टीम ने पुलिस एकादश को सात विकेट से दी मात

नवादा : जिले के इंटर विद्यालय रोह के खेल मैदान पर रविवार को पुलिस-पब्लिक सद्भाव क्रिकेट मैच का आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि डीएसपी नवादा सदर उपेन्द्र प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि पकरीबरावां इंस्पेक्टर संजीव कुमार उपस्थित थे। दाेनों अधिकारियों ने खेल शुरू होने के पहले खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। खेल प्रारंभ होने पर पब्लिक टीम के कप्तान रोह के पैक्स अध्यक्ष दीपू मेहता ने टॉस जीता और पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।

पुलिस टीम के कप्तान थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में खेलते हुए 16ओवर में शानदार 166 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा। ओपनर खिलाड़ी के रूप में खेलने उतरे थानाध्यक्ष ने एक छक्के की मदद से शानदार 17 रन बनाए। नितेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह चौका व सात छक्के की मदद से 71 रन बनाए तथा तीन विकेट भी लिए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। वहीं कंचन कुमार मोदी ने भी शानदार 32 रनों का योगदान दिया और अंत तक जमे रहे। जबकि सुबोध कुमार ने 24 व जावेद आलम मात्र 2 रन ही बना सके।

जवाब में खेलते हुए पब्लिक एकादश की टीम 4 ओवर शेष रहते 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच सात विकेट से जीत लिया। विजेेेता टीम की ओर से करण कुमार ने शानदार 52 रन बनाए। इस जीत में चार विकेट लेने वाले साबिर व तीन विकेट लेने वाले शशि कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। विजेेता व उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया गया। पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी समन्वय स्थापित करने को लेकर आयोजित मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

डाक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने अजय, राजेश को सचिव की जिम्मेवारी

नवादा : अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय व चतुर्थवर्गीय का 10वां प्रमंडलीय सम्मेलन प्रधान डाकघर नवादा में रविवार को आयोजित हुआ। अध्यक्षता डाकपाल विनय कुमार मिश्र ने की। उद्धाटन किसान संघ नवादा के जिलाध्यक्ष रामयतन सिंह ने की। मुख्य अतिथि प्रांतीय सचिव उपेंद्र कुमार तिवारी ने विभाग की समस्या का विस्तार से चर्चा की।

कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृति व मृत्यु के उपरांत रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। सरकार की ओर से कर्मचारियों की सुविधा में कमी की जा रही है। पेंशन की कटौती व ग्रामीण डाक सेवकों तीन लाख कर्मियों को नियमिति वेतनमान नहीं मिलने से उनमें आक्रोश है। जरूरत है अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने का।

इस दौरान संघ के प्रमंडलीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश कुमार और कोषाध्यक्ष राकेश रौशन को चुना गया। वहीं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश प्रसाद यादव, सचिव रामानंद सिंह व कोषाध्यक्ष उदयशंकर को बनाया गया।

संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर पोसटमैन यूनियन के प्रांतीय सचिव रंजन कुमार, प्रमंडलीय सचिव रामानंद सिंह, जीडीएस कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव दिनेश प्रसाद, मनोज कुमार, मोहन पासवान, अरविंद कुमार, प्रफुल्ल कुमार, गौरीशंकर समेत बड़ी संख्या में डाक कर्मी मौजूद थे ।

रोह को नवादा अनुमंडल में शामिल कराने को ले बैठक

नवादा : जिले के रोह प्रखंड को रजौली से हटाकर नवादा सदर अनुमंडल में शामिल कराने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मांग के समर्थन में चर्चा करने के लिए प्रखंड संसाधन केंद्र रोह में रविवार को आजाद सेना रोह की ओर से पंचायत सभा का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि रोह वासियों को अनुमंडल से संबंधित कार्यवश रजौली जाना पड़ता है। जिसमें समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है।

रोह के लोगों को रजौली जाने में लगभग 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। नवादा मात्र 17 किलोमीटर की दूरी पर है। बैठक में रोह की जर्जर सड़क पर भी चर्चा हुई। कहा गया कि अनुमंडल से संबंधित समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों को आवेदन देकर जनता की इस समस्या से अवगत कराया गया है। बावजूद समस्या यथावत है।

बैठक में पारित प्रस्ताव से जिलाधिकारी नवादा को भी अवगत कराने का निर्णय हुआ। आजाद सेना के अध्यक्ष व सोशल एक्टिविस्ट सन्नू के नेतृत्व में आयोजित पंचायत सभा में श्याम किशोर सिंह, सनू, सानू नवाव, लालकृष्ण, जीतू यदुवंशी, नितीश कुमार, पंकज राज, विक्की, पप्पू, आकाश, राजीव साव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here