Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

आरा की मुख्य ख़बरें
आरा बिहार अपडेट बिहारी समाज

24 फरवरी : आरा की मुख्य खबरें

हथियार और गोली के साथ डकैती मामले का आरोपित गिरफ्तार

आरा : भोजपुर के गडहनी थानान्तर्गत बराप गांव से पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को अपराध की साजिश करते गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, एक होलस्टर और 13 गोलियां बरामद की गयी है। गिरफ्तार बदमाश बराप गांव निवासी मंतेश्वर पांडेय का पुत्र मुन्ना पांडेय है।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गत रात सूचना मिली कि बराप गांव का मुन्ना पांडेय अवैध हथियार के साथ अपनी पलानी के पास आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। उसके आधार पर ट्रेनी डीएसपी सह गड़हनी थानाध्यक्ष जीतेश पांडेय के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी की गयी। पुलिस मुन्ना पांडेय के पलानी के पास पहुंची तो एक शख्स भागने लगा।

लेकिन, उसे पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुन्ना पांडेय बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से पांच गोली लोडेड एक देसी पिस्टल, होलस्टर सहित पांच गोलियों से भरी एक मैगजीन, 315 बोर गोली लोडेड एक देसी कट्टा और दो 315 बोर की दो गोलियां भी बरामद की गयी।

एसपी ने बताया कि उससे हथियार और अपराधिक वारदात के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी के अनुसार मुन्ना पांडेय पर चरपोखरी थाना में 2013 में डकैती व डकैती के लिये एकत्रित होने का एक मामला दर्ज है। हथियार बरामदगी के मामले में भी उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

सवारियों से भरा ऑटो पलटा, मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत, नौ जख्मी

आरा : भोजपुर के गड़हनी थानान्तर्गत सहंगी मोड़ के समीप मंगलवार की रात अनियंत्रित होकर सवारी से भरा ऑटो पलट गया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार नौ लोग जख्मी हो गए। सभी को इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी ले जाया गया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा कला गांव निवासी मंगरु चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार है। सभी घायल सिकरहटा कला एवं सिकरहटा खुर्द के बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि मृतक एवं घायल मैट्रिक के परीक्षार्थी हैं। मंगलवार की देर शाम परीक्षा की समाप्ति पर ऑटो रिजर्व कर गांव जा रहे थे।

परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना सदर अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

घर से बुलाकर युवक की हत्या

आरा : भोजपुर जिले के उदवंतनगर थानान्तर्गत शीतलपुरा अहरा पुल के समीप मंगलवार की देर शाम कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक गोली मार कर ह्त्या कर दी| बाद में पुलिस ने शव बरामद कर आरा सदर अस्पताल ले आई जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी देव बिहार पासवान का 22 वर्षीय पुत्र सोनू पासवान है। वह गांव पर ही रहकर ही खेती गृहस्थी का काम करता था। मृतक की पत्नी ने अखिलेश सहित घर आए तीन लोगों पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है।

मृतक की पत्नी ने बताया कि चार माह पूर्व उसके पति सोनू पासवान ने एक युवक से तीन हजार रुपया उधार लिया था। जिसके बाद उस युवक द्वारा उसकी बाइक ले लिया। वह अक्सर अपनी बाइक मांगा करता था।मंगलवार को करीब 11 बजे अखिलेश सहित तीन लोग उसे घर से बुलाकर ले गये। इसके बाद उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले को दो बिंदुओं को केंद्र में रखकर तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अवैध वसूली मामले में थाना प्रभारी सस्पेंड, 3 थानों के पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

आरा : भोजपुर एसपी ने अवैध वसूली करने वाले एक थानेदार समेत 3 थानों के पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही दो अन्य थानेदार को शोकॉज नोटिस जारी किया है। भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग के आधार पर अवैध वसूली करने वाले इमादपुर थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है, वहीं इमादपुर थाना, चांदी थाना और संदेश थाना के दर्जनों पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है।

इसके साथ ही एसपी ने चांदी थाना और संदेश थाना के थानाध्यक्षों को शोकॉज नोटिस जारी किया है। भोजपुर एसपी ने जिले में बालू लदे वाहन चालकों से अवैध वसूली मामले में यह कार्रवाई की है। एसपी के आदेश के बाद थाने के एक ड्राइवर सहित दो पुलिस वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जीपीएस ट्रैकिंग के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। चांदी थाने के चालक और संदेश के एक होमगार्ड जवान सह चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इमादपुर थाने के थाना इंचार्ज सहित पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल एक जमादार व सिपाही सहित छह को सस्पेंड कर दिया गया है. चांदी और संदेश थाने के पेट्रोलिंग पार्टी के आठ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है।

राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट