Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

23 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

समय आने पर दोस्तों को हमेशा सहयोग मिलता है

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड अंर्तगत बभनौर गांव के शिवाला के समीप श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा के सातवें दिन मुरी गुरुकुल से पधारे कथा वाचक डॉ। केशवानंद दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में श्रीकृष्ण, रुक्मिणी विवाह और श्रीकृष्ण, सुदामा मित्रता का प्रसंग सुना कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।

मित्रता है सबसे पवित्र रिश्ता :-

उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता का वर्णन को रोचक ढंग से सुनाते हुए कहा कि संसार में सबसे पवित्र रिश्ता मित्रता का है।समय आने पर हमेशा अपने दोस्तों को सहयोग करना चाहिए। मन में किसी प्रकार का लोभ और आशा के बारे में मित्रता नहीं होनी चाहिए। कन्हैया का मथुरा गमन और कंस उद्धार की भी चर्चा की। रुक्मिणी हरण और विवाह की कथा का वाचन करते हुए कहा कि जब रुक्मिणी विवाह योग्य हुई तो उनके पिता को भी विवाह की चिंता हुई।

रुक्मिणी ने विवाह के लिए भेजा था संदेश :-

रुक्मनी बाल अवस्था से भगवान श्रीकृष्ण को सच्चा ह्रदय से पति के रूप में चाहता था। लेकिन उनका भाई रुक्मिणी का विवाह शिशुपाल के साथ करना चाहता था। रुक्मणी ने भाई की इच्छा जाना तो उन्हें बड़ा दुख हुआ।रुक्मनी ने यह संदेश एक ब्राह्मण के माध्यम से द्वारिका में भगवान श्रीकृष्ण के पास भेजा और उन्हें विवाह की इच्छा प्रकट करते हुए इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया ।

150 लीटर महुआ शराब जप्त, दर्जनों भठ्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक दिन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के नेतृत्व में जंगली क्षेत्रों में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान सोमवार को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर के द्वारा कुंभियातरी, सोरागों, जमुनदाहा आदि क्षेत्रों में कई भठ्ठियों को ध्वस्त किया गया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मौके पर तैयार जावा महुआ को विनष्ट कर दिया गया।इस दौरान भठ्ठियों के समीप से करीब डेढ़ सौ लीटर महुआ शराब बरामद कर थाना लाया गया है।

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि मद्य निषेध के बाद से रजौली थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरांगों के जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया।जहां से कई शराब निर्माण करने वाले भठ्ठियों को ध्वस्त की गई एवं महुआ शराब को जप्त कर थाना लाया गया।

इस दौरान निर्माण में प्रयुक्त होने वाले सामाग्रियों को जप्त कर लिया ,जिसमें अल्मुनियम का तसला एवं मशीन शामिल है। उन्होंने बताया कि सभी भट्टी संचालकों का पहचान किया गया है।भठ्ठी संचालित करने वाले सात को नामजद कर तलाश की जा रही है। अभियान में एसआई मनीष कुमार व एएसआई कमलेश सिंह के साथ बीएमपी जवान मौजूद थे।

रंजिश ऐसी कि 12 बीघा खेत में लहलहा रही गेहूं फसल में डाल दिया केमिकल

नवादा : जिले के काशीचक थाना इलाके में रंजिश साधने का एक अनाेखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दौलाचक गांव के बधार में 12 बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल को जहरीली दवा का छिड़काव कर नष्ट कर दिया गया। घटना सामने आया तो क्षेत्र के लोगों में आक्रोश घर कर गया।

पीड़ित किसानों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। काशीचक थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने पीड़ित परिवारों से मिलकर हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उक्त खेत व फसल ग्रामीण मिथिलेश सिंह, अवधेश सिंह, उमेश सिंह, श्रवण कुमार और शांति देवी की बताई गई है। फसल नष्ट होने से संबंधित किसानों के आंसू नहीं थम रहे हैं।

पीड़ित किसान मिथलेश सिंह ने बताया पिछले दो दिनाें से अचानक हरी भरी फसल सूखने लगी। यह किसकी करतूत है कह नहीं सकते, लेकिन फसल नष्ट कर दिए जाने से हालोगों के समक्ष जीवन यापन की भारी समस्या खड़ी हो गई है। पूर्व में धान की फसल भी उक्त खेत में नहीं हुई थी। गेहूं से काफी उम्मीदें थी, वह भी नष्ट कर दिए जाने से मुश्किलें बढ़ गई है।

हालांकि, जो बात छनकर सामने आ रही है उसमें उक्त जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन विवाद में वर्ष 2000 में धान की फसल जला दी गई थी। तब पुलिस ने दौलाचक ग्रामीण राम पदारथ सिंह के पुत्र त्रिपुरारी सिंह को जेल भेज दिया था। त्रिपुरारी सिंह करीब 10 साल की सजा काट कर बाहर आया। उसके बाद से उसके परिजनों ने उक्त भूमि पर मालिकाना हक जताते हुए अदालत गए। वहां केस हार गए थे।

एक साल पूर्व तत्कालीन थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने उक्त जमीन पर धारा 144 के लगाया था। जिसमें फैसला पीड़ित किसान मिथलेश सिंह व अन्य पट्टेदारों के पक्ष में गया था। थानाध्यक्ष द्वारा जनता दरबार में दोनों पक्षों में सुलह भी करवाया गया था। मगर फसल नष्ट किए जाने के बाद पीड़ित किसान काफी डरे सहमे हैं। किसी व्यक्ति विशेष का नाम लेने से परहेज कर रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मामले से संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ है। जल्द ही घटना में शामिल दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित दीपू यादव के परिजन ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

नवादा : जिले के पकरीबरांवा में सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और आम लोगों के बीच हुए मूर्ति विसर्जन के रास्ते को लेकर विवाद के सिलसिले में राजे बीघा गांव के दीपू यादव को घर घर जाने के क्रम में पकड़ के एक निजी मकान में ले जाकर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई किए जाने से नाराज दीपू यादव की पत्नी अपने पूरे परिवार के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दीपू की पत्नी सरस्वती देवी ने पुलिस पर अकारण उसके पति की पिटाई कर अंग भंग कर दिए जाने का आरोप लगाया।

दीपू उस दिन अपने किसी मित्र के घर में छठी का खाना खाकर लौट रहा था वाह बारिलीगंज मोड़ की ओर से घर आ रहा था। रास्ते में थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और एक घर में ले जाकर उसके बंद कर बेरहमी से पिटाई की जिससे उसे पैखाना हो गया और उसके बाद उसके शरीर में सुई घुसाया गया और इतनी पिटाई की कि उसका पैर और हाथ टूट गया। सरस्वती देवी ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है और पति को मुक्त करने की मांग की।

इस बीच विशेष जिला व सत्र न्यायाधीश ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर टीपू की मेडिकल जांच करने और रिपोर्ट देने को लिखा है इस बीच सिविल सर्जन ने तीन डाक्टरों की कमेटी बना दी है। फिलहाल दीपू का इलाज पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वह पुलिस हिरासत में है । एक बात समझ में नहीं आ रही कि पुलिस को जज बनने का अधिकार किस कानून से मिला?

मां – बाप को प्रताड़ित करने वाले हो जाएं सावधान!

– घर से बाहर करने वाले बेटे को 5 हजार रुपये माहवारी देने का आदेश

नवादा : जिले के रजौली एसडीएम चंद्रशेखर आजाद ने एक अहम फैसला दिया है। बुजुर्ग माता-पिता के साथ मारपीट कर अमानवीय व्यवहार करने के मामले में आदेश सुनाते हुए कहा है कि भरण-पोषण के रुपये नहीं देने की स्थिति में उन बेटों को अब पैतृक संपत्ति से हाथ भी धोना पड़ सकता है।

वरिष्ठ नागरिक एवं माता-पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत एसडीओ ने अनुमंडल स्तर पर गठित अनुमंडलीय भरण- पोषण अधिकरण न्यायालय में दर्ज किए गए अबतक के 5 वादों में बूढ़े-बुजुर्ग, माता-पिता के पक्ष में फैसला देकर रजौली अनुमंडल क्षेत्र में इस कानून को प्रभावी बना दिया है।

एसडीएम ने रजौली अनुमंडल के तमाम बूढ़े-बुजुर्ग, माता-पिता से अपील की है कि बेटों की प्रताड़ना से त्रस्त हैं ताे अनुमंडल कार्यालय आकर मामला दर्ज कराएं। उन बेसहारा माता-पिता को अनुमंडल प्रशासन की ओर से समुचित न्याय दिलाई जाएगी। 5 सदस्यीय अनुमंडलीय भरण-पोषण अधिकरण न्यायालय ने अनुमंडल क्षेत्र के 5 मामलों में अपने फैसले दिए हैं।

इन मामलों में दिया जा चुका है फैसला :-

गोविंदपुर थाना के सुघड़ी गांव निवासी नाथो महतो की पत्नी मसोमात पैरा देवी द्वारा बेटे साधु यादव, बहू शोभा देवी व पोता इंद्रदेव यादव पर मारपीट कर खाना-पानी बंद कर घर से हाथ पकड़ कर निकाल देने एवं भीख मांगकर जीवन यापन करने को लेकर केस दर्ज कराया गया था। एसडीओ ने उनके बेटे साधु यादव को वृद्ध माता-पिता के भरण-पोषण के लिए 5 हजार रुपये प्रति महीने देने का फैसला दिया। साथ ही मां के साथ किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए मां और बेटे के बीच बांड भरवाने के लिए गोविंदपुर के थानाध्यक्ष व सीओ को आदेश दिया है। समय पर राशि का भुगतान नहीं करने पर कार्रवाई करने की भी बात कही है।

रजौली के उपरटंडा निवासी चंद्रिका साव ने अपने बेटे दीपक कुमार पर जबरन दुकान कब्जा कर संपत्ति हड़पने का मामला दर्ज कराया गया था। एसडीओ ने संपत्ति विवाद को लेकर सक्षम न्यायालय में जाने के साथ चौथे बेरोजगार बेटे को छोड़कर शेष तीनों बेटों को प्रत्येक महीने 3300 की दर से माता-पिता को जीवन निर्वहन करने की राशि देने का फैसला दिया।

रजौली थाना के ही गोपालपुर गांव निवासी कारु शर्मा ने बेटे महेश शर्मा व बहू मीना देवी पर लड़ाई-झगड़ा कर जमीन पर कब्जा कर धान काट लेने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया था। साथ ही दर्ज मामले में खाना-पीना नहीं देने की बात भी कही गई थी। उक्त मामले में अध्यक्ष ने बेटे महेश शर्मा को अपने माता-पिता का जीवन भर भरण पोषण करने एवं आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक महीने 10 हजार देने के साथ माता-पिता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं करने का आदेश दिया।

रजौली थाना के ही मुड़कटवा गांव निवासी लालपरी देवी द्वारा अपने बड़े बेटे सच्चिदानंद प्रसाद पर घर से हाथ पकड़ कर बाहर निकाल देने और प्रॉपर्टी से बेदखल कर संपत्ति हड़प लेने का आरोप लगाया गया था। उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों ने सभी चार बेटों को प्रत्येक महीने 2500 मां-बाप को जीवन निर्वहन एवं स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए देने के निर्देश दिए हैं।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के बखोरी गांव की है। उक्त मामले में मसोमात बच्चिया देवी ने झारखंड के रांची हटिया में रेलवे का नौकरी करने वाले छोटे बेटे मनीष कुमार पर मारपीट करने एवं खाना-खुराकी नहीं देने का आरोप लगाया गया था। उक्त मामले में दोनों बेटों को अधिकरण के अध्यक्ष व सदस्यों ने 5000 प्रति माह देने के आदेश दिए हैं। माता-पिता को भरण पोषण के पैसे व उनकी इलाज के लिए होने वाले खर्चे को नहीं दे पाने की स्थिति में इन सभी मामलों में आरोपित किए गए बेटों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

ससुराल आये युवक की हत्या, पथ जाम

नवादा : जिले के हसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में ससुराल आये युवक की हत्या कर दी गयी। ग्रामीणों ने शव को खानपुर- हसुआ पथ पर रख जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जाम हटाने का प्रयास आरंभ किया है। जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जाता है कि हदसा गांव के पिंटू यादव अपने ससुराल खानपुर आया था। उसकी शादी आनन्दी यादव की पुत्री से हुई है। सुबह लोगों ने शव को घर के बाहर पङा देख पथ को जाम कर दिया।

सूचना के आलोक में पहुंचे मृतक के चाचा गौरी यादव ने बताया कि हत्या किसने और क्यों कि कहना मुश्किल है। सारा मामला ससुराल से जुङा है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों के बयान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है । शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

टाटा सूमो से 97 कार्टन देसीशराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के भलुआ गांव के समीप से उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान टाटा सूमो गाड़ी से भारी मात्रा देसी शराब बरामद किया। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की तरफ से भारी मात्रा में देसी शराब लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान सुमो गाड़ी से 87 कार्टून देसी शराब बरामद किया जिसकी बाजार में कीमत करीब तीन लाख से ऊपर बताई जा रही है। कार्रवाई उत्पाद विभाग के एसआई विनोद कुमार एवं शैलेंद्र कुमार आजाद के नेतृत्व में की गई। फिलहाल वाहन और शराब को जप्त कर उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

मुखिया ने  कृषक लाभुकों के बीच वितरण करवाई  सब्जी किट

नवादा : कृषि भूमि संरक्षण नवादा के द्वारा समेकित जल छाजन प्रबंधक कार्यक्रम के तहत गोविंदपुर पंचायत स्थित कृषि भवन डीह पर स्थानीय मुखिया अफरोजा खातुन की अध्यक्षता में एवं लाइवलीहुड एक्सपर्ट कुमारी बेबी सिन्हा की उपस्थिति में पंचायत स्थित ग्राम गोविंदपुर डीह ,दर्शन, बाराटाड़  एवं हर नारायणपुर के कृषक लाभुकों के बीच सब्जी कीट का वितरण किया गया।

मुखिया ने बताया कि हमारे पंचायत की लगभग 25 लाभुक  कृषकों के बीच सब्जी किट का वितरण किया गया जिसमें लाभुकों से किसान पंजीयन का एक छाया प्रति कॉपी, बैंक पासबुक ,आधार कार्ड, जमीन रसीद की छाया प्रति फॉर्म एवं एक पासपोर्ट साइज का फोटो लिया गया। इसके साथ ही प्रत्येक  लाभुक कृषकों को 25 सौ रुपए दिए जाने हैं जो लाभुकों के खाते पर राशि भेज दी जाएगी।

सब्जी किट में लोबिया एवं भिंडी के बीज के साथ-साथ बायो फर्टिलाइजर भी दिया गया ताकि कृषक सब्जी की अच्छी उपज के लिए बायोफर्टिलाइजर का उपयोग कर सके। लाइवलीहुड एक्सपर्ट ने बताया कि गोविंदपुर प्रखंड के 4 पंचायत गोविंदपुर, माधोपुर, विशुनपुर, बनिया विगहा के प्रत्येक पंचायतों में 25 कीट जो सभी पंचायतों में मिलाकर 100 सब्जी कीट दिया जाना है।

यह लाभ 1 एकड़ जमीन वाले कृषक या उससे कम वाले कृषक को भी दिया जाएगा । मौके पर मौजूद लाभुक कृषक सुनीता देवी, खेमा देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, शिवनंदन यादव, देवेंद्र प्रसाद, ललन कुमार, संजय कुमार के अलावा अन्य कई लोग मौजूद थे।

उत्पाद विभाग चेकपोस्ट निर्माण के लिए मुखिया ने भूमि के लिए दिया अनापत्ति प्रमाणपत्र

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के बिहार-झारखंड सीमा पर बनने वाले समेकित जांच केंद्र के लिए मुखिया अफरोजा खातुन ने अनापत्ति प्रमाणपत्र दिया। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देशानुसार गोविंदपुर दर्शन नाला झारखंड सीमा पर उत्पाद विभाग चेकपोस्ट का निर्माण किया जाना है।

यह निर्माण क्षेत्र गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत रहने के कारण यहां की मुखिया अफरोजा खातुन ने निर्माण स्थल पर ग्रामीणों को बुला कर इसकी जानकारी दी एवं स्थल चिन्हित करवा कर पंचायत कार्यकारिणी की अनापत्ति फार्म पर हस्ताक्षर बनाई। स्थल पर मौजूद ग्रामीणों को यह भी बताया कि जिस स्थल पर उत्पाद विभाग चेकपोस्ट का निर्माण किया जाना है उसका स्थल का खाता संख्या 620, प्लॉट संख्या 32 41 एवं रकवा 55 डिसमिल है।

मौजूद ग्रामीण सुनील यादव, सुखदेव यादव, रामचंद्र राजवंशी के अलावा दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थल पर उत्पाद विभाग का चेकपोस्ट बन जाने से हमारे ग्राम के अलावा अगल-बगल के क्षेत्रों में भी रौनक बढ़ जाएगी । इस को लेकर ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

गोल्डन कार्ड निर्माण में लायें तेजी:- डीएम

नवादा : जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा के आदेशानुसार नवादा जिला के सभी प्रखंडों में आयुष्मान भारत अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड निर्माण का कार्य अभियान चलाकर किया जा रहा है। गोल्डेन कार्ड निर्माण हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत कार्यपालक सहायक की मदद से गोल्डेन कार्ड निर्माण हेतु पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करेंगे।

कल से सभी प्रखंडों में सभी कॉमन सर्विस सेंटर पर निःाल्क रोस्टर के अनुसारी आयुष्मान भारत अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड का निर्माण बृहद पैमाने पर बनाने का निर्देश दिया गया है।

आज तक सभी प्रखंडों में लगभग 1700 गोल्डेन कार्ड बनाया गया है। दिनांक 17.02.2021 से 03.03.2021 तक आयुष्मान पखवाड़ा के तहत गोल्डेन कार्ड निर्माण हेतु बेनिफिसरी आइडीफिकेन (बीआईएस) बृहत पैमाने पर किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह के द्वारा जिलेवासियों से अपील की गयी है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आयुष्मान पखवाड़े के तहत गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें ताकि जिलेवासियों को आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड का लाभ मिल सके।

उन्होंने सभी पीएचसी स्तर पर सभी आा, एएनएम को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लाभुकों को पंचायत भवन (आरटीपीएस पटल) तक लाना सुनिश्चित करें, ताकि असहाय गरीब लोगों को गोल्डेन कार्ड का आर्थिक लाभ मिल सके। इसके लिए जिले भर में गोल्डेन कार्ड निर्माण के लिए सभी जीविका, मुखिया, वार्ड सदस्य, जन वितरण प्रणाली बिक्रेता को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के सभी लाभुकों को आरटीपीएस पटल तक लाना सुनिश्चित करेंगे ताकि जीवन रक्षा के लिए गोल्डेन कार्ड बनाया जा सके।

आयुष्मान भारत की तरफ से जिला कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती नितु कुमारी, आईटी मैनेजर श्री आशिष कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा इस कार्य में सहयोग से प्रखंड स्तर पर बृहद पैमाने पर अभियान चलाकर आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड का निर्माण किया जा रहा है।