दो दिन से गायब युवक की लाश फोरलेन किनारे मिली
आरा : भोजपुर में पिछले दो दिनों से गायब एक युवक की 20 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने के कारण गोली मार कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार देर रात युवक की लाश उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बामपाली फोरलेन के किनारे मिली। अपराधियों ने युवक को 4 गोलियां मारी थीं। मृतक की पहचान मसाढ़ गांव निवासी स्व धर्मनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार सिंह के रूप में हुई।
2015 में उमेश को सीआरपीऍफ़ से डिस्मिस कर दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने 20 लाख रुपए रंगदारी की बात को खारिज करते हुए बताया कि लेन-देन के विवाद में हत्या की गई है।
भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि मृत उमेश सिंह की पत्नी पूजा कुमारी ने शुक्रवार को लिखित आवेदन दिया था जिसमे 20 लाख रुपए रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिलने और दो दिन से युवक के गायब होने की बात कही गई थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर युवक की बरामदगी के लिए इलाके में छापेमारी की गई।
इसी दौरान उसका शव बामपाली फोरलेन से बरामद हुआ है। मामले की छानबीन के दौरान के मृतक के दोस्तों से पूछताछ की गई, जिसमें लेन-देन के विवाद में हत्या की बात सामने आई। एसपी ने कहा कि उमेश अपने साले (गुड्डू) के साथ मिलकर अवैध शराब का कारोबार करता था। इसी में उनके बीच 3-4 लाख रुपए को लेकर विवाद हो गया था। इसी कारण 24 फरवरी की रात में वह उमेश को अपने साथ ले गया और दोस्तों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मृत उमेश के ससुर बलवंत ने बताया कि उनके दामाद नवादा थानान्तर्गत संकटमोचन नगर में किराए के मकान रहते थे। 24 फरवरी की दोपहर गांव के ही अंकज कुमार नाम के एक युवक ने उमेश को फोन कर अपने घर बुलाया। उमेश उसी से मिलने घर से निकला था। 25 फरवरी की सुबह उनकी बेटी पूजा देवी के फोन पर एक मैसेज आया था।
इसमें 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई और नहीं देने पर उमेश की हत्या करने की बात कही गई थी। इसके बाद पुलिस से उमेश की बरामदगी की गुहार लगाई थी। परिजनों ने बताया कि उमेश सीआरपीएफ में नौकरी करता था। इसी दौरान किसी कारणवश 2015 में उसे डिस्मिस कर दिया गया था। इसके बाद वह जमीन का कारोबार करने लगा। उमेश की शादी वर्ष 2014 में हुई थी।
मिठाइयों पर लग रही थी मक्खी, बिना अनुज्ञप्ति चल रही दुकान को बंद करने का निर्देश
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में बिना एफएसएएआई की अनुज्ञप्ति के संचालित हो रही दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आरा के बस स्टैंड के निकट खुले में मक्खी लग रही मिठाईयों को फेंकवाया गया। शहर के गोपाली चौक स्थित प्रतिष्ठान GIFFI MEANS के विरुद्ध विभागीय शिकायत के पश्चात निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में लाइसेंस नहीं होने के कारण दुकानदार को बन्द करने के आदेश दिया गया है। इसकी सूचना टाउन थाना को भी दे दी गयी है। आगे भी खुले में खाद्य सामग्री बेचने तथा बिना लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन वाले खाद्य कारोबारियों के विरुद्ध कानून कार्रवाई की जाएगी।
खाना बनाने के दौरान लगी आग से महिला की मौत
आरा : भोजपुर जिला के बडहरा थानान्तर्गत रामसागर गांव में खाना बनाने के दौरान गैस लीकेज से आग लग गई। जिससे खाना बना रही महिला झुलस कर मर गयी। मृतिका रामसागर गांव के विनोद चौधरी की पत्नी आरती देवी थी| बडहरा थानाध्यक्ष ने बताया कि रामशहर गाँव अक्षय लाल चौधरी के घर शुक्रवार की शाम खाना बन रहा था।
इस दौरान खाना बना रही महिला आरती देवी गैस लीकेज होने के कारण झुलस गई। उसे परिजन सदर अस्पताल आरा में इलाज के लिए लेकर गए। इस दौरान महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान महिला ने रास्ते में बिहिटा के समीप दम तोड़ दिया। मृत महिला के दो पुत्री और दो पुत्र हैं। महिला का मायके सहार प्रखंड के नारायणपुर थाना अंतर्गत एकवारी गांव में पड़ता है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट