05 फरवरी : सारण की मुख्य खबरें

0

नव निर्मित सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन सी एन गुप्ता ने किया

छपरा : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 39 में आजाद चंद्रशेखर विद्यालय आशुतोष शर्मा के घर होते हुए संतोष पांडेय के घर के पीछे तक विधायक कोष से नव निर्मित सड़क एवं ढक्कन सहित नाला निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्घाटन किया।

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेरे क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी जर्जर सड़कों के निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूँ। खासकर जो वर्षों से उपेक्षित है। विकास को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक में पहुँचाने का निरंतर प्रयास कर रहा हूँ. जिसका एक उदहारण आपके सामने है।

swatva

उन्होंने बताया कि यहाँ सड़क ख़राब होने से आसपास के लोगो को काफी कठिनाई होती थी, लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई. केंद्र और राज्य सरकार की जो भी योजनाए है वो निश्चित तौर पर समाज के प्रत्येक लोगों तक पहुँचाने का मेरा प्रयास जारी है। उन्होंने बताया की ये सड़क बनने से कई मुख्य सड़क का वैकल्पिक मार्ग भी हो गया. ज्ञात हो कि इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में काफी हर्ष का माहौल है। इस दौरान राजेश फैशन,शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ उदय पाठक,नागेंद्र राय समेत दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने हेतु की गई संचार अभियान की शुरूआत

छपरा : जिले में परिवार नियोजन कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए संचार अभियान की शुरूआत की गयी। तीन माह तक चलने वाले इस अभियान में केयर इंडिया के द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिसके तहत समुदायस्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर प्रखंड के पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में अभिसरण समिति की बैठक की गयी। बैठक में क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य, जीविका एवं आईसीडीएस कर्मी व विकास मित्र शामिल थे।

बैठक के दौरान केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने अपील करते हुए कहा इस अभियान को सफल बनाने में सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। समुदाय को जागरूक करने में मुखिया व विकास मित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। जिसमें सभी मुखिया व विकास मित्रों ने कहा कि वह समुदाय को परिवार नियोजन व संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक करेंगे। इसके लिए समुदाय स्तर पर मुखिया व विकास मित्र के द्वारा बैठक की जायेगी। जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में जानकारी दी जायेगी तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में शामिल होने के लिए जागरूक किया जायेगा।

परिवार नियोजन को बढ़ावा देने व आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से ई रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। प्रजनन दर एवं जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जा रहा है। मिशन परिवार विकास को सफल बनाने में सभी विभागों का आपसी समन्वय होना आवश्यक है।

पुरुषों की भागीदारी पर अधिक बल :

केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया आमजन में जागरूकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर एवं प्रसव पश्चात या गर्भपात पश्चात परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधान एवं परिवार कल्याण ऑपरेशन में पुरुषों की भागीदारी पर अधिक बल दिया जाएगा।

साथ ही इस दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम अन्तर्गत उपलब्ध अस्थायी एवं स्थायी उपायों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकी डॉ. एसएस प्रसाद, बीएचएम, केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी, बीएम अमितेश कुमार समेत अन्य शामिल थे।

इन बिन्दुओं पर किया जायेगा जागरूक :

• विवाह के सही उम्र, लड़के के 21 एंव लड़की की 18 वर्ष
• शादी के बाद कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा
• पहले एंव दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतराल
• छोटा परिवार एंव समिति परिवार के लाभ
• परिवार नियोजन के स्थाई एंव अस्थाई साधन के बारे में जानकारी

कुलपति ने किया विश्वविद्यालय के विभागों का निरीक्षण

छपरा : कुलपति प्रो० फारुक अली जी ने विश्वविद्यालय के कई विभागों का निरीक्षण किया। महाविद्यालय निरीक्षक साइंस औऱ कुलानुशासक का कार्यालय पूर्ण रूप से बंद मिला। कुलपति ने कहा कि शिक्षक, जो कि अध्यापन का कार्य करते हैं और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी भी हैं, वे विभाग देखकर आएंगे ,परन्तु कर्मचारियों को तो समय से आना चाहिए। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से कारणपृच्छा करने के लिये कुलपति ने प्रभारी कुलसचिव डॉक्टर आर पी श्रीवास्तव को आदेश दिया है।

डीडीटी छिड़काव कर्मी चरणबद्ध होकर आंदोलन करने की तैयारी में

छपरा : डीडीटी छिड़काव कर्मियों ने जिला अधिकारी को समायोजन सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें डीडीटी कर्मियों ने मांग किया है कि जिस तरह पड़ोसी जिला सिवान सहित विभिन्न जिलों में कर्मियों को समायोजित किया गया। उसी आधार पर छपरा जिला के कर्मियों को भी समायोजित किया जाय। आपको बताते चलें कि इसके पहले भी डीडीटी छिड़काव कर्मियों के द्वारा जिला अधिकारी महोदय तथा स्वास्थ्य विभाग से विसर्जन को मांग पत्र सौंपा गया है जिस पर कोई अभी तक करवाई नहीं हुआ है, जिसको लेकर एक बार फिर से डीडीटी छिड़काव करने मांग पत्र जिला अधिकारी को सौंपा है।

आपको बताते चलें कि लॉकडाउन के दौरान भी डीडीटी छिड़काव कर्मियों से भीषण कोरोना महामारी के दौरान काम लिया जाता था। जिस समय कर्मियों ने योद्धा के समान प्रत्येक गांव और शहर के घरों और परिवारों के बीच जाकर छिड़काव जान जोखिम में डालकर करते थे। लेकिन बार-बार अपने मांगों को लेकर कर्मियों के द्वारा मांग पत्र सोपे जाने के बावजूद भी ऐसे योद्धाओं को अनदेखी की जा रही है।

जिससे नाराज होकर डीडीटी छिड़काव कर्मी अब चरणबद्ध आंदोलन करने की प्लान तैयार कर रहे हैं। मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से गजेंद्र सिंह, जयप्रकाश माझी, सुरेश कुमार, संजय सुमन , सुरेंद्र राय, उपेंद्र कु0 सिंह, अरुण कु0 यादव, राजेश कुमार सिंह, असगर अली, भावेश पाठक, अरविंद कुमार, विजय कुमार माझी, सुरेंद्र कुमार यादव, अखिलेश कुमार, भगवान पंडित, अरविंद कुमार ठाकुर, सोनू माझी, सिपाही महतो, अरुण पांडे, एवं राजनाथ माझी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here