Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

16 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

डीएम के निर्देश पर सुलझा विवाद, शुरू होगा सड़क का निर्माण

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायत की बलुआतरी टोला राजेंद्र नगर में मुख्यमंत्री संपर्क पथ निर्माण योजना का काम भूमि विवाद को लेकर अधर में लटका था। मंगलवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा के निर्देश पर विवाद को सुलझाकर निर्माण कार्य का रास्ता साफ कर दिया। संवेदक बिपिन कुमार के साथ अंचल अधिकारी गुलाम सरवर, थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, ग्रामीण कार्य विभाग रजौली के प्रवीण कुमार सिन्हा, जेई बिनोद कुमार, अंचल अमीन कृष्ण कुमार, राजस्व कर्मचारी मुंद्रिका प्रसाद, ओमप्रकाश कुमार विवादित स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

स्थल निरीक्षण में एक पक्ष के रैयती प्लॉट के आखरी सीमा से सटे एरिया को करीब एक हजार फीट तक चिन्हित किया गया। जिसपर गांव के दूसरे पक्ष की सहमति नहीं बनने पर पुन: विवाद गहरा गया है। बताते चलें पूर्व में भी इस मामले को सुलझाने को प्रशासन पहुंची थी। जिसके बाद दोनों पक्ष में आपसी झड़प के बाद मामला थाना तक पहुंच गया था। दोनों पक्ष के अलग अलग आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज किया गया था।

बताया जाता है कि बिहार सरकार की भूमि पर एक पक्ष के प्रहलाद कुमार व दर्जनों लोग अवैध तरीके से गौशाला व मकान निर्माण कर रह रहे हैं। वहीं दूसरा पक्ष के गोरेलाल कुमार समेत अन्य लोग बिहार सरकार की भूमि के विरूद्ध न्यायालय में जाकर अपने पक्ष फैसला लेकर अपने कब्जा जमा रखे हैं। स्थिति को देखते हुए शांति भंग नहीं हो इसे देखते हुए प्रशासन ने तत्काल दोनों पक्ष को मिल जुल कर रहने का निर्देश दिया है।

अंचल अधिकारी ने अंचल अमीन कृष्ण कुमार ने मार्ग को नजरी नक्शा के आधार पर सरकारी व रैयती भूमि को चिन्हित कर दिया। बताते चलें कि बलुआतारी टोला राजेंद्र नगर तक संपर्क पथ निर्माण योजना विगत दो वर्ष से भूमि विवाद के कारण बंद था। मुखिया संघ के अध्यक्ष राम लखन प्रसाद यादव की उपस्थिति में पूरे मामले को समझकर दोनों पक्ष के आपसी समझौता के आधार पर विवादित भूमि का विवाद को सुलझा कर सड़क निर्माण कार्य करने की सहमति लिया गया है। मौके पर दर्जनों बुद्धिजीवी व पुलिस प्रशासन के अधिकारी तथा कर्मी मौजूद थे।

युवाओं का कॅरियर सजाने-संवारने को लेकर कार्यक्रम आयोजित

नवादा : बच्चों के कैरियर सजाने संवारने को लेकर मंगलवार को इंटर विद्यालय हिसुआ में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम नवादा यूथ कैरियर कॉन्फ्रेंस एनवाईसीसी के तत्वावधान में आयोजित की गई। एनवाईसीसी के अध्यक्ष ई. रंजीत कुमार ने बताया कि बच्चों के कैरियर सजाने संवारने को लेकर जो कुछ संभव होगा किया जाएगा। कोरोना को लेकर कार्यक्रम में मात्र 100 युवकों की ही अनुमति प्रशासन से मिली थी, लेकिन अधिक से अधिक युवकों तक इसे पहुंचाने के लिए लाइव की व्यवस्था की गई थी। लाइव के माध्यम से 10 हजार युवक-युवतियों ने इस कार्यक्रम का लाभ उठाया।

कार्यक्रम में नामचीन हस्तियों पूर्व डीजीपी अभ्यानंद, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद, जकार्ता से डॉ. सुमन, खेल जगत से पंकज एवं फिल्म जगत से राहुल वर्मा एवं अस्मिता रानी ने अपने -अपने क्षेत्र में कैसे कैरियर बनाया जा सकता है पर विस्तार से प्रकाश डाला। राहुल वर्मा इस वर्ष चुनाव आयोग के ब्रांड का एंबेसडर थे। इंडोनेशिया मूल के जकार्ता से आये डॉ. सुमन ने बताया कि युवकों को सपने देखने की आदत छोड़ देना चाहिए। जो युवक-युवतियां सपने देखते हैं वह कभी भी मंजिल को छू नहीं सकते हैं।

सपने पूरे करने के लिए उसे यथार्थ में जीना होगा। आप सोने की जगह जागते हैं तो मंजिल तक पहुंच सकते हैं। जो युवक-युवतियां सोते हैं वे केवल हसीन सपना देखते हैं, लेकिन वह मंजिल तक नहीं पहुंच सकते। इसके उलट जो युवक-युवतियां जागते है और मेहनत करते हैं उसे सफलता मिलती है और वह मंजिल तक पहुंच जाता है। उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए जागना जरूरी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. शैलेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार आदि ने सक्रिय योगदान दिया।

फिट इंडिया सप्ताह के साथ पढ़ाई का नव प्रयोग

नवादा : मंगलवार को उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमजाभारत में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विशेष गतिविधियां हुई। यहां खेल व व्यायाम पहली दिसंबर से जारी है। फिटनेस की डो•ा, आधा घंटा रोज का नारा बुलंद कर बच्चे व शिक्षक प्रत्येक दिन मध्यांतर के बाद यह आयोजन कर कोरोना महामारी से बंद पड़े स्कूल में रौनक जगा रहे हैं। एक दिसंबर से शुरू फिट इंडिया स्कूल सप्ताह कार्यक्रम का समापन दिसंबर माह के अंत तक चलेगा।

नवाचार का हुआ प्रयोग

– फील्ड में बच्चों के द्वारा देश के मानचित्र की बड़ी आकृति बनाई गई। सभी राज्यों का नाम बच्चों में एक-एक बांटा गया। फिर उस नक्शे में अपने अपने स्थान ग्रहण करने का निर्देश को-ऑर्डिनेटर राजेश कुमार भारती ने दिया। सभी बच्चे राज्य के वास्तविक स्थान पर खड़े होकर आपस में सत्यापन किया फिर कई सवाल शिक्षकों द्वारा पूछे गए। दक्षिण में कौन-कौन राज्य, पूरब में कौन-कौन, कौन राज्य की सीमा में कौन राज्य सहित अन्य दर्जनों सवाल पूछे गए।
शिक्षक सरयू प्रसाद व अरुण राजवंशी ने बारी बारी से छात्र-छात्राओं के बीच कई खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित कराया।

शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए शारीरिक सक्रियता जरूरी है। इसके तहत नियमित व्यायाम, योगाभ्यास, खेल-कूद करनी चाहिए। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और दिमाग का वास होता है। इसके लिए चाहे योगाभ्यास करें। खेलें या अन्य व्यायाम करें। भारत सरकार ने फिट इंडिया सप्ताह के तहत योग हो या बैडमिटन, टेनिस हो या फुटबॉल, कराटे हो या कबड्डी, जो भी पसंद आए, उसे कम से कम 30 मिनट रोज को अनिवार्य करने पर जोर दे रही है। मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी शरीर का स्वस्थ रहना जरूरी है।आज के समय में बच्चे भी अवसाद की चपेट में आ जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि इनसे दूर रहें। औऱ हम बच्चों को लगातार फिट रहने को प्रशिक्षित करें।

स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने को ले ग्रीन चैनल का शुभारंभ

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन चैनल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के 28 स्वास्थ्य उपकेद्र पर कार्यक्रम ग्रीन चैनल की शुरुआत के लिए मंगलवार को टीम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों को स्वास्थ्य सामग्री उपलब्ध करवाकर केंद्र पर रवाना किया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पीएचसी प्रभारी डॉ. आरती अर्चना, डॉक्टर रामकुमार, डब्ल्यू एचओ के प्रखंड पर्यवेक्षक जय किशोर उपाध्याय एवं कार्यक्रम से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे। सभी कर्मियों को टीकाकरण के लिए सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 228 स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने हैं जिस पर एचआईवी, हेपिटाइटिस बी, सिफलिस की जांच किट के माध्यम से करने के लिए प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार और बुधवार को प्रखंड के 56 स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञों की देखरेख में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर टीकाकरण आदि कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।

हर सप्ताह तीन स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होगा विशेष शिविर

नवादा : लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुरक्षित प्रसव व टीकाकरण आदि से संबंधित जागरूकता को ले वारिसलीगंज पीएचसी के प्रभारी की पहल पर प्रत्येक सोमवार को प्रखंड के तीन स्वास्थ्य उपकेंद्र पर कैंप लगाकर आम लोगों को जागरुक करने का कार्य किया शुरू किया गया है। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मिल्की, अपसङ तथा मोहिद्दीनपुर गांव स्थित उपकेंद्रों पर चिकित्सकों के द्वारा विशेष कैंप आयोजित गया।

जिसमें उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के सहयोग से बुलाये गए ग्रामीणों को समय पर टीकाकरण करवाने, सुरक्षित प्रसव के लिए पीएचसी पहुंचने तथा कोविड-19 का लक्षण मिलने पर तुरंत पीएचसी में बने कोविड-19 केंद्र पर जाकर जांच करवाने सहित लोगों की अन्य स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई।

तीनों स्थानों पर लगाए गए शिविर में से मिल्की अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना उपस्थित थी। जबकि दो अन्य पर डॉक्टर डॉ राम कुमार और डॉक्टर धनंजय कुमार के अलावे डीडी शरण उपस्थित होकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने का काम किया। कहा गया कि अगले सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मंजौर, पैंगरी तथा बाली गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर जागरूकता शिविर आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दी है।

नगर परिषद एक साल में नहीं कर सका एजेंसी का चयन

– टेंडर की पेंच में फंसा है डोर-टू-सफाई व्यवस्था
– वार्ड के मोहल्लों में लगा रहता है कचरों का अंबार

नवादा : नवादा नगर परिषद की सफाई का काम निजी संस्था को सौंपने का मामला फाइलों में अटका है। एक साल बीत जाने के बाद भी टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इसके कारण गली-मोहल्लों की स्थिति बदतर बनी हुई है। सभी वार्ड के मोहल्लों में कचरों का अंबार लगा रहता है। गली-मोहल्लों में कचरा पसरा रहता है। नाली की नियमित सफाई नहीं होने से जाम रहता है। यहां तक की नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।

बता दें सरकार के निर्देश पर नगर परिषद की ओर से हरेक वार्ड में डोर-टू-डोर सफाई कराने की व्यवस्था की गई थी। करीब दो साल पहले एम ऑफ पीपुल्स जहानाबाद की संस्था को सफाई का काम सौंपा गया था। संस्था की ओर से हरेक वार्ड में डोर-टू-डोर सफाई कार्य किया जा रहा था। लेकिन वर्ष 2018 जनवरी में टेंडर अवधि समाप्त होने के बाद कार्य ठप हो गया। इसके बाद अप्रैल 2019 में नगर परिषद की बैठक में गली-मोहल्लों की सफाई के लिए दोबारा टेंडर कराने का निर्णय लिया गया। लेकिन अबतक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।

तीन भाग में बांटकर होना था टेंडर

– नवादा नगर परिषद में कुल 33 वार्ड है। वार्ड पार्षदों द्वारा तीन भाग में बांटकर टेंडर कराने का प्रस्ताव पारित किया गया था। साथ ही तीन अलग-अलग एजेंसियों को सफाई कराने की जिम्मेवारी सौंपा जाना था। विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की गई। इसके लिए कई निजी संस्था की ओर से टेंडर के लिए आवेदन भी दिया गया। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।

हाई कोर्ट ने टेंडर पर लगाया रोक

– नगर परिषद में पूर्व से दैनिक मजदूरी पर कार्यरत सफाई कर्मियों ने निजी संस्था को काम सौंपे जाने का विरोध किया जा रहा था। सफाई कर्मियों को जानकारी मिली थी कि निजी संस्था को काम मिलने के बाद हमसबों को हटा दिया जाएगा। और अपने स्तर से दैनिक मजदूरी पर सफाई कर्मियों को बहाल किया जाएगा। सरकार की ओर से नप सफाई कर्मियों को हटाने की साजिश चल रही है। इसके लेकर पूरे बिहार में सफाई कर्मियों ने कामकाज ठप कर हड़ताल पर भी रहे। सफाई मजदूर यूनियन की ओर से हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था। करीब छह माह पूर्व हाई कोर्ट द्वारा टेंडर पर रोक लगा दिया गया।

कहते हैं अधिकारी

– विभाग की ओर से डोर-टू-डोर सफाई का काम निजी संस्था को सौंपा जाना है। पूर्व में नप की बैठक में तीन भाग में बांटकर सफाई कराने का निर्णय लिया गया है। नप के 33 वार्ड की सफाई के लिए टेंडर होना था। विभागीय रोक के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। विभाग की ओर से नया गाइड लाइन आने वाला है। गाइड लाइन जारी होते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। राजेश रंजन, पदाधिकारी, नप,नवादा ।

शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त, महुआ व अंग्रेजी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर व गोविन्दपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर महुआ व अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस क्रम में बाइक के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

अकबरपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर मस्तानगंज मंदिर के पास छापामारी कर अबैध महुआ शराब निर्माण की चार भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया । इस क्रम में 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। धंधेबाज फरार होने में सफल रहा । वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

गोविन्दपुर थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने सकरी नदी की ओर भागने लगा । जवानों ने पीछा कर नदी से बाईक के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। जांच के क्रम में मोटरसाइकिल से 23 केन बियर व इम्पीरियल ब्लू के 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होते ही बाईक के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोन्दापुर के मनोज सिंह के पुत्र आशीष कुमार के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

एक ही दो किसानों की मोटर चोरी

नवादा : जिले के गोविन्द पुर प्रखंड क्षेत्र के भवनपुर पंचायत की भवनपुर गांव के दो किसानों की मोटर चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली । मोटर चोरी की घटना के बाद किसानों में मायूसी छा गयी है। ग्रामीणों के अनुसार मुसाफ़िर यादव व उमा भगत गेहूं खेत की सिंचाई के लिए बधार में बिजली मोटर पम्प से सिंचाई कर रहे थे।

अत्यधिक ठंड के कारण किसान घर में आराम फरमा रहे थे । चोरों ने मौका देख एक ही रात दोनों मोटर पम्पिंग सेट की चोरी कर ली । सुबह मोटर गायब देख किसानों में मायूसी छा गयी । बता दें जिले में ठंड का असर बढते ही चोरी की घटनाओं में लगातार बृद्धि हो रही है । चोरी की बढती घटनाओं से किसान से लेकर व्यवसायी तबकों की परेशानी बढ गयी है ।

अधेङ की गला रेत हत्या

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 06 पावर हाउस के निकट अधेड़ की गला रेत कर हत्या कर दी गई । मृतक की नावालिग पुत्री का भी कोई अता पता नहीं है। सूचना बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है।

आस पास के लोगों ने बताया कि 55 वर्षीय शंकर सिंह अन्य दिनों की तरह पावर हाउस से उतर पूरब स्थित अपने घर में अन्य दिनों की तरह पावर हाउस के गेट पर संचालित अपनी गुमटी की दुकान को मंगलवार की देर शाम करीब आठ बजे बंद कर अपने घर में सोने चले गये। सुबह धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या किया हुआ पाया गया। इस बीच घर में रही उसकी छोटी पुत्री 13 वर्षीय का भी अता पता नहीं है। शंकर की पत्नी अर्द्ध विक्षिप्त है।

बता दें मृतक शंकर सिंह 10 बर्ष पहले तक वाहन चलाते थे। अब उसका पुत्र वाहन चालक के रूप में काम करता है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । मामले की जांचआरंभ की है । घटना के बाद वारिसलीगंज में हङकंप कायम हो गया है । हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है ।

छत का प्लास्टर गिरने से जच्चा-बच्चा जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज पीएचसी प्रसव वार्ड का जर्जर छत का प्लास्टर गिरने से जच्चा बच्चा समेत एक अन्य महिला आंशिक रूप से चोटिल हो गई। बताया गया कि मंगलवार की रात एक प्रसव पीड़ित महिला को पीएचसी में भर्ती करवाया गया था।

महिला का प्रसव भी ठीक ठाक हो गया। इसी बीच अचानक प्रसव वार्ड के पुराने छत से एक बड़ा सा प्लास्टर प्रसव पीड़िता के बेड के बगल में गिर गया। भगवान का शुक्र कहें कि नवजात समेत दोनों महिला को सिर्फ आंशिक चोटें आई। अन्यथा बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। घटना से अस्पताल प्रबंधन की कार्यशैली पर प्रश्न उठना लाज़िम है।

असिस्टेंट मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हङताल पर गए बैंक कर्मी

नवादा : जिले के बैंक कर्मी की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ लिया है। बैंक कर्मियों ने हड़ताल कर दिया है। बैंककर्मियों ने कहा है कि हड़ताल की गई है, बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

क्या है मामला:-

हिसुआ थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक्सिस बैंक के सहायक प्रबंधक नवलेश कुमार को बैंक से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें हाजत में बंद कर दिया। इसके बाद पीएनबी के अग्रणी बैंक प्रबंधक अनूप कुमार साहा के साथ दर्जनों बैंक कर्मी थाना पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद पहुंची स्वाट दस्ता ने बैंककर्मियों को वहां से भगा दिया।इसके बाद वहां से लोग एसपी आवास पहुंचे जहां एसपी हरि प्रासाथ एस ने कहा कि बैंककर्मी का नाम प्राथमिकी में है इसलिए गिरफ्तार किया गया है।

बैंक कर्मियों का कहना था कि पुलिस उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। जबतक उनके सहयोगी को थाना से मुक्त नहीं किया जाएगा। तबतक सभी बैंक कर्मी थाना में ही डटे रहेंगे।  एलडीएम ने बताया कि सुबह दस बजे ही बैंककर्मी को पूछताछ के लिए धक्का – मुक्की करते हुए थाना लाया गया और फिर उन्हें हाजत में बंद कर दिया गया है।पुलिस मनमानी पर उतर आई है और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है ।

एलडीएम ने बताया कि हिसुआ प्रखंड के धुरिहार गांव निवासी बब्लू राजवंशी का खाता खोला गया था। असिस्टेंट मैनेजर नवलेश ने ही खाता खोला था। एटीएम समेत अन्य कागजात बब्लू को दे दिया गया। कुछ दिन पहले बब्लू के खाते से काफी राशि का ट्रांजेक्शन हुआ। जिसके बाद खाताधारक से संपर्क किया गया तब उन्होंने बताया कि गांव के ही टूटू सिंह नामक शख्स ने एटीएम ले लिया है। जिसके बाद बैंक से खाता को फ्रिज कर दिया।

खाताधारक ने 30 नवंबर को नगर थाना पहुंचकर अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई लेकिन उनका आवेदन  नहीं लिया गया। पुलिस आरोपित टुनटुन सिंह को पकड़ने के बजाए बैंक कर्मी को ही पकड़ लिया। बैंक कर्मी पर एटीएम नहीं देने का आरोप लगाते हुए बदसलूकी की जा रही है। खाताधारक को एटीएम आदि देने से संबंधित सभी साक्ष्य हैं, खाताधारक का हस्ताक्षर है । बावजूद पुलिस सही आरोपी को नहीं पकड़ रही। ऐसे में बैंक कर्मियों को काम करना मुश्किल हो रहा है ।

आशा कार्यकर्ताओं को अश्विनी पोर्टल का दिया गया प्रशिक्षण

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड सभागार भवन में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निर्देशित अश्विनी पोर्टल के बारे में सभी आशा कार्यकर्ताओं को एलईडी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ।आशा कार्यकर्ता उस पोर्टल के माध्यम से अपना दावा प्रपत्र भरकर अपलोड कर सके।

पोर्टल पर रजिस्टर्ड होने के बाद सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रत्येक माह उसके खाते में डायरेक्ट मानदेय का लाभ मिलेगा। मौके पर चिकित्सा प्रभारी राम कृष्णा प्रसाद, बीएचएम मनोज कुमार सिन्हा, आशा मंजू कुमारी, इंदु सिन्हा ,सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। चिकित्सा प्रभारी राम कृष्णा प्रसाद ने बताया कि यह प्रशिक्षण आगामी  शुक्रवार और सोमवार को भी दी जाएगी ।

466 ने साक्षात्कार में दर्ज कराई उपस्थिति

नवादा : अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पटना के अधीन बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम, पटना के द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अन्तर्गत लाभुक के कागजात का सत्यापन एवं साक्षात्कार कार्यक्रम दिनांक 11.12.2020 से 15.12.2020 तक दो पालियों में उप विकास आयुक्त नवादा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभाकक्ष, समाहरणालय, नवादा में सम्पन्न हुआ।

इस योजना के तहत कुल 587 आवेदन पत्रों के जाचोंपरान्त 565 लाभुकों को साक्षात्कार/कागजीकरण हेतु बुलाया गया। इसमें से 466 लाभुक साक्षात्कार में उपस्थित हुए एवं 99 लाभुक अनुपस्थित पाये गए। उप विकास आयुक्त द्वारा लाभुक की सफल उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त करते हुए अनुपस्थित आवेदकों को एक अंतिम अवसर देने के लिए दिनांक 19.12.2020 को साक्षात्कार बुलाने की तिथि निर्धारित करने हेतु जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी को आदेश दिया गया।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 19.12.2020 को साक्षात्कार/कागजीकरण के बाद जल्द ही जिला चयन समिति द्वारा मेधा सूची तैयार कर अल्पसंख्यक वित्त निगम को अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेज दी जायेगी।

“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यबल की बैठक में दिया गया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में एएसपी महेन्द्र कुमार बसंत्री की अध्यक्षता में “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” अभियान से संबंधित जिला कार्यबल की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके लिए सभी को जागरूक करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि गैर कानूनी ढ़ंग से अल्ट्रासाउन्ड एवं भ्रण हत्या जैसे जघन्य अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। महिलाओं एवं बेटियों के प्रति सोंच को लेकर समाज की मानसिक स्थिति को और मजबूत करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का बृहत प्रचार-प्रसार कराना अति आवश्यक है। जितना अधिक से अधिक लोग जागरूक होंगे उतनी ही महिलाओं/बेटियों के साथ अपराध की घटना कम होगी।

प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक करने की आवयकता है। उन्होंने कहा कि ग्राउन्ड लेवल पर महिला अपराध को खत्म करने के लिए आपस में समन्वय बनाकर सतत् प्रयास करते हुए अपराध को कम करना है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य गिरते हुए लिंगानुपात को बढ़ाना है। बाल लिंगानुपात में सुधार लाना, जन्म पूर्व एवं जन्म पचात् बेटियों के जीवन एवं संरक्षण को सुनिश्चित करना तथा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना भी कार्यक्रम का महत्वपूर्ण लक्ष्य है। गिरता लिंगानुपात परिवार समाज एवं राष्ट्र के लिए बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

0-6 आयु वर्ष के बच्चों के लिंगानुपात स्तर में गिरावट देखी जा रही है। वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार नवादा जिले में प्रति 1000, 978 महिलाएं थीं जबकि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जिले में प्रति 1000 कुल 945 महिलाएं ही थीं जो कि जिले में गिरते लिंगानुपात को र्दशाता है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत लैंगिक अनुपात के बढ़ते अन्तर को कम करने के उद्देश्य से एक समग्र भागीदारी वाले आन्दोलन की शुरुआत की गयी है।

लोगों में जागरूकता लाने के लिए सामुदायिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण गतिविधियां जैसे- कन्या जन्म को उत्सव की तरह मनाना, बेटी भी संतान है, इस मानसिकता को मजबूती के साथ बढ़ावा देना, बेटे एवं बेटियों में समानता की भावना को बढ़ावा देना, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा पर विरोध करना, बेटियों का स्कूलों में नामांकण करवाना एवं उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करना, लिंग चयन की किसी भी घटना की सूचना पर रोक लगवाना, महिलाओं एवं बेटियों के लिए सुरक्षित एवं हिंसामुक्त वातावरण के निर्माण को प्रोत्साहित करना तथा बेटियों को सम्पत्ति का अधिकार दिलाने के लिए सामाजिक वातावरण का निर्माण करना आदि को बढ़ावा देना आवश्यक है।

बैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि रंजन ने कार्य योजना के सुचारू संचालन पर चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए महिलाओं को बढ़-चढ़ कर आगे आना होगा। समाज के डर से जो बेटियां या माताएं चुप रह जाती हैं, उन्हें अपने डर का सामना करते हुए साहसिक कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जन्म के पूर्व माताओं तथा जन्म पचात 0 -5 वर्ष तक के बच्चों को सही पोषण देने की आवश्यकता है जिसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाएं कार्यरत हैं।

सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद ने कहा कि किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी स्वास्थ्य संस्थान/क्लिनिक में लिंग जांच हेतु अल्ट्रासाउन्ड न करें। ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम जीविका पंचम दांगी, डीपीएम महिला विकास निगम गौस अली हैदर खान, महिला विकास परियोजना प्रबंधक राजकुमारी आदि उपस्थित थे।