मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को मारी गोली, भीड़ ने चार वाहनों को फूंका
आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थानान्तर्गत बैरही गांव में शनिवार की दोपहर मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान डीजी पर आपत्तिजनक गाना बजाने के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जख्मी युवक बरही गाँव के श्रीभगवान सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है।
इलाज के लिए आरा शहर स्थित एक निजी अस्पताल लाया गया। बाद में प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में उसे पटना रेफर कर दिया गया । इस दौरान घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने तीन ट्रैक्टर व एक कार को फूंक दिया। एक पिकअप वैन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना दोपहर करीब दो बजे के बाद की है।
जख्मी युवक के चाचा अभी कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर गांव में एक पक्ष के लोग मूर्ति विसर्जन करने जा रहे थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गया। तभी दूसरे पक्ष के एक युवक ने विकास को गोली मार दी।
फायरिंग के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने जमकर उत्पात मचाया। हंगामे के दौरान ग्रामीणों ने मूर्ति विसर्जन में जा रहे तीन ट्रैक्टर,टैक्टर पर लदे एक सेट डीजे,एक जनरेटर व एक कार को फूंक डाला । एक पिकअप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन एवं स्थानीय थाना अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझाने बुझाने में जुट गया। हालांकि, अभी भी गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस कैंप कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि पूर्व से ही इस गांव में विवाद चला आ रहा है। पूजा के दौरान अश्लील गाना बजाए जा रहा था। जिसका विरोध एक पक्ष के द्वारा लगातार किया जा रहा था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच गई है। अधिकारी लगातार दिशा निर्देश दे रहे है इस घटना के बाद एसपी ने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। इधर पुलिस वैसे लोगों पर कार्रवाई करने जा रही है जो जानबूझकर उपद्रव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।
डुप्लीकेट आंवला तेल एवं पुदीनहरा की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पिता- पुत्र गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिले के सहार थानान्तर्गत सहार टोला स्थित एक दुकान से डाबर कंपनी ने छापेमारी कर भारी मात्रा में डुप्लीकेट डाबर का आंवला तेल एवं पुदीन हरा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस को डुप्लीकेट डाबर कंपनी का रेपर भी मिला है। काफी दिनों से कंपनी के अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी कि यहां डुप्लीकेट डाबर आंवला तेल बनाकर एवं पुदीनहरा डुप्लीकेट बनाकर दुकानों पर सप्लाई की जाती है। इसके बाद कंपनी ने विजिट कर पता लगाया था।
शनिवार को इसके बाद पुलिस को सूचना देकर अचानक से धावा बोला। इस मामले में पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके बाद थाना में लाकर पूछताछ की जा रही है। पिछले कई महीनों से कंपनी के लोगों को जाली तेल एवं पूरी हरा बेचने की सूचना मिल रही थी। कंपनी के लोगों ने बताया कि कंपनी को इससे भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था और लोगों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा था।
क्योंकि वह जाली सामान का उपयोग कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद हमने यहां पहुंच कर कार्रवाई की है। फिलहाल दोनों बाप बेटे पुलिस कस्टडी में है। सहार निवासी नारायण प्रसाद तथा उनके पुत्र अनीष कुमार को पुलिस कस्टडी में रखा गया है इन दोनों पर आरोप है कि यह लोग नकली आंवला तेल एवं पुदीन हरा का रेपर डाबर कंपनी का लगाकर बेच रहे थे फिलहाल पुलिस दोनों में से किस की संलिप्तता है यह भी पता लगा रही है।
वारिस के रहते लावारिस सेवा केंद्र ने कराया अंतिम संस्कार
आरा : भोजपुर जिला मुख्यालय आरा में वारिस के रहते हुए एक पुरुष के शव का अंतिम संस्कार लावारिस सेवा केंद्र द्वारा करावाया गया। बताया जाता है कि चार दिन पूर्व परिजनों ने एक व्यक्ति को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। पर उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी भी थी, लेकिन मृत्यु के बाद उसने शव लेने से इनकार कर दिया। ऐसी स्थिति में आरा सदर अस्पताल द्वारा शव को लावारिस सेवा केंद्र को सौंप दिया गया।
लावारिस सेवा केंद्र द्वारा एक अज्ञात मानकर पुरुष के शव का अंतिम संस्कार गांगी नदी स्थित मुक्तिधाम में कराया गया। संस्था के संस्थापक डीएन सिंह ने बताया कि उक्त शव सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति से प्राप्त हुआ था। मृतक के पत्नी एवं अन्य परिजन भी थे। लेकिन शव लेने कोई नहीं आया। ऐसी स्थिति में उसे रोगी कल्याण समिति द्वारा संस्था को सौंप दिया गया।
अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग
आरा : भोजपुर जिले के कोईलवर थानान्तर्गत महादेवचक सेमरिया गांव में रविवार की दोपहर अवैध बालू उत्खनन के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक बच्ची जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी बच्ची महादेवचक सेमरिया गांव निवासी नन्हक प्रसाद की 10 वर्षीया पुत्री बबली कुमारी है।
जख्मी बच्ची की मां सुनीता देवी ने बताया कि वह आज दोपहर अपने दादी के साथ खेत में मिर्चा तोड़ने गई थी। जहां अवैध बालू उत्खनन को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग की जा रही थी। इसी बीच बच्ची पानी पीने के लिए चली गई। पानी पीकर जब वह वापस खेत में लौट रही थी तभी वह छर्रा लगने से जख्मी हो गई।इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट