Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

भारी मात्रा में शराब के साथ , दो गिरफ्तार

नवादा : पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों द्वारा बार-बार लगातार प्रतिदिन जांच चौकियों पर जांच के दौरान पकड़े जा रहे हैं। शराब की खेपो के बावजूद धंधेबाज बाज नहीं आ रहे हैं और किसी ने किसी तरह से शराब लाने के धंधे में लिप्त रह्ते है। ताजा उदाहरण राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर बिहार झारखंड सीमा पर स्थित रजौली के चितर कोली में बने समेकित चेक पोस्ट पर रात भी एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जब किया गया।

उत्पाद निरीक्षक रामप्रीत पासवान के अनुसार झारखंड निर्मित शराब लेकर एक ट्रक बिहार सीमा में प्रवेश करने के बाद जांच के लिए रोका गया। देखने में तो वह खाली नजर आया परंतु जब गहराई से जांच की गई तो उसमें तहखाना बनाकर 300ml का 3792 बोतल देसी और विदेशी शराब बरामद हुआ। इस मामले में बिहार शरीफ निवासी ओमकार प्रकाश उर्फ ओम प्रकाश और मघड़ा निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्तियों के अनुसार शराब झारखंड के रामगढ़ से लाकर बिहारशरीफ के दिनेश सिंह को आपूर्ति करता है। इसके एवज में ट्रक मालिक को 5000 और चालक को 1000 रुपैया प्राप्त होता है। शराब सहित ट्रक को जप्त कर लिया गया और दोनों गिरफ्तार चालक और आपूर्तिकर्ता कोन्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।

प्रधान सचिव ने मोतनाजे में कार्यों का लिया जायजा

– निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की कार्य प्रगति को देखा
– गंगाजल उद्वह योजना के तहत कराया जा रहा है काम

नवादा : जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे गांव पहुंचे। वहां उन्होंने निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और कार्य प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बताया गया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की 24 मिलियन लीटर प्रतिदिन पानी की क्षमता है। घोड़ा कटोरा में जल संग्रह केंद्र बनाया जा रहा है। वहां से प्लांट तक पानी लाया जाएगा और उसका शुद्धिकरण किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त कराया कि निर्धारित अवधि तक काम को पूरा कर लिया जाएगा। अक्टूबर 2021 तक प्लांट का निर्माण पूरा हो जाएगा।

प्रधान सचिव ने कारकेड एरियेटर, फ्लो चैनल, मेजरिग एंड बाइपास चैनल आदि के निर्माणों को देखा। उन्होंने गुणवत्ता पूर्ण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया। प्रधान सचिव प्लांट की कार्य प्रगति से संतुष्ट दिखे। गौरतलब है कि गंगाजल उद्भव योजना के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना की जा रही है। जिसके लिए 22 एकड़़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। कई किसानों की रैयती भूमि भी अधिग्रहित है। वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंगाजल का शुद्धिकरण किया जाना है।

नालंदा जिले के घोड़ाकटोरा में पानी का संग्रह केंद्र बनाया जा रहा है। योजना के तहत पाइपलाइन के जरिए मोकामा से गया तक गंगाजल लाया जाना है। तकरीबन 148 किलोमीटर की दूरी तक पाइप को बिछाया जाना है। इस परियोजना में तकरीबन 26 सौ करोड़ रूपये खर्च होंगे। मोकामा मराची पंप हाउस से घोड़ाकटोरा तक पाइप लाइन बिछाया जाना है। वहां से फिर पाइप के जरिए मोतनाजे गांव तक लाना है, जहां वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गंगाजल का शुद्धिकरण करना है। मौके पर सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती सहित जल संसाधन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

बंध्याकरण के लिए बुलाकर डॉक्टर गायब, महिलाओं ने किया हंगामा

– बंध्याकरण की तिथि निर्धारित कर चिकित्सक व स्वास्थ्य प्रबंधक रहे गायब
-हंगामे के बाद पहुंचे डॉक्टर, तब शुरू हुआ ऑपरेशन

नवादा : शुक्रवार को सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगातार बढ़ती चिकित्सीय लापरवाही व मनमानी को लेकर आशा कार्यकर्ताओं के साथ बंध्याकरण कराने के लिए पहुंची महिलाओं ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा व चिकित्सा प्रभारी डॉ. अर्जुन चौधरी ने चार दिन पूर्व आशा कार्यकर्ताओं की बैठक में संयुक्त रूप निर्देश दिया था कि शुक्रवार को बंध्याकरण के लिए अपने क्षेत्र से महिलाओं को लाना है।

मिले निर्देश के अनुपालन करते हुए कोई दो, तो कोई एक तो किसी आशा ने तीन महिलाओं को अस्पताल लेकर सुबह करीब 9 बजे ही बगैर नाश्ता भोजन के पहुंच गई। घंटो बीत जाने के बाद भी अस्पताल में चिकित्सक व प्रबंधक नहीं दिखे तो करीब ढाई बजे सब्र का बांध टूट गया। उपस्थित आशा सुनरवा देवी, लौंद, आशा देवी लौंद, चितरंजन देवी, पिकी कुमारी हाजरा, संगीता देवी, अनीता देवी परनपुरा, पारो देवी जय नगर, गौरी देवी जगजीवन नगर के साथ महिला फुटो देवी, खुशबू देवी सुमन देवी, शोभा देवी, ललिता देवी, मनिता देवी, रीना देवी, अर्चना देवी,सोनी देवी, रिकू देवी, संजू देवी समेत दर्जनों महिलाओं ने अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सा प्रभारी व सर्जन के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।

इधर अस्पताल के कर्मी ने बताया कि अस्पताल में मात्र छह बेड है, जबकि 20 महिला से अधिक प्रति शिविर में पहुंच जाती हैं। जिसके कारण मरीजों व स्वजनों को अस्पताल के फर्श पर ठंड के मौसम में सोने से कई मरीज काफी बीमार हो जाते हैं। सरकार का निर्देश है कि जगह व बेड के अभाव में स्थानीय टेंट हाउस से तकिया, कंबल, दरी आदि की खरीद कर सुविधा मुहैया कराएं, लेकिन स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा किसी प्रकार की सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जाती है।

दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में 17 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था। लेकिन मरीजों व आशा के साथ स्वजनों को सही से सुविधा नहीं दी गई थी। शुक्रवार को हंगामा कर रहे महिलाओं ने बताया कि दंत चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद के सिवाय कोई अन्य चिकित्सक अस्पताल में नहीं थे। अस्पताल प्रशासन की शिकायत आशा कार्यकर्ताओं ने सिविल सर्जन से भी किया। हंगामा के बाद महकमे में हड़कंप मच गया। बाद में ऑपरेशन कार्य शुरू किया गया।

चालक और खलासी के हाथ-पैर और आंख पर पट्टी बांध लूटा ट्रक

नवादा : जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खरांठ मोड़ के समीप ट्रक ड्राईवर और खलासी को अपराधियों ने बंधक बनाकर ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के सम्बन्ध में ट्रक चालक धनंजय कुमार ने बताया कि वो लोग खाली ट्रक लेकर जा रहे थे। खरांठ मोड़ के समीप 8 से 10 लोगों ने ट्रक रुकवाकर उसका और उनके और खलासी वीरेंद्र कुमार का हाथ-पैर और आंखों पर काली पट्टी बांध दिया। इसके बाद तीन चार व्यक्ति ट्रक से उतारकर कहीं दूसरे जगह ले गए, जबकि उन्हें और खलासी को इंडिका गाड़ी से नारदीगंज के रास्ते होते हुए पचेया गांव के बधार में छोड़ दिया।

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि आंख पर पट्टी बंद होने के कारण नहीं पता चल पाया कि ट्रक कहां गया। ट्रक का नंबर नंबर ओडी14एम-3888 है। ट्रक चालक ने अपने बयान में बताया कि सुबह 5 बजे कोई बकरी चराने वाला बुज़ुर्ग जब खेत में बकरी लेकर आया तो हमें खेत में बंधा देखकर हमारे हाथ में बंधे रस्सी एवं आँखों की पट्टी को खोला। नवादा अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद एवं मुफस्सिल थाना की पुलिस खेतों में जाकर गहन जांच-पड़ताल की।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि ड्राइवर एवं खलासी का बयान सही नहीं लग रहा है। क्योंकि ड्राइवर बता रहा है कि 5 बजे सुबह कोई बकरी बांधने वाला उसके हाथ-पैर और आंखों पर बंधे पट्टी को खोला। कड़ाके की ठंड में 5 बजे जब लोग घरों से नहीं निकलते हैं, ऐसे में एक वृद्ध व्यक्ति बकरी लेकर 5 बजे सुबह खेत में कैसे गया?अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस की जांच चल रही है, अनुसंधान के बाद सारी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी ।

गौशाला में आग लगने कइ पशु जले

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के केशौरिया गांव में शिवालक यादव के गौशाला में आग लगने की घटना घटी। घटना बीते रात शुक्रवार की 8 बजे के आसपास में हुई। इस घटना में चार मवेशी आंशिक रूप से जख्मी है। वही मवेशी को बचाने के क्रम में उनके बडे भाई रामशरण यादव आंशिक रुप से जख्मी है। घटना के पीछे बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बताया गया कि गौशाला के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है। कहा गया कि सभी मवेशियों को चारा देकर अपने घर मे चला गया, उसके कुछ देर के बाद गौशाला में आग की लपटें निकलना शुरू हो गया, तभी हम सभी परिवार गौशाला की ओर दौड़ पड़े, और हल्ला करने पर साधु यादव, हीरा यादव, शमशेर यादव,चांदो यादव,राजीव यादव समेत अन्य ग्रामीण दौड़ पड़े, और काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

लेकिन तबतक दो गाय व दो भैस का बच्चा आंशिक रूप से जख्मी हो गया,वही मवेशियों को बचाने के क्रम में उनके बड़े भाई भी आग की चपेट में आ जाने से आंशिक रूप से जल गये। पीड़ित परिजनों ने आपदा राहत कोष से क्षति पूर्ति की मांग डीएम से किया है।

धूप निकली, फिर भी ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

– पछुआ हवा के चलने से ठंड में हुई बढ़ोत्तरी
– गरीब परिवार, राहगीरों व फुटपाथियों की परेशानी बढ़ी

नवादा : जिले में तीन दिनों से लगातार ठंड में बढ़ोत्तरी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। अब शीतलहर की भी शुरूआत हो रही है। शनिवार की सुबह से ही तेज पछुआ हवा चलना शुरू हो गया। और ठंड में काफी वृद्धि हो गई। हालांकि सुबह होते ही कड़ाके की धूप भी निकली। लेकिन दिनभर तेज पछुआ हवा के चलने से धूप का कोई असर देखने को नहीं मिला। सुबह से ही लोग सड़कों पर जैकेट, टोपी समेत अन्य गर्म कपड़े पहनकर घूमते दिखे। घर में रहने वाले लोग भी स्वेटर, चादर आदि से लिपटे रहे। ठंड से बचने के लिए कई अपने घरों पर लकड़ी जलाकर तापते नजर आए।

अस्पताल में भर्ती मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई है। वहीं झुग्गी-झोपड़ी व अन्य स्थानों पर रहने वाले गरीब परिवार की परेशानी बढ़ गई। ठंड से बचने के लिए इधर-उधर से लकड़ी आदि लगाकर जलाया। अपने परिवार के साथ बैठकर तापते रहे। खासकर रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर गुजर-असर करने वाले लोग परेशान दिखे। राहगीरों व फुटपाथियों की भी मुश्किलें बढ़ गई। लोग ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर बने रैन बसेरा व अन्य स्थानों पर ठिठुरते देखे गए। अपने स्तर से लकड़ी, प्लास्टिक आदि जलाकर तापते रहे।

बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से राहगीरों, फुटपाथियों व आमजन के लिए चौक-चौराहों, अस्पताल परिसर, रेलवे स्टेशन समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती थी। इस साल जिला मुख्यालय समेत अन्य स्थानों पर अबतक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि सरकार की ओर से अलाव के लिए 1 लाख रूपये आवंटन भी मिल चुका है। बावजूद अलाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित, तीन मामले का निष्पादन

नवादा : शनिवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना परिसर में अंचल अधिकारी गुलाम सरवर, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा की संयुक्त उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के जंघौल, बागेश्वरी, सिरदला, ठेकाही, और कसियाडीह, गुलाब नगर, गांव से जमीनी विवाद के मामले में अंचल कार्यालय से नोटिस किया गया था।

शनिवार को जिस मामले में दोनों पक्ष से लोग आए उस मामले को दोनों पक्ष के द्वारा प्रस्तुत किए गए कागजात के आधार पर मामले का निष्पादन किया गया। अंचल अधिकारी ने बताया कि कसियाडीह,बागेश्वरी व जंघौल से एक पक्षीय पहुंचने के कारण मामला निष्पादित नहीं हो सका। इन मामले में पुनः नोटिस किया जाएगा। ऑन स्पाॅट गुलाब नगर, ठेकाही और कासियाडीह मामला का निष्पादन कर दिया गया।

दोहरे से लेकर तीहरे हत्या का गवाह बना नवादा, 20 दिनों में 9 लोगों की हत्या

– पुलिस-प्रशासन की नियत व नीति पर प्रश्नचिन्ह

नवादा : जिले में अचानक अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। हत्या की बढ़ती घटनाओं से जिलेवासी सकते में हैं। पिछले बीस दिनों में अपराधियों ने जिले के नौ लोगों को मौत की नींद सुला दिया। ट्रिपल मर्डर, डबल मर्डर जैसी घटनाओं का भी यह जिला गवाह बन गया। रजौली, कौआकोल, हिसुआ व वारिसलीगंज में हत्या की वारदातों को अंजाम दिया गया ।

30 नवंबर को रजौली थाना क्षेत्र में हुए तीहरे हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी। रिटायर दारोगा शिवनारायण राम की दूसरी पत्‍नी लाछो देवी व उसके दो पुत्रों की हत्या की गई थी। इस मामले में मृतका के सौतेले पुत्र समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि दो लोग अबतक फरार चल रहे हैं।

6 दिसंबर को रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ जंगल में एक युवती की हत्या के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया। जबकि 7 दिसंबर को कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल गांव में जलवाहक सह पूर्व वार्ड सदस्य रामबरन ठाकुर की हत्या मामले में एकमात्र आरोपित को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

इसके अलावा अन्य घटनाओं में पुलिस को अबतक किसी प्रकार की सफलता नहीं मिल सकी है। डबल मर्डर की गुत्थी अबतक बरकरार है। पुलिस को इसमें कोई भी सुराग हाथ नहीं लग सका है। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह में पिता की हत्या के बाद उसकी नाबालिग पुत्री को लापता कर दिए जाने के मामले में भी पुलिस खाली हाथ है।  अचानक इस प्रकार की वारदातों से आमजन तो परेशान हैं ही, पुलिस भी बैक फुट पर है। हालांकि पुलिस जांच में जुटी है। वैज्ञानिक तरीके से जांच चल रही है।

इस दिन दिया घटनाओं का अंजाम :

30 नवंबर – रजौली थाना क्षेत्र के विनोबा नगर में रिटायर्ड दरोगा शिवनारायण राम की पत्नी लाछो देवी, पुत्र राजीव कुमार व राज कुमार की हत्या। मामले में सौतेला पुत्र समेत दो गिरफ्तार।
2 दिसंबर – हिसुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक निवासी पप्पू महतो की राजगीर में हत्या। अबतक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं।
3 दिसंबर – रूपौ सहायक थाना क्षेत्र के बेनीपुर जंगल में अशोक राजवंशी व बच्चू राजवंशी की हत्या। किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं।
6 दिसंबर – रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ जंगल में बबीता देवी की फांसी लगाकर हत्या। मामले में एक आरोपित गिरफ्तार।
7 दिसंबर – कौआकोल थाना क्षेत्र छबैल गांव में जलवाहक रामबरन ठाकुर की हत्या। गर्दन में कैंची घोंप कर की गई हत्या। मामले में एक आरोपित गिरफ्तार।
16 दिसंबर – वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह में शिवशंकर सिंह की गला रेत कर हत्या, नाबालिग पुत्री लापता। एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं।

रोजगार मेला में17 का हुआ चयन

नवादा : शनिवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा संयुक्त श्रम भवन जिला नियोजनालय, नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला नियोजन पदाधिकारी, नवादा द्वारा प्रबंधक जिला निबंधन एवं परार्मश केन्द्र, नवादा, एवं जिला कौशल प्रबंधक, नवादा के उपस्थिति में की गई तथा इसमें सभी अधिकारियों के द्वारा बेरोजगारों युवक/युवतियों के लिए चमांग लिया, जिसमें 39 युवकों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें 17 युवकों का स्थल पर चयन किया गया। संयुक्त श्रम भवन, नवादा में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बेरोजगार युवक/युवतियों को कोविड-19 से वचाव के लिए सुझाव भी दिया गया। लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरि बनाए रखने की अपील की गई।

बिजली चोरी मामले में सीतामढ़ी थाना में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

नवादा : बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी के ऑनलाइन शिकायत के आधार पर छापेमारी दल  ने सीतामढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा गांव में बिजली चोरी कर उपयोग  करने के संबंध में छापेमारी की गई।जिसमें तीन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया।

दर्ज प्राथमिकी में सीताराम पाठक, पिता सुखदेव पाठक पर 21745 रुपया। चंदन कुमार, पिता जवालाल प्रसाद पर ₹22214।उमेश सिंह, पिता इंद्रदेव सिंह  पर ₹22143 के बिजली चोरी करने का आरोप है। उक्त बातें सीतामढ़ी थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया।

पंचायत समिति की बैठक में 15 वीं वित्त सेे लाखों रुपये की योजना पारित

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड पंचायत समिति की बैठक शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रमुख रवि देवी तथा संचालन बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने किया। बैठक की सूचना के बाबजूद अधिकांश विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए शो कॉज का प्रस्ताव पारित किया।

मौके पर प्रखंड उपप्रमुख अमरेश मिस्त्री, डॉ रामकुमार, नवनियुक्त मनरेगा पीओ विनोद कुमार, बीएओ पवन कुमार समेत मुखिया राजकुमार सिंह, नागेंद्र राम, मीना देवी, कारू चौधरी, सुरेंद्र रविदास, नीलम देवी, शिवशंकर साव, पंसस राहुल कुमार, विभूति कुमार सहित कुछ विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

पंचायत के सदस्यों को सरकार के विभिन्न लाभकारी योजनाओं को आम लोगो तक सुलभता पूर्वक पहुंचाने का आग्रह किया गया। इस दौरान 15 वी वित्त की राशि से लाखों रुपये की योजना पारित किया गया। मकनपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार के द्वारा बैठक में मौजूद बीएओ से पिछले बर्ष की बीज अनुदान की राशि अबतक किसानों के खाते में नहीं भेजे जाने के प्रश्न पर बीएओ पवन कुमार ने कहा कि सरकार से राशि नहीं आई थी स्वीकृत हो गई है.

मार्च 21 तक किसानों के खाते में चले जाने का संभाबना जताया।कहा गया कि किसान ऑन लाइन के समय अद्यतन भूमि रसीद या एलपीसी खासकर उसमें संबंधित किसान का हिस्सा दर्शाया हो तक ही सरकारी अनुदान आसानी से किसानों के खाते में जायेगा। कृषि पदाधिकारी ने कहा कि एक एकड़ वाले किसान अधिकतम 25 क्विटल धान पैक्स में बेच सकते हैं। बिचौलियों को दूर भगाने के लिए किसान सजग होकर पैक्स में धान बिक्री कीजिये सरकार ससमय राशि उपलब्ध करवाएगी।

मौके पर प्रखंड उद्यान्न पदाधिकारी अंगद कुमार ने बैठक के माध्यम से हॉटी कल्चर के तहत मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, पपीता, आम, अमरूद, निबु, शरीफा की खेती करने पर जोर दिया। साथ ही खेतो को बैज्ञानिक स्तर से सिंचाई के लिए अनुदानित दर पर स्प्रिंकलर तथा ड्रिप के माध्यम से सिंचाई करवाने के लिए बागवानी मिशन का लाभ प्राप्त करने का सुझाव दिया गया।

मौके पर आंगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की बैठक में अनुपस्थिति पर काफी आक्रोश जताया। जबकि जनवितरण व्यवस्था, आरटीपीएस कार्यालय में धांधली, लघु सिंचाई के तहत बन्द पड़े नलकूपों को चालू करवाने, हर पंचायत का पैक्स में धान क्रय केंद्र शीघ्र चालू करवाने आदि के बारे में बिस्तार से चर्चा करते हुए बीडीओ से बैठक के निर्णय को पालन करवाने की सर्वसम्मति से जोर दिया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक में किसान सम्मेलन को सफल बनाने का आवाह्न

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड सह नगर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक 22 दिसम्बर को जिला परिषद डाकबंगला में आहूत किसान सम्मेलन सह नागरिक अभिनंदन समारोह को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता और संचालन प्रखंड भाजपा अध्यक्ष श्रीकांत बमबम ने किया।

इस दौरान पूर्व जिला पार्षद ने अरुणा देवी को बहुमत के साथ विस् चुनाव में जीत दिलवाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही बड़ी संख्या में 22 दिसम्बर के किसान सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया। सर्वसम्मत निर्णय लेकर किसानों की विभिन्न समस्याओं की सूची बनाकर सम्मेलन के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सौपने का दायित्व कुछ सक्रिय कार्यकर्ताओ को सौंपा गया।

मौके पर कार्यकर्ताओं ने अपने सम्बोधन में अरुणा देवी की जीत के लिए आमजन का आभार प्रकट किया गया। बैठक में जिला पार्षद अंजनी कुमार, अपसढ़ मुखिया राजकुमार सिंह, मोहिउद्दीनपुर मुखिया नागेंद्र राम, पैक्स अध्यक्ष मनोज प्रसाद , पूर्व मुखिया रामरतन सिंह, आनंदी प्रसाद, भाजयुमो के नगर महामंत्री सुमन कुमार, शैलेन्द्र शर्मा, प्रियरंजन श्रीनिवास, बिभीषन सिंह, सियाराम सिंह, अशोक कुमार बोझवां, हीरा रविदास, शैलेंद्र सिंह समेत अन्य सक्रीय कार्यकर्ता मौजूद होकर अपना विचार दिया।

सड़क दुर्घटना में मृतक की हुई पहचान, अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज -बाघी बरडीहा एसएच 83 पथ में शुक्रवार की शाम बस की ठोकर से मृत बृद्ध की पहचान कर ली गई है। वारिसलीगंज पुलिस ने बताया कि मृतक कादिरगंज ओपी के बेरमी विशनपुर ग्रामीण 60 बर्षीय मुंद्रिका महतो के रूप में हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके स्वजनों को सौप दिया गया।

बताया गया कि मृतक प्रतिदिन साइकिल की सवारी कर वारिसलीगंज बाजार सब्जी बिक्री करने आता जाता था। फलतः शुक्रवार की शाम भी सब्जी बेचकर बाजार से अपना घर लौट रहा था। रास्ते में भुआलचक गांव के समीप एक अज्ञात बस की ठोकर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस बाबत चौकीदार रोहीत कुमार के आवेदन पर अज्ञात बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।