नवादा की बेटी अमीषा बनी इसरो की वैज्ञानिक
– शिक्षक दम्पति की पुत्री ने नवादा का नाम किया रौशन
नवादा : शिक्षक दम्पति की बेटी अमीषा कुमारी उर्फ लूसी इसरो की वैज्ञानिक बन नवादा का नाम रौशन की है। अमीषा कुमारी 2016 में आईआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद केरल के तिरुअनंतपुरम स्थित इसरो में वैज्ञानिक की पढ़ाई शुरू की और चयन बुधवार को इसरो मुख्यालय बंगलोर में चयन कर लिया गया। इनके चयन पर न सिर्फ परिजनों बल्कि नवादावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इनके पिता उमेश प्रसाद शिक्षक व माता प्रतिभा सिन्हा शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
जिला मुख्यालय के लाइनपार मिर्जापुर में सेवानिवृत्त शिक्षक अपने नाना कैलाश प्रसाद के यहां रहकर प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की। ऐसे इनका माता पिता मूलरूप से कोआकोल के वाजितपुर गॉंव के निवासी हैं। शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की थी। इसने मैट्रिक परीक्षा संत जॉसेफ स्कूल नवादा तथा इंटर परीक्षा डीपीएस बोकारो से उत्तीर्ण की है। अमीषा ने फोन पर बताया कि मैं वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं।
इसने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता और नाना-नानी के अलावा अपने पूरे परिवार को दी है। कुशवाहा सेवा समिति नवादा के भोला प्रसाद कुशवाहा, देवनन्दन प्रसाद, यमुना प्रसाद, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, बसंत प्रसाद, रामकिशुन महतो आदि ने उनके घर पहुंचकर परिजनों को बधाई दिया।
बाजारवासियों ने शुरू की पहरेदारी
नवादा : ठंड के मौसम में चोरों की सक्रियता काफी बढ़ जाती है। उन बदमाशों की मंशा को विफल बनाने के लिए नारदीगंज बाजार के लोगों ने रात में पहरेदारी शुरू कर दी है। दिलचस्प यह है कि पुलिस की अगुवाई में इसकी रणनीति बनाई गई है। नारदीगंज बाजार के विनय साव, राजीव रंजन, सुजीत कुमार, संजीत कुमार, पवन कुमार पिंटू, रणविजय पासवान, शाहनवाज के नेतृत्व में 20 लोगों की टोली प्रत्येक दिन बाजार में पहरा दे रही है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार के साथ मिल बैठ कर ग्रामीणों ने खाका तैयार किया है। सातों व्यक्ति के नेतृत्व में अलग-अलग दिन 20 लोगों की टोली रात में अपराधियों पर नकेल कसने में पुलिस का सहयोग करेगी। कौन दिन कौन सी टोली होगी, उस टोली में कौन-कौन लोग होंगे, इसकी एक लिस्ट तैयार कर ली गई है। उसी लिस्ट के हिसाब से निर्धारित दिन को लोग पहरा देंगे।
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से नारदीगंज बाजार में आमजनों की तरफ से ठंड के मौसम में पहरा दिया जाता है। कुछ सालों पहले बाजार में चोरी की कई घटनाएं हुआ करती थी। जिसके बाद लोगों ने रात में पहरेदारी करने का निर्णय लिया था। पिछले तीन-चार सालों से यह परिपाटी चल रही है। उसी कड़ी में इस साल भी ठंड के दस्तक के साथ पहरा देने का काम शुरू कर दिया गया है। नारदीगंज अंदर बाजार, मुस्लिम टोला, यादव टोला, ऊपर बाजार के युवा सुरक्षा की कमान को संभाल रहे हैं।
ग्रामीण कहते हैं कि पुलिस बल की सीमित संख्या है और थाना का क्षेत्र काफी बड़ा है। ऐसे में अपनी सुरक्षा के साथ साथ पुलिस को सहयोग करना जरूरी है, तभी अपराधियों पर काबू पाया जा सकता है। सातों दिन के लिए अलग टोली बना दी गई है। उसी के हिसाब से पहरा दिया जाएगा। इससे किसी एक व्यक्ति पर बोझ भी नहीं रहेगा और काम आसानी से हो जाएगा। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने लोगों की इस पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि इसी तरह हर जगह आमलोगों का सहयोग मिले तो अपराधी की मंशा कभी सफल नहीं होगी।
अज्ञात वाहन कीचपेट में आ बाइक सवार युवक की मौत
-20 दिन पूर्व मृतक की हुई थी शादी, दहेज में मिला था बाइक
नवादा : जिले के वारिसलीगंज- खरांठ पथ पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बासोचक गांव के समीप बाइक सवार को सामने से आ रही अज्ञात वाहन ठोकर मार कर भाग निकला। बाद में सड़क से गुजर रहे जिला पार्षद सह कुटरी ग्रामीण अंजनी कुमार ने मानवीय संवेदना के तहत अपने वाहन से सड़क पर गिरे जख्मी युवक को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सिमरीडीह के अनुसूचित टोला निवासी अर्जुन मांझी का 20 बर्षीय पुत्र राजकुमार मांझी के रूप मेंकी गयी है।
घटना की सूचना पाकर मृतक के स्वजन अस्पताल पहुंचकर शव को बिना पोस्टमार्टम करवाए लेकर रोते बिलखते अपने घर लेते गए। बताया गया कि युवक राजकुमार की शादी 20 दिनों पूर्व हुई थी। शादी के समय ही बाइक दहेज में मिली थी। उक्त शाम बाइक से युवक अपना ससुराल जा रहा था। रास्ते में घटना घटी। घटना बाद मृतक के माता पिता समेत अन्य स्वजन का बुरा हाल हो रहा है।
इस बीच नगर पंचायत की वार्ड संख्या 01 के वार्ड पार्षद विनय कुमार के द्वारा कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन हज़ार रुपया नकद शव के दाह संस्कार के लिए मृतक के पिता अर्जुन मांझी को दिया। जबकि श्री कुमार ने बीडीओ से मिलकर पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपया का चेक दिलवाने का भरोसा स्वजनों को दिया। बाद में शव की अंत्येष्टि गांव स्थित श्मशान घाट पर किया गया।
40 घण्टे बाद भी पुलिस को शिवशंकर की गायब बेटी व हत्यारे का कोई सुराग नहीं
नवादा : आधुनिक तकनीक के बाबजूद जिले के वारिसलीगंज पुलिस मंगलवार की रात हुई 58 वर्षीय शिवशंकर हत्या में शामिल हत्यारे व गायब नावालिग पुत्री का सुराग पाने में सफल नहीं हो सकी है। हालांकि घटना बाद पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा अब तक वारिसलीगंज थाना में कैम्प कर अनुसंधान में जुटे हैं।
इस बाबत बातचीत के दौरान एसडीपीओ साहा ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों तक पुलिस शीघ्र पहुंचेगी। इसके लिए घटना के विभिन्न विन्दुओ पर बारीकी से जांच किया जा रहा है। बता दें कि मंगलवार की देर रात वारिसलीगंज नगर के वार्ड संख्या 06 समीचक पावर हाउस के पास रहने वाले 58 बर्षीय वाहन चालक सह दुकनदार शिवशंकर सिंह की हत्या गला रेतकर कर दिया गया था। साथ ही हत्यारो ने पास के बेड पर सोई मृतक की 17 बर्षीय पुत्री शालिनी को साथ लेते गया।
जिसका अता पता घटना की 40 घंटे बाद भी नहीं चल सका है। घटना के बाद क्षेत्र के लोगों की निगाहें अब पुलिस के अनुसंधान पर टिकी है। क्योंकि अति सरल स्वभाव के अधेड़ शिवशंकर सिंह को किसी से कोई विशेष अदावत नहीं थी। गरीबी की जिंदगी जी रहे स्व सिंह की हत्या का कारण कोई संपति विवाद भी नहीं बताया जा रहा है। लोगो को अब तक समझ में नहीं आया है कि आखिर हत्यारे का मकशद क्या रहा होगा। वैसे लोग इसे मृतक के गायब हुई पुत्री के किसी से प्रेम प्रसंग का परिणाम कह रहे हैं। पुलिस का मानना है कि गायब लड़की के बरामद होने से सारे भेद खुल जाएंगे।
खलिहान में लगी आग, डेढ़ लाख रुपये का बिचाली व धान स्वाहा
-मजदूर अरुण मांझी पांच किसानों का खेत ले रखा था बटाई
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 01 सिमरीडीह गांव से उतर बधार के खलिहान में गुरुवार को अचानक आग लग जाने से धान भरा बिचाली का दो पुंज जलकर राख हो गया। बताया गया कि खलिहान में अचानक धुआं के साथ आग की लपटें निकलने लगी। ततपश्चात वार्ड पार्षद द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना देकर मिनी अग्नि शमन वाहन बुलाया गया। साथ ही ग्रामीणों के सहयोग के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि संयोग कहें कि हवा का रुख पश्चिम दिशा में था । अगर पूरब होता तो गांव के दर्जनों किसानों की खलिहान में जमा फसल खाक हो जाती। ग्रामीण सह वार्ड एक पार्षद विनय कुमार ने बताया कि गांव के अनुसूचित टोला निवासी बुंदेला मांझी का पुत्र अरुण मांझी ने गांव के पांच किसानों का खेत बटाई लेकर धान की फसल लगाया था। गरीब मज़दूर किसान बनने की ललक में हज़ारो रुपये कर्ज लेकर करीब 15 एकड़ खेत में धान की फसल लगाया था।
जिसे काफी परिश्रम बाद खलिहान में एकत्रित कर दौनी की तैयारी में था। इसी बीच अग्निदेव की नाकृपा से तीन में से बड़ा बड़ा दो पुंज में बिचाली समेत करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की फसल जल कर राख हो गया । अगलगी की घटना बाद पीड़ित अरुण मांझी काफी चिंतित है। पीड़ित को सरकारी सहायता की जरूरत है। अग्निकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है ।
पुत्र ने पिता के अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार की रात नगर पंचायत की वार्ड संख्या 06 समीचक पावर हाउस के समीप वाहन चालक सह दुकानदार शिवशंकर सिंह की हत्या से संबंधित प्राथमिकी मृतक के ज्येष्ठ पुत्र सिंटू कुमार द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरुद्ध गुरुवार को दर्ज करवाया गया। काफी गरीबी में जीवन गुजर बसर कर रहे शिवशंकर सिंह की हत्या कई प्रश्न खड़ा कर रहा है
समाजिक जीवन में सरल शिवशंकर की हत्या के कारणों का तो अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन लोगो में इस बात को लेकर आश्चर्य हो रहा है कि आखिर हत्या का वजह क्या हो सकता है। सबसे चौकाने वाला प्रश्न है कि उनकी नावालिग व कम पढ़ी लिखी बच्ची को हत्यारे साथ ले गए जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वैसे तो लोग घटना को कई एंगल से देख रहे हैं। जिसमें लड़की की हत्या होने की भी संभावना सबसे प्रबल है।
मुड़लाचक शमशान घाट पर हुई अंत्येष्टि :
मंगलवार की देर रात हत्यारों द्वारा गला रेतकर मौत के घाट उतारे गए शिवशंकर सिंह के शव को पुलिसकर्मियों द्वारा पोस्टमार्टम करवाने के बाद गुरुवार की सुबह शव स्वजनों को सौप दिया गया। बाद में शोक संतप्त स्वजनों ने शव को महिला कॉलेज से उतर स्थित शमशान घाट पर अंत्येष्टि की।
एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण :
मंगलवार की देर रात हुई वारिसलीगंज पावर हाउस के पास घर में सोए शिवशंकर सिंह हत्या मामले की जांच करने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एस घटना स्थल पर पहुंचे। मौके पर एसपी ने केश की गुत्थी सुलझाने में दो दिनों से जुटे पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा तथा थानाध्यक्ष पवन कुमार को कई दिशा निर्देश दिया। कहा गया कि वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर हत्यारे द्वारा गायब किये गये मृतक की नावालिग पुत्री को शीघ्र ढूंढ निकालने का निर्देश दिया। घटना की जांच में जुटी पुलिस अधिकारियों को हर विन्दुओ पर गहनता पूर्वक जांच करने का टिप्स एसपी ने दिया।