16 फरवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

नदी में नवजात शिशु का तैरता हुआ शव मिलने से सनसनी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के तिलैया गांव से सटे जमुगांय नदी में एक नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नदी में नवजात का शव होने की जानकारी मिलने के बाद उसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।नवजात के शव को देखकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बरामद कर अंतिम संस्कार किया है। बता दें इसके दो दिन पूर्व अकबरपुर थाना क्षेत्र के बङका खैरा गांव के बधार से पुलिस ने एक नवजात शिशु का शव बरामद किया था। इस प्रकार दो दिनों के अंदर नवजात शिशु के शव बरामदगी की यह दूसरी घटना है ।

swatva

रबियो बेलदारी की टीम बनी डाक बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन

विधायक प्रकाश वीर ने बांटे पुरस्कार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के राजन पंचायत के राजन डाक बाबा खेल मैदान पर चल रहे डाक बाबा टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन रबियो बेलदारी की टीम बनी है। 15 फरवरी सोमवार को फाइनल मैच युवा क्रिकेट क्लब चंदेलगढ़ एवं रबियो बेलदारी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चंदेलगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 174 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए चंदेलगढ़ की टीम लक्ष्य पाने से दूर रह गई। इस प्रकार रबियाे बेलदारी की टीम ने विनर कप पर कब्जा जमा लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि रजौली विधायक प्रकाश वीर, राजन पंचायत की मुखिया कुणाल उर्फ धारो चंद्रवंशी, पूर्व जिला पार्षद बसंती देवी,वार्ड सदस्य पंकज कुमार, टूनामेंट के आयोजक सुनील कुमार ने पुरस्कार वितरण किया। मौके पर विजेता टीम के कप्तान पंकज कुमार को चैंपियन ट्राफी व 10 हजार रुपये नगद राशि विधायक द्वारा दिया दिया।

जबकि रनर रही चंदेलगढ़ टीम के कप्तान गौतम कुमार को मुखिया ने ट्राफी व 5 हजार रुपये नगद राशि दिया। मौके पर अमर सिंह, पैक्स अध्यक्ष बिनोद सिंह, अनिल यादव, सुधीर कुमार, पिंटू, रौशन, बिट्टू, बिपिन कुमार शर्मा, अंकुल कुमार, शंकर कुमार, प्रमोद कुमार समेत दर्जनों बुद्धिजीवी व सैकड़ों दर्शक मौजूद थे।

संदेहास्पद परिस्थिति में महिला की मौत, फंदे पर लटकाने का आरोप

नवादा : जिले के पकरीबरावा बाजार एसबीआइ बैंक के समीप सुमन मोबाइल दुकान के मालिक की पत्‍‌नी की गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आया है। मौत को संदेहास्पद स्थिति में बताया जा रहा है। मृतक रूपा कुमारी के पति सुमन कुमार का आरोप है कि हत्या के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया गया।

पति ने पुलिस को बताया कि सोमवार की संध्या उसके भाई शशि कुमार एवं संदीप कुमार उर्फ कल्लू ने मिलकर उसकी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फासी के फंदे से लटका दिया। मृतका की पुत्री राजनंदिनी ने बताया कि काफी देर तक उसकी मा नीचे नहीं आई, तब वह छत पर गई।

इसी बीच वहा संदीप उर्फ कल्लू और शशि मिला। उसकी मा फंदे से लटकी थी। जब वह शोरगुल कर मा को उतारने के लिए कहने लगी, तभी संदीप फंदा काट दिया और शव को नीचे छोड़ दोनों भाग गए। पुलिस को मृतका के गले में निशान मिला है। साथ ही फंदा के दोनों टुकड़ों को भी पुलिस साथ ले गई।

पकरीबरावा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जाच की। एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जाच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या अथवा आत्महत्या का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

भाइयों से रहा है विवाद :-

मृतका रूपा के पति सुमन कुमार का भाइयों से विवाद रहा है। पूर्व में कई बार मारपीट की घटना घटी। सुमन भाइयों से काफी तंग आ गया था। कई बार उसने स्थानीय पुलिस प्रशासन से इस संबंध में शिकायत भी की थी। लोगों को यह नहीं पता था कि भाइयों में विवाद किसी की मौत का कारण बन जाएगा।

श्री कृष्ण ने की थी सर्व प्रथम देवी सरस्वती की पूजा

नवादा : बसंत पंचमी हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार है। बसंत पचमी को श्री पंचमी और ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है। यह त्यौहार माघ के महीने में शुक्ल पक्ष पंचमी के दिन मनाया जाता है। पूरे वर्ष को छह (6) ऋतुओं में बाँटा जाता है, जिसमे वसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु और शिशिर ऋतु शामिल है। इन सभी ऋतुओं में से वसंत को सभी ऋतुओं का राजा माना जाता है , इसी कारण इस दिन को बसंत पंचमी कहा जाता है तथा इसी दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है।

इस ऋतु में खेतों में फसले लहलहा उठती है और फूल खिलने लगते है एवम् हर जगह खुशहाली नजर आती है तथा धरती पर सोना उगता है अर्थात धरती पर फसल लहलहाती है। मान्यता है कि इस दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था। इसलिए बसंत पंचमी के दिन सरस्वती माता की विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है। माँ सरस्वती को विद्या एवम् बुद्धि की देवी माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती से विद्या, बुद्धि, कला एवं ज्ञान का वरदान मांगा जाता है।

इस दिन लोगों को पीले रंग के कपडे पहन कर पीले फूलों से देवी सरस्वती की पूजा करनी चाहिए। कुछ लोग आज पतंग उड़ाते और खाद्य सामग्री में मीठे पीले रंग के चावल का सेवन करते है। पीले रंग को बसंत का प्रतीक माना जाता है। बसंत पंचमी का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। देवी सरस्वती की पूजा करने के पीछे एक पौराणिक कथा है। सर्वप्रथम श्री कृष्ण और ब्रह्मा जी ने देवी सरस्वती की पूजा की थी। देवी सरस्वती ने जब श्री कृष्ण को देखा तो वो उनके रूप को देखकर मोहित हो गयी और पति के रूप में पाने के लिए इच्छा करने लगी।

इस बात का भगवान श्री कृष्ण को पता लगने पर उन्होंने देवी सरस्वती से कहा कि वे तो राधा के प्रति समर्पित है परन्तु सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए भगवान श्री कृष्ण देवी सरस्वती को वरदान देते है कि प्रत्येक विद्या की इच्छा रखने वाले को माघ महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी को तुम्हारा पूजन करेंगे। यह वरदान देने के बाद सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण ने देवी की पूजा आरंभ की थी। तब से यह त्यौहार मनाया जाता रहा है।

शिक्षा विभाग की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में बिहार शिक्षा परियोजना नवादा की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिला कार्यकारिणी की पूर्व की बैठक की कार्यवाही के अनुपालन हेतु विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी। भारत सरकार नई दिल्ली के प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड से नवादा जिला हेतु सर्व शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा कार्यक्रम एवं कस्तूरवा गॉधी बालिका विद्यालय के प्रगति पर चर्चा की गयी।

समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत कस्तूरवा गॉधी बालिका विद्यालय, 08 से 14 आयु वर्ग के चिन्हित विद्यालय से बाहरी बच्चों के लिए छः माह का विशेष आवासीय प्रशिक्षण एवं 1093 बच्चों के लिए विशेष गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र संचालन के लिए कुल 1293 बच्चों को अपने ही विद्यालय के सापेक्ष कक्षा में नामांकित होकर शिक्षा शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने पर विचार किया गया।

उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जो महादलित वर्ग एवं ईंट भट्ठों पर रहने वाले 10 प्रतित बच्चों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों जिनकी संख्या 4551 सर्वे के अनुसार है, दिव्यांगता के अनुरूप सभी लाभ दिया जाय। जिले भर में 103 स्कूलों में रैन वाटर हर्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है, 97 स्कूलों में कार्य प्रगति पर है।

बैठक में पुस्तकालय भवन निर्माण पर भी चर्चा की गयी। जिले भर में 1662 स्कूलों की संख्या है, जिसमें 3.94 लाख बच्चे नामित हैं, शिक्षा विभाग द्वारा वास्तविक बच्चों की उपस्थिति के अनुसार टेक्स्ट बुक की राशि सीधे बच्चों के अविभावक के खाते में भेजी गयी है। आकांक्षी जिला अन्तर्गत पैरामीटर के अनुसार शिक्षा विभाग की कार्य प्रगति पर भी समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ0 विमल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण, पथ निर्माण, जिला प्राथमिक शिक्षा संघ के श्री ब्रज किशोर प्रसाद सिंह महासचिव, महिला अविभावक के प्रतिनिधि श्रीमती रजिया खातुन आदि उपस्थित थे।

श्री लक्ष्मी मंदिर ओड़ो का जीर्णोद्वार के लिए रखा गया आधारशीला

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो गांव स्थित श्री लक्ष्मी मंदिर का जीर्णोद्धार के लिए मंगलवार को आधारशीला कार्यक्रम आयोजित किया। भूमि पूजन कार्यक्रम मंदिर परिसर में श्रद्धापूर्वक उपस्थित लोगों ने किया। पौ फटते ही श्रद्धालु पूजा की तैयारी में जुट गये। कार्यक्रम के पूर्व मंदिर निर्माण समिति के लोगों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण जय माता दी का उद्घोष करते हुए प्रभात फेरी किया।

मुख्य यजमान की भूमिका में कला परिषद के अध्यक्ष सह गा्रमीण संजय कुमार ने किया। पुरोहित में काशी के श्री श्री 108 श्री गांपाल जी महाराज,संजय शास्त्री आचार्य जय जी,पंडित दिनकर मिश्र,विनय कुमार पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर भूमि पूजन कराया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने भक्तिभाव से पूजा में तल्लीन रहें। बताया गया कि करोड़ो रूपये की लागत से भव्य व आर्कषक मंदिर का निर्माण किया जायेगा।यह मंदिर पौराणिक व ऐतिहासिक है।

इसकी स्थापना र्वा 1935 ई0 में हुआ था,तभी से यह मंदिर अपने आप में गौरवशाली रहा है। पूजा अर्चना के साथ नृत्य,वादन,नाटक मंचन कार्यक्रम आयोजित कर जिले में ही नहीं राज्य में भी अपना स्थान बना चुका है। मौके पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार,सचिव चंद्रिका प्रसाद सिंह,कोाध्यक्ष शंभूशरण शर्मा,,अंकेक्षक चंद्रभूण,देवेन्द्र मिश्र,ब्रजेन्द्र मिश्र,रविशंकर, परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह,गौरव कुमार,दीपक कुमार,प्रमोद कुमार,रामानुग्रह सिह,प्रियरंजन सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

कोंचिंग सेंटर का अधिकारियों ने किया उद्घाटन

नवादा : बसंती पंचमी के अवसर पर मंगलवार को इंटर विद्यालय नारदीगंज के समीप कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सीओ अमिता सिंन्हा,थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर अिकारियों ने कहा शिक्षा है अनमोल रत्न।

शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। पढ़ने लिखने के बाद ही छात्र व छात्राएं अच्छे मुकाम पर पहुंच सकते है। लक्ष्य प्राप्ति के लिए एक्रागता व हौसला को बुलंद रखना चाहियें। कांचिंग सेन्टर के निदेशक व उपनिदेशक ने शिक्षा का अलख जागने के लिए कार्य शुरू किया है,यह गर्व की बात है। जब भी किसी तरह के सहयोग की जरूरत बेहिचक सम्पर्क कर सकते है।

कोचिंग निदेशक आर0के0 शर्मा ने कहा इस कोचिंग सेंटर में बीपीएल छात्रों को 25 प्रतिशत फीस में छूट दिया जायेगा। गरीब छात्र व छात्राएं को नि:शुल्क किताब कॉपी उपलब्ध कराया जायेगा,वही छात्राओं को 25 प्रतिशत मासिक फीस कम लिया जायेगा। मौके पर सीएमआई निदेशक शैलेश कुमार,मुन्ना कुमार,सचीत प्रसाद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here