Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

26 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

ओटा निर्माण को ले दो पक्षों में झडप ,25 लोगों के विरूद्ध एफ आए आर दर्ज, नौ गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बांधी पंचायत की बांधी गांव में नवनिर्मित पी सी सी सड़क में ओटा निर्माण को ले देर संध्या दो पक्षों में गाली गलौच के बाद मारपीट हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट कर रहे दोनों पक्ष से नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जख्मी राजेश चौधरी के बयान पर गांव के गुड्डू अरमान, दानिश अंसारी, सनोवर खातून, मो रईस अंसारी, शकीला खातून, आयशा खातून, पैगम अंसारी, माजिद अंसारी, फारूक अंसारी, कलीम अंसारी, साबिर अंसारी, आसिफ अंसारी, माजिद अंसारी, आरसी बानो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

दूसरे पक्ष से घायल शकीला खातून के बयान पर राजेश चौधरी,कमलेश चौधरी, जितेंद्र कुमार, अनीता देवी, सुनैना देवी, परशुराम शर्मा, प्रेम यादव, कपिल मिस्त्री, नीरज कुमार, राजा चौधरी एवम् नरेश शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि झडप के दौरान एस सी एक्ट के तहत मो अरमान उर्फ गुड्डू, दानिश अंसारी, सं नोवार खातून, सकिला खातून, आयशा खातून, एवम् दूसरे पक्ष से मारपीट कि घटना में राजेश चौधरी, जितेंद्र चौधरी, अनीता देवी एवम् सुनैना देवी को नवादा जेल भेजकर मामले की छानबीन आरंभ की है।

नित्यानंद प्रभु के जन्मोत्सव पर शहर में निकाली गई कीर्तन यात्रा

नवादा : हल्दिया इस्कॉन शाखा नवादा की ओर से 25 फरवरी गुरुवार को नित्यानंद प्रभु के जन्मोत्सव पर शहर में कीर्तन यात्रा निकाली गई। कुमार लीला दास प्रभु की प्रेरणा से आयोजित भक्ति यात्रा में बड़ी संख्या में अनुआई शामिल हुए। लोग हरे कृष्णा- हरे कृष्णा, कृष्ण-कृष्ण हरे-हरे, हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे का जाप करते लोग यात्रा में चल रहे थे।

भक्ति यात्रा से पूरा शहर गूंजयमान हो रहा था। इसके बाद इस्कॉन सेंटर में नित्यानंद प्रभु का अभिषेक धूमधाम से किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना की। इसके साथ ही श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर भक्ति भावना से ओतप्रोत होते रहे।

दो दिनों से बेसुध पङे अधेङ का नहीं ले रहा कोई सुध

नवादा : जिले के अकबरपुर-ककोलत पथ पर पिरौटा गांव के बधार में गंगिया आहर के पास के खेत में एक अधेड़ पिछले दो दिनों से बेसुध पङा है। अधेङ के दो दिनों से पङे रहने के बावजूद अभी जिंदगी- मौत से जूझ रहा है बावजूद उसकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं है।

आसपास के ग्रामीण अधेङ के होने की सूचना एक दूसरे को दे रहे हैं लेकिन उसकी न तो पहचान हो रही है न ही उसे कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराने का जहमत उठा रहा है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बावजूद उसकी न तो पहचान हो रही है न ही प्रशासन या अन्य कोई उसका सुन ले रहा है ।

28 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार में लिया भाग

नवादा : गुरूवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिलापदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण,बिहार, पटना के निदेश के आलोक में राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण द्वारा सम्पोषित एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संचालित योजना (डीडीएनएमएएस) के क्रियान्वयन हेतु एक कन्सल्टेंट/डीएम प्रोफेशनल पद के लिए अल्पकालीन नियोजन हेतु साक्षात्कार किया गया।

साक्षात्कार के लिए कुल 28 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था जिसमें 21 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। समिति द्वारा चयनित सूची को जिले के बेवसाईट पर डाला जायेगा। पूरी पारदर्शिता के साथ साक्षात्कार किया गया। इस अवसर पर चयन समिति के सदस्य कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण योगेन्द्रनाथ दूबे, सिविल सर्जन नवादा डॉ0 विमल प्रसाद सिंह, प्रभारी पदाधिकारी नवादा जिला आपदा प्रबंधन विश्वजीत कुमार उपस्थित थे।

जेपी आश्रम पहुंचे सांसद विवेक ठाकुर, किया माल्यार्पण

– जीएनएम के प्रधानमंत्री से मिल जाना खादी क्लस्टर का हाल

नवादा : पूर्व केंद्रीय मन्त्री डॉ० सीपी ठाकुर के पुत्र व भाजपा के राज्य सभा सदस्य विवेक ठाकुर गुरुवार की देर शाम कौआकोल प्रखण्ड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम पहुँच लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इसके बाद वे आश्रम परिसर अवस्थित अतिथि कक्ष पहुँचे,जहां ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने शॉल भेंटकर उन्हें सम्मनित किया। इसके बाद सांसद ने ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ० रंजन कुमार सिंह समेत अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर संस्था द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की।

ग्राम निर्माण मण्डल द्वारा खादी के क्षेत्र में की जा रही कार्यों की उन्होंने सराहना करते हुए इसे और अधिक विकसित करने को लेकर हर सम्भव सहायता करने का भरोसा भी दिलाया। वहीं उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों के साथ बैठक कर कृषि के क्षेत्र में नई तकनीक को विकसित कर किसानों का उन्नति के लिए काम करने की बात कही। इसके बाद सांसद श्री ठाकुर ने भाजपा पूर्वी मण्डल के अध्यक्ष अमित कुमार के रानीबाजार गांव अवस्थित आवास पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ राय शुमारी की।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,गोविंदपुर विधानसभा प्रभारी अनिल मेहता, जिला प्रवक्ता विश्वास विसु,जिला मंत्री उपेन्द्र चन्द्रवंशी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अमित कुमार,पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,मुन्ना शर्मा, अजित कुमार वर्मा,ज्योतिष कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।