10 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

भतिजे ने चाचा की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

– दो महिलाओं का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

नवादा : जिले के सीतामढी थाना क्षेत्र के कटघरा गांव में भूमि विवाद को ले भतिजों ने जमकर मारपीट की। मारपीट की घटना में चाचा, चाची समेत भाभी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। ग्रामीणों के सहयोग से जख्मियो को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में 65 वर्षीय चन्द्र सिंह की मौत हो गयी। बताया जाता है कि घर के आगे परती भूमि बटवारे में चन्द्र सिंह के हिस्से में मिला था। उक्त जमीन को उनके चारों भतिजे सुनील कुमार, रतन कुमार आदि हङपने की फिराक में था।

swatva

अहले सुबह जब चन्द्र सिंह अपने घर में परिवार के साथ बैठे थे अचानक लाठ- डंडे के साथ प्रवेश किया तथा जमीन उनके नाम लिखने का आदेश दिया । नहीं मानने पर लाठी डंडे से पिटाई आरंभ कर दी। बचाव में आयी 60 वर्षीय भभो व 40 वर्षीय पतोहू को मारपीट कर जख्मी कर दिया । जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां इलाज के क्रम में चन्द्र सिंह की मौत हो गयी ।

सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष शिशुपाल कटघरा पहुंच मामले की जांच आरंभ की है । संवाद भेजे जाने तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है । इस बावत रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी । फिलहाल सभी आरोपी घर छोङ फरार होने में सफल रहा है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने किया कार्यालय का निरीक्षण

नवादा : गुरुवार को जिला कृषि कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार झा ने सिरदला प्रखंड कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी की मौजूदगी में कार्यालय के वितिय वर्ष 020/021 के सभी सरकारी कार्य योजना की अभिलेखों का अवोलकन किया। डीबीटी के माध्यम से लाभुक किसान की आय व्यय की गहनता पूर्वक जांच किया। मौके पर प्रवेक्षक विकास भारती, बिमलेश कुमार, नित्यानंद शास्त्री,मुकेश कुमार के साथ किसान सलाहकार मौजूद थे।

प्रखंड के पन्द्रह पंचायतों पर मात्र सात किसान सलाहकार ही कार्यरत है। ऐसे में आठ पंचायतों में किसानों को सलाहकार कर्मी के अभाव में परेशानी झेलनी पड़ रही है। निरीक्षण में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं पायी गयी । उन्होंने कहा कि चना, मसूर और गेहूं का बीज सिरदला कृषि कार्यालय को पर्याप्त मात्रा में प्राप्त है। किसान अब तक उठाव नहीं किया है। डी एओ ने साफ निर्देश दिया है कि प्राप्त बीज हर हाल में वितरण कराना सुनिश्चित किया जाये।

बिजली के शाॅर्ट सर्किट से खलिहान में लगी आग

नवादा : जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के लोदीपुर जफरा मुसहरी में खलिहान में लगी आग में धान का तीन पुंज जलकर राख हो गया। बिजली के शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

आग लगने की घटना में बासुदेव मांझी व संजय चौधरी के धान का पुंज जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार को 2 बजे के आसपास घटी है। ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।बता दें इसके पूर्व जिले के विभिन्न स्थानों पर हुई अग्निकांड की घटना में अबतक करीब तीस लाख रूपये मूल्य से अधिक का नुकसान किसानों को होने के बावजूद अबतक आपदा प्रबंधन के तहत किसानों को मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है ।

प्रशिक्षण में 21 प्रकार के दिव्यांगो के बारे दी गयी जानकारी

नवादा : बिहार शिक्षा परियोजना के तहत समग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षण विभाग अंतगर्त पुनर्वास विशेंषज्ञ, प्रखंड साधान सेवी टीई व संसाधन शिक्षकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को बीआरसी भवन नारदीगंज में किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक व सर्व शिक्षा के मो0 जमाल मुस्तफा व संभाग प्रभारी नवीन कुमार के निर्देशानुसार शुरू हुआ है। प्रशिक्षण का उद्घाटन बीईओ महेश्वर रविदास,लेखापाल सुधीर कुमार,बीआरपी सुबोध कुमार व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।

प्रशिक्षक के रूप में मास्टर ट्रेनर नालंदा जिले के अनिल कुमार,राजेश कुमार सिन्हा ने उपस्थित समावेशी शिक्षकों के बीच दिया। प्रशिक्षण में जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत 27समावेशी शिक्षकों को दिया गया। प्रशिक्षक ने बताया वर्ष 2016 में एक्ट बनाया गया था,जो दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम के तहत दिव्यांग व्यक्ति के बारे में प्रशिक्षण दिया गया गया। इस आधार पर 21 प्रकार के दिव्यांगों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सर्वे पहचान प्रमाणीकरण व मूल्याकंन का कार्य संचालित किये जायेंगे।

कहा गया पूर्व में 16 प्रकार के दिव्यांग की चर्चा होती थी, लेकिन अब 21 प्रकार के दिव्यांगों के लक्षण,प्रकार के साथ सरकार द्वारा मिलने वाले कल्याणकारी योजनाओं के बारें में जानकारी प्रतिभागियों को दिया गया। कहा गया कि प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागी अपने पोशक क्षेत्र के प्रधानाध्यापक, अभिभावक को भी इसकी जानकारी देकर जागरूक करेंगे। शुक्रवार को सभी प्रतिभागियों को विरमनोपरांत जिला के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणत्र दिया जायेगा। मौके पर बीआरपी आनंद कुमार, सहायक ऑडियोंलॉजिष्ट किरण कुमारी, बीआरपी संयोगिता कुमारी, नीतू कुमारी, प्रीति आदि मौजूद थे ।

विद्यालय में नहीं बाटे का रहे पोषाहार का चावल

नवादा : जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर संवेदक के द्वारा प्रखंड के सभी 132 विद्यालयों में पोषाहार का चावल उपलब्ध कराने के बावजूद कुछ प्रभारी प्रधानाध्यापक की उदासीनता के कारण स्कूली बच्चों के बीच चावल का वितरण नहीं किया जा सका है।

सूत्रों की मानें तो उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सांढ पंचायत, अब्दुल पंचायत एवं घघट और लौंद पंचायत क्षेत्रों के प्राथमिक व नवसृजित प्राथमिक विद्यालयों में चावल का वितरण नहीं किए जाने से छा त्राओ व अभिभावकों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रखंड एम डी एम् प्रभारी से चावल वितरण सरकारी निर्देशानुसार मात्रा के अनुसार वितरण कराने कि मांग किया है। शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि पोषाहार का चावल वितरण की जानकारी लगातार ली जा रही है। जल्द ही सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों के बीच वितरण सुनिश्चित किया जाएगा ।

हथियार के बल पर नाबालिग से किया गैंगरेप, तस्वीर वायरल, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले में अपराधी बेलगाम है। उनके बीच पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है। तभी तो एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद उसका वीडियो वायरल कर दिया। घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बंदूक की नोंक पर तीन युवकों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना की तस्वीर बदमाशों ने वायरल कर दिया। जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव के ही तीन युवकों विक्की कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार ने मिलकर उनकी बेटी के साथ जोर जबरदस्ती कर गैंग रेप किया । जब बेटी हल्ला करना चाहा तो बंदूक का भय दिखाकर बदमाशों ने चुप रहने की धमकी दी। उन्होंने कहा की घटना 3 दिसंबर की है, लेकिन समाज और परिवार को देखते हुए हम लोग इस मामले को लेकर थाना नहीं गए।

उन्होंने कहा कि युवकों के द्वारा हमारी बच्ची का फोटो वायरल किया गया। उसके बाद हमने थाना का सहारा लिया। उन्होंने यहां तक कहा कि केस करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई है। महिला थानाध्यक्ष कुमारी बबीता रानी ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन दिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा की जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फोटो वायरल होने की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी।

हथियार के बल पर नाबालिग से किया गैंगरेप, तस्वीर वायरल, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले में अपराधी बेलगाम है। उनके बीच पुलिस का खौफ समाप्त हो गया है । तभी तो एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के बाद उसका वीडियो वायरल कर दिया । घटना वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बंदूक की नोंक पर तीन युवकों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। घटना की तस्वीर बदमाशों ने वायरल कर दिया । जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव के ही तीन युवकों विक्की कुमार, विकास कुमार, चंदन कुमार ने मिलकर उनकी बेटी के साथ जोर जबरदस्ती कर गैंग रेप किया । जब बेटी हल्ला करना चाहा तो बंदूक का भय दिखाकर बदमाशों ने चुप रहने की धमकी दी। उन्होंने कहा की घटना 3 दिसंबर की है, लेकिन समाज और परिवार को देखते हुए हम लोग इस मामले को लेकर थाना नहीं गए।

उन्होंने कहा कि युवकों के द्वारा हमारी बच्ची का फोटो वायरल किया गया। उसके बाद हमने थाना का सहारा लिया। उन्होंने यहां तक कहा कि केस करने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी गई है। महिला थानाध्यक्ष कुमारी बबीता रानी ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन दिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा की जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। फोटो वायरल होने की बात पर उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच की जाएगी।

बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस से की हाथापाई

नवादा : जिले में बढ़ते अपराध को ध्यान में रखकर जिला पुलिस एक निर्धारित स्थान पर प्रतिदिन बाइक चेकिंग का अभियान चला रखा है । गुरूवार को भी महिला थाना के आगे नगर थाना पुलिस ने बाइक चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान पुलिस वाले हेलमेट और मास्क नहीं लगाने वालों को रोक कर उनसे जुर्माना वसूल करती है।

बाइक चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार जो ना हेलमेट पहने हुए था न मास्क लगा रखा था। पुलिस ने जांच के दौरान जब उसे रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस वालों से उलझ गया और दोनों में हाथापाई होने लगी। पुलिस वालों ने इसे अपना अपमान समझकर उसे घसीटते हुए ले जाकर हाजत में बंद कर दिया और उसके बाइक बाइक को जप्त किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

कोरोना टीकाकरण को ले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टास्क फोर्स की बैठक

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोरोना टीकाकरण को ले प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम की अध्यक्षता बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वप्रथम कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मियों को  कोविड-19 का टीका  लगाई जाएगी।

इसके बाद प्राइवेट डॉक्टर एवं उसके पास कार्यरत कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस को नियंत्रित किया जा सके । मौके पर अस्पताल प्रभारी राम कृष्णा प्रसाद, बीएचएम मनोज कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी अलख निरंजन प्रसाद यादव ,मेसकौर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार, सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here