17 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

0

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में आशा कार्यकर्ताओं को दी गई खास जिम्मेदारी

छपरा : सदर अस्पताल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गैर संचारी रोगों की रोक थाम को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एचसी प्रसाद ने कहा कि गर्भवती व बच्चे के स्वास्थ्य पर नजर रखने के साथ आशा कार्यकर्ताओं पर अब नॉन कम्युनिकेबल डिजीज (गैर संचारी रोगों) पर नजर रखने की जिम्मेदारी होगी।

आशा कर्मी घर-घर जाकर कैंसर, मधुमेह, हृदयवाहिका रोग और लकवा आदि के मरीजों की लक्षणों व सामान्य जांच के आधार पर ऐसे मरीजों को चिह्नित करेंगी। रोजाना आशा कार्यकर्ता लगभग 25 घरों का सर्वे करेंगी। साथ ही गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचाकर इलाज में मदद करेंगी। ताकि नियत समय पर ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज हो सकेगा। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 30 आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। एक बैच में 30 आशा को शामिल किया गया। कुल 5 बैच तैयार किया गया है।

swatva

रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए काम करेंगी आशा :

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि सामान्य भाषा में ऐसा रोग जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता है, गैर संचारी रोग कहलाता है। ऐसे गैर संचारी पांच रोगों की पहचान और रोकथाम के लिए आशाएं काम करेंगी। इन रोगों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, बच्चेदानी के मुंह का कैंसर शामिल है। ये सभी रोग खान-पान तथा रहन सहन के स्तर पर निर्धारित होते हैं।

सी बैक फार्म व फैमिली फोल्डर फार्म बनायेंगी आशा कार्यकर्ता :

रोगों की पहचान व इलाज में मदद कराने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पाकर आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के 30 की उम्र पार कर रहे स्त्री व पुरुषों का सी बैक फार्म व फैमिली फोल्डर फार्म भरेंगी। वेलनेस सेंटर पर कार्यरत एएनएम फार्म को एनसीडी एप्लीकेशन पर अपलोड करेंगी। बीमारी की पुष्टि होने पर पीड़ित को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर लाकर इलाज शुरू किया जाएगा।

कुल छह बिन्दुओं पर ली जाएगी जानकारी :

अभियान को सफल बनाने के लिए सभी आशा को सी-बैक फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा। अपने-अपने क्षेत्रों में आशा घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ करेंगी और चिह्नित रोगों के बारे में जानकारी लेकर फॉर्मेट में भरेगी। भरे हुए फॉर्मेट की सहायता से एएनएम टेबलेट के जरिए जानकारियों को एनसीडी एप पर अपलोड करेगी। मरीजों से कुल 6 बिन्दुओं पर जानकारी ली जाएगी। आशा द्वारा स्क्रिनिग किए गए मरीजों को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज के लिए प्रेरित किया जाएगा।

प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जायेगा ठीके

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्य किया जाना है। इसको लेकर जिलास्तर पर विभाग द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जायेगा। इसके लिए लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। कोविड टीका के रख-रखाव को लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में क्षेत्रीय टीका स्टोर रूम का निर्माण जा रहा है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।

रूम में प्लेटफार्म का निर्माण किया जा चुका है। वैक्सीन स्टोरेज रूम में थ्री फेज का इलेक्ट्रिक वायरिंग कराया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय के कोल्ड चेन टेक्निशियन शक्ति कुमार ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन के रखरखाव को लेकर जारी निर्देश के अनुसार कार्य किया जा रहा है। यहां पर क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोरेज रूम का निर्माण हो रहा है। निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। लॉजिस्टिक के रख-रखाव के लिए भी ड्राइ का निर्माण किया जा चुका है।

सिवान और गोपालगंज का वैक्सीन यहां से होगा सप्लाई :

सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि जिले में क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोरेज रूम का बनाया जा रहा है। यहां पर 9000 लीटर के क्षमता वाला वाल्क-इन-कूलर स्थापित किया जायेगा। इसको लेकर विभाग की ओर से कार्य तेजी से किया जा रहा है। सिवान व गोपालगंज जिले के आवांटित वैक्सीन को सारण में ही रखा जायेगा। क्षेत्रीय वैक्सीन स्टोरेज रूम से ही सिवान व गोपालगंज में टीका का सप्लाई किया जायेगा। सारण प्रमंडल में फिलहाल सारण में ही वाल्क-इन कूलर स्थापित किया जायेगा। जिस वजह से सिवान व गोपालगंज का वैक्सीन भी यहीं पर रखा जायेगा।

कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क के माध्यम से मिलेगी रियल-टाइम जानकारी :

कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क के जरिए वैक्सीन के स्‍टॉक और डिस्ट्रिब्यूशन की रियल-टाइम जानकारी मिलेगी। किसे वैक्सीन मिली है और किसे नहीं, उसका डेटा भी यहां उपलब्‍ध होगा। वैक्सीन के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए वेबसाइट जल्द लॉन्च की जाएगी। वहां पर वोटर आईडी, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेंशन डॉक्‍युमेंट जैसे 12 फोटो आईडीज में से एक के सहारे रजिस्‍टर कर पाएंगे। फिर सेंटर पर फोटो आईडी मैच की जाएगी। हेल्‍थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को अस्पताल या क्लिनिक जैसी जगहों पर टीका लगेगा।

एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी जानकारी :

को-विन पोर्टल से वैक्सीन और लॉजिस्टिक, सत्र स्थल, वैक्सीनेटर और लाभार्थी की सूचना मिलेगी। ‘को-विन’ पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर्ड लाभार्थी को वैक्सीनेशन की सूचना उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए प्राप्त होगी। उसमें स्थान, समय, दिनांक, सत्र स्थल और कौन वैक्सीनेटर है, इसकी जानकारी शामिल होगी।

जन्नत विवाह भवन में आयोजित किया गया किसान सम्मेलन

छपरा : भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण द्वारा 18 दिसंबर को जन्नत विवाह भवन में आयोजित किसान सम्मेलन में मुख्य अतिथि श्री मंगल पांडेय मंत्री बिहार सरकार का आगमन होना तय हुआ है। इस कार्यक्रम में जिला के मोर्चा और प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की की भूमिका रहे तथा कार्यक्रम में मोर्चा प्रकोष्ठ की अधिक से अधिक सहभागिता रहे। प्रत्येक बूथ से सप्त ऋषियों को लाना है। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राम दयाल शर्मा ने की।

जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अन्नु सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राजू सरदार, अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष पप्पू चौहान, कला संस्कृति प्रकोष्ठ संयोजक अखिलेश कुँवर, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण प्रकाश अधिवक्ता प्रकोष्ठ के संयोजक मनोज सिंह, आईटी सेल के सहसंयोजक नितिन राज वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

डाकघर मे मेगा ड्राइव चला कर किया जा रहा खाता खोलने का कार्य

छपरा : भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर बिहार के हर डाकघर मे मेगा ड्राइव चला कर खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है अभी तक के आये रिपोर्ट में सारण प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में सारण प्रमंडल पूरे बिहार सर्किल मे अव्वल रहा। सारण प्रमंडल के अंतर्गत मरहौरा सब डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक आमोद कुमार के कुशल नेतृत्व में मरहौरा सब डिवीज़न पूरे बिहार सर्किल में खाता खोलने में पहला स्थान हासिल किया।

वही उन्होंने इसका श्रेय सारण के वरीय डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह एवं मरहौरा अनुमंडल के सभी डाक कर्मियो और ग्रामीण डाक सेवको को दिया।सहायक डाक अधीक्षक आमोद कुमार ने कहा कि वरीय डाक अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में मरहौरा सब डिवीज़न ने यह इतिहास रचने का काम किया है।डाक विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में मरहौरा सब डिवीज़न ने 22093 खाता खोलकर बिहार सर्किल मे अव्वल स्थान पर रहा है वही दूसरे स्थान पर एकमा सब डिवीज़न रहा जिसने 20376 खाता खोला।

तीसरे स्थान पर गोपालगंज रहा।इस ड्राइव में मुख्य रूप से आशुतोष कुमार, लालदेव राम, सुबोध कुमार, राजीव कुमार,मनीष कुमार,मो साबिर,भारतीय डाक विभाग के बिहार सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार सिंह के निर्देश पर बिहार के हर डाकघर मे मेगा ड्राइव चला कर खाता खोलने का कार्य किया जा रहा है अभी तक के आये रिपोर्ट में सारण प्रमंडल के वरीय डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में सारण प्रमंडल पूरे बिहार सर्किल मे अव्वल रहा।

सारण प्रमंडल के अंतर्गत मरहौरा सब डिवीजन के सहायक डाक अधीक्षक आमोद कुमार के कुशल नेतृत्व में मरहौरा सब डिवीज़न पूरे बिहार सर्किल में खाता खोलने में पहला स्थान हासिल किया। वही उन्होंने इसका श्रेय सारण के वरीय डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह एवं मरहौरा अनुमंडल के सभी डाक कर्मियो और ग्रामीण डाक सेवको को दिया।सहायक डाक अधीक्षक आमोद कुमार ने कहा कि वरीय डाक अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में मरहौरा सब डिवीज़न ने यह इतिहास रचने का काम किया है।

डाक विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट में मरहौरा सब डिवीज़न ने 22093 खाता खोलकर बिहार सर्किल मे अव्वल स्थान पर रहा है वही दूसरे स्थान पर एकमा सब डिवीज़न रहा जिसने 20376 खाता खोला।तीसरे स्थान पर गोपालगंज रहा।इस ड्राइव में मुख्य रूप से आशुतोष कुमार,लालदेव राम,सुबोध कुमार,राजीव कुमार,मनीष कुमार,मो साबिर,स्वामीशरण तिवारी,मनीभूषण, करन कुमार सहित सैकड़ो डाक कर्मी थे।

वीणा सरन ने घर में बनाई रसोई के कचरे से कम्पोस्ट

छपरा : इनरव्हील क्लब छपरा की प्रेसिडेंट वीणा सरन ने अपने घर पर रसोई के कचरे से कम्पोस्ट बनाया और उसे खाद के रूप में पौधों में डाला। वहीं उन्होंने कहा कि रसोई के कचरे से खाद बनाना भी एक बहुत ही उपयोगी तरीका है। इससे एक तो कचरा को इधर-उधर फैंक कर गंदगी नहीं फैलता है। दूसरा इससे आपके पेड पौधों के लिए प्राकृतिक खाद मिलता है, जो पौधों और वातावरण के लिए हानिकर नहीं होता है। प्रेसिडेंट ने क्लब के अन्य सदस्यों को भी इसके लिए प्रेरित और उत्साहित किया।

स्नातकोत्तर परीक्षा का परिणाम हफ्ते दिन के अंदर ही हो गई प्रकाशित

छपरा : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारुख अली के अध्यक्षता में विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर की परीक्षा का परिणाम हफ्ते दिन के अंदर ही प्रकाशित हो गई। जो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के इतिहास का एक रिकॉर्ड बना वहीं परीक्षा का परिणाम छह विषयों की घोषित की गई है, तथा जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होनी है उसके परिणाम में थोड़ा विलंब और होने बात कही गई।

जहां परीक्षा फल आने के बाद कुलपति रजिस्टार सहित कई अन्य अधिकारियों ने सामूहिक रूप से परिणाम की घोषणा की। जिसके बाद छात्रों में खुशी देखी गई जहां छात्रों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि कुलपति डां फारुख अली के अध्यक्षता में आयोजित इस परिणाम को विश्वविद्यालय के इतिहास के पन्ने में जरूर लिखा जाएगा। जहां विश्वविद्यालय के अधिकारियों पदाधिकारियों द्वारा कुलपति के इस पहल का स्वागत किया तथा धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here