चोरी की छड़ के साथ युवक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने सोमवार को चोरी की छड़ के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष कुमार राजीव रंजन सिंह ने बताया कि एसएच-82 में सड़क निर्माण कार्य करवा रही एजेंसी प्रोजेक्ट गायत्री लिमिटेड कम्पनी के कर्मी की सूचना पर रानीबाजार निवासी संजीत कुमार सिंह को झरझरी वाहन पर लदे चोरी की छड़ के साथ गिरफ्तार कर लाया गया। जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
दो शराबी और एक महिला शराब धंधेबाज गया जेल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने सोमवार को शराब पीने के आरोप में दो लोगों को जेल भेज दिया। दूसरी ओर शराब के धंधे में लिप्त रहने के आरोप में एक महिला को जेल भेज दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दरावां गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद एवं कोल्हुआर गांव निवासी बबलू यादव को शराब पीने के आरोप में जबकि बिझो गांव निवासी कारी देवी को घर से शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने की रजौली प्रखंड कार्यालय की जांच
-लगभग सवा 1 बजे रजौली पहुंचे प्रधान सचिव ने पुस्तकालय भवन का किया फीता काटकर उद्घाटन
नवादा : ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी सोमवार को लगभग सवा 11 बजे जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड कार्यालय पहुंच निरीक्षण किया तथा बैठक कर विकास कार्यों का जायजा लिया। जांच शुरू करने से पहले प्रधान सचिव ने प्रखंड कार्यालय में डीएम, डीडीसी, एसडीओ समेत जिले के अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने विकास योजनाओं का जायजा लिया और डीएम समेत तमाम अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक के बाद प्रधान सचिव ने प्रखंड नजारत, आरटीपीएस काउंटर, पंचायती राज कार्यालय की भी जांच की। इसके बाद प्रखंड परिसर स्थित पुस्तकालय भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद वे मनरेगा कार्यालय, कृषि भवन, ई-किसान भवन स्थित नर्सरी आदि की जांच की। नर्सरी की जांच के दौरान वे वहां की हालत देख कर भड़क उठे।
उन्होंने नर्सरी की उपयोगिता पर सवाल करते हुए कहा कि जब नर्सरी में पौधे का उत्पादन नहीं हो रहा तो नर्सरी का क्या मतलब है। उन्होंने नर्सरी में लगे पौधों के बारे में कृषि समन्वयक रुंजय कुमार से पौधों की किस्मों से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। नर्सरी में लगे पौधों को बारीकियों से देखा। कार्यालयों की जांच करने के बाद पुनः लगभग 1 घंटे तक अधिकारियों के साथ बैठक की।
जीविका द्वारा संचालित दुकानों की भी की जांच-
समीक्षा बैठक के बाद प्रधान सचिव टकुआटांड़ पंचायत के महसई मोहल्ले में ग्रामीण विकास विभाग के सौजन्य से गरीबी दूर करने को लेकर जीविका द्वारा संचालित किराना दुकान की भी जांच की। जांच के क्रम में उन्होंने जीविका दीदी रिंकू देवी से दुकान पर उपलब्ध सामानों व प्रतिदिन होने वाले बिक्री आदि से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी ली। लगभग 5 मिनट तक वे जीविका दीदी से किराना दुकान से संबंधित जानकारी लेते रहे।
पइन की सफाई व वृक्षारोपण कार्यों का भी लिया जायजा :-
प्रधान सचिव ने रजौली पश्चिमी पंचायत में सोनूटांड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय डीह रजौली (हिंदी) में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बने सामुदायिक शौचालय का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद वे छपरा गए। जहां पर वे दुलकी पैन की सफाई कार्य का जायजा लिया। प्रखंड के कनीय अभियंता रविन्द्र कुमार से उन्होंने पूछताछ की। पंचायत में बने मनरेगा भवन के पास वृक्षारोपण कार्य को देखा और पेड़ लगाए। प्रधान सचिव के साथ डीएम यशपाल मीणा, डीडीसी वैभव चौधरी, एसडीओ चंद्रशेखर आजाद, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, डीआरडीए के निदेशक, बीडीओ प्रेम सागर मिश्र, बीपीआरओ शशिकांत वर्मा, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी समेत कई अधिकारी, कर्मी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
गोपाल बोहरा बने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य सलाहकार, खेल प्रेमियों ने दी बधाई
नवादा : पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता गोपाल बोहरा को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का मुख्य सलाहकार मनोनीत किया गया है। उनके मनोनयन पर जिले के खेलप्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। खासकर क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है।
गौरतलब है कि गोपाल बोहरा पूर्व में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। इसके पहले वे नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कई वर्षों तक सचिव रह चुके हैं। जिले के क्रिकेटरों ने उनके इस मनोनयन पर खुशी जताते हुए कहा कि उनके अनुभवों का लाभ क्रिकेट जगत को मिलेगा।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित सिन्हा, सचिव मनीष आनंद, आशुतोष चंद्रा, मनीष गोविंद, यशवंत सिन्हा, राजेश कुमार मुरारी, श्यामदेव मोदी, राकेश रंजन उर्फ गोरे, बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव प्रबल प्रताप, रवि सिन्हा आदि ने बधाई दी है।
घर से निकली दो सहेली गायब ,एक के परिजन ने दर्ज कराई प्राथमिकी
नवादा : जिले से एक बड़ी खबर है जोकि एक सहेली ने दूसरे को बाजार जाने के लिए घर से बुलाकर ले गयी, लेकिन दोनों का अबतक कुछ पता नहीं चल सका है। जिसमें एक युवती के परिजन ने नवादा नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। जिले के पोस्टमार्टम रोड निवासी महेश यादव ने अपनी पुत्री छोटी कुमारी की गुम होने का मामला दर्ज कराया है।
बताया जाता है कि यह लड़की पिछले दो दिनों से लापता है। इनके परिजन हलकान और परेशान हैं। परेशान परिजन ने आम लोगों से भी सहायता मांग रहे हैं कि किन्ही को इस लड़की पर नज़र या कोई जानकारी हो तो मेरा मोबाईल नंबर- 6203569269 पर संपर्क कर हमें सूचना दें। इस मामले में पुलिस ने कहा कि आवेदन ले लिया गया है।
सभी बिंदु पर जांच कर लड़की को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि स्थानीय लोगों ने दबे जुबान से प्रेम प्रसंग का मामला बताया हैै। दूसरी लड़की के परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया हैै। हालांकि पुलिस जांच प्रक्रिया में जुटी है।
समन्यवक ने इंटर विद्यालय का किया अनुश्रवण
नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर समन्वयक विद्या भूषण के द्वारा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के इंटर विद्यालय मड़वा में सोमवार को अनुश्रवण किया। अनुश्रवण के दौरान विद्यालय की साफ सफाई,कोविड-19 को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका,छात्र-छात्राओं को मास्क लगाकर व शॉप का पालन करते हुए विद्यालय आने के निर्देश दिया। वर्ग कक्ष को शुरू करने के पूर्व उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच मास्क बांटे गए एवं वर्ग कक्ष को सेनीटाइज किया गया। समन्वयक विद्याभूषण ने वर्ग कक्ष में छात्र-छात्राओं को वर्ग कक्ष में कम उपस्थिति पर प्रधानाचार्य से मंत्रणा की।
प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय खुलने की सूचना कम प्राप्त हुई है। इसके साथ ही छात्राओं की सुरक्षा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की सुरक्षा पर समन्वयक ने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। उपस्थित छात्र-छात्राओं को छात्रा क्लब के माध्यम से इस समस्या का समाधान निकालने की बात कही साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस संबंध में स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन से इस समस्या का हल निकालने का भरोसा भी दिलाया। इससे पूर्व विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने समन्वयक विद्या भूषण को फूल मालाओं से स्वागत किया।
विज्ञान शिक्षक राजेश कुमार प्रभाकर ने समन्वयक विद्या भूषण की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि विद्याभूषण ऐसे समन्वयक हैं जो छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों की भी सुरक्षा पर इतने गंभीर हैं। मौके पर विज्ञान शिक्षक गोपी राम,प्रधानाचार्य प्रभु प्रसाद,शिक्षक दीपक कुमार,समाजसेवी शिक्षक राम प्रसाद चौधरी,छात्रा क्लब की मेंटेनर तनु भारती के अलावा कई शिक्षक उपस्थित थे।
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने किया निरीक्षण, दिया दिशा निर्देश
नवादा : सोमवार को अरविन्द कुमार चौधरी, प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा रजौली में अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्यालय को साफ-सुथरा रखें। लॉक बुक, कैश बुक अपडेट रखें।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड स्तर पर अपने स्तर से मॉनेटरिंग करते रहें। उन्होंने रजौली प्रखंड पष्चिमी पंचायत डीह पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत समुदायिक शौचालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। महात्मा गॉधी, ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् जल जीवन हरियाली शीला पट्ट द्वारा पईन खुदाई का उद्घाटन किया। उनके हाथों इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।
भ्रमण के दौरान वे समाहरणालय, नवादा पहुंचे। समाहरणालय सभागार में प्रधान सचिव की अध्यक्षता में जिला ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, महात्मा गॉधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली योजना से संबंधित कार्यां के प्रगति की समीक्षा की गयी।
जिले भर में चल रहे सरकार के विकासात्मक योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा प्रोजेक्टर के माध्यम से की गयी। समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री वास क्रय स्थल योजना, नरेगा जॉब कार्ड, सामुदायिक शौचालय निर्माण आदि विषयों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने इंदिरा आवास योजना के अधुरे पड़े कार्यां को अविलंब पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई एवं रख-रखाव जिम्मेवारी के साथ निभायें। बाजार हाट में बने सामुदायिक शौचालय की रख-रखाव की व्यवस्था करें। जल जीवन हरियाली अन्तर्गत भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। आहर, तालाब, पईन पर पक्का या कच्चा अतिक्रमण हटाने हेतु निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में उन्होंने कुॅआ जिर्णाद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, आहर, पईन, सॉप पिट, निजी खेत पोखर के कार्यां में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले भर में चेकडैम की संभावना बहुत ज्यादा है, इसको गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। उन्होंने मनरेगा द्वारा किये गए कार्यां की समीक्षा की। राज्य भर में मैनडेज में नवादा का स्थान पांचवां है।
उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत स्तर पर विकासात्मक कार्य जारी रखी जाय। आधार सिडिंग, जॉब कार्ड वेरीफिकेसन, एकाउन्ट वैलिडेशन रिपोर्ट, जीओ टैगिंग स्टेटस की भी उन्होंने समीक्षा की। ब्रिक सोलिंग, कैटल शेड, पॉल्ट्री शेड, गॉट शेड, वाटर हार्वेस्टिंग, बृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण पुरानी योजना को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया।
जीविका द्वारा कार्य प्रगति की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए समूह के साथ लागातार बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें एवं योजनाओं को धरातल पर उतारें। वे प्रखंडवार प्रखंड कार्यालय भवन की स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा को निर्देश देते हुए कहा कि पुराने प्रखंड कार्यालयों एवं आवास के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजें। वे जिले में विकासात्मक कार्य प्रगति से काफी संतुष्ट हुए साथ ही संबंधित पदाधिकारी को कार्य को और अधिक सुंदर बनाने एवं कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया।
बैठक में सभी पदाधिकारीगण को उन्होंने नये वर्ष की शुभकामना बधाई दी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने प्रधान सचिव श्री अरविन्द कुमार चौधरी को बुध की प्रतिमा, सॉल एवं बम्बु प्लांट देकर सम्मानित किया। उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी ने जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा को बुध की कांच प्रतिमा, शाल एवं बम्बु प्लांट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, निदेशक डीआरडीए प्रशांत अभिषेक, डीपीआरओ गुप्तेषश्वर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
रैन बसेरा के पास कोरोना जांच, नहीं ठहर रहे मुसाफिर
नवादा : सदर अस्पताल स्थित आश्रय स्थल का लाभ मुसाफिरों को नहीं मिल पा रहा है। वजह आश्रय स्थल (रैन बसेरा) के गेट पर कोरोना का जांच होना है। संक्रमण के खतरे को भांप लोग खुले आसमान के नीचे रात बिताना हितकर मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि कम से कम वैश्विक महामारी के संक्रमण से दूर तो रहेंगे। हालांकि खुले आसमान के नीचे रात बिताने में परेशानी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। प्रतिदिन रैन बसेरा के गेट के बाहर सैकड़ों लोगों का जांच के लिए स्वैब लिया जा रहा है।
गौरतलब है कि सदर अस्पताल परिसर में नगर परिषद नवादा की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत रैन बसेरा का निर्माण कराया गया है। इसके संचालन के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिम्मा दिया गया है। गत साल दिसंबर महीने में सदर अस्पताल स्थित रैन बसेरा को चालू किया गया था। लेकिन अबतक महज चार-पांच छात्र ही वहां ठहरे हैं। वैसे यह खाली पड़ा रहता है।
रैन बसेरा का संचालन कर रही तुलसी येलो स्वावलंबी सहकारी समिति की अध्यक्ष सीमा देवी ने बताया कि कोरोना काल से पहले प्रतिदिन काफी संख्या में लोग यहां ठहरते थे और बाजार से काफी कम दर पर भोजन खाते थे। लेकिन अब लोग नहीं आते। उन्होंने बताया कि अस्पताल के कई कर्मी यहीं खाना खाया करते थे। अब वे भी नहीं आते।
उन्होंने बताया कि रैन बसेरा के गेट पर ही कोरोना जांच के लिए स्वैब लिया जा रहा है। फलस्वरुप लोग भय के मारे नहीं पहुंच रहे। ऐसी स्थिति में रैन बसेरा संचालन से कोई फायदा नहीं हो रहा है।
कोरोना काल में आइसोलेशन वार्ड बना था रैन बसेरा
– कोरोना काल में इस रैन बसेरा का इस्तेमाल आइसोलेशन वार्ड के रूप में किया जा रहा था। महिला संक्रमितों को इसमें ही आइसोलेट किया जाता था। बाद में जब संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा तो आइसोलेशन वार्ड शहर से दूर एक निजी स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया। फिर रैन बसेरा में वैसे लोगों को रखा जाने लगा, जिनका कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट आने तक सैंपल देने वाले लोग यहीं ठहरते थे। बाद में इस भवन का इस्तेमाल बंद हो गया और यह खाली पड़ा रहता था। तब मीडिया में खबरें आने पर दिसंबर महीने में इसे चालू किया गया। लेकिन अभी भी स्वाब वहीं पर लिया जा रहा है।
अब मरीजों को मिलेगा पाइप लाइन से ऑक्सीजन
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में अब मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति गैस सिलेंडर से नहीं, बल्कि पाइपलाइन से होगी। वार्ड में ऑक्सीजन पाइपलाइन लगाने का काम चल रहा है। इसके लिए अस्पताल के एक वार्ड में ऑक्सीजन गैस का प्लांट बनाया जाएगा। इस प्लांट में बाहर से वाहनों से ऑक्सीजन गैस लाकर भरा जाएगा। जहां से पाइपलाइन के माध्यम से वार्ड में मरीजों तक भेजा जाएगा। जल्द ही अस्पताल में यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में जरूरत होने पर सिलेंडर लगाने के लिए ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को खोजने के परिजनों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। लेकिन अब इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए यह स्थिति पैदा नहीं होगी। इसके लिए वार्ड के प्रत्येक बेड के पास दीवार पर छोटा सा यंत्र और ऑक्सीजन मास्क लगाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। ताकि किसी भी मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत होने पर तत्काल ऑक्सीजन दिया जाए सके।
इसके लिए लगभग सारी सामग्री उपलब्ध करा दिया गया है। इंजीनियर निशांत कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में 75 से अधिक बेडों पर ऑक्सीजन एवं वैक्यूम की सुविधा फरवरी माह से शुरू हो जाएगी। इसके लिए जरूरी सामग्री व उपकरण उपलब्ध हो चुकी है। 75 शय्या अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल गैस पाइप सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से अस्पताल में उपस्थित लगभग 83 बेडों पर गैस पाइप द्वारा ऑक्सीजन एवं वैक्यूम की सुविधा मरीजों को दी जाएगी।
ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी से पूर्व में हो चुकी है परेशानी
– अनुमंडल अस्पताल में पूर्व में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी का मामला कई बार उजागर हो चुका है। इसको लेकर रेफर मरीजों की जान तक जा चुकी है। ऐसे में पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सुविधा की शुरुआत होने से सभी को राहत मिलने लगेगी। ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी और ऑक्सीजन खत्म होने से कई बार प्रसव कराने वाली महिलाओं व अन्य दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की जान तक जा चुकी है।
अस्पताल में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी
– अनुमंडलीय अस्पताल में 33 चिकित्सकों के पद सृजित हैं, परन्तु वर्तमान में उपाधीक्षक के अलावा मात्र पांच जेनरल चिकित्सक पदस्थापित हैं। अस्पताल में जीएनएम की 106 पद हैं जिसमें मात्र 33 जीएनएम पदस्थापित हैं। अस्पताल में पीकू की भी व्यवस्था है। परन्तु चिकित्सक के अभाव में नवनिर्मित पीकू धूल खा रहा है। साथ ही महिला चिकित्सक की व्यवस्था भी नहीं है।
जिसके कारण पुरूष चिकित्सकों के समीप महिलाओं को काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। अस्पताल में एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। अस्पताल में चिकित्सकों के अलावा आधुनिकीकरण की काफी आवश्यकता है। तभी अस्पताल में आए हुए मरीजों की सुगमता से इलाज हो सकता है। अस्पताल में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाने के बाद मरीजों को निजी नर्सिग होम में भटकना नहीं पड़ेगा।
एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने किया पद भार ग्रहण
नवादा : एसपी धूरत सयाली सावलाराम ने मंगलवार की दोपहर पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद एसपी ने मीडिया से बातें करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को सामने रखा। उन्होंने बताया कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना, नगर में जाम की समस्या का निदान करना, जिला में बेहतर कानून व्यवस्था मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
इसके साथ ही जिले में बढते साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने की योजना पर कार्य किया जाएगा। नक्सलियों पर लगाम लगाने के लिए सूचना तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही शराब की हो रही तस्करी पर रोक लगाने के लिए थानाध्यक्षों से बिचार विमर्श कर योजना की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
जिले में अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगाना तथा आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। जल्द ही थानाध्यक्षों की बैठक कर उन्हें कार्यबोध कराया जाएगा। बता दें जिला गठन के बाद यह पहली महिला एसपी के रूप में अपना योगदान दिया है।
बस के पलटने से दर्जन भर यात्री जख्मी
नवादा : राजमार्ग संख्या 31 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरांठ मोङ के पास झारखंड राज्य के धनवाद से शेखपुरा जा रही राइन बस के अचानक गड्ढे में पलटने से दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए। जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने चार को पटना स्थानांतरित कर दिया।
बताया जाता है कि झारखंड राज्य के धनवाद से शेखपुरा जा रही राइन बस के चालक के बस से नियंत्रण खो देने के कारण बस गड्ढे में जा गिरा। सूचना के आलोक में पहुंचे मुफस्सिल थानाध्यक्ष लालबिहारी पासवान ने जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
चिकित्सकों ने जख्मियो में से धनवाद के मुन्ना पासवान, सुरेन्द्र पासवान, बच्ची देवी व बरबीघा थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के जागेश्वर पासवान व अरीयरी थाना क्षेत्र के विमान गांव के नारायण सिंह को गंभीर हालत में पटना स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त किया है। चालक समेत सभी कर्मचारी वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा।
पुल पर से नदी में गिरने से छात्रा जख्मी
नवादा : साइकिल सवार छात्रा नारदीगंज बाजार के ढाढर नदी पर बने पुल पर से नदी में गिरकर जख्मी हो गयी।
घटना राजगीर बोधगया राजमार्ग पर स्थित नारदीगंज में मंगलवार को तकरीबन 11 बजे के आसपास हुई। जख्मी की पहचान हिरामनबिगहा निवासी सुनील यादव की 14 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी बताया जा रहा है। जख्मी अवस्था में इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया।
बताया जाता है कि छात्रा प्रखंड कार्यालय नारदीगंज के समीप कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए आई थी,वह पढ़कर वापस अपने घर साइकिल से लौट रही थी,तभी हिसुआ की ओर से आ रही बाइक ने पुल के समीप चकमा दे दिया। फलत;वह नदी मे गिर गयी,और जख्मी हो गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही साथ में चल रहे छात्र व छात्राएं के अलावा स्थानीय लोग दौड़ पडे़, और नदी से तत्काल निकालकर सीएचसी में इलाज के लिए ले गया। जहां कार्यरत चिकित्सक ने इलाज के उपरांत बताया कि जख्मी छात्रा की हालत ठीक है,वह खतरे से बाहर है। वह 10 कक्षा की छात्रा है।
शराब बिक्री का झूठा मोबाइल से सूचना देने का आरोपी गिरफ्तार
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के प्रतापुर गांव से एक युवक अक्सर सिरदला थाना के सरकारी नंबर पर झूठा ख़बर देता था कि शराब की बिक्री धड़ल्ले से कि जा रही। पुलिस उक्त लोकेशन पर पहुंची तो शराब व कारोबारी का कोई अता पता नहीं चलता था।
सोमवार की संध्या पुनः सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने मोबाइल नंबर के देखते हुए परतापुर गांव निवासी संदीप चौधरी को गिरफ्तार कर अपने बयान पर एफ अाई आर दर्ज कर गलत सूचना देने के आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। इधर सूचक ने बताया कि सूचना देने के बाद शराब बिक्री कर रहे कारोबारी शराब लेकर दूसरे स्थान पर चला जाता है।
मारपीट का फरार आरोपी गिरफ्तार
नवादा : मंगलवार की सुबह सघन छापेमारी अभियान चलाकर सिरदला पुलिस ने चौकियां पंचायत की बैरियाडीह गांव निवासी कारू मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एस ड्राइव के तहत क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में वगैर जमानत फरार चल रहे अभियुक्त व वारंटी को जल्द ही हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जाएगा। गिरफ्तार आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उनके विरूद्ध जमीनी विवाद में मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज है।
शराब बिक्री का झूठा मोबाइल से सूचना देने का आरोपी गिरफ्तार
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के प्रतापुर गांव से एक युवक अक्सर सिरदला थाना के सरकारी नंबर पर झूठा ख़बर देता था कि शराब की बिक्री धड़ल्ले से कि जा रही। पुलिस उक्त लोकेशन पर पहुंची तो शराब व कारोबारी का कोई अता पता नहीं चलता था।
सोमवार की संध्या पुनः सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने मोबाइल नंबर के देखते हुए परतापुर गांव निवासी संदीप चौधरी को गिरफ्तार कर अपने बयान पर एफ अाई आर दर्ज कर गलत सूचना देने के आरोपी को न्यायालय भेज दिया है। इधर सूचक ने बताया कि सूचना देने के बाद शराब बिक्री कर रहे कारोबारी शराब लेकर दूसरे स्थान पर चला जाता है।
मारपीट का फरार आरोपी गिरफ्तार
नवादा : मंगलवार की सुबह सघन छापेमारी अभियान चलाकर सिरदला पुलिस ने चौकियां पंचायत की बैरियाडीह गांव निवासी कारू मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एस ड्राइव के तहत क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में वगैर जमानत फरार चल रहे अभियुक्त व वारंटी को जल्द ही हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जाएगा। गिरफ्तार आरोपी पिछले डेढ़ वर्ष से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उनके विरूद्ध जमीनी विवाद में मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज है।
महिला के साथ मारपीट कर छेड़खानी का प्रयास
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चपरी गांव में एक युवती सुलेखा देवी को मारपीट कर छेड़खानी का प्रयास किया गया ।
घटना के आरोपी रामचंद्र राजवंशी के पुत्र पप्पु राजवंशी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। पीड़ित युवती ने मंगलवार को सिरदला थाना पहुंच लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उपरोक्त जानकारी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने दिया है।
समरसेबल की चोरी, वार्ड सदस्य ने दर्ज करायी प्राथमिकी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के खनपुरा पंचायत स्थित परतापुर वार्ड नंबर 06 में मुख्यमंत्री नल जल योजना से लगी समर्सेबल की चोरी कर ली गयी। घटना सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने अंजाम देकर फरार हो गया।
पंचायत की मुखिया मुन्नी देवी प्रतिनिधि श्यामसुंदर राजवंशी के साथ मंगलवार को सिरदला थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई कि मांग की है। इन दिनों ठंड के मौसम को लेकर क्षेत्र में चोरी कि घटना में इजाफा होने लगी है। विगत सोमवार को दिनदहाड़े एक निजी क्लनिक के समीप से पैशन प्रो बाइक की चोरी कर चोर फरार हो गया था।
विडिओ के देखरेख में शुरू किया टोला संपर्क सड़क निर्माण योजना
नवादा : मंगलवार को जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील गांव बलुआतरी गांव के टोला राजेंद्र नगर में टोला संपर्क सड़क निर्माण योजना कार्य का शुरुआत करा दिया गया। बताते चले कि करीब दो वर्ष से बिहार सरकार नदी कि भूमि एवम् रैयती भूमि के बीच दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।
इस दौरान छ माह पूर्व दोनों पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी के बाद मारपीट की घटना में दर्जन भर लोग घायल हुए थे। जिसके कारण सड़क का निर्माण होने से पहले ही बन्द हो गया। लगातार पांचवें बार मंगलवार को पुनः पुलिस प्रशासन के देखरेख में सरकारी अमीन ने मापी आरम्भ किया। जिसके आलोक में मंगलवार को निर्माण कार्य शुरू कर दोनों पक्षों को चेतावनी दिया गया कि निर्माण कार्य को किसी पक्ष के द्वारा अवरुद्ध किया गया तो रंगदारी कर सरकारी कार्य में बाधा के आरोप में जेल भेजा जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर ने ग्रामीण विकास विभाग रजौली के जे ई, व संवेदक के साथ निर्माण स्थल पहुंचकर मापी के बाद शुरू कर दिया गया है। वैसे स्थलीय जांच के दौरान संपर्क पथ पूरी तरह बालू के ही रेत पर निर्माण कराया जा रहा है। जो सड़क बनने से बाद टूटने की आशंका बनी हुई है। विवाद लंबी समय से चलते आ रहा है।
जिसके कारण प्रशासन ने सात निश्चय टोला संपर्क सड़क निर्माण योजना को पूर्ण करने का निर्देश उच्च अधिकारी से रिमांडर होने के बाद पुनः प्रखंड प्रशासन हरकत में आकर प्रशासनिक बल के सहयोग से निर्माण कार्य आरम्भ करा दिया है। मौके पर वीडिओ के साथ S I जितेंद्र कुमार, गोविंद सिंह, समेत दर्जनों डी ए पी पुलिस बल , अंचल गार्ड, आदि उपस्थित थे।
क्रिकेट ग्राउंड पर विधायक के जन्मदिन का केक काटा
नवादा : जिले के गोविन्दपुर के विधानसभा क्षेत्र के चहेते विधायक मो0 कामरान के जन्मदिन को खिलाड़ियों ने यादगार बना दिया। इस अवसर पर गोविन्द पुर प्रखंड भवनपुर पंचायत की आदर्श युवा क्लब हरना बेला के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्धघाटन को पहुंचे लोगों के चहेते जनप्रतिनिधि मो0 कामरान को उनके जन्मदिन का केक भेंट कर खिलाड़ियों ने चकित कर दिया।
इस अवसर पर प्रफुल्लित होकर कामरान ने लोगों के प्रति इस प्यार का आभार प्रकट किया, एवं हर अच्छे बुरे में हमेशा साथ खड़े रहने की अपनी वचनबद्धता दोहराई ,एवं खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में हर सम्भव सहयोग की बात कही। इस अवसर पर पिंटू कुमार, सौरभ कुमार, नीतीश,प्रभात ,संटू ,विक्रम ,वार्ड सदस्य मनोज प्रसाद ,बिट्टू ,अजित ,आदि सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।
सफल प्रतिभागियों को डीएम ने किया पुरस्कृत
नवादा : मंगलवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट छात्र/छात्राओं को जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा पुरस्कृत किया गया। ज्ञातब्य हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के सरकारी, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्रा के बीच दिनांक 12.12.2020 से 12.01.2021 तक क्रॉस वर्ड अभ्यास सत्र प्रारंभ किया गया है।
क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता में वेवसाईट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया जाता है, फिर लॉनलाइन कर अभ्यास कराया जाता है। इस अभ्यास में छात्र/छात्रा को स्कोर प्रदान किया जाता है एवं उसके प्राप्तांक के आधार पर उन्हें पारितोषिक प्रदान किया जाता है।
इस वेवसाईट पर प्रतिदिन समय 03ः45 अप0 में एक पजल प्रदर्शित किया जाता है। सबसे कम समय में क्रॉसवर्ड पजल का सही-सही उत्तर सबमीट करने पर प्रथम दस प्रतिभागी छात्र/छात्रा को पारितोषिक प्रदान किया जाता है साथ ही प्रथम तीन छात्र/छात्रा को अभ्यास सत्र की समाप्ति के उपरांत सम्पूर्ण राज्य में रैंकिंग (जिलास्तरीय, प्रमंडलस्तरीय एवं राज्यस्तरीय क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता) के आधार पर समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में निम्न छात्र/छात्र को जिला पदाधिकारी के द्वारा पुरस्कृत किया गया :- शिशु कुमारी, उच्च विद्यालय, डुमरावॉ कमला कुमारी, उच्च विद्यालय, डुमरावॉ आयुष कुमार, उच्च विद्यालय, डुमरावॉ संध्या कुमारी, उच्च विद्यालय, डुमरावॉ अभिषेक कुमार, उच्च विद्यालय, सिरदला शुभम कुमार, उच्च विद्यालय, नारदीगंज नमी कुमारी, उच्च विद्यालय, डुमरावॉ कुन्दन कुमार, उच्च विद्यालय, तारगीर शिवशंकर पाण्डेय, उच्च विद्यालय, चकवाय शम्मी कुमारी, उच्च विद्यालय, डुमरावॉ उन्होंने सभी पुरस्कृत छात्र/छात्राओं से भविष्य में रोजगार को लेकर तैयारी के बारे में जानकारी हासिल की।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र/छात्रों के रोजगार के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु प्रखंड स्तर पर पुस्तकालय का मॉनेटरिंग करें। उन्होंने सभी छात्रों से कहा कि वे अपने-अपने प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर पुस्तकालय की जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने छात्रों के भविष्य की चिंता करते हुए ग्रामीण स्तर पर पुस्तकालय की सुविधा देने की बात कही। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, डीपीआरओ गुप्तेषश्वर कुमार, डीपीओ जमाल मुस्तफा आदि उपस्थित थे।
डीएम ने टास्क फोर्स को दिया निर्देश
नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति हेतु जिला टास्कफोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इच्छुक किसानों का निबंधन दो से तीन दिनों में हर हाल में करना सुनिश्चित करें।
धान अधिप्राप्ति हेतु विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य 01 लाख 95 हजार एम0टी0, निबंधित किसानों की संख्या 15 हजार 578, सत्यापित किसानों की संख्या 14 हजार 85, चयनित समितियों की संख्या 186, क्रियाशील समितियों की संख्या 175, बेईंग मशीन की उपलब्धता 175, गोदामों में धान भंडारण की क्षमता 50 हजार 300 एम0टी0, नमी मापक यंत्र की उपलब्धता 163, कैश क्रेडिट उपलब्ध करायी गयी.
समितियों की संख्या 187, अधिप्राप्ति में संलग्न किसानों की संख्या 4170, धान अधिप्राप्ति की कुल मात्रा 36345.80 एम0टी0, भुगतान प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या 3098, निबंधित राइस मिलों की संख्या 35, जिला टास्क फोर्स से अनुमोदित राइस मिलों की संख्या 31, राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गयी सीएमआर की मात्रा 1 हजार 188 एम0टी0 है।
उन्होंने धान अधिप्राप्ति में और तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि पारदर्शिता पूर्वक कार्यां का सम्पादन करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता नवादा मो0 मुस्तकिम, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो0 शहनबाज, जिला कृषि पदाधिकारी अरविन्द सिंह, डीएम एसएफसी इन्द्रजीत सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार एवं सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।