Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

घर के आगे लगी मोटरसाइकिल की चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के नवीन नगर मुहल्ले से घर के आगे लगी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी। मोटरसाइकिल मालिक ने इससे संबंधित प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है। वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बेलदारी गांव के अजय चौहान का आरोप है कि नवीन नगर मुहल्ले में अपने घर के पास अपाची मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 10 ए क्यू 0146 लगाकर सब्जी रखने घर के अंदर गया। वापस आकर देखा तो मोटरसाइकिल गायब था।

काफी खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चल सका । विवश होकर चोरी की सूचना नगर थाना को दी। बता दें इसके पूर्व भी नगर के कई मुहल्ले से मोटरसाइकिल चोरी की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी है । बावजूद पुलिस मोटरसाइकिल चोरी की घटना का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो सकी है । ऐसे में आये दिन जिले कहीं न कहीं मोटरसाइकिल की घटना घट रही है ।

जिप अध्यक्ष ने बीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड अंतर्गत पसाढ़ी गांव में बीपीएल यानी पसाढ़ी प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि क्रिकेट मनोरंजन का खेल है। इससे मन एवं शरीर प्रफुल्लित होता है  क्रिकेट ईमानदारी और भाईचारा बनाकर खेलना चाहिए। उन्होंने नवादा के होनहार क्रिकेटर ईशान किशन का भी जिक्र किया। युवाओं को उन जैसे होनहार खिलाड़ियों जैसा तरक्की करने का भी आशीर्वाद दी। आयोजक कर्ता आशीष नेहरा एवम बबलू शर्मा ने बताया कि विजेता टीम को ₹20000 एवं उपविजेता टीम को एक का ₹10000 के साथ-साथ टॉफी भी दिया जाएगा।

उद्घाटन मैच  बङोसर और पवई के बीच में खेला गया। जिसमें बङोसर की टीम ने टॉस जीतकर निर्धारित 16 ओवर में 123 रनों का लक्ष्य दिया । स्कोर का पीछा करने के लिए उतरे पवई की  टीम ने रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से अंतिम को अोवर के अंतिम गेंदों में यह  मैच जीत लिया।

मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अनीश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में अंपायर पंकज यादव एवं पवन यादव कॉमेंटेटर सादिक रजा हाशमी  एवं हाशिम खान स्कोरर पप्पू शर्मा, अजय कुमार गुप्ता, रामावतार प्रसाद , वीरेश कुशवाहा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के सिरदला बाजार स्थित उत्कर्ष बैंक के समीप अवैध श्री ओम अल्ट्रासाउंड के मकान मालिक बच्चु प्रसाद पिता केशो प्रसाद ग्राम सूरजु डीह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाते हुये 2 लाख 96 हजार 20 रुपये का जुर्माना किया गया। सिरदला विद्युत विभाग के कनिय अभियंता आलोक कुमार ने बताया कि सूचना के बाद करवाई की गई । जिसमे पाया कि बिना बिजली कनेक्शन ,बिना मीटर के ही उपयुक्त व्यक्ति के द्वारा टोका फांसा कर बिजली चोरी की जा रही थी। छापामारी दल में मानव बल नरेश कुमार चौधरी,राजेश कुमार भूपेंद्र कुमार सामिल थे।