जल संरक्षण प्रतियोगिता में कर्णिका कुमारी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
छपरा : नेहरू युवा केन्द्र सारण के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन एच आर इम्पीरियल स्कूल छपरा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन के सचिव अतिदेवानंद महाराज, डॉ. बाल्मीकि कुमार, सारण मेडिकल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी आशीष कुमार सिंह, भारत स्काउट और गाइड के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन, मनंजय कुमार, प्रकाश कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एच आर इम्पीरियल स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह एवं नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने की। कार्यक्रम में युवाओं ने चार विषयों (जल संरक्षण, फिट इंडिया, आत्मनिर्भर भारत, राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका) पर अपने विचार प्रकट किये। जिसमे प्रथम स्थान राशिका श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान निखिल कुमार एवं राम कुमार दुबे, तृतीय पुरुस्कार नैंसी श्रीवास्तव एवं अभिनंदन कश्यप को मिला। इसके बाद जल संरक्षण पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कर्णिका कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए, इस कार्यक्रम के आयोजक पृथ्वीराज चौहान क्लब के अध्यक्ष अखिलेश मांझी रहे। स्वामी अतिदेवानंद जी, बाल्मीकि कुमार, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, एच आर इम्पीरियल स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिंह के द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया जिसमें युवाओं को अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठावान होकर सतत रूप से निरन्तर प्रयत्नशील होना चाहिये एवं राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत मे जल शपथ कराई गई एवम जल शक्ति पोस्टर विमोचन भी किया गया एवं सभी को इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा गया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व स्वयंसेवक, वर्तमान राष्ट्रीय युवा सवयंसेवक, मीडिया बंधु, स्कूल के स्टाफ सहित दर्जनों युवाओ ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन विष्णु शरण तिवारी ने किया।
विदाई के साथ-साथ अभिनंदन
छपरा : जिला स्कूल के प्रांगण में आरडीडी प्रिय नंदन प्रसाद का विदाई सह अभिनंदन समारोह का आयोजन हुआ। अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि विधान पार्षद प्रो० डॉ वीरेंद्र नारायण यादव मुख्य रूप से उपस्थित हुए। अभिनंदन समारोह में सिवान गोपालगंज एवं छपरा जिले के भिन्न-भिन्न विद्यालयों के शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित हुए अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में पूरे प्रमंडल के तरफ से बहुत ही गर्मजोशी के साथ प्रिय नंदन प्रसाद का अभिनंदन किया गया.
भिन्न-भिन्न स्थानों से आए माध्यमिक शिक्षक संघ प्राथमिक शिक्षक संघ परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधि के द्वारा सम्मानित किए गए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान पार्षद प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव ने संबोधन में बताया कि प्रियनंदन प्रसाद का कार्यकलाप बहुत ही सराहनीय रहा।
इनके कार्यकाल के दौरान कोई भी शिक्षक का अहित नहीं हुआ। समय-समय पर आरडीडी महोदय के द्वारा शिक्षकों को मार्गदर्शन मिलता रहा उनके देखरेख में पूरे प्रमंडल के शिक्षक बहुत ही अच्छे ढंग से अपने क्रियाकलाप को संपन्न किए।जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने आरडीडी प्रिय नंदन प्रसाद को अंग वस्त्र को स्वच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया और बताया कि इनके द्वारा जो सराहनीय कार्य किया गया वह यादगार रहेगा बताया।
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल सचिव सुजीत कुमार ने बताया कि प्रिय नंदन प्रसाद का अभिनंदन जिस प्रकार से सारण जिला में संपन्न हुआ वह ऐतिहासिक रहा और ऐसा अभिनंदन पहली बार देखने को मिला कि तमाम शिक्षा क्षेत्र के शिक्षक प्रतिनिधि शिक्षक कार्यालय कर्मी सभी कर्मचारी इनके कार्यकाल की सराहना की और एक अच्छे पदाधिकारी की पहचान जो जिला में इनके द्वारा दी गई और आगे भी आने वाले समय में अन्य पदाधिकारियों के लिए एक मार्गदर्शक के रुप में रहेगा इस अवसर पर सिवान जिला के डीपीओ स्थापना नीरज कुमार सिंह डीपीओ दिलीप कुमार सिंह अनुमंडल सचिव अवधेश यादव प्रखंड सचिव नागेंद्र राय सुनील कुमार दीनबंधु मांझी डॉ रजनीश कुमार विकास कुमार अरविंद कुमार यादव उमेश कुमार अभय सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे
राजीव प्रताप रुडी ने दीपक कुमार को नई शुरुआत के लिए दी बधाई
छपरा : राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार के अवकाशप्राप्त करने पर सारण सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उनके कार्यकाल विविध पहलुओं को याद किया और उन्हें जीवन की नई पारी की शुरुआत करने के लिए बधाई दी। रुडी ने कहा कि अपनी मेहनत, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठता से केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में उन्होंने जो देश के विकास में अपना योगदान दिया वह अविस्मरणीय है और दूसरे नौकरशाहों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा। सांसद ने बताया कि सारण के विकास में भी दीपक कुमार का सहयोग निरंतर मिलता रहा है। उनके सहयोग के कारण ही भविष्य में कई बड़ी योजनाएँ कार्यरूप में परिणत होंगी।
सांसद रुडी ने कहा कि दीपक कुमार ने बक्सर, औरंगाबाद, पूर्वी चम्पारण, गोड्डा, नालंदा, रोहतासए हजारीबाग, वैशाली और पूर्णिया के जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, गृह विभाग से लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में काम किया। अपनी कार्यकुशलता से उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के लिए एक मानक स्थापित किया है। राज्य के सबसे बड़े प्रशासनिक पद मुख्य सचिव के पद पर उनके परिश्रम ने उनको पहुंचाया।
सांसद रुडी ने दीपक कुमार को इस पद से अवकाश ग्रहण करने के दिन उनके स्वास्थ्य और आनंदपूर्ण जीवन की कामना करते हुए राज्य के विकास में उनकी नई पारी के लिए शुभकामनाएँ दी और आशा व्यक्त किया कि दीपक कुमार की नई शुरूआत बिहार की जनता के लिए निश्चय ही विकास भरा होगा। उक्त आशय की जानकारी पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने दिया।
एनसीसी के विशेष प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरे दिन
छपरा : एनसीसी के विशेष प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आज कई कार्यक्रम आयोजित किये गए प्रातः काल में शारीरिक प्रशिक्षण के पश्चात ड्रिल का अभ्यास कराया गया साथ ही कैडेटों को 0.22राइफल की विशेषताओं को बताए जाने के साथ-साथ उसे खोलना और जोड़ना भी सिखाया गयाआसन्न बी एवं सी प्रमाण पत्र की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एकता का महत्व एवं चुनौतियां सेल्फ अवेयरनेस एवं आलोचनात्मक तथा सृजनात्मक विचार विषय पर वर्ग संचालित किया गया।
इन वर्गों का संचालन कैप्टन शकील अहमद अता कैप्टन विश्वामित्र पांडे लेफ्टिनेंट संजय कुमार सेकंड अफसर राकेश कुमार ने किया । कैडेटों को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल सरबजीत सिंह ने कहा कि कोविड-19 केविकट परिस्थितियों में भी कैडेटों के आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कैंप का आयोजन किया गया प्रशिक्षण शिविर में एडम अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल एस दीक्षित सूबेदार मेजर नीर बहादुर गुरुंग सहित दर्जनों परमानेंट इंस्ट्रक्टर ने आगामी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण बातें बताई
मनाई गई ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की पुण्यतिथि
छपरा : भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा आज गड़खा प्रखंड स्थित जलाल बसंत पंचायत में बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन स्काउट ट्रूप के लीडर आशीष रंजन सिंह के नेतृत्व में महान राष्ट्रवादी, युगद्रष्टा, भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष एवं स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी पुण्यतिथि मनाई गई, कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िला आयुक्त डॉ दीनानाथ मिश्रा जी ने पुष्पांजलि कर किया, सेवा निव्रित शिक्षक कामेश्वर कुमार सिंह जी ने भी पुष्पांजलि कर याद किया।
वही समाजसेवी मनोज कुमार सिंह ने कहे कि “जो बात सिद्धांत में ग़लत है, वह व्यवहार में भी उचित नहीं है।” महान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
वक्ता के रूप में स्काउट शिक्षक अम्बुज कुमार झा कहे कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शुचिता, सादगी एवं पारदर्शिता की साकार मूर्ति, भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष एवं स्वाधीन भारत के प्रथम राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूर्य ज्योति ओपेन ट्रूप के लीडर जयप्रकाश कुमार, सुमित, दीपक कुमार, चंदन प्रसाद, सूरज कुमार, विशाल कुमार, यश कुमार, सहित कई अन्य सामिल रहे।
सोमवार से तीसरे चरण के टीकाकरण
छपरा : जिले में सोमवार से कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत की गयी। सदर अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में सबसे पहले शहर के दहियावां निवासी 82 वर्षीय बुजुर्ग रामेश्वर प्रसाद को टीका लगाया गया। टीका लगवाने के बाद 30 मिनट आब्जर्वेशन में भी रहे। उन्होंने बताया टीका लगवाने के दौरान व आब्जर्वेशन में रहने के दौरान कोई भी दिक्कत नहीं हुई। कोरोना संक्रमण के दौरान वे पूरे समय घर पर ही रहे थे।
उन्होंने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के प्रति सजग रहने की अपील भी की। कहा कि हमे गर्व होना चाहिए के देश के वैज्ञानिकों ने इतने कम समय में वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की है। देश के प्रधानमंत्री ने भी कोरोना की वैक्सीन ली है। इससे मेरे भी मन में इच्छा जागृत हुई कि मैं भी कोरोना का टीका लगवाऊं। मुझे पहला टीका दिया गया। टीका लेने के बाद किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। टीकाकरण के बाद सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा व डीपीएम अरविन्द कुमार के द्वारा रामेश्वर प्रसाद को फूल देकर प्रोत्साहित किया गया।
वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी :
पहला टीका लेने वाले रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है, लेकिन भ्रम की वजह से कुछ लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं, जबकि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। अब मुझे दूसरी डोज की बारी का इंतजार है। दोनों डोज लेने के बाद हीं कोरोना से सुरक्षित हो पायेंगे।
इन बीमारी से पीड़ित लोगों का होगा टीकाकरण :
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि हार्ट फेल के मरीज, हृदय वाल्व का प्रत्यारोपण करा चुके, हदय के वाल्व की बीमारी, जन्मजात दिल की बीमारी, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, दिल की धमनियों में रुकावट, किडनी, लिवर की बीमारी, डायलिसिस व पेरोटोनियल डायलिसिस वाले, सांस की बीमारी, एचआईवी संक्रमित, मस्कुलर डिस्ट्राफी, इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज, नेत्रहीन, मूक-बधिर, कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, लिम्फोमा, मायलोमा, एप्लास्टिक एनीमिया, सिकल सेल डिजीज, थैलासीमिया मेजर, बोन मैरो फेल्योर, स्ट्रोक आदि के मरीज को यह टीका दिया जायेगा।
पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज :
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार ने कहा कोरोना वैक्सीन दो खुराक की है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती है। दोनों डोज लेना जरूरी है। सभी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सही से पालन करना चाहिए।वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के 2 हफ्ते के बाद ही वायरस के खिलाफ बॉडी में पर्याप्त एंटीबॉडी बन जाती है। इस समय तक वैक्सीनेशन कराने वाले को भी कोविड व्यवहार और गाइडलाइंस का पालन करते रहना चाहिए।
कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों को भी टीका लेना जरूरी :
कोरोना के सक्रिय (एक्टिव) मरीज को वैक्सीन नहीं लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अगर वे वैक्सीनेशन साइट पर जाएंगे तो उनकी वजह से टीका लगवाने आए अन्य लोगों को कोरोना का संक्रमण (इन्फेक्शन) होने की संभावना रहेगी । इसलिए जब ये मरीज ठीक हो जाएं तो उसके 4 हफ्ते बाद ही वैक्सीनेशन को जाएं। कोरोना से उबरे मरीजों में एंटीबॉडी अपने आप बनती है, लेकिन कब तक रहेगी, कह नहीं सकते। इसलिए ये लोग भी टीका जरूर लगवाएं। टीका इनकी इम्युनिटी को और मजबूत करेगा। कोरोना से ठीक होने के बाद भी संक्रमण की संभावना रहती है।
अखबार हॉकर को दिया गया अंग वस्त्र
छपरा : रिविलगंज प्रखंड के सभी अखबार हॉकर को धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने बसंत सिंह हॉकर अध्यक्ष के सहयोग से अंग वस्त्र वितरण किया गया धर्मेंद्र सिंह समाजसेवी ने कहा कि अखबार होकर भाई प्रतिदिन सुबह से ही अखबार लेकर घर घर अखबार पहुंच हैं और समय को भी ध्यान रखते हुए अखबार सबको उपलब्ध कराते हैं ताकि कोई भी अपने समय पर अखबार पढ़कर जानकारियां प्राप्त कर सकें कई ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रतिदिन अखबार पढ़ने के बाद अपना कामकाज में निकल जाते हैं हाकर भाई चाहे गर्मी,जाड़ा, बरसात हो समय पर अखबार पहुंचाते हैं ऐसे अखबार वितरक होकर भाइयों को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं वहां पर उपस्थित मनोज सिंह भोला सिंह मुकेश कुमार संजय पांडे रोहित कुमार सभी उपस्थित थे
महिलाओं के बंध्याकरण से ज्यादा आसान व सुरक्षित, पुरुष नसबंदी
छपरा : जनसंख्या नियंत्रण के लिए महिलाओं के बंध्याकरण से ज्यादा आसान और सुरक्षित है-पुरुष नसबंदी। किसी तरह का चीड़-फाड़ और टांका की जरूरत नहीं होती। नसबंदी के आधा घंटा बाद व्यक्ति पैदल चलकर घर जा सकता है। उक्त बातें क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने सदर अस्पताल में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कही। जिनका भी परिवार पूरा हो गया उस घर के पुरुष सदस्य नसबंदी करा सकते हैं।
नसबंदी कराने वाले पुरुष के परिवार में कम से कम तीन साल का एक संतान होना चाहिए। प्रमंडल स्तर पर सिवान व गोपालगंज जिले के दो चिकित्सकों को पुरुष नसबंदी का रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सोनपुर अनमुमंडलीय अस्पताल के डॉ. बिपिन बिहारी सिन्हा ने गोपालगंज जिले के विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. आरके राय, सिवान जिले के सिसवन रेफरल अस्पताल के डॉ. एसएम अजाद को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया। जिसमें पुरुष नसबंदी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
तीन पुरुष ने करायी नसबंदी :
सदर अस्पताल में प्रशिक्षण के दौरान तीन व्यक्तियों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है। तीन व्यक्तियों का नसबंदी प्रशिक्षण के द्वारा चिकित्सकों के द्वारा किया गया। साथ-साथ चिकित्सकों के बीच एनएसवी किट का भी वितरण किया गया। क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. रत्ना शरण ने कहा कि समाज में अभी भी पुरुषों की ही प्रधानता हावी है। पुरुषों में गलत धारणा है कि नसबंदी कराने के बाद वे कमजोर हो जाएंगे। साथ ही वे नपुंसक भी हो जाएंगे। इसको लेकर पुरुष स्वयं नसबंदी नहीं कराकर महिलाओं का बंध्याकरण करा रहे हैं। यानि पुरुष प्रधान समाज में परिवार नियोजन की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधे पर पर ही अब तक है। यही कारण है कि पुरुष नसबंदी कराने से कतराते हैं ।
नसबंदी कराने वालों को किया जाता है प्रोत्साहित :
नसबंदी कराने के लिए पुरुषों को प्रोत्साहित करने को लेकर सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। नसबंदी कराने के बाद कमजोर एवं नपुंसक होने की पुरुष के मन से गलत-फहमी दूर करने को लेकर पुरुषों को जागरूक किया जा रहा है। नसबंदी कराने वाले पुरुष को प्रोत्साहन राशि के रूप में तीन हजार रुपये एवं मोटिवेटर को चार सौ रुपये मिलता है। जबकि बंध्याकरण कराने वाली महिला को दो हजार व मोटिवेटर को तीन सौ रुपये मिलता है। वहीं प्रसव के एक सप्ताह के भीतर बंध्याकरण कराने वाली महिला को तीन हजार व मोटिवेटर को चार सौ रुपये प्रोत्साहन राशि मिलती है।
पुरुष नसबंदी के प्रति है गलत धारणा :
पुरुषों में गलत धारणा बनी हुई है कि नसबंदी कराने के बाद वे शारीरिक रूप से कमजोर एवं नपुंसक हो जाएंगे। यही कारण है कि पुरुष नसबंदी कराने से परहेज करते हैं। जबकि ऐसी बात नहीं है। नसबंदी कराने वाले पुरुष न तो कमजोर होते हैं और न ही वे नपुंसक होते हैं। पूर्व की तरह ही वे सारा कार्य करते हैं। इसको लेकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
सेमरिया श्मशान घाट पर बनाया गया सीमेंट का बेंच
छपरा : इनरव्हील क्लब छपरा के द्वारा रिविलगंज, सेमरिया श्मशान घाट पर सीमेंट का बेंच बनवाया। इसका उद्घाटन छपरा विधायक डाँक्टर सीएन गुप्ता के द्वारा किया गया। जहां विधायक ने कहा इनरव्हील क्लब द्वारा हमेशा समाज के लिए उपकार के कार्य किए जाते हैं। दुखी जनों के लिए यह एक बहुत बड़ा उपकार है।
क्लब प्रेसिडेंट वीणा सरन ने विधायक को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने अपना बहुमूल्य समय देकर क्लब का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर गुप्ता के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। वृक्ष भी परिजनों को भविष्य में छाया प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पीडीसी गायत्री आर्याणी क्लब सेक्रेटरी मधुलिका तिवारी, शैला जैन, करुणा सिन्हा, अपर्णा मिश्रा, रानी सिन्हा , अनुराधा सिन्हा , प्रतिमा गुप्ता, एवं सुमेधा आर्याणी इत्यादि उपस्थित रही। वहीं सदस्यों विधायक को तहे दिल से धन्यवाद दिया। यह जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया।
राज्यस्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में इसुआपुर रहा प्रथम स्थान पर
छपरा : इसुआपुर कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम के तहत प्रथम संस्थान द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में सारण जिले में इसुआपुर प्रथम स्थान पर रहा। 6 ठी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने पर शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने प्रखंड के सभी टोला सेवक, तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवक एवं केआरपी को बधाई देते हुए अपने दायित्व के निर्वाहन को इसी तरह पूरा कर आगे बढ़ने का आह्वान किया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान बच्चों की शिक्षा बाधित हो गयी थी। बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम संस्था के सहयोग से ऑनलाइन कोरोना थोड़ी मस्ती थोड़ी पढ़ाई कार्यक्रम टीवी, व्हाट्सएप मैसेज के जरिये प्रारम्भ किया गया। जिसकी जिम्मेवारी साक्षरता विभाग के केआरपी एवं टोला सेवक तथा तालीमी मरकज़ को दी गयी थी. समय समय पर बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जांच को लेकर ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विगत 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित 6ठे क्विज प्रतियोगिता में पूरे जिले में इसुआपुर प्रखंड अव्वल रहा।
केआरपी श्री संतोष ने बताया कि इस प्रतियोगिता के क्रियान्वयन में मुख्यमंत्री महादलित, दलित, अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल के तहत कार्यरत टोला सेवक एवम तालीमी मरकज़ शिक्षा सेवकों का अहम योगदान रहा. जिले में प्रथम पायदान पर आने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को बधाई दी है।