आगामी 16 को भाजपा का विधानसभा स्तरीय किसान सम्मेलन का होगा आयोजन, पार्टी के कई बड़े नेता होंगे शामिल
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के बिस्फी विधान सभा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक हरी भूषण ठाकुर उर्फ़ बचोल के निजी आवास रघौली गांव में 16 दिसंबर को विधानसभा स्तरीय किसान संघ सम्मेलन का आयोजन किये जाना है। जिसमें बिस्फी मंडल अध्यक्ष रामसकल यादव एवं जगवन मंडल अध्यक्ष राज किशोर मिश्र बुलेट ने संयुक्त रूप से कहा कि इस मौके पर बिस्फी विधान सभा क्षेत्र के सभी किसान भाग लेंगे।
वहीं भाजपा के सामान्य कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष, पोलिंग एजेंट शक्ति केंद्र के प्रमुख, कार्य समिति सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी विधानसभा प्रभारी सभी शिक्षक सम्मेलन में भाग लेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं पथ निर्माण मंत्री मंडल पांडे करेंगे।
सम्मेलन में उत्तर प्रदेश और बिहार के क्षेत्रीय प्रभारी व सांसद हरीश द्विवेदी, स्थानीय सांसद मधुबनी अशोक यादव, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर सहित जिले के कई विधायक पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बिस्फी मंडल अध्यक्ष, रामसकल यादव, चहुटा मंडल अध्यक्ष राज किशोर मिश्र बुलेट, सिमरी मंडल अध्यक्ष अभिजीत पासवान जोर शोर से तैयारी कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वहीं विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने गांव गांव घूमकर 16 दिसंबर का लोगों को नेवता दे रहे हैं।
पुरुष नसबंदी पखवाड़ा के तहत गर्भनिरोधक स्थाई एवं अस्थाई साधनों पर दिया गया जोर
– क्षेत्र भ्रमण कर आशा एवं एएनएम ने बास्केट ऑफ च्वाइस पर किया चर्चा
– अभियान के दौरान 6 पुरुष ने कराया नसबंदी तथा 226 महिलाओं को लगाया गया पीपीआईयूसीडी
मधुबनी : बेहतर प्रजनन स्वास्थ्य एवं जनसंख्या के स्थिरीकरण के लिये स्वास्थ्य एवम् परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जिले में परिवर नियोजन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. सरकार द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का मुख़्य उद्देश्य सिर्फ जनसंख्या स्थिरीकरण ही नहीं बल्कि इसके माध्यम से प्रजनन स्वास्थ्य कों सुदृढ़ करते हुये स्वस्थ्य परिवार निर्मित करना भी है.
इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 23 नवंबर से 6 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा आयोजित किया गया। अभियान के दौरान 6 पुरुष ने नसबंदी कराई, 204 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन लगवाया, 226 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी, 13,648 कंडोम का वितरण किया गया जिसमें 8,919 कंडोम आशा द्वारा वितरित किया गया।
योग्य दंपति को दी गयी परिवार नियोजन की जानकारी:
पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले योग दंपति को गर्भनिरोधक के संबंध मंि परामर्श देते हुए इच्छित गर्भ निरोधक साधन अथवा सेवा इच्छा अनुसार उपलब्ध कराया गया। पखवाड़े के दौरान आशा द्वारा कंडोम गर्भनिरोधक गोलियों के वितरण किया गया। लाभार्थी को बार-बार केंद्रों पर आने एवं बार-बार संपर्क से बचने के लिए कंडोम और गर्भनिरोधक गोली के अतिरिक्त पैकेट आपूर्ति दी गई।
परिवार नियोजन के तहत ये सुविधा मिलती अस्पतालों में पीपीआईयूसीडी
एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार ने बताया बच्चों में अंतराल रखने तथा अनचाहे गर्भ से निजात के लिए प्रसव के 48 घंटे के अंदर पीपीआईयूसीडी(प्रसवोपरांत कॉपर-टी) लगाया जाता है. गर्भनिरोधक का यह एक सुरक्षित साधन है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. इससे लाभार्थी को न ही दर्द होता है ना ही कोई अतिरिक्त ब्लीडिंग होती है. थोड़ा ब्लीडिंग हो सकती है जो एक सामान्य प्रक्रिया है. इससे गर्भधारण की समस्या से लंबे समय तक छुटकारा पाया जा सकता है. पीपीआईयूसीडी दो तरह के होते हैं. एक 5 साल के लिए तथा दूसरा 10 साल के लिए के लिए होता है। सभी सरकारी यह अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाती है।
एमपीए (अंतरा):
अंतरा बहुत असरदार विधि है. एक इंजेक्शन से 3 महीने तक गर्भधारण की संभावना नहीं होती है. इसे स्तनपान कराने वाली मां भी ले सकती है जिससे दूध की मात्रा और गुणवत्ता पर कोई असर नहीं पड़ता.ना ही शिशु पर कोई हानिकारक प्रभाव पड़ता है. यदि महिला ठीक 3 महीने बाद इंजेक्शन लगवाने नहीं आती तो निर्धारित तिथि से 14 दिन पहले 28 दिन बाद तक भी इंजेक्शन लगा सकती है. अंतरा महिलाओं के लिए एक सरल व सुरक्षित असरदार साधन है जिसे प्रत्येक 3 महीने के अंतराल पर महिला को एक इंजेक्शन लेना होता है.
अगर सुई लगवाने में कोई भी गलती ना हो तो 100 में से एक से भी कम महिला ने गर्भाधान किया है यानी गर्भधारण रोकने में यह 99.7% प्रभावी होता है. तिमाही लगने वाली इंजेक्शन इसका पूरा नाम मेड्रोक्सी प्रोजेस्ट्रोन एसीटेट है. अंतरा का प्रयोग बंद करने के कुछ माह बाद महिलाओं को पहले की तरह माहवारी होने लगती है और वह पुनः गर्भधारण कर सकती है.
परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए प्रयास:
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक नवीन दास ने बताया परिवार नियोजन साधनों के इस्तेमाल में बढ़ोतरी के लिए अभियान के दौरान महिलाओं को एएनएम के द्वारा परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। गर्भवती माताओं को प्रसव के बाद परिवार नियोजन के बास्केट ऑफ़ चॉइस के बारे में एएनएम विस्तार से जानकारी दे रही है। धात्री माताओं को भी बच्चों में अंतराल रखने की सलाह के साथ उपलब्ध साधनों के बारे में भी बताया जा रहा है। इन प्रयासों के कारण पहले की तुलना बहुत बदलाव देखने को मिले हैं.
नए साल में मरीजों को मिलेगी सौगात, डिजिटल एक्स-रे के अधिष्ठापन की कवायद शुरू
– जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों में लगेगी डिजिटल एक्स – रे मशीन
– डिजिटल रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से भेजी जाएगी पटना
– आईसीयू भवन में अधिष्ठापित होगा डिजिटल एक्सरे मशीन
मधुबनी : मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा नित्य नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है तथा सरकारी अस्पतालों में नए-नए उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की जांच के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम पर निर्भर ना होना पड़े। 12 दिसंबर को ईडी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि 15 जनवरी 2021 तक सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे सेवा प्रारंभ कर दिया जाए.
इस संदर्भ में कि राज्य स्तर से ही मुंबई की एक कंपनी ब्रिज सिस्टम का चयन कर उसे 500 माइक्रोएम्पीयर का डिजिटल एक्सरे को ऑनलाइन कार्य करने के लिए अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया है। सदर अस्पताल द्वारा उक्त एजेंसी को स्थान तथा विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा. एजेंसी द्वारा उक्त स्थान का मासिक किराया तथा विद्युत खपत का भुगतान किया जाएगा।
डिजिटल रिपोर्ट ऑनलाइन माध्यम से भेजी जाएगी पटना :
सरकार एकरारनामा के अनुसार यहां मरीजों का किए जाने वाला एक्सरे जांच सीधे ऑनलाइन पटना को भेजा जाएगा, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम इसका विश्लेषण कर एक्स-रे रिपोर्ट पुनः सदर अस्पताल के एक्सरे सर्वर पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऑनलाइन रिपोर्ट एक नवीन प्रक्रिया है जिसमें स्थानीय स्तर रेडियोलॉजिस्ट की कोई आवश्यकता नहीं होती है पटना, दिल्ली या मुंबई या अन्य स्थानों पर रेडियोलॉजिस्ट विशेषज्ञों की टीम स्थानीय स्तर पर किए गए एक्स-रे का गहन विश्लेषण करते हुए उच्च स्तर का रिपोर्ट कराती है। मरीजों के इलाज में स्थानीय स्तर पर इलाज कर रहे चिकित्सकों के लिए यह अति सहायक होगा. किए जाने वाले एक्स-रे पर निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी इसका भुगतान केंद्रीयकृत रूप से राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एजेंसी को किया जाएगा.
आईसीयू भवन में अधिष्ठापित होगा डिजिटल एक्सरे मशीन:
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया सदर अस्पताल के आईसीयू भवन में एजेंसी को स्थान उपलब्ध करा दिया गया है. तथा विद्युत कनेक्शन के लिए अस्पताल द्वारा आवेदन भी किया गया है एक सप्ताह में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया जाएगा एजेंसी द्वारा भी स्थल निरीक्षण करा लिया गया है तथा सहमति व्यक्त कर दी गई हैं इससे प्रतीत होता है कि नववर्ष में जिला के मरीज के लिए एक अच्छी सौगात मिलेगी कंपनी द्वारा तथा कंपनी तथा राज्य स्वास्थ समिति के बीच एमओयू पर भी हस्ताक्षर कर दिया गया है.
इन स्वास्थ संस्थानों में लगेगी डिजिटल एक्स-रे मशीन:
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया सदर अस्पताल सहित जिले के सात स्वास्थ्य संस्थानों तीन अनुमंडल अस्पताल तथा तीन रेफरल अस्पताल तथा एक सदर अस्पताल मधुबनी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी जिसमें प्रथम चरण में सदर अस्पताल मधुबनी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जाएगी तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए टेक्नीशियन की बहाली की जाएगी।
क्या कहते हैं सिविल सर्जन :
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने की पहल की है। सर्जन ने बताया कि पूर्व में सदर अस्पताल में नार्मल एक्सरे की सुविधा थी। अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सदर अस्पताल परिसर में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाई जा रही है। इस मशीन के लगने से मरीजों को काफी सुविधा होगी मरीजों को डिजिटल एक्स-रे की सुविधा मिलेगी।
इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा। मरीजों की संख्या व बीमारी के अनुसार इन दिनों सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी व प्रसव वार्ड मिलाकर हर रोज लगभग 70 से अधिक मरीजों का एक्स-रे किया जाता है। नार्मल एक्सरे की सुविधा के कारण एक्स-रे जल्द नहीं होने पर मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। डिजिटल एक्स-रे शुरू होने से गंभीर बीमारियों का आसानी से पता चल सकेगा। रिपोर्ट भी तत्काल मिल जाएगी।
कलेक्ट्रेट के गेट पर भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नेताओं का पुतला दहन
मधुबनी : कलेक्ट्रेट के गेट पर भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, देश के गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा मोदी सरकार किसान विरोधी बिल लाकर किसानों को घर से बेघर करने का काम कर रही है।
एक दर्जन किसान शहीद हो गए हैं, लेकिन मोदी सरकार अपने शौक पूरा करने में लगी हुई है। जब बिन औलाद वाली सरकारें इस देश को चलाएंगे तो जनता का यह सब तकलीफों का सामना करना पड़ेगा। केंद्र सरकार को तुरंत काले कानून को वापस लेना चाहिए और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। क्योंकि मोदी सरकार से देश नहीं संभल रहा न देश के नागरिकों की चिंता है। आज देश का एक-एक नागरिक परेशान है बेहाल है। इस मौके पर भारतीय मित्र पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज, राम अवतार यादव, मोहम्मद चांद, मोहम्मद अल्लाह, राम लखन महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
तीनो किसान बिरोधी कृषि काला कानून वापस ले मोदी सरकार : माले
मधुबनी : 15 दिसंबर से 28दिसंबर तक”किसान बचाओ-देश बचाओ” अभियान चलाया जाएगा, 29 दिसंबर को राजभवन मार्च होगा। बिहार में कृषि बाजार समिति को चालू करें नीतीश सरकार किसान महासभा। अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति के आवाहन पर राष्ट्रब्यापी कार्यक्रम के तहत भाकपा-माले, किसान महासभा,खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मधुबनी समाहरणालय के समक्ष अंबेडकर स्मारक के सामने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया।
भूख हड़ताल को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि मोदी सरकार अडानी अंम्बानी के कंपनी राज कायम करने के लिए तीनों कृषि बिरोधी काला कानून लाया है। देश के लाखों किसान आंदोलन में अठारह दिनों से ठंड का मुकाबला करते हुए फासीवादी मोदी सरकार का मुकाबला कर रहा है।
माले और किसान महासभा 15 दिसंबर से 28दिसंबर तक”किसान बचाओ-देश बचाओ”, अभियान चलाकर गांव गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन करेगा और किसान पंचायत लगाकर तीनों कृषि बील की जानकारी देगा इसमें तीनों कृषि बील के खिलाफ प्रस्ताव पास कर 29 दिसंबर को आयोजित राजभवन मार्च के जरिए राज्यपाल के पास पेश करेगा। भूख हड़ताल में खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के जिला सचिव बेचन राम, माले नेता योग नाथ मंडल, श्याम पंडित, किसान महासभा के मनोज झा, गणेश यादव, इनौस के जिला सचिव मनीष मिश्र, शैलेन्द्र सिमांचल, पवन झा, किसान महासभा के उत्तम चंद्र झा, खेग्रामस के राम खेलावन पासवान, रामदेव राम, संतोष साह सहित कई कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया।