Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

जद यू प्रवक्ता पर जानलेवा हमला

नवादा : जिला नारदी गंज के प्रखंड जद यू प्रवक्ता देवनंदन मांझी पर गुरुवार शाम अपराधियों ने जानलेवा हमला किया। जिससे प्रवक्ता बुरी तरह से जख्मी होने के कारन। ईलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। इस बावत थानाध्यक्ष को आवेदन दे कार्रवाई की मांग की है।

बताया जाता है कि मांझी गुरूवार की देर रात अपने खेत पटवन करने जाने के क्रम में अपने गाँव गोत्राईन के महेंद्र मांझी व दो अन्य लोगों ने प्राण घातक हमला किया। हमले में वे बुरी तरह से जख्मी हो गए। जख्मी मांझी ने बताया कि पुरानी रंजिश ,राजनितिक प्रति शोध के तहत हमला किया है।

जेडीयू प्रवक्ता ने नारदी गंज थाना प्रभारी मोहन कुमार को लिखित शिकायत दी है। थाना प्रभारी मोहन कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि घटना की सुचना व आवेदन मिला है मामले की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। इस बीच जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार कुशवाहा ने घटना की निंदा करते हुए थाना प्रभारी से घटना में शामिल दोषियों को अविलंव गिरफ्तार करने की मांग की है।