Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

1 मार्च तक राशन कार्ड को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य :- एमओ

– आधार नहीं जोड़ने पर राशन से होंगे वंचित

– शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के लिए 25 फरवरी तक दो चरणों में लगेगा स्पेशल ड्राइव

नवादा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अब 31 मार्च से पहले सभी राशन कार्ड धारकों को कार्ड में अंकित अपने परिवार के सभी सदस्यों का नाम आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर परेशानी बढ़ जाएगी और उनका राशन कार्ड को ब्लॉक करते हुए खाद्यान्न की आपूर्ति रोक दी जाएगी।

सम्बन्धित विभाग के सचिव द्वारा निर्गत किये गए। आदेश के आलोक में जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंशु कुमारी ने बताया कि जिले के कुछ उपभोक्ताओं का एवं उनके सदस्यों का नाम राशनकार्ड में आधार से लिंक नहीं हैं। ऐसे में अब सभी संबधित लोगों को 31 मार्च से पहले अपना राशनकार्ड आधार से लिंक कराना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं कराए जाने पर उन्हें राशन नहीं मिलेगा।

एक अप्रैल से उन्हीं को राशन मिलेगा,जिनका राशनकार्ड में अंकित पूरे परिवार का नाम आधार कार्ड से लिंक होगा।
उन्होंने बताया कि विभागीय सचिव के आदेशानुसार शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के लिए फरवरी महीने में पहले चरण में 15 और 16 फरवरी और दूसरे चरण में 24 से 25 फरवरी तक शत-प्रतिशत आधार सीडिंग के काम के लिए सभी जन वितरण प्रणाली में निःशुल्क शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है।

शिविर में पॉश मशीन के माध्यम से पारिवारिक सदस्यों के आधार सीडिंग का काम किया जाना है। इस दौरान जनवितरण प्रणाली की दुकानों में राशन वितरण का काम बंद रहेगा। वैसे लाभुक जिनके परिवार के सदस्यों का आधार राशन कार्ड से नहीं जुड़ा है,वह पॉश मशीन के माध्यम से आधार सीडिंग करवा सकेंगे। इसके अलावा लाभुकों को राशन कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड की छायाप्रति भी देना होगा।