Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

18 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

स्वतंत्रता सेनानी ज्वाला बाबू की 40 वीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम आयोजित

-गरीबों के बीच सेनानी पुत्र द्वारा कंबल व साड़ी का किया वितरण

नवादा : देश को आजादी दिलाने में अहम योगदान देने वाले जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के अपसङ ग्रामीण स्वतंत्रता सेनानिय ज्वाला प्रसाद सिंह को क्षेत्रवासी प्रत्येक साल याद कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को अपसङ ग्रामीण स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद सिंह की 40 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के जेपीएस आईटीआई परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर समारोह पूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम में आगत अतिथियों को शॉल तथा क्षेत्र के विभिन्न गांवो से आए दो सौ से अधिक गरीब महिला पुरुषों को कार्यक्रम के आयोजक सह सेनानी पुत्र अपसढ़ पंचायत की मुखिया राजकुमार सिंह के द्वारा गरीबों के बीच कंबल और साड़ी वितरित किया।

साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह रत्नाकर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, प्रखंड प्रमुख रवि देवी, विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद संजय कुमार, कतरीसराय की बीडीओ सह नवादा के स्वतंत्रता सेनानी तारा प्रसाद की पुत्री किरण सिन्हा ,शेखपुरा जिला के मनरेगा पदाधिकारी राजीव नयन, वारिसलीगंज नगर पंचायत की कार्यपालक उपेंद्र कुमार सिन्हा, राकेश सिंह, नवादा जिला मा शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह, शेखपुरा जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रवि कुमार, मिथिलेश प्रसाद सिंह ,इंजीनियर निरंजन कुमार ,सुनील कुमार आदि ने क्षेत्र में स्वतंत्रता आंदोलन में स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद सिंह के महत्वपूर्ण योगदान पर बिस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम में शामिल सभी आगत अतिथियों का स्वतंत्रता सेनानी पुत्र और जेपीएस वेलफेयर के निदेशक राजकुमार सिंह और स्वर्गीय सिंह की पुत्र वधू सह अपसढ़ ग्राम कचहरी की पूर्व सरपंच कमला देवी के द्वारा आगत अतिथियों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। जबकि ठंड से ठिठुर रहे क्षेत्र के 200 गरीब महिला पुरुषों को उपस्थित अतिथियों के हाथों कंबल और साड़ी वितरित करवाया गया।

दामाद के घर आए ससुर की बाइक चोरी

नवादा : शेखपुरा जिला के देवरा गांव निवासी विमल सिंह ने वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत की कान्हा गांव स्थित अपने दामाद के घर के पास से बाइक की चोरी कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करवायी है। थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 12 दिसंबर को अपने दामाद राकेश सिंह के घर के आगे बाइक खड़ी कर रात में सोने चला गया सुबह देखा तो बाइक गायब थी।

घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एरुरी गांव में 08 वर्षीय बालिका के साथ 30 नवंबर को हुए दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर गुरुवार को वारिसलीगंज के विभिन्न राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के लोग पीड़ित परिवार से मिलकर घटना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त किया।

प्रखंड भाजपा पूर्वी अध्यक्ष दिलीप रावत, नगर जदयू अध्यक्ष अजय कुमार राय, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जदयू उदय प्रसाद, धानुक महासंघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार राय, प्रदीप कुमार, अजय सिंह प्रमोद कुमार, बाल्मीकि राऊत, अरुण सिंह, रॉकी सिंह, सुबोध सिंह आदि के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। बाद में सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को दिए गए विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा हुआ है जबकि स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन कोई सुधि नहीं ले रहा है। इस परिवार को यदि न्याय और सुरक्षा नहीं मिला तो पीड़ित परिवार गांव से पलायन करने का मन बना चुके हैं। कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से तत्काल सुरक्षा का बंदोबस्त करने की मांग किया। कहा गया कि इस पर अविलंब कार्रवाई नहीं किया गया तो बाध्य होकर सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी जिला प्रशासन को दिया गया।

तीन सप्ताह बाद एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

नवादा : गुरूवार की देर शाम पकरीबरवां थाना क्षेत्र के एक गांव में एसपी हरि प्रसाथ एस ने करीब तीन सप्ताह पूर्व हुई 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना की जांच की। मौके पर एसपी ने पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा एवं थानाध्यक्ष सरफराज इमाम को कई दिशा निर्देश दिया।बता दें इसके पूर्व प्रखंड क्षेत्र के एक गांव में मानवता को तार-तार कर 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला विगत चार सप्ताह पूर्व घटित हुआ। जिसके बाद से प्रखंड क्षेत्र के लोगों में घटना को लेकर दुष्कर्मी के प्रति आक्रोश दिखाई पड़ने लगा।

वहीं आज तक स्थानीय पुलिस द्वारा इस क्षेत्र में किसी प्रकार की विशेष पहल नहीं किए जाने पर लोगों में पुलिस की कार्य शैली पर उंगलियां उठानी शुरू कर दी है। एक ओर जहां लोग दोषी कुकर्मी को गिरफ्तार करनेे की मांग कर रहे है। वहीं पुलिस आज तक ऐसे कुकर्मी की पहचान तो कर नहीं पाई है। गिरफ्तारी करने की तो बात ही दूर। लोगों में घटना को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है, ताकि दुष्कर्मी हर हाल में पहचान कर गिरफ्तारी हो सके। भले ही पुलिस यह दावा करती हो कि उसका हाथ शीध्र ही दुष्कर्मी की पहुंच तक हो जाएगा पर अभी तो तीन सप्ताह तक तो पुलिस आरोपी के पहुंच से बाहर है।

चार कार्टून बीयर के साथ बाइक बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के रोह पुलिस ने गुरुवार की देर शाम अनैला गांव के समीप चार कार्टून बीयर बरामद किया। मौके पर एक हीरो गलैम्बर बाईक को भी बरामद किया। बताया जा रहा है कि वाइक पर लाद कर शराब को अन्यत्र स्थान पर सप्लाई करने जा रहा था। इसी दरम्यान धंधेबाज को पुलिस की वाहन पर नजर पड़ी तो शराब और बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गया। पुलिस के जांचोपरांत वाइक पर लदा हुआ चार कार्टून शराब मिला।

500 एमएल की 96 बोतल शराब बरामद की। जब्त शराब की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जाती है। थाना प्रभारी सुशील शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रोह – सिउर सड़क मार्ग से अनैला के पास वाइक से भारी मात्रा में शराब ले जाइ जा रही है। इस दौरान पुलिस बल के सहयोग से एक टीम गठित कर वहां पुलिस पहुंच गई। लेकिन पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब और बाइक छोड़ धंधेबाज फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात शराब धंधेबाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण

नवादा : रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने गोविंदपुर प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया । अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचते ही प्रखंड के सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों में हलचल मच गई। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय और बाल विकास परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया। प्रखंड कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने समक्ष पदाधिकारियों को बैठाकर सभी विभाग के योजना की जानकारी के साथ-साथ योजना पंजी कि जांच की । बताया गया है कि अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड कार्यालय में बीडियो कुंज बिहारी सिंह से प्रखंड में विकास कार्य के बारे में जानकारी लिया तथा सभी विभाग के योजना के बारे में पूछताछ किया।

उन्होंने विशेष रूप से प्रखंड अंतर्गत नल-जल में हुए विकास के बारे में गहराई से जांच किया। उन्होंने कहा कि प्रखंड अंतर्गत किसी भी वार्ड में पानी नल-जल से नहीं मिल रहा है तो उसे अतिशीघ्र चालू कराने की बात कहा गया। वही अंचलाधिकारी वर्षा रानी से अंचल कार्यालय में हुए विकास के बारे में जानकारी लिया गया तथा योजना के बारे में विशेष तौर पर ध्यान देने को कहा गया।

बाल विकास परियोजना कार्यालय में सारी योजना के साथ-साथ पंजी की जांच पड़ताल किया गया। तीनों विभाग की जांच पड़ताल करने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंज बिहारी सिंह अंचलाधिकारी वर्षा रानी के साथ गोविंदपुर थाना क्षेत्र के उत्पाद चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दरम्यान मौजूद पुलिसकर्मियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि झारखंड से बिहार में आने वाले शराब पर रोक लगाने को कहा। मौजूद पुलिसकर्मियों और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी को शराब माफियाओं के विभिन्न रास्ता के बारे में जानकारी दिया । वही अनुमंडल पदाधिकारी ने चेक पोस्ट को दर्शन में शिफ्ट करने की बात कही ताकि मुख्य रास्ता से कोई भी व्यक्ति शराब लेकर गोविंदपुर में प्रवेश ना कर सके ।

पथ दुर्घटना में एक की मौत ,एक जख्मी

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड कार्यालय के पास हुई पथ दुर्घटना में एक की मौत घटना स्थल पर हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम केलिएसदर अस्पताल भेजा है। सड़क हादसे में हंडिया निवासी मणिलाल सिंह का 30 वर्षीय पुत्र धनन्जय कुमार की मौत हो गयी, वहीं दो जख्मी होने की सूचना है। घटना गुरुवार की रात तकरीबन 8 बजकर 30 मिनट के आसपास हुई।

बताया जाता है कि हंडिया निवासी धनन्जय कुमार बाइक से नारदीगंज बाजार से अपना गांव जा रहा था,उस बाइक पर दो अन्य भी सवार थे। इसी बीच बालू लदा ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया। घटना राजगीर बोधगया राजमार्ग पर प्रखंड कार्यालय के समीप हुआ। घटना की सूचना मिलने पर पहुँची। पुलिस ने शव के साथ दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया।

अंगीठी की गैस से दम घुटने से पिता की मौत

– पत्नी,पुत्र एवं पुत्री समेत 7 अन्य हुए बेहोश

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के बिझो गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई। बन्द कमरे में अंगीठी के गैस से दम घुटने से एक ही परिवार के सात व्यक्ति बुरी तरह आक्रांत होकर बेहोश गए,जबकि एक की मौत हो गई। सभी आक्रांत होकर बेहोश हुए लोगों का ईलाज कौआकोल पीएचसी में कराया जा रहा है। जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जाता है कि बिझो गांव निवासी मोहम्मद मुस्लिम मियां अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बन्द कमरे में अंगीठी जलाकर प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की रात्रि भी सो गया था। शुक्रवार की सुबह लगभग 7 बजे तक जब वे एवं उनके परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला तो आस पास के लोगों को चिंता हुई।

स्थानीय लोगों ने उनके घर मे प्रवेश कर आवाज दी,तो कोई आवाज नहीं आने पर बन्द कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके अंदर सो रहे मोहम्मद मुस्लिम मियां उम्र-58 वर्ष,उनकी पत्नी सजरुल निशा उम्र-54 वर्ष,पुत्र मोहम्मद गुड्डू उम्र-30 वर्ष,जियाउल उम्र-26 वर्ष,अब्दुल कलाम उम्र-24 वर्ष,शोएब अख्तर उम्र-22 वर्ष,समीर उम्र-19 वर्ष एवं पुत्री नाजिया उम्र-21 वर्ष को किसी तरह बंद कमरे से बाहर निकालकर कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद मुस्लिम मियाँ को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य लोगों का ईलाज किया जा रहा है। घटना के बाद पीएचसी में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम है एवं मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मनचले युवक को भेजा जेल

नवादा : शुक्रवार को सिरदला पुलिस ने क्षेत्र के गुलाब नगर गांव निवासी मनचले युवक चंद्रिका मांझी के विरूद्ध एफ अाई आर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि गुरुवार की रात्रि करीब ग्यारह बजे शराब के नशे में धुत गांव की 30 वर्षीय महिला के घर घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। चीखने चिल्लाने के बाद ग्रामीणों ने मनचले की आंशिक पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बीडीओे ने बी एल ओ के साथ की बैठक

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी  मोहम्मद एजाज आलम की अध्यक्षता में बीएलओ कि बैठक आयोजित की गई। प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ले मतदाता सुचि पुनरीक्षण का कार्य शुरु किया जायेगा।सभी बी एल ओ से प्रपत्र 6 ,7 एवं 8 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने व सुधारने का फॉर्म जमा करने की विधिवत समीक्षा किया।

उन्होंने बताया कि दोहरी प्रविष्टि का विशेष कर सत्यापन करना हैं और रिपिट इपिक, मृत मतदाता, स्थानांतरित मतदाता व खराब गुणवत्ता वाले छायाचित्रों को चिह्नित कर मतदाता सूची को चिन्हित करना है। मतदाता सूची से नाम हटाना हैं। जिनका सुधार होने की संभावना होगी। उसका स्थानीय बीएलओ उस मतदाता का सुधार करेंगे। बाकी प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने व सुधारने का फॉर्म जमा जल्द से जल्द करवाये।उन्होंने बताया कि आगामी 27 दिसम्बर और 10 जनवरी को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा।

किसी भी कीमत पर किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची से छुटना नही चाहिए। जो भी मतदाता 18 वर्ष की उम्र पूरी कर लिए हैं उनका नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़े। वही जिस मतदाता की मृत्यु हो गई है उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित भी करे आदि सहित कई आवश्य दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि मतदाता के घर पहुँचकर मतदाता से सम्पर्क करें व उनका समस्याओ का निदान करें। मौके पर राजेश कुमार ,मनोज कुमार, उदय कुमार, सुनील कुमार सहित  बीएलओ एवं प्रखंड कर्मी मौजूद रहे।

45 लीटर महुआ शराब बरामद, धंधेबाज फरार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के इचुआ गांव में शराब धंधेबाज के विरुद्ध सघन छापामारी किया गया। इस क्रम में 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि इचुआ गांव के पूरब इमामबाड़ा के नजदीक शराब निर्माण का कार्य किया जा रहा था।

गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई विनोद यादव ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान शराब निर्माण कर रहे धंधेबाज शराब छोड़कर भागने में सफल रहा। छापामारी के दौरान 45 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया। भाग रहे शराब धंधेबाज मे श्रवण केवट व उसके पुत्र अनिल केवट,संजय केवट सभी की पहचान की गई। आरोपित के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 252/2020 दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापामारी आरंभ की है ।

पीपीएल टूर्नामेंट :- लक्ष्मणपुर ने नारायणपुर को 8 विकेट से हराया

नवादा‌ : पीपीएल यानी पसाढी़ प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे सीजन का चौथा मैंच मां क्रिकेट क्लब लक्ष्मणपुर एवं सरस्वती  क्रिकेट क्लब नारायणपुर के बीच खेला गया ।सरस्वती क्रिकेट  क्लब नारायणपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 12•3 अोवर में पूरी टीम 93 रन पर ऑल आउट हो गई।

स्कोर का पीछा करने उतरी लक्ष्मणपुर की टीम मात्र 8 ओवर में ही आसानी से 2 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। लक्ष्मणपुर के तरफ से सिकंदर ने 4 ओवर में मात्र 28 रन देकर चार विकेट झटके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

वाहन जांच में 15 हज़ार की हुई वसूली

नवादा : जिले के गोबिंदपुर पुलिस ने शुक्रवार को विशेष वाहन जांच के दौरान 15 हज़ार रुपये की वसूल की। थानाध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार गोबिंदपुर थाना क्षेत्र में तीन जगह गोबिंदपुर उत्पादचौकी, गोबिंदपुर चौक तथा बकसोती सड़क मार्ग में विशेष वाहन जांच चलाया गया। इस दौरान दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन तथा विना मास्क पहने वाले लोगो से 15 हज़ार रुपए की वसूली की गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि एसआई सतीश कुमार तथा अन्य पदाधिकारी दल बल के विशेष वाहन चेकिंग में तैनात किया गया,और 33 बिना मास्क वालो से 1650 रुपये की वसूली की गई तथा शेष 13 हज़ार 350 रुपये की वसूली दो पहिया वाहन जोहेलमेट,गाड़ी संबंधित कागज़ात में त्रुटि रहने पर रुपये वसूलने का काम किया गया। पुलिस की विशेष वाहन जांच से वाहन चालकों में हड़कम्प व्याप्त है।

 गोबिंदपुर विधानसभा आरजेडी कार्यकर्ताओ की बैठक 20 को ककोलत में

– तीनों विधायक रहेंगे मौजूद

नवादा : ककोलत डाकबंगला में आरजेडी कार्यकर्ताओं की बैठक 20 दिसम्बर रविवार को आहूत की गयी है। बैठक में गोबिंदपुर विधायक मो0 कामरान, रजौली विधायक प्रकाशवीर और नवादा विधायिका विभा देवी मौजूद रहेंगे। जानकारी देते हुए आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष सह माधोपुर मुखिया अशोक कुमार ने बताया कि इस अवसर पर गोबिंदपुर विधानसभा के आरजेडी कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

सभी कार्यकर्ताओं को आरजेडी जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव के साथ तीनों विधायकों का अभिनंदन किया जाएगा। इस क्रम में तीनों विधायकों द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोथित किया जाएगा। सफलता को ले तैयारियां जोरों पर है ।

तेज रफ्तार बस की चपेट में आया सायकिल सवार बृद्ध जख्मी, मौत

नवादा : जिले के वारिसलीगंज-बाघी बरडीहा एसएच 83 पथ पर भुआलचक गांव के समीप शुक्रवार की शाम लम्बी दूरी की एक बस की चपेट में आने से साइकिल सवार बृद्ध गंभीर रुप से जख्मी हो गया। बाद में घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

सूचना बाद आस पास के लोगो की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई। जिस कारण कुछ देर तक सड़क जाम सा नज़ारा दिखा। सूचना बाद स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कागजी प्रक्रिया पूरी करने में जुट गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक लंबी दूरी की दोमंजिला बस बाघी बरडीहा मोड़ की तरफ से वारिसलीगंज की ओर काफी तेज गति से जा रही थी।

जबकि सायकिल सवार व्यक्ति वारिसलीगंज बाजार के बाघी बरडीहा के तरफ जा रहा था। इस बीच भुआलचक गांव के समीप सायकिल चालक को बस ने ठोकर मारकर भाग निकला। फलतः करीब 60 बर्षीय बृद्ध साइकिल सवार गंभीर रुप से जख्मी हो कर सड़क पर गिर गया। जब तक आस पास के लोगो की भीड़ एकत्रित हुई तब तक जख्मी घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। लोगो के भीड़ की वजह से घटना स्थल पर कुछ देर तक आवागमन अबरुद्ध हो गया। जबकि स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव के शिनाख्त की कोशिश में जुट गई थी।
संवाद प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

चिकित्सा पदाधिकारी के आवास को बनाया गया प्रसव वार्ड

नवादा : जिले के वारिसलीगंज पीएचसी स्थित प्रसव वार्ड के छत का प्लास्टर टूट कर गिर जाने बाद पूर्व स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के खाली आवास को तत्काल प्रसव वार्ड बनाया गया है। जबकि छत का प्लास्टर टूट कर गिरने कि सूचना बाद पीएचसी में प्रसव करवाने को पहुंचने वाली महिलाओं की संख्या में भारी कमी आ गई है।

गौरतलब हो कि बुधवार की सुबह प्रसव उपरांत बेड पर सोई दो जच्चा एवं बच्चा पर छत के प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा गिर गया था। जिससे दोनों महिलाएं आंशिक रूप से जख्मी हो गई थी। वहीं मां के पास सोया दोनों नवजात शिशुओं की जान बाल-बाल बच गई थी। घटना बाद पीएचसी प्रशासन ने गुरुवार को पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार के खाली पड़े आवास में प्रसव वार्ड को तत्काल शिफ्ट कर दिया गया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना ने बताई कि छत का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद 36 घंटे में भय के कारण महज एक प्रसव पीड़ित महिला प्रसव करवाने अस्पताल पहुंची है। जबकि घटना से पहले प्रतिदिन करीब 10 महिलाएं प्रसव करवाने अस्पताल पहुंच रही थी। प्रसव करवाने वाली महिलाओं की संख्या कम होने की जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों से मिले दिशा निर्देश पर पूर्व के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का खाली आवास में तत्काल प्रसव सेवा शुरू कर दिया गया है।

20 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर पंचायत की बल्लोपुर निवासी रामानंद चौधरी और अशोक चौधरी को 20 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी के घर पर छापामारी की गई।

इस दौरान बेचने के लिए छिपा कर रखे गये 20 लीटर निर्मित देशी शराब के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं मौके पर सैकड़ों लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया। वही दूसरी तरफ लीला बीघा ग्रामीण और थाना क्षेत्र के मोसमा गांव के पास हंगामा कर रहे दिनेश कुमार को शराब के नशे में पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया गया की आरोपी नशे की हालत में थाना चौक के पास शोर शराबा कर रहा था। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया ।