Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

09 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

स्वच्छता के बिना स्वस्थ समाज की कल्पना असम्भव : डाॅ शैलेश कुमार सिंह

मधुबनी : आज ललित नारायण मिथिला ‘विश्वविद्यालय, दरभंगा की आनुषंगिक इकाई डी.बी. कॉलेज, जयनगर के राष्ट्रीय कैडेट कोर के 4/34 BN NCC के कैडेट द्वारा सात दिवसीय स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया! जिसके क्रम में स्वच्छता पखवाडा के प्रथम दिन डी बी कॉलेज परिसर में प्रधानाचार्य डा नंद कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य डा नंद कुमार ने कहा कि, राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत की कल्पना को साकार करने के क्रम में ग्रामीण स्तर पर निरंतर जागरुकता अभियान का आयोजन कर रहे हैं।

कैडेटस को सम्बोधित करते हुए युवा शिक्षाविद डाॅ शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि, स्वच्छता के माध्यम से स्वस्थ समाज की कल्पना को साकार किया जा सकता है। कोविद 19 के पीड़ादायक दौर से मुक्ति के क्रम में ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता के कल्पना को साकार करना होगा, तब जाकर देश को संक्रामक बिमारी के प्रभाव से बचाया जा सकता है ।

स्वच्छता अभियान में मुख्य रूप से डी.बी. कॉलेज, जयनगर के प्रधानाचार्य डाॅ नंद कुमार, डाॅ शैलेश कुमार सिंह, डाॅ बुद्धदेव प्रसाद सिंह, डा मो. मिनहाजुद्दीन, डाॅ कुमार सोनू शंकर, डा मदन पासवान, ए.सी.ओ. श्री शिव कुमार यादव, यू.ओ. श्री कुनाल कुमार ठाकुर, सेजल कुमारी, गीता कुमारी, प्रीति कुमारी, उदय शंकर, सोनू कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार सहित सैकडों छात्र छात्राए उपस्थित रहें।

धान/चावल अधिप्राप्ति की समीक्षात्मक बैठक जिला सभागार में हुई

मधुबनी : मुख्य सचिव, बिहार पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता, मधुबनी अवधेश राम की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स के साथ-साथ खरीफ विपणन मौसम 2020-21 अन्तर्गत धान/चावल अधिप्राप्ति से संबंधित समीक्षात्मक बैठक जिला समाहरणालय के सभाकक्षा में आयोजित की गई।इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला एवं प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भी मौजुद थे।

उक्त बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा मुख्य रूप से अधिप्राप्ति कार्य के तीव्रता लाने एवं सीमांत/लघु किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान क्रय करने का निर्देश सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को दिया गया। खरीफ विपणन मौसम 2020-21 अन्तर्गत जिलान्र्तगत सभी किसानों को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक किसानो का निबंधन कराने एवं निबंधित किसानो का सत्यापन उसी दिन करने का भी निर्देश दिया गया है।

साथ ही धान क्रय के 48 घंटे के भीतर किसानों को PFMS के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित करें।जिला पदाधिकारी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे पैक्स की बैठक कर प्रति पैक्स प्रति दिन 100 किसानों का निबंधन कराने एवं 10 मैट्रिक टन अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित करे तथा इसका निरंतर अनुश्रवण करे। उल्लेखनीय है कि जिला अन्तर्गत अभी तक कुल 1735 किसानो द्वारा निबंधन कराया गया है, तथा 06 मिलो का निबंधन कराया गया है।

निर्गत गैर-जमानती वारंट पर अनिश्चितकालीन धरना

मधुबनी : छेड़खानी के मामले में आरोपियों के ऊपर मधुबनी न्यायालय द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट का नगर थाना द्वारा अनुपालन नहीं करने के विरुद्ध प्राइवेट बस स्टैंड कें पास की निवासी अनुसूचित जन-जाति की महिला पूजा देवी मधुबनी समाहरणालय के सामने आंबेकर प्रतिमा स्थल के पास सपरिवार अनिश्चतकालीन धरना एवं प्रदर्शन कर रही है।धरने पर बैठी हूई अनुसूचित जनजाति महिला पूजा देवी की सास अनीता देवी एवं ससुर विनोद राम ने बताया की मेरी पूतोहू के साथ पिछले साल रात कें समय कुछ दबंगों ने शराब के नशे में छेड़खानी किया गया था, जिसका विरोध करने पर दबंगों ने मारपीट किया था, और अभी भीं धमकी दी जा रही। जिसकी शिकायत हमने लिखित में मधुबनी नगर थाना मे की थी, लेकिन दबंगों कें प्रभाव में आकर पुलिस ने अभी कोई भी कारवाई नही की जिससे दबंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है, और उनके द्वारा अभी तक़ धमकी जा रही है।

यहाँ तक़ अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश सह विशेष न्यायधीश एससी-एसटी एक्ट में न्यायालय द्वारा आरोपियों कें विरुद्ध निर्गत गैर जमानती वारंट जो श्रीमान के माध्यम से नगर थाना मधुबनी को दिनांक 13नवंबर 20 को प्राप्त है। नगर थाना द्वारा अनुपालन नही किया जा रहा है। इसलिये नगर थाना,पुलिस अधीक्षक मधुबनी,डीजीपी बिहार,आरक्षी महानिरीक्षक मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा सहित अन्य पदाधिकारियों को आवश्कत कारवाई हेतु पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से किया गय़ा, एवं आज से पूरे परिवार कें साथ अनिश्चित कालीन धरना कर रही हूँ। अगर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करके न्याय नही मिला तो आंदोलन तेज किया जायेगा।