Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के दो माह के लावारिस मासूम ने तोड़ा दम, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

नवादा : अधिकारियों की उदासीनता के चलते शनिवार को दो माह के लावारिस मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि बच्चा किसी बीमारी से ग्रसित था, जब तबीयत काफी बिगड़ गई तो शनिवार को अहले सुबह सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। इस दौरान अस्पताल में भी बच्चे पर पूरा ध्यान नहीं दिया गया। यहां तक कि बीमार बच्चे का सुध लेने के लिए कोई अधिकारी तक नहीं पहुंचे, अंतत: बच्चे ने दम तोड़ दिया।

बताया जाता है कि दो फरवरी को गया से बच्चे को नवादा लाया गया था जहां विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में बच्चे का पालन-पोषण हो रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बच्चा गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में मिला था। जिसके बाद बाल कल्याण समिति गया ने बच्चे को नवादा भेजा था। इधर, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के प्रतिनिधियों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे को बुखार था जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका। बच्चे की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

सबसे बड़ी लापरवाही तो उन अधिकारियों की है जिनको यह जिम्मेदारी दी जाती है कि बच्चा किस प्रकार से रहे। लेकिन कहीं ना कहीं वरीय अधिकारी की लापरवाही से ही बच्चे की मौत हो गई। हालांकि इस मामले पर अधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क नहीं हो पाने से उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं हो सकी।

परीक्षा ड्यूटी पर तैनात सिपाही की लोगों ने की पिटाई,सदर अस्पताल में भर्ती

नवादा : नगर मेंं इंटर परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय के अतौआ रोड स्थित मानस भारती एजुकेशनल कॉम्पलेक्स परीक्षा केंद्र पर पथराव हो गया। जिसमें एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल सिपाही पिंटू कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी सिपाही ने बताया कि उनकी तैनाती मानस भारती परीक्षा केंद्र पर है। सुबह जब वहां पहुंचे तो देखा कि कई लोगों ने केंद्र के मुख्य द्वार के आसपास अपनी-अपनी गाड़ी खड़ी कर दी है।

उन्होंने बाइक लगाने वालों को मना करना शुरू कर दिया। उनके मना करते ही कुछ लोग उग्र हो गए और धक्का मुक्की करने लगे। इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने ईंट चला दिया. जिससे वे जख्मी हो गए। ईंट चेहरे पर आ लगा। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

इधर लोगों के बीच चर्चा है कि परीक्षा में काफी सख्ती बरती जा रही है जिससे छात्रों में नाराजगी है। एक दिन पहले इसी केंद्र पर परीक्षा दे रहे छात्र ने कॉपी फाड़ दी थी। छात्र का कहना था कि कोरोना काल में पढ़ाई नहीं हुई। स्कूल-कोचिंग बंद रहे अब परीक्षा में सख्ती बरती जा रही है। अब पुलिस के जवान की पिटाई कर दी गयी ।

वन विभाग के फॉरेस्टर ने जमीन की मापी पल लगाई रोक

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर पंचायत की कमालपुर गांव की महादलित परिवारों को सरकार के दिशा.निर्देश पर अंचलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को अंचल अमीन के द्वारा जमीन का मापी की जा रही थी। सूचना मिलते ही वन विभाग के फॉरेस्टर अरविंद रजक ने गंतव्य स्थान पर पहुंच कर मापी पर रोक लगा दी। जिससे सभी महिलाओं में गुस्से की लहर दौड़ गई।

बताया जाता है कि कमालपुर गांव की 45 घरों के भूमीहीन महादलित परिवारों को सरकार के दिशा.निर्देश पर अंचलाधिकारी ने पांच.पांच डिसमिल जमीन मुहैया कराया गया। सीओ वर्षा रानी ने सभी महिलाओं के साथ अंचल अमीन रामपाल महतो को साथ में भेज कर जमीन की मापी कराकर जमीन सौंपने की बात कही, ताकि सभी महिलाओं घर बना कर जीवन यापन कर सके।

जमीन मापी कि सूचना मिलते ही वन विभाग के फॉरेस्टर अरविंद कुमार ने पहुंच कर जमीन मापी करने पर रोक लगा दिया। अरविंद कुमार ने बताया कि गरीबों को जो जमीन दी जा रही है, वह जमीन फॉरेस्ट के अंदर में आता है। पहाड़ और जंगलों की सुरक्षा के लिए ट्रेंच चलाया गया है, ताकि कोई भी जानवर जंगल में प्रवेश ना करें। ट्रेंच के अंदर में सभी महिलाओं को जमीन दी जा रही थी, जिसके कारण रोक लगा दी गई। इस बात की जानकारी डीएफओ को भी दी गई है। उच्च पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर वन विभाग के द्वारा मापी किए जाने के बाद ही कुछ किया जा सकता है।

सड़क हादसे में दो जख्मी, सदर अस्पताल में इलाज के दौरान खुली व्यवस्था की पोल

नवादा : जिले के नवादा- हिसुआ पथ पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के बड़ैल गांव के पास शनिवार को दो वाहनों की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

न मिला स्ट्रेचर:-

इलाज के दौरान सदर अस्पताल की कुव्यवस्था की पोल खुल गई। घायलों की जांच के लिए एक्सरे कराना था। एक्सरे रूम तक घायलों को ले जाने के लिए अस्पताल की तरफ से स्ट्रेचर की व्यवस्था तक नहीं की गई। कहा गया कि मरीज को गोद में उठाकर ले जाइए। मौके पर परिजन नहीं होने की वजह से घायल मरीजों को एक्सरे रूम तक ले जानेवाला कोई नहीं मिला। समाजसेवी डॉ राकेश कुमार सिन्हा, मोहसिन भट्ट, संजय सिंह आदि ने मरीजों को व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराने व स्ट्रेचर के मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।

भाजपा नेता ने प्रसव पीड़िता के लिए किया रक्त दान

नवादा : जिला भाजपा उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा ने 6 फरवरी शनिवार को सदर अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती एक महिला को अपना रक्त दिया। छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू की पहल पर श्रीसिन्हा ने रक्त दान किया। बताया गया कि सदर अस्पताल नवादा में प्रसव वार्ड में भर्ती बेल्धार-अमेरिका बिगहा की महिला इंदु कुमारी का ऑपरेशन होमोग्लोबिन की कमी के कारण नहीं हो पा रहा था। उनके पति ऋषि यादव व परिजनों का ब्लड मैच नहीं हो सका था। परेशान परिजन अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक से संपर्क किया।

वहां महिला के ग्रूप ए पॉजिटिव का ब्लड उपलब्ध नहीं था। तब जितेंद्र प्रताप ने एम विजन मार्ट के डायरेक्टर व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिन्हा से संपर्क किया। उन्हें पूर्व से जानकारी थी कि उनका ब्लड ग्रुप ए पॉजीटिव है। बातचीत करने पर वे ब्लड देने को तैयार हो गए। और समय पर सदर अस्पताल जाकर जरूरतमंद को ब्लड डोनेट किया। श्रीसिन्हा ने कहा कि भविष्य में अगर मेरे ब्लड की जरूरत पड़ी तो हमेशा देने के लिए तैयार रहूंगा। श्रीसिन्हा के इस कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। मौके पर छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के कई सदस्य मौजूद थे।

श्रमदानी ग्रामीण किए गए सम्मानित, 130 लोगों को दिया गया राहत कीट

नवादा : जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखंड के जंगली इलाके दनियां, रानीगदर, झरनवां एवं करमाटांड़ गांव के श्रमदानी 130 ग्रामीणों को ग्राम निर्माण मंडल साेखोदेवरा द्वारा सम्मानित किया गया। 4 फरवरी शनिवार को सम्मान स्वरूप राहत कीट दिया गया। जल संचयन के उद्देश्य से चेकडैम, तालाब की मरम्मति एवं भूमि समतलीकरण कार्य में ग्रामीणों ने श्रम दान किया था। उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम आयोजन किया गया था।

महुडर पंचायत की करमाटांड़ गांव में ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली की दाता संस्था “गूँज” के वित्तीय सहयोग से काम के बदले सम्मान के तहत राहत सामग्री दी गई। राहत सामग्री में राशन का पैकेट, कंबल, साड़ी आदि दिया गया। मौके पर ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान से बचने के लिए पानी को बचाना अति अवश्यक है।

पानी को बचाने के लिए जंगल को बचाना बहुत जरूरी है। पानी और जंगल तभी बच पाएंगे,जब पानी के स्रोतों और पानी संग्रह करने वाले संरचना का निर्माण और मरम्मत किया जाएगा। इसी दिशा में ग्राम निर्माण मंडल के पहल पर लोगों के सहयोग व श्रमदान से तीन दिनों तक विशेष अभियान चलाया गया। इसमें भागीदार लोगों को सम्मान के रूप में राहत सामग्री भेंट किया गया। मौके पर गूंज के प्रतिनिधि अरूण उपाध्याय, ग्राम निर्माण मंडल के डॉ. भारत भूषण शर्मा, सुचिता तिर्की, धीरेंद्र कुमार मन्नु समेत कइ लोग मौजूद थे।

जिले के वोटरों को मिला डिजिटल ईपिक की सुविधा, कियोस्क सेंटर का हुआ शुभारंभ

नवादा : जिले के वोटरों को डिजिटल ईपिक की सुविधा दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटरों की सुविधा और सहजता के लिए डीएम यशपाल मीणा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ई-ईपिक कियोस्क सह डीसीसी सेंटर का उद्घाटन किया। डीएम ने इसका लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया है

जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास ने बताया कि ई-ईपिक कियोेस्क के माध्यम से ईकेवाईसी कराकर मोबाइल द्वारा ईपिक डाउनलोड करने में सुविधा होगी। इसे सभी निर्वाचक वोटर, हेल्पलाइन, मोबाइल एप एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

वैसे निर्वाचक जिनका मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं हैं, उन्हें ई-केवाईसी का विकल्प दिया जाएगा। ईकेवाईसी के लिए निर्वाचक वेबसाइट पर जाकर अपनी निर्वाचन विवरणी के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को पंजीकृत करा सकते हैं। मौके पर सहायक उप निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि मौजूद थे।

बस हुई हादसे का शिकार, दो महिला की मौके पर मौत, दर्जनों जख्मी

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के काराखुट घाटी में यात्रियों से भरी बस पलटने से गई है एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार हादस जिले के रजौली पटना रांची रोड एनएच 31 कारखुट घाटी के पास हुआ है। जहांं झारखंड राज्य के टाटा से बिहारशरीफ लौट रही शिवशक्ती बस पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों में से चार को गंभीर हालत में नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मृतकों में नालंदा जिले के नूरसराय के रहने वाले वीरेंद्र शर्मा की पत्नी कुसुम देवी है। दूसरा बिहारशरीफ के मुगलकुआं के मोहम्मद खुर्शीद की पत्नी रुकसाना खातून है।हादसे का कारण चालक को झपकी आना बताया जा रहा है । वैसे मौके पर पहुंची पुलिस अभी इस पर कुछ बताने से बच रही है ।

रोह में बालू लदे वाहनों के परिचालन पर रोक नहीं

– आंगनबाङी सेविका समेत तीन की हो चुकी है मौत

नवादा : जिले के रोह प्रखंड मुख्यालय के रोह व अनैला बाजार से बालू लदे ट्रैक्टरों के परिचालन कब रूकेगा यह आम लोगों के लिए यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है। स्थानीय लोगों ने आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर प्रसाशन से सुबह 8 से रात 9 बजे तक बालू लदे ट्रक व हाइवा के परिचालन को रोकने की मांग की थी।

क्योंकि बालू लदे ट्रकों के चपेट में आने से जनवरी माह में दो लोगों की मौत हो गई थी। कई लोग जख्मी भी हुए हैं। इतना ही नहीं ट्रक के चपेट में आने से एक आंगनबाड़ी सेविका की मौत की गई है। मौत के बाद स्थानीय बाजार के लोगों ने रोह बाजार को बंद कर ट्रक के परिचालन पर अविलंब रोक लगाने की मांग की थी। परंतु घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी बालू लोड ट्रक का परिचालन नहीं रुका। जिसके कारण रोह बाजार के लोगों में प्रशासन के प्रति विश्वास कम होता दिख रहा है।

दिन में बड़ी गाड़ियों के परिचालन से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। जिसके कारण दुकानदारों को भी परेशानी होती है। बाजार वासियों की मांग थी कि रोह बाजार में सुबह आठ बजे से पहले और रात के आठ बजे के बाद ट्रक का परिचालन किया जाए। परंतु ऐसा होता नहीं दिख रहा है। आखिर कब तक सड़क पर लोगों की जान ट्रक और हाइवा से जाती रहेगी? कब प्रशासन की आंख खुलेगी? इस समस्या पर रोक नहीं लगने पर क्षेत्र के लोगों में काफी रोष है और आंदोलन करने की बात कही जा रही है। क्षेत्र के बालू घाटों से अवैध बालू का खनन किया जाता है। इस समस्या पर भी ना तो प्रशासन का ध्यान जा पा रहा है न ही सरकार का।

बुद्धिजीवी विचार मंच ने बघना और मीठेपुर गांवों में निकाली शिक्षा जागरूकता प्रभातफेरी

नवादा : नगर के प्रख्यात चिकित्सक व समाजसेवी डॉ सुनीति कुमार के नेतृत्व में 7 फरवरी रविवार की सुबह नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड के बघना और मीठेपुर गांवों में शिक्षा जागरूकता को प्रभातफेरी निकाली गई। बुद्धिजीवी विचार मंच नवादा के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में लोग नारेबाजी करते हुए दोनों गांवों की गलियों में घूम-घूमकर ग्रामीणों काे जागरूक किया। इस आयोजन में गांव के बच्चे-बड़े सभी को शामिल किया गया।

शिक्षा जागरूकता को लेकर प्रभातफेरी का आयाेजन ग्रामीणों में कौतूहल पैदा कर रहा था। दोनों गांवों के लोग खासे उत्साहित होकर इस मुहिम का हिस्सा बने। बच्चों का एकत्रिकरण रामगंज के व्यास यादव एवं श्रीकृष्ण अकादमी के प्रतिनिधी गौतम द्वारा किया गया था। राजू रंजन, राकेश और चंदेश्वर यादव के प्रेकर गीतों ने लोगों को काफी प्रभावित किया। मंच के लोगों ने ग्रमीणों को यह समझाने का प्रयास किया कि शिक्षा आज की सबसे बड़ी जरूरत है। बच्चों को शिक्षा दिलाएं और इसके लिए स्कूल भेजें।

इस आयोजन में संयोजक अवधेश कुमार, सह संयोजक डा. राजू रंजन कुमार, शिक्षक पवन कुमार, रामविलास प्रसाद, समाजसेवी उदयशंकर सिंह, राकेश कुमार, कौशल यादव, नालंदा के शंकर यादव, व्यवसायी सुबोध माथुर, उनकी पत्नी पुष्पा माथुर, पुत्र केतन माथुर और सोमिका, माखर गांव के सेवानिवृत शिक्षक शिवानी यादव, हुड़राही गांव के कुलेश्वर यादव,गोंदापुर के स्कूल संचालक पिन्टु आदि शामिल थे।

पुस्तकालयभवन का हुआ उद्घाटन

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के सामुदायिक भवन डोहरा में पुस्तकाल भवन का उद्घाटन कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पचायती राज पदाकारी अंशु कुमारी ने फीता काटकर किया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन,बीपीआरओ उमेश कुमार भी मौजूद रहें। अधिकारियों ने कहा सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार इस पंचायत में पुस्तकालय खोला गया है।

जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए नि;शुल्क पुस्तक उपलब्ध कराया जायेगा। पुस्तकाल भवन में पाठय सामाग्री के अलावा प्रतिदिन अखबार भी रखा जायेगा,ताकि बच्चां के अलावा ग्रामीण भी अध्ययन कर सकें। पुस्तकालय में प्रतियोगी पुस्तकें के अलावा ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें रखी गयी। जो भी इच्छुक व्यक्ति पुस्तकालय में पुस्तक दान देना चाहते,वे भी स्वेच्छा से दान कर सकते है।

कहा गया वैसे छात्र जिन्होंने अपनी कक्षा की पढ़ाई पूरी कर लिया है,और उनके पास पुस्तकें है,तो वे बिक्री नही करके पुस्ताकालय में रखें,ताकि जरूरतमंद छात्र उस पुस्तक को पढ़कर लाभ उठा सकें। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। प्रतिदिन समायानुकूल पुस्तकालय खुला रहना चाहिये। ताकि छात्रों के अलावा ग्रामीण पुस्तकालय भवन में पहुंचकर अध्ययन कर सकें। इसके लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेवारी सौंपी जाय। मौके पर मुखिया रेखा देवी, पंचायत सचिव शिवनंदन प्रसाद यादव, समाजसेवी दिलीप कुमार साव, दीपू यादव, रघुनंदन प्रसाद यादव, संटू यादव, श्रवण ठाकुर, मनोहर यादव, रजनीश साव, सोनू पंडित, निरंजन कुमार, समेत अन्य मौजूद रहे।

समारोह का आयोजन कर बच्चों को दी गयी विदाई तो नये सत्र का हुआ शुभारंभ

नवादा : गुरु शिष्य की परंपरा में भले ही टीकाकारों ने गुरु द्रोणाचार्य को बदनाम किया हो किन्तु इनके कारण ही एकलव्य को श्रेष्ठ धनुर्धर के रूप में पहचान मिली। रविवार को फ्रंट लाइन कोचिंग इंस्टिट्यूट में आयोजित क्लास 10 के बच्चों के विदाई समारोह को आशीर्वचन समारोह मानते हुए मगध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 भारत भूषण ने मुख्य अतिथि के रूप में उपर्युक्त बातें कहीं।

प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सीनियर विद्यार्थियों के लिए आयोजित आशीर्वचन समारोह की अध्यक्षता निदेशक प्रो0 बिजय कुमार ने की जबकि कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक शम्भु विश्वकर्मा ने किया। प्रारम्भ संस्कृत के शिक्षक अजय पाण्डेय ने मंगलाचरण से किया जिसमें निराला की सरस्वती वन्दना की पंक्तियाँ देर तक गूंजती रही। अतिथियों का स्वागत निदेशक ने स्वंय किया।

उन्होंने मुख्य अतिथि डा0 भारत भूषण के अलावे कृष्ण मेमोरियल कॉलेज, नवादा के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र कुमार सिन्हा, भी0 एम0 कॉलेज पावापुरी, नालन्दा के हिंदी विभागाध्यक्ष रतन कुमार मिश्रा, फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल योगेन्द्र प्रसाद सिंह आदि को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। क्लास 10 के बच्चों ने अपने सम्मानित शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी कड़ी में क्लास 9 के बच्चों ने अपने सीनियर क्लास 10 के बच्चों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर भारी मन से विदाई दी।

दूसरे सत्र में शिक्षकों ने आशीर्वचन एवं संवेदनशील उद्गार से सभी बच्चे बच्चियों का उत्साह चरम पर पहुंचा दिया। अजय पाण्डेय, शम्भु विश्वकर्मा, राजीव कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार आदि ने आशीष देते हुए जीवन की तमाम परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करते रहने की कामना की।

अतिथियों में डा0 भारत भूषण के अलावे, डा0 देवेन्द्र कुमार सिन्हा , प्रो0 रतन कुमार मिश्रा ने प्रेरक और संवेदनापूर्ण वक्तव्यों से सबों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के उत्तरार्द्ध में क्लास 10 के सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया । शम्भु विश्वकर्मा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदी विषय में बेहतर प्रदर्शन के लिए एक छात्र को पुरस्कार के रूप में हिंदी शब्द कोष प्रदान किया।

इस वर्ष का पुरस्कार कोमल कुमारी को प्रदान किया गया। आखरी सत्र में मुख्य अतिथि ने क्लास 10 की कक्षा में क्लास 9 के छात्र छात्राओं के साथ फीता काट कर प्रवेश किया। विशेष सजावट के बीच उत्सवपूर्ण माहौल में मेहमानों ने केक काटकर क्लास 10 के नए सत्र का प्रारंभ किया। कार्यक्रम के अंत में निदेशक ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्रों से अपील की कि अच्छे अंक से मैट्रिक पास करने के बाद पुनः इस संस्थान में इंटर की बेहतरीन शिक्षा हेतु आएं ।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने दिया अधिकारियों को निर्देश

नवादा : रविवार को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार पंचायती राज निर्वाचन विभाग पटना के निदेशानुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक आयोजित हुई थी जिसके निदेश के आलोक में जिले भर में चलाये जा रहे आगामी पंचायत निर्वाचन 2021 के सफल आयोजन हेतु मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं वार्ड ट्रांसफर हेतु कार्य चल रहा है।

प्रखंड स्तर पर प्राप्त दावा/आपत्ति ऑफ लाईन आवेदन को 08 फरवरी 2021 तक हर हाल में करने का उन्होंने निर्देश दिया। उन्होंने बारी-बारी से समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्य प्रगति हेतु डाटा इन्ट्री ऑपरेटर से प्राथमिकता के आधार पर कार्य के गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ससमय दावा/आपत्ति आवेदन को ससमय निष्पादित करें।

उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव से दावा/आपत्ति से संबंधित एक आवेदन लेंगे -कि ऑफ लाईन आवेदन उनके पास पेंडिंग नहीं है ताकि वैसे आवेदन को संज्ञान में आते ही उसे ऑन लाईन इन्ट्री कर निष्पादित किया जा सके। पंचायत चुनाव हेतु मतदान केन्द्र संबंधी सर्टिफिकेट एवं ऑब्जर्बर से सत्यापन कराकर जिला स्तर पर भेजना सुनिष्चित करें। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बिखंडीकरण का कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न पंचायत स्तर पर सामुदायिक पुस्तकालय का उद्घाटन आज ही वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं कर्मियों का कोविड-19 वैक्सिनेसन का कार्य कराना सुनिश्चित करें। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी, अंशु कुमारी, डीपीआरओ गुप्तेष्वर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

नवादा : जिले के नारदीगंज मंडल भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रविवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को समापन होगा। कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज कॉलेज में किया गया। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार ने किया। प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं का पंजीकरण व झंडोतोलन कार्यक्रम कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय व श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण कर प्रशिक्षण शुरू हुआ।

प्रशिक्षण शिविर का प्रथम सत्र में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व शेखपुरा जिला प्रभारी बीरेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। द्वितीय सत्र में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा,तृतीय सत्र में जिला उपाध्यक्ष नीतिनंदन कुमार,प्रताप रंजन,चतुर्थ सत्र में जिला महामंत्री नरेश वर्मा ने प्रशिक्षण् दिया। शिविर में प्रखंड के सभी पदाधिकारी,शक्ति केंद्रों के संयोजक सह संयोजक के अलावा मंच व प्रकोष्ठ के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।