Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

10 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

2000 रुपये से अधिक बिजली बिल बालों को जल्द से जल्द भुगतान करना होगा बकाया राशि

छपरा : इसुआपुर प्रखंड के अंतर्गत जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल 2000 रुपये से अधिक है उन सभी बिजली उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द बिजली बकाया राशि भुगतान करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लगातार सूचना दिया जा रहा है। बता दें कि बिजली उपभोक्ता द्वारा बिजली विभाग के सरकारी कर्मचारी को डराने व धमकाने का यह मामला इसुआपुर पंचायत के ग्राम शामपुर का है।

जहां 07/012/2020 को दोपहर 3:30 बजे बिजली कनेक्शन काटने के दौरान अनुज प्रसाद उर्फ बबलू प्रसाद (पिता-राजबलम प्रसाद) ने बिजली काटने गए कर्मचारियों से गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी एवं मोबाइल छीन लिया गया। ज्ञात हो कि अनुज प्रसाद के पास बिजली बकाया की राशि 10584 रुपये है। जिसके कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अनुज प्रसाद का बिजली कनेक्शन काटने के लिए गए हुए थे जहां अनुज प्रसाद द्वारा बिजली कर्मचारियों के साथ ऐसी बदसलूकी की गई। बिजली कनेक्शन काटने के दौरान हुए इस मामलें को बिजली विभाग के जेई चंदशेखर कुमार ने इसुआपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है जहां इस मामलें पर इसुआपुर पुलिस प्रशासन द्वारा उचित करवाई करने का भरोसा दिलाया गया है।

लायंस क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की

छपरा : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रहे सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने लायंस क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लायंस क्रिकेट क्लब 17.5 ओवर महज 46 रनों पर आल आउट हो गई.

जिसमे केवल वैभव ने 16 रनों का योगदान दिया सम्राट क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए आनंद 2 अनूप 2 निलेश 1 विशाल 1 विकेट लिए जवाब में खेलते हुए सम्राट क्रिकेट क्लब 8 ओवर मे एक विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमे लोकेश 21 विशाल 14 रनों का योगदान दिया लायंस क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए prajjwal शर्मा ने 1 विकेट लिए ईस मौके पर संजय कुमार सिंह.चन्दन शर्मा.विभूति नारायण शर्मा.केशर अनवर. राजेश राय.रासिद सेख.आनंद सिंह.सचिन पांडे.बबलू कुमार थे