Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

कल यानी शनिवार से बैंड-बाजा पर लग जाएगी रोक

– 21 में 97 दिन ही बज पाएगी शहनाई

नवादा : 2020 खत्म होने को है, साथ ही शनिवार से शादियों के मुहूर्त पर भी लगाम लगने वाली है। अब 2021 में ही शहनाई बजेगी। अगले साल के पहले तीन महीनों में कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। आज 11 दिसंबर के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त समाप्त हो रहे हैं। इसके बाद अगले साल 24 अप्रैल से विवाह के शुभ मुहूर्त होंगे।

2021 में जनवरी, फरवरी और मार्च में शादी के लिए एक भी शुभ मुहूर्त नहीं हैं। वहीं 2021 में कुल 97 दिन ही शहनाई बजेगी। पौष महीने में खरमास के कारण विवाह के मुहूर्त नहीं होंगे। 17 जनवरी को गुरु अस्त हो जाएंगे और 14 फरवरी को उदय होंगे। 9 फरवरी को शुक्र अस्त होंगे और 18 अप्रैल को उदय होंगे। विवाह कार्य के लिए गुरु और शुक्र दोनों का उदय होना अति जरूरी है। विवाह के सबसे कम मुहूर्त अप्रैल में पांच दिनों का है, जबकि सबसे अधिक जुलाई और अगस्त महीने में 15- 15 दिनों के मुहूर्त हैं।

2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त :-

अप्रैल – 24, 25, 26, 27 और 30
मई- 2, 4, 7, 8, 21, 22, 23, 24, 26, 29 और 31
जून- 3, 4, 5, 6, 18, 19, 20, 24, 26, 27, 28 और 30
जुलाई- 1, 2, 3, 6, 17, 18, 21, 22, 23, 25, 26, 28, 29, 30 और 31
अगस्त- 2, 3, 4, 11, 12, 13, 14, 17, 19, 20, 22, 24, 25, 30 और 31
सितंबर- 1, 8, 9, 10,  14, 17 और 18
अक्तूबर-7, 8, 11, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 23, 24 और 25
नवंबर-1, 7, 8, 11, 12, 14, 20, 21, 22, 28, 29 और 30
दिसंबर-1, 6, 7, 8, 9, 11 और 13