12 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

डीएम ने किया नल-जल व पैक्स गोदामों का निरीक्षण

– जल का दुरुपयोग न हो, डीएम ने लोगों को किया जागरूक

नवादा : शुक्रवार को डीएम यशपाल मीणा ने पकरीबरावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर नल-जल योजनाओं की समीक्षा व जांच कर कई निर्देश दिया। डीएम ने प्रखंड के कोनन्दपुर पंचायत की थालपोस तथा पकरीबरावां उत्तरी पंचायत की बड़ी तालाब में जाकर पैक्स गोदाम का निरीक्षण किया।

swatva

कोनन्दपुर पंचायत की थालपोस वार्ड नंबर 01, 02, 03, 04, 05 एवं पकरीबरावां उत्तरी पंचायत में मुखिया एवं वार्ड सदस्य की उपस्थिति में गांव में नल-जल योजना का चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच दल गठित कर सभी प्रखंडों में एक साथ यह काम करने का निर्देश दिया है। चिन्हित सुदूर पंचायतों एवं वार्डो में पहुंचकर इन योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया। जांच अधिकारियों से देरशाम तक रिपोर्ट भी तलब की गई।

डीएम ने हर घर नल का जल, पक्की गली-नली, आवास योजना की जांच के दौरान जल का दुरुपयोग न हो इसको लेकर सभी को विशेषकर महिलाओं को उसके महत्व के बारे में बताया तथा उनको जागरूक किया। साथ ही सभी लोगों को उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी। डीएम ने कई घरों में जाकर महिलाओं से बात की। नल जल योजना का फीडबैक लिया। नल की टोंटी खोलकर उन्होंने चेक कर देखा कि पानी आ रहा है या नहीं। डीएम का यह जुदा अंदाज अब किसी को चौंकाता नहीं। आम लोगों के बीच इसी तरह उनकी सीधी पहुंच होती है और हर कोई उनके इस अंदाज से वाकिफ हो चुका है।

उन्होंने नल-जल योजना के पानी से बागवानी करने पर टोकते हुए इसके दुरुपयोग से बचने की सलाह दी और कहा कि इसका उपयोग पीने के लिए करे। उन्होंने उपस्थित वार्ड सचिव एवं मुखिया को भी जल का दुरुपयोग नहीं हो, इस सबंध में निर्देश दिया । लौटने के क्रम में प्रखंड परिसर में स्थित व्यापार मंडल गोदाम में जाकर धान अधिप्राप्ति के संबंध में जानकारी लिया। डीएम सबसे पहले किसानों से मिले। किसानों से पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी के बारे में पूछा। इस बीच बीसीओ को धान की खरीदारी में तेजी लाने को कहा। खरीदारी के बाद किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि दिए जाने की बात कही। डीएम ने बताया कि पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि नल जल योजना की जांच की गई। एसडीओ की देख रेख में टीम बनाकर पंचायतों में नल जल की जांच कराई जाएगी।

विद्यालय के रसोइया की ठंठ से मौत

नवादा : जिले के नरहट प्रखंड क्षेत्र के दायबिगहा गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की रसोइया कंचन देवी की ठंड से मौत हो गयी । मौत के बाद परिजनों के बीच शोक की लहर छा गयी है । बताया जाता है कि चार दिनों पूर्व कंचन को घर के बाहर शौच जाने के क्रम में अचानक बेहोश हो गई थी । बेहोशी की हालत में इलाज के लिए सदर अस्पतालमें भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली। कंचन की मौत की सूचना शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गयी है । उनका अंतिम संस्कार परिजनों ने किया है ।

पथ दुर्घटना में पुत्री की मौत,मां- पिता जख्मी

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर अकबरपुर थाना क्षेत्र के परतोकरहरी मोङ के पास टैंकलाॅरी द्वारा पीछे से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर में मोटरसाइकिल सवार मां-पिता जख्मी हो गए जबकि 18 माह की पुत्री की मौत हो गयी । स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। चालक वाहन छोङ फरार हो ने में सफल रहा । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि दीरी गांव के जितेन्द्र कुमार अपनी पत्नी 36 वर्षीय निशा कुमारी व 18 माह की पुत्री के साथ नवादा से अपनी मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे । करहरी मोङ के पास पीछे से आ रही टैंकलाॅरी नम्बर डब्लु बी 29 बी 8157 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों सङक किनारे फेंका गये। इनमें से पुत्री की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दो जख्मी हो गए ।

स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिएसदर अस्पताल भेजा गया। मौके पर पहुंची गश्ती पुलिस के सअनि सुदामा पासवान ने दोनों वाहनों को जब्त कर शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । पथ दुर्घटना में मां-निशा देवी की भी मौत हो गयी । पुत्री जाह्नवी की मौत पूर्व में घटनास्थल पर होने के साथ मरने वालों की संख्या दो हो गयी है ।

30 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय अंदर बाजार में छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे मोटरसाइकिल को जब्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि मोबाइल पर मोटरसाइकिल से शराब की खेप लेकर बाजार की ओर आने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में अनि ललन कुमार को अन्य पुलिसकर्मियो के साथ गिरफ्तारी के लिये भेजा गया । बीच बाजार में हीरो स्पेलेंडर नम्बर बी आर 27 एम 8021 पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया । वाहन के रूकते ही उसकी डिक्की की जांच की गयी जिसमें 30 लीटर महुआ शराबबरामद होते ही वाहन समेत सवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान लोहसिहना गांव के स्व शुकदेव यादव के पुत्र संदीप यादव के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है ।

डाकघर में खाता खुलवाने को ले सुकन्या समृद्धि रथ क्षेत्र में फैला रहा जागरूकता

नवादा : शून्य से 10 बर्ष की बालिकाओं के सुनहले भविष्य को ले डाकघर ने क्षेत्र में सुकन्या समृद्धि रथ निकाल शनिवार को लोगो को बचत करने को जागरूक किया गया। इस बाबत डाक उप अधीक्षक नवादा धीरेंद्र कुमार धीरज ने वारिसलीगंज उप डाकघर से डाकघर के विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी का बैनर लगा रथ को क्षेत्र के लोगो को जागरूक करने को रवाना किया।

मौके पर डाक उपाधीक्षक श्री धीरज ने कहा कि बिहार पूर्वी प्रक्षेत्र के डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के दिशा निर्देश पर विभागीय स्तर से सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने को ले व्यापक जागरूकता फैलाया जा रहा है। दो दिन पूर्व पोस्ट मास्टर जनरल श्री कुमार वारिसलीगंज उपडाकघर पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस कर डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न लाभप्रद खाता, परिपक्वता की अवधि तथा देय ब्याज के बारे में विस्तार से जानकारी दिया था।

जागरूकता रथ नगर पंचायत की सभी वार्डो यथा सम्पूर्ण बाजार, माफी, सिमरीडीह, सिमरी बीघा, सामबे, शेरपुर, नागपुर, मुड़लाचक समेत प्रखंड क्षेत्र के मकनपुर, दरियापुर, खानापुर, कोरमा आदि गांव जाकर लोगो से अपनी 0 से 10 बर्ष उम्र की बच्चियों के सुनहरे भविष्य के लिए डाकघर द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने की अपील किया। प्रचार रथ के माध्यम से डाककर्मियों ने लोगो खासकर ग्रामीण क्षेत्र में एसबी, टीडी, आरडी, पीपीएफ,एससीएसएस तथा पीएलआई खाते के लाभ के बारे में लोगो जानकारी देकर डाकघर में खाता खुलवाने को प्रेरित किया।

इस दौरान वारिसलीगंज उपडाकघर के उपडाकपाल अजय कुमार, डाककर्मी कंचन कुमारी, पवन कुमार, रामभज्जू प्रसाद यादव, छाया कुमारी, रेणु कुमारी, मनोज कुमार, सुमन कुमार, छोटे कुमार आदि लोग रथ रवाना करते समय उपडाकघर में मौजूद थे। दूसरी ओर नवादा प्रधान डाकघर से अधीक्षक ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया ।

मतदाता सूची प्रारूप का प्रकाशन 16 को

नवादा : जिला पदाधिकारी के निदेश के आलोक में दिनांक 01.01.2021 की अहर्ता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दिनांक 16.12.2020 (बुधवार) को एकीकृत निर्वाचक सूची का प्रारूप का प्रकाशन, दिनांक 16.12.2020 (बुधवार) से 11.01.2021 (सोमवार)को दावा/आपत्ति दायर करने की अवधि, दिनांक 27.12.2020 (रविवार) एवं10.01.2021 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस, दिनांक 01.02.2021 (सोमवार) तक दावा/आपत्तियों का निष्पादन, दिनांक 05.02.2021(शुक्रवार) को आयोग द्वारा निर्धारित मापदंड के आलोक में जॉच एवंअंतिम प्रकाशन हेतु आयोग से अनुमति प्राप्त करना, 11.02.2021 (बृहस्पतिवार) को डाटावेस का अपडेशन एवं पूरक सूची का मुद्रण, दिनांक 15.02.2021(सोमवार) को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम के आलोक में दिनांक 16.12.2020 को फोटो निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दिनांक 16.12.2020 से 11.01.2021 तक सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा दावा-आपत्ति संबंधित प्रारूपों यथा प्ररूप-6. 7. 8 तक प्राप्त किया जायेगा। पूर्व से सभी मतदान केन्द्रों पर बी0एल0ओ0 की नियुक्ति की गयी है।

जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि नियुक्त बी0एल0ओ0 में से किन्ही का स्थानान्तरण/सेवानिवृति हुआ हो तो उनके स्थान पर अविलम्ब बी0 एल0 ओ0 की नियुक्ति की जाय।पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से क्रियान्वयन के लिए प्रारूप प्रकाशन के निर्धारित तिथि के पूर्व बी0एल0ओ0 की बैठक आहुत कर प्रशिक्षण एवं प्रारूप निर्वाचक सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इसके लिए सभी बी0एल0ओ0 को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर दिनांक 15.12.2020 को प्रशिक्षण देते हुए प्रारूप प्रकाशन हेतु निर्वाचक सूची की प्रति एवं दावा/आपत्ति संबंधी प्रपत्र उपलब्ध करायेंगे। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया है कि भारतनिर्वाचकआयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देश का ससमय अक्षरशः अनुपालन करते हुए प्रारूप प्रकाशन कराना सुनिश्चित किया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here