21 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

बिजली कर्मियों ने की छापेमारी, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के सिरदला प्रखंड बिजली विभाग के प्रभारी कनीय अभियंता सुजीत कुमार के नेतृत्व में सघन छापामारी बाजार में बिजली चोरी के विरूद्ध किया गया। इस दौरान उमेश साव के दुकान वगैर मीटर के बिजली चोरी कर बिजली उपकरण चलाते पाया गया।

इसके विरूद्ध 52 हजार छ सौ रुपया का जुर्माना लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जेई के लिखित बयान पर एफ आई आर दर्ज कर कार्वाई आरम्भ की गयी है।

swatva

अबैध शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त,धंधेबाज फरार, दो नामजद

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शनिवार की देर शाम नान्हूबिगहा गांव के बधार में संचालित दो अबैध महुआ शराब निर्माण की भट्ठी ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में करीब 100 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहा शराब बनाने के उपकरणों व शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ को नष्ट कर दिया। इस क्रम में धंधे बाज फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि नान्हूबिगहा गांव के बधार में अबैध महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के क्रम में संचालित दो शराब निर्माण की भट्ठियों को ध्वस्त कर बनाये जा रहे करीब 100 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब बहाया दिया इस क्रम में शराब निर्माण के उपकरणों को तोड़ कर शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे सैकङों किलोग्राम जावा महुआ बहा दिया गया । धंधेबाज फरार होने में सफल रहा।

इस बावत भट्ठी संचालक अखिलेश यादव व सोनू यादव के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। बता दें इसके दो दिनों पूर्व सनोखरा गांव में छापामारी कर दर्जनों शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर कमलेश चौधरी को गिरफ्तार किया है। अबैध महुआ शराब निर्माण की भट्ठी ध्वस्त करने का क्रम लगातार जारी है।

अधिकांश जनप्रतिनिधियों के बैंक खाते दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में होने से मुश्किलें बढीं

नवादा : जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकांश बैंक खाते दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में होने से मुश्किलें बढ गयी है। ऐसे में विकास कार्यों का बाधित होना तय माना जा रहा है। बताया जाता है कि निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को बैंक खाता के माध्यम से राशि का भुगतान किया जाता है । इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के निर्देश पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंकों में अपने अपने खाते खुलवाया था। उक्त खाते के माध्यम से जमा- निकासी हो रहा था।

इस क्रम में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी प्रमुख व मुखिया का डोंगल बनाया जाना है। अधिकांश प्रखंडों में डोंगल बनाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है या फिर पूरा किया जा रहा है। उक्त डोंगल में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक को केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों की मुश्किलें बढ गयी है।

इस बावत रजौली प्रखंड प्रमुख सरोज देवी का आरोप है कि पहले तो अधिकारियों ने जोर देकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाया अब जब डोंगल का निर्माण कराया जाना है तो केन्द्र सरकार मान्यता नहीं दे रही है। ऐसे में विकास कार्यों का बाधित होना तय है। बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा ने स्वीकार किया कि डोंगल में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का खाता नम्बर लोड नहीं लेने से मुश्किलें बढ गयी है। इस ओर समाहर्ता को पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने का अनुरोध किया गया है। बहरहाल मामला चाहे जो हो फिलहाल जनप्रतिनिधियों की मुश्किलें बढ गयी है।

वामपंथी नेता रामदेव प्रसाद की प्रतिमा का हुआ अनावरण

– गुरम्हा गांव में विधायक विभा देवी ने किया अनावरण
– विधायक प्रकाश वीर व राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव रहे मौजूद

नवादा : वामपंथी नेता प्रो. रामदेव प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण 21 फरवरी रविवार को उनके पैतृक गांव नवादा सदर प्रखंड के गुरम्हा गांव में किया गया। मौके पर रजौली विधायक प्रकाश वीर, माकपा के जिला सचिव नरेश चंद्र शर्मा, राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राम नरेश सिंह, राजद जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना, महासचिव शशि भूषण शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग, ग्रामीण व परिजन मौजूद थे।

पेशे से कॉलेज प्राध्यापक प्रो. प्रसाद जीवन पर्यंत वाम विचारधारा से जुड़े रहे थे। उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के विभिन्न पदों पर काम किया था। गत वर्ष उनका निधन हुआ था। पहली पूण्यतिथि पर समारोह पूर्वक उन्हें याद किया गया और प्रतिमा का अनावरण किया गया। विधायक विभा ने उन्हें गरीबों, शोषितों का सच्चा हितैषी बताया। कहा कि जीवन भर उन्होंने किसान, मजदूर और वंचितों की लड़ाई लड़ी। उपस्थित लोगों ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

शरारती तत्वों ने किया पानी टंकी को क्षतिग्रस्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के केवाली पंचायत की वार्ड नम्बर-05 वृंदावन गोखुलपुर गांव में असामाजिक तत्वों ने शनिवार की देर रात्रि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर में नल का जल पहुंचाने के उद्देश्य से लगाये गए पानी टंकी को पूरी तरह क्षत विक्षत कर दिया है। जिससे गांव में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है।

इस सम्बंध में वार्ड सदस्य सह वार्ड प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि अज्ञात लोगों ने पानी टंकी को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्होंने इसकी लिखित शिकायत कौआकोल थाना में की गयी है ।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पानी टंकी को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

आढा ने धमनी को पांच विकेट से हरा ट्राफी पर कब्जा कर लिया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखण्ड के इंटर विद्यालय ओखरिया के मैदान में रविवार को शांति युवा क्लब ओखरिया के सौजन्य से क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। आयोजित मैच में आढा ने धमनी को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया।

आयोजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार टॉस जीतकर पहले खेलते हुए धमनी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में महज 12 ओवर में 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी आढा की टीम महज पांच विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया।

विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथि के रूप में मौजूद कौआकोल पूर्वी के जिला पार्षद अजित यादव,पूर्व जिला पार्षद व वारिसलीगंज के विधायक पति अखिलेश सिंह एवं स्थानीय मुखिया रेखा देवी ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मौजूद अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि खेलकूद से आपसी भाईचारा मजबूत होता है एवं शरीर भी स्वस्थ रहता है। मौके पर वारिसलीगंज के प्रमुख प्रतिनिधि संजीत सिंह,सुबोध सिंह,प्रमोद सिंह,करमवीर चौधरी,रंजीत मालाकार,कमिटी के अध्यक्ष कौशल कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here