Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज मुजफ्फरपुर

15 दिसंबर : मुज़फ्फरपुर की मुख्य खबरें

भूमि विवाद के त्वरित निपटारे एवं जनित विधि व्यवस्था की संयुक्त आदेश जारी

मुज़फ्फरपुर : भूमि विवाद के त्वरित निपटारे एवं भूमि विवाद जनित विधि व्यवस्था की स्थिति की नियमित समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा में जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है।

प्रत्येक शनिवार को प्रत्येक थाने में अंचलाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष भूमि विवाद संबंधित मामलों की सुनवाई करेंगे तथा उसके निदान के लिए कार्रवाई करेंगे। उसी दिन प्रत्येक थाना में चौकीदार परेड आहूत की जाएगी। थाना क्षेत्र में भूमि विवाद,अपराध,विधि व्यवस्था मद्य निषेध,फरारियों की मौजूदगी एवं अन्य विधि- व्यवस्था महत्व के बिंदुओं पर जानकारी संकलित करने का भी निर्देश दिया गया है।

निर्देश दिया गया है कि अंचलाधिकारी,थानाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी इन पर अनुवर्ती कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को सभी अनुमंडल अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा अंचलवार भूमि विवाद संबंधित मामलों की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान सभी अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष भी उपस्थित रहेंगे।

अनुमंडल की विधि व्यवस्था एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत लंबित मामलों एवं पारित आदेशों के अनुपालन, अन्य प्रशासनिक महत्व के बिंदुओं की भी आवश्यकतानुसार समीक्षा की जाएगी। उपरोक्त थानावार एवं अनुमंडल स्तरीय बैठकों से संबंधित कार्रवाई प्रतिवेदन एवं भूमि विवाद पंजी तैयार की जाएगी तथा कार्रवाई प्रतिवेदन को अचूक रूप से निर्धारित लिंक lokshikayat.bihar.gov.in पर अपलोड किया जाएगा।

इसकी एक प्रति जिला भूमि सुधार प्रशाखा मुजफ्फरपुर को भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को सोमवारीय बैठक में इसकी समीक्षा की जाएगी। अपर समाहर्ता को निर्देशित किया गया है कि प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में अनुश्रवण एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए समेकित प्रतिवेदन बैठक में स-समय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में उप नगर आयुक्त

मुज़फ्फरपुर : आज स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में उप नगर आयुक्त, सभी सफाई निरीक्षक, नगर प्रबंधक, सफाई प्रभारी एवं निगम से जुड़े हुए बाहरी एजेंसी के प्रतिनिधि के साथ बैठक आहूत की गई थी। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण के संबंध में आवश्यक तैयारी के बिंदु पर निर्देश दिया गया। यह भी निर्णय लिया गया रोतनिया जाने वाली सभी ट्रैक्टरों का माडीपुर चौक पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ,ताकि ट्रैक्टर परिचालन का अनुश्रवण किया जा सके। इसके अतिरिक्त दूसरी पाली में आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया, स्वच्छता सर्वेक्षण में जनसभागीता बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया ,जिस के संबंध में अंतिम निर्णय बहुत ही जल्द ली जाएगी।

मुज़फ्फरपुर : अतिक्रमण विरुद्ध की जा रही कार्रवाई के श्रृंखला में आज मुजफ्फरपुर नगर निगम के द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से स्टेशन रोड, इमलीचट्टी, महेश बाबू चौक, जूर्ण छपरा, कर्बला चौक, सिकंदरपुर स्टेडियम से लगे क्षेत्र में करवाई किया गया, इसके अंतर्गत भारी मात्रा में लोहे की सामग्री का जब्ती की गई, इसके अतिरिक्त सड़क किनारे लगे हुए अतिक्रमित ढांचे को भी तोड़ा गया ।निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण की विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है, ताकि शहर में आम नागरिकों के वाहनों का परिचालन बिना किसी रूकावट के हो सके। यह कार्रवाई आगे भी इसी प्रकार चलाई जाती रहेगी।

जिलाधिकारी द्वारा सुबह 9:15 में सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर का किया गया औचक निरीक्षण

मुज़फ्फरपुर : निरीक्षण के क्रम में 10 चिकित्सक और 7 पारा मेडिकल स्टाफ रोस्टर के हिसाब से अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित चिकित्सकों का एक दिन का वेतन स्थगित रखते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है। साथ ही भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना हो इस आशय की उन्हें चेतावनी भी दी गई है। अनुपस्थित चिकित्सक एवं कर्मी कुछ देर के बाद पहुंच गए।उन्होंने कहा कि पहले मरीजो का कोरोना जांच हेतु एंटीजन टेस्ट किया जाता है। ऐसे में ओपीडी में विलंब हो जाता है।परंतु उनके इस तर्क को स्वीकार नहीं करते हुए उपरोक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के क्रम में मरीजों से बात करने के बाद पता चला कि मरीजों को भोजन नहीं दिया जा रहा है ।इसका कारण पूछने पर बताया गया कि कोरोना काल के कारण मरीजों की संख्या कम होने से संबंधित भोजन उपलब्ध कराने वाली एजेंसी द्वारा असमर्थता व्यक्त की गई है। हालांकि उक्त अवधि में कोई भुगतान नहीं किया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दो दिन के अंदर भोजन की सुविधा बहाल करना सुनिश्चित किया जाए।

सिटी स्कैन तैयार हालात में था परंतु अभी चालू नहीं किया गया था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 16 दिसंबर 2020 तक हर हाल में सीटी स्कैन की सुविधा बहाल करना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के क्रम में डिजिटल एक्सरे और पैथोलॉजिकल का कार्य एवं एंटीजन टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा था।

निरीक्षण के वक्त निबंधन काउंटर खुला हुआ था। उस समय तक 81 मरीजों का निबंधन हो चुका था। इमरजेंसी वार्ड, महिला वार्ड ,बच्चों का वार्ड में व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। साफ सफाई एवं देखभाल की व्यवस्था के बारे में पूछने पर मरीजों ने इसे संतोषजनक बताया। उप विकास आयुक्त ने सकरा पीएचसी ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ने मड़वन पीएचसी और एसडीओ पश्चिमी द्वारा काटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण प्रतिवेदन उनके द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थापित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार का औचक निरीक्षण लगातार किए जाएंगे। उन्होंने जिले के सभी विभागों एवं संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहां है कि आम आवाम से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक किया जाए।

बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित

मुज़फ्फरपुर : आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सप्ताहिक बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।

जिला योजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी-1 एवं 2,विद्युत कार्यपालक अभियंता- शहरी एवं ग्रामीण, पूर्वी एवं पश्चिमी श्रम अधीक्षक, सीडीपीओ मीनापुर, आज की बैठक में उपस्थित नहीं थे। फलतः उन सभी अधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टिकरण पूछा गया है।

वही सीडीपीओ गायघाट द्वारा कर्मियों के सर्विस बुक की एंट्री नहीं शुरू किए जाने के कारण उनसे स्पष्टीकरण पूछने के साथ में एक दिन का वेतन भी स्थगित किया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकार के विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के समीक्षा के क्रम में अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों पर और सख्ती बरती जाएगी।