12 फरवरी : आरा की मुख्य खबरें

0
आरा की मुख्य ख़बरें

फौजी बेटों के पिता ने फांसी लगा की खुदकुशी

आरा : भोजपुर जिले के कोइलवर थानान्तर्गत मोहम्मदपुर गांव में बुजुर्ग ने आज अहले सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक मोहम्मदपुर गांव निवासी हरी प्रसाद शर्मा है। वह पेशे से बढ़ई मिस्त्री थे और उनके दो बेटे फौजी हैं। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया।

मृतक के पुत्र चंद्रशेखर ने बताया कि कुछ महीनों से उसके पिता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। सुबह जब सभी लोग घर से बाहर अपने काम से गए थेतभी उन्होंने गले में गमछा बांधकर फांसी लगा ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृत बुजुर्ग के दो बेटे हैं, जो फौज में नौकरी करते है। उनके परिवार में पत्नी राधिका देवी, पुत्र सुभाष व चंद्रशेखर और दो पुत्री अंजू व सोनी है।

swatva

सड़क हादसे में दंपति सहित चार लोग जख्मी

आरा : भोजपुर जिले के आरा-सलेमपुर रोड पर धोबहा बाजार के समीप शुक्रवार को सड़क हादसे में दंपति समेत चार लोग जख्मी हो गये। पहले अपने साले के साथ स्टेशन जाने के लिये निकला युवक साइकिल की ठोकर से जख्मी हो गया। बाद में पति और भाई को देखने जा रही महिला बाइक से गिर कर जख्मी हो गयी।

इसमें एक की हालत गंभीर है। उसे पटना रेफर कर दिया गया है। तीन अन्य का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में सलेमपुर गांव निवासी मंतोष कुमार, उसकी पत्नी आरती देवी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतन दुलारपुर गांव निवासी उसका साला छोटे कुमार और साइकिल सवार युवक सोनू कुमार शामिल है।

परिजनों ने बताया कि मंतोष सुबह वह राजस्थान के राजकोट जाने के लिए साला छोटू कुमार गांव से बाइक से घर से निकला था। इसके लिये ट्रेन पकड़ने वह आरा रेलवे स्टेशन जा रहा था पर धोबहा बाजार के समीप सामने से आ रही साइकिल से टक्कर हो गई।

इसमें बाइक और साइकिल सवार तीनों लोग जख्मी हो गये। उसके बाद तीनों को अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर मंतोष की पत्नी आरती देवी अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से आरा आ रही थी। इस बीच वह भी धोबहा बाजार के समीप असंतुलित हो बाइक से गिर पड़ी। इसमें वह भी जख्मी हो गई और उसे भी इलाज के लिये अस्पताल लाया गया। इधर, प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर रूप से जख्मी छोटे कुमार को पटना रेफर कर दिया गया है।

गांजा के साथ शिक्षक गिरफ्तार

आरा : भोजपुर पुलिस ने शिक्षा की आड़ में गांजा तस्करी किए जाने के रैकेट का पर्दाफाश किया है। चरपोखरी थानान्तर्गत नगरी गांव में सुबह पुलिस ने छापेमारी कर तस्करी में संलिप्त एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को घर में छिपा कर रखे करीब चार किलो गांजे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया| इसके अलाव इलेट्रॉनिक तराजू, बिक्री के रुपये के सहित तस्करी में प्रयुक्त झारखंड नंबर की एक कार को भी जब्त कर लिया।

गिरफ्तार तस्कर पशुपति पांडेय चरपोखरी थाना के नगरी गांव का निवासी है। पेशे से सरकारी मीडिल स्कूल का शिक्षक बताया जाता है। वर्तमान में गड़हनी के श्रीनगर गांव स्थित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। इसे लेकर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज किया है।

भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि चरपोखरी के नगरी गांव निवासी एक सरकारी स्कूल का शिक्षक पशुपति पांडेय चोरी-छीपे गांजा की तस्करी कर रहा है। जिसके बाद टीम गठित कर अहले सुबह नगरी गांव स्थित शिक्षक के घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर से तीन किलो 700 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा बिक्री के दस हजार रुपये नकद बरामद किया गया। इसके अलावा दो मोबाइल व एक मारूति कार भी जब्त की गई है।

एसपी ने बताया कि जुलाई 2019 में चरपोखरी पुलिस ने नगरी गांव स्थित घर पर छापेमारी कर शिक्षक के पिता राम तावक्या पाण्डेय को भी गांजा के साथ गिरफ्तार किया था| बाद में वे जमानत पर बाहर आ गया था। जेल से छूटने के बाद राम तवक्या पांडेय की बीमारी से मौत हो गई थी। उनकी मृत्यु के बाद उनके पुत्र पशुपति पाण्डेय गांजा तस्करी करने लगा| शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई और वह पकड़ा गया।

जुलाई 2019 में जब चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव में पुलिस ने छापेमारी की थी तो बाप-बेटे द्वारा मिलकर गांजा की तस्करी किए जाने का खुलासा हुआ था। पिता-पुत्र समेत तीन धंधेबाज पकड़े गए थे। तब पूछताछ में गांजा तस्करी के तार ओडिशा से जुड़े होने के संकेत मिले थे। नगरी गांव में राम तवक्या पांडेय उर्फ राम तवक्या व नायक साह द्वारा बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी।

इस दौरान टीम ने रामतवक्या पांडेय के घर से दो किलो गांजा, एक लाख 67 हजार रुपये नकद व एक मोबाइल बरामद किया था। नायक साह के घर से 34 किलो गांजा और एक मोबाइल बरामद किया गया था। इसके बाद नायक साह, उसके पुत्र संजय साह व रामतवक्या पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया था। चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव दुलौर टोला, नगरी बाजार एवं नगरी गांव में दो महीने के अंतराल में पुलिस ने छापेमारी कर कुल 965.7 किलो गांजा एवं अन्य मादक पदार्थ व सामान को बरामद किया है। इसके अलावे तस्कर भी गिरफ्तार किए गए है।

राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here