08 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

कोविड टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण की अग्रिम तैयारी हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से सुरक्षा हेतु वैक्सीन से संबंधित सही जानकारी आम जनों तक पहुचाना एक महत्वपूर्ण कार्य है। लोगों में कोरोना वैक्सिन को लेकर फैलने वाली अफवाहों एवं डर को लोगों को इसके प्रति शिक्षित करके ही दुर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिला टास्क फोर्स में लगभग सभी सरकारी विभागों को शामिल किया गया है जिसमें कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, श्रम अधीक्षक आदि को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है।

swatva

इसी प्रकार प्रखंड स्तर पर भी प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कई चरणों में किया जायेगा इसके लिए लाभार्थियों की सूची का संकलन करने का निर्देश दिया गया। प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। जिनमें आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मी, इसके अतिरिक्त जितने भी निजि क्लिनिक, ग्रामीण चिकित्सक हैं, उनका भी टीकाकरण किया जायेगा।

सिविल सर्जन डॉ बिमल प्रसाद ने बताया कि नवादा जिला में स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों एवं कर्मियों की संख्या निजि क्लिनिकों के कर्मियों सहित समाहित कर ली गयी है। दूसरे चरण में गैर स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण होगा और तीसरे चरण में बुजुर्गों का टीकाकरण होगा। इसके उपरांत सामान्य लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने कहा कि जिला स्तरीय कोविड-19 टास्क फोर्स के तहत कार्य प्रगति की समीक्षा प्रत्येक महीने की जाएगी। उन्होने कहा कि वैक्सिनेशन संबंधी तैयारी कार्य के साथ-साथ अन्य चिकित्सा कार्यों एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे चिकित्सा कार्यक्रमों पर भी ध्यान देना अति आवश्यक है। प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए कोई भी व्यक्ति जो स्वास्थ्य कार्य से जुड़े हैं, वह छूटने न पाये। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में सभी पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत क्लिनिकों का डाटा संग्रहण किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड स्तर पर भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में इसकी बैठक करा ली जाय एवं डाटा संग्रहण कर लिया जाय। जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने सिविल सर्जन नवादा को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड- 19 वैक्सिन के भंडारण हेतु प्रखंड स्तर पर चिन्हित जगहों की व्यवस्था को दुरूस्त की जाय। उन्होने प्रत्येक विभाग को अपने अपने स्तर से कोविड-19 वैक्सिनेशन संबंधि लोगों में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद, डीआईओ डॉ अशोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, डॉ बीपी सिंह, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग डॉ जाफरी आदि उपस्थित थे।

धान अधिप्राप्ति को ले डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : नगर भवन, नवादा में खरीफ विपणन मौसम धान अधिप्राप्ति वर्ष 2020-21 से संबंधित प्रखंड/पंचायत स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों सहित अधिप्राप्ति कार्य में संलग्न जिला के पैक्स एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों के साथ जिला स्तर पर संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गयी। जिसमें धान अधिप्राप्ति से संबंधित विभागीय दिशा निर्देशों एवं धान अधिप्राप्ति में आने वाली समस्याओं एवं उन समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक उपायों पर चर्चा की गयी। जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों से कृषि विभाग में निबंधित किसानों के अनुपात में धान अधिप्राप्ति हेतु सहकारिता विभाग के पोर्टल पर निबंधन कार्य कराने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा अध्यक्षों से पंचायत स्तर पर किसानों से स्थानीय गतिरोधों को दूर करते हुए सरकार के धान अधिप्राप्ति योजना का लाभ प्रत्येक किसानों को पहुंचाने का अनुरोध किया गया। बैठक में पैक्स अध्यक्ष, अपसढ़, केना, ठोढ़ा, सैदापुर, गोवासा, मरूई आदि के द्वारा धान अधिप्राप्ति में कैश क्रेडिट, नयी भंडारण क्षमता, सीएमआर प्राप्ति एवं सीएमआर मूल्य के भुगतान में बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा देरी से पैक्सों पर अत्यधिक ब्याज अधिरोपित होना आदि समस्याओं के संबंध में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी अध्यक्षों को अधिप्राप्ति में आ रही समस्याओं को जिला स्तर पर से त्वरित कार्रवाई करते हुए निदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला प्रबंधक विहार राज्य खाद्य निगम के साथ प्रखंड स्तर के सहकारिता प्रखंड पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, किसान सलाहकार, नवादा सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष, निदेशक एवं जिले के सभी पैक्स/व्यापार मंडल के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे

रजौली में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी, सील

-एसडीओ के निर्देश पर सीओ द्वारा की गई कार्रवाई

नवादा : जिले के‌ रजौली अनुमंडल मुख्यालय में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई। अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जाने की मिली सूचना के आलोक में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर सीओ अनिल कुमार ने रजौली पुलिस के सहयोग से अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी की। छापेमारी के बाद एसडीओ द्वारा सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह को इसकी सूचना दी गई।

जिसके बाद सिविल सर्जन के प्रतिनिधि जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने शाम में रजौली बाइपास चौक पर पटना नर्सिंग होम के बगल में संचालित अपोलो अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। जिला मलेरिया पदाधिकारी ने बताया कि बगैर अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट के अपोलो अल्ट्रासाउंड में मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। सूचना के बाद अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। अपोलो अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालक राज पर रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने जाने की कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि बगैर अल्ट्रासाउंड चिकित्सक के मरीजों का अल्ट्रासाउंड करना गैरकानूनी है। बावजूद अल्ट्रासाउंड संचालक द्वारा अवैध तरीके से मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था। गौरतलब है कि रजौली में इन दिनों कई अल्ट्रासाउंड केंद्र चल रहे हैं। इनमें से रजौली एसबीआई के सामने एक नालंदा अल्ट्रासाउंड सेंटर भी संचालित है। जहां पर अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट डॉ एम एस जमा के नाम पर तकनीकी सहायक द्वारा मरीजों का अल्ट्रासाउंड कर जांच रिपोर्ट दिया जा रहा है। जिसमें एनाटॉमी से लेकर फेटिग वेल बॉर्न रिपोर्ट भी मरीजों को दी जा रही है।

लगभग 3 महीने से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर में बगैर चिकित्सक के ही मरीजों को रिपोर्ट देकर उनका आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इस संबंध में एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध नियमित रूप से प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। बगैर अल्ट्रासोनोलॉजिस्ट के मरीजों को जांच के नाम पर जांच रिपोर्ट देने वाले अल्ट्रासाउंड संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

विश्व मानव जगत कल्यानार्थ हुआ यज्ञ का आयोजनविश्व मानव जगत कल्यानार्थ हुआ यज्ञ का आयोजन

नवादा : जिले के‌ हसुआ प्रखंड के दोना गांव के शिव मंदिर परिसर में सोमवार को विश्व मानव कल्याण को लेकर एक दिवसीय शांति यज्ञ का आयोजन हुआ। यज्ञ प्रयागराज से आए विश्वकर्मा शंकराचार्य के निर्देशन में हुआ। उन्होंने कहा कि मानव शरीर पांच तत्वों से बना है तथा परम पिता परमेश्वर द्वारा शरीर में जीव आत्मा को प्रवेश मिलता है तब मानव चेतनावस्था में आता है।

उन्होंने कहा कि परमात्मा द्वारा मानव को मिल शरीर तन का दुरूपयोग मानव द्वारा किया जाता है। बहुत कम मानव है कि इस शरीर का उपयोग अच्छे कार्यों में करता है। परमात्मा द्वारा दिए शरीर का उपयोग अच्छे कार्यों में नहीं करने का परिणाम है कि मानव अनेक तरह के व्याधियों से घिरा है। उन्होंने यज्ञ में आए श्रद्धालु भक्तों को सीख देते हुए कहा कि जब ईश्वर ने मानव शरीर दिया है तो इसका उपयोग अच्छे कार्यों में करना चाहिए, परोपकार में लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सद्गुरु के सानिध्य में रहकर उनके द्वारा बताए मार्ग पर चलकर परमात्मा का दर्शन कर सकता है। उदाहरण देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने राम कृष्ण परमहंस जैसे सद्गुरु की कृपा से ईश्वर का साक्षात्कार कर पाए थे।

जो मनुष्य परोपकारी और दयावान होता है, उसके घर सुख, शांति एवं समृद्धि का संचार होता है, उसका परिवार हरा-भरा रहता है। उन्होंने यज्ञ में भक्तों को धर्म के चार युगों को, शिवलिग के महत्व को, ब्राह्मण एवं ब्रह्मचारी के आचरण, शिक्षा, परमात्मा के पूर्ण स्वरूप, मानव तन का उदेश्य एवं अहिसा से होने वाले लाभ तथा हिसा होने वाले हानि पर विस्तार से प्रकाश डाला। नौ कुंवारी कन्या के यज्ञ में आहुती दिला यज्ञ का समापन हुआ। यज्ञ आरंभ होने के पहले जगत कल्याण के लिए रूद्राभिषेक भी हुआ। दिनेश शर्मा, अनिल शर्मा,गीता देवी, सुबोध कुमार, इन्द्रदेव यादव, पंडित ज्ञानन्द पाण्डेय आदि लोगों यज्ञ में अपने-अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।

पिकअप वैन में भारी मात्रा विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर उत्पाद चेकपोस्ट पर थाना व उत्पाद पुलिस कर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप के तहखाने में छीपाकर ले जा रहे, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। शराब बरामद होने पर वाहन को जब्त कर तथा चालक को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि कार्रवाई उत्पाद चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मी सुवेदार सोबरन बड़ाइक,तथा पुलिस सत्यनारायण सिंह,सकिन्द्र यादव,बच्चु यादव, देवनारायण प्रसाद के द्वारा किया गया।

जिसमें पिंकअप वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब के साथ जब्त वाहन जिसका नंबर बी आर 01-जी डी- 1002 है तथा शराब के साथ गिरफ्तार चालक झारखंड के गिरिडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद गांव के प्रभु राणा के बेटे भगवान कुमार राणा को गिरफ्तार किया। पिकअप से जब्त शराब में कुल 1180 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया जिसमें एम्पोरियल ब्लू का 180 एम एल के 19 पेंटी मे 950 बोतल तथा 375 एम एल का ब्लेन्डर प्राइड का 77 बोतल ,और 750 एम एल का 153 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। कुल 314.625ली शराब बरामद किया गया। जिसका बाजार मुल्य लाखों बताया जा रहा है।

जब्त वाहन तथा गिरफ्तार चालक पर शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताते चले गोविंदपुर चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच में पिंकअप और टेम्पो से भारी मात्रा में शराब बरामद हो रही हैं। पिछले सप्ताह भी एक टेम्पो और एक पिकअप वैन के तहखाने से भारी मात्रा में गोविंदपुर पुलिस ने बरामद किया था। शराब पर लगातार गोविंदपुर पुलिस को कामयाबी मिल रही है। जिससे शराब कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।

पोखर में डूबने से अधेड़ की मौत, नहीं मिल सका शव

-अधेड़ के शव का अता पता नहीं

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा पंचायत की कोरमा गांव में ग्रामीण स्वर्गीय रमन यादव का 45 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव यादव की मौत तालाब में डूबने से हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक इंद्रदेव यादव चापाकल मिस्त्री था। जो रविवार को घर से गांव स्थित अनुसूचित टोला में चापाकल बनाने की बात कहकर निकला था। बताया गया कि उक्त टोला में दो चापाकल बनाया भी था। बाद में शौच के बाद पोखर गया। जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी मे चला गया। इस दौरान तैरना चाहा जिसमें विफल होकर डूब जाने की बात ग्रामीण एवं परिजन कहते हैं। बताया गया कि इंद्रदेव को कई लोगो ने पोखर में तैरते भी देखा।

जिसपर ग्रामीणों ने शोर भी मचाया। लेकिन देर शाम होने के कारण किसी ने पोखर में कुद कर बचाने की कोशिश नहीं की। कुछ देर बाद अंधेरा छा गया और इंद्रदेव का कहीं अता-पता नहीं चलने लगा। जिसकी सूचना शाम को ही ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। बाद में सीओ उदय प्रसाद भी गांव पहुंचे। घटना के 36 घंटा से अधिक समय बीतने को है परंतु शव का कहीं अता-पता नहीं चल सका। जिससे परिजनों के साथ ही ग्रामीण चिंतित हैं।

पूरे रात ग्रामीण रहे परेशान :-

इंद्रदेव का शव रविवार की रात नहीं मिलने से ग्रामीण पूरे रात परेशान रहे। सोमवार को पौ फटते ही दर्जनों ग्रामीण पुनः शव खोजने आहर में घुस गए। 36 घंटे बाद भी शव को पोखर से नहीं निकाला जा सका है। इस बाबत सीओ उदय प्रसाद ने कहा कि पटना स्थित गोताखोरों को सूचना दी गई है। मंगलवार की दोपहर गोताखोरों के पहुंचने की बात बताई गई। इस बाबत थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि जब तक डेड बॉडी मिल नहीं जाता है। तब तक मौत की पुष्टि करना अनुचित है।

रोरो कर स्वजनों का बुरा हाल :-

36 घंटे पूर्व इंद्रदेव को तालाब में डूबने की और शव नही मिलने से इंद्रदेव के स्वजनों का रोरोकर बुरा हाल हो रहा है। जबकि असमय मौत से तीन पुत्र व छह पुत्री के सिर से पिता का साया उठ गया। जिससे सभी बच्चे अनाथ हो गए। बताया गया कि छह पुत्री में चार की शादी हुई है, शेष दो पुत्री अभी कुंवारी है। इधर तीनों पुत्र भी अभी नावालिग व अविवाहित है। जिस कारण एक मात्र कमाऊ पिता की मौत से बच्चे काफी गमगीन दिखे। जबकि पत्नी आरती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि कोरमा गांव में शोक का माहौल है। सैकड़ों ग्रामीण तालाब के आसपास बैठ मृतक के शव निकलने का इंतजार में है। टोले में रविवार की रात से सोमवार की देर रात तक चुल्हा नहीं जला।

निजी नर्सिंग होम पर छापामारी, सिल

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में अबैध रूप से चलाये जा रहे निजी नर्सिंग होम पर छापामारी कर सिल कर दिया । इस क्रम में भर्ती चार मरीजों में से तीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर व एक को नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया ।

बताया जाता है कि रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद को अकबरपुर बाजार मेन रोड के पटना नर्सिंग होम में अबैध रूप से नर्सिंग होम के साथ अल्ट्रासाउंड चलाये जाने की गुप्त सूचना मिली । सूचना के आलोक में रजौली एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, अकबरपुर सीओ व थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश व अन्य सहयोगियों के साथ छापामारी की । छापामारी के क्रम में वहां पूर्व से इलाज करा रहे चार मरीजों में से तीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व एक को नवादा सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया ।

छापामारी की भनक मिलते ही संचालक मो शाबिर फरार होने में सफल रहा । इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। बता दें इसके पूर्व रजौली में छापामारी कर एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापामारी कर सिल करने की कार्रवाई की की जा चुकी है। छापामारी की सूचना ही अकबरपुर थाना के पीछे निजी नर्सिंग होम चला रहे डा जयराम मरीजों को बाहर कर क्लीनिक में ताला लगा फरार होने में सफल रहा । इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय गेट के सामने अल्ट्रासाउंड संचालक छापामारी की सूचना मिलते ही बंद कर फरार होने में सफल रहा।

एसडीआरएफ के गोताखोरों ने 45 घंटे बाद कोरमा पोखर से निकाला इंद्रदेव का शव

-काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने मंगलवार को शव निकालने में हुआ कामयाब
-रविवार की शाम पोखर में डूबा था कोरमा ग्रामीण चापाकल मिस्त्री इंद्रदेव
-बीडीओ ने 20 व मुखिया ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत विधवा को दिया 03 हजार रुपये का चेक

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोरमा गांव के तालाब से काफी मशक्कत बाद एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने इंद्रदेव यादव का शव पोखर में डूबने के 45 घंटे बाद निकाल पाने में सफल हुआ। इस कार्य में टीम को करीब 03 घंटा समय लगा। इस बीच दो दिनों तक मोसमा पंचायत की कोरमा यादव टोला के लोग शव निकालने को लेकर काफी परेशान रहे।

स्थानीय और जिला प्रशासन के बुलावे पर सोमवार की रात पटना से छह सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम वारिसलीगंज पहुंची, जो मंगलवार को करीब 10 बजे पोखर में शव ढूंढने के लिए अपना एक जोड़ी मोटरवोट उतारा। करीब ढाई घंटे तक पोखर को छान मारने के बाद भी जब मृतक का शव बरामद नहीं हो सका तब टीम के गोताखोरों ने ग्रामीणों की निशानदेही पर खुद पानी में घुसा। दूसरे प्रयास में गोताखोर शव को साथ लेकर निकला।

बता दें रविवार की शाम चार बजे के करीब कोरमा ग्रामीण रमन यादव का 45 बर्षीय पुत्र सह चापाकल मिस्त्री इंद्रदेव यादव अपने घर में मुसहरी टोला में चापाकल मरम्मत करने की बात कह घर के पास कोरमा पोखर के उत्तरी क्षोर पर बसा मुसहरी गया था। ग्रामीणों के अनुसार मुसहरी टोला में दो चापाकलों को ठीक करने के बाद शौच गया। बाद में पानी के लिए पोखर में ज्यों ही उतरा त्यों ही उसका पैर फिसला और करीब 13-14 फीट गहरे पानी में चला गया तब इंद्रदेव तैरने का प्रयास करने लगा। लेकिन तालाब गहरा और बड़ा होने के कारण थक गया। पानी के अंदर डूब गया। इस दौरान पोखर के उत्तरी किनारा पर अबस्थित एक ताड का पेड़ पर चढ़ा पासी उसे डूबते देख लिया था। ग्रामीणों द्वारा शव खोजने का प्रयास विफल होने पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन को सूचना दिया।

एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम अधेड़ के डूबने के 45 घंटे बाद मंगलवार को साढ़े बारह बजे दिन में पोखर के कीचड़ में फंसा शव को बाहर निकाला। तब जाकर पुलिस प्रशासन को चैन आया। घटना स्थल पर मौजूद बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने मृतक की विधवा आरती देवी को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हज़ार रुपए का चेक दिया। जबकि मुखिया मीना देवी के पति सह मोसमा पंचायत की पूर्व सरपंच राजेन्द्र यादव ने कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत 03 हज़ार रुपया नकद दिया। बाद में शव को अंत्यपरीक्षण पश्चात स्वजनों को सौप दिया गया।

मौके पर विधायक अरुणा देवी तथा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह, सीओ बीडीओ के अलावे थाना के सब इंस्पेक्टर एके मंडल, मो शाहनवाज सहित पुलिस बल एवं क्षेत्र के सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ताओ यथा पूर्व मुखिया सह मोसमा के पैक्स अध्यक्ष मनोज प्रसाद, प्रखंड उपप्रमुख अमरेश मिस्त्री, राजेन्द्र प्रसाद, अनिल यादव, सतीश सिंह, हम के प्रखंड अध्यक्ष रामाशीष मांझी, राजद के वालेश्वर पासवान, सीताराम पासवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की कमाई से ही घर का सारा खर्च चलता था। जबकि विधवा हुई आरती को कुल नौ बच्चों के पालन पोषण की चिंता सताने लगी है। मृतक की पत्नी बच्चे एवं स्वजनों के अलावे अन्य ग्रामीण इंद्रदेव के शव को देख सिसक रहे थे।

सङक सुरक्षा की बैठक में एडीएम ने दिया निर्देश

नवादा : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता उज्जवल कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि सुरक्षित यातायात के मापदंडों को बेहतर बनाने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की ओर से बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा से संबंधित कई बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर उचित व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षित यातायात को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना भी अति आवश्यक है।

जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से अभियांत्रिक प्रयास, जन जागरूकता एवं यातायात के नियमों को कड़ाई से लागू करने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गयी है जिसके अंतर्गत विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग, निबंध लेखन, स्लोगन राइटिंग आदि के साथ-साथ प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को फस्ट एड प्रशिक्षण, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना इत्यादि है।

बैठक में उपस्थित कार्यपालक अभियंता, पीडब्लूडी नवादा को निर्देश देते हुए कहा गया कि जिले भर में चिह्नित किए गए ब्लैकस्पॉट (ऐसा स्थल जहां एक वर्ष के अन्दर दुर्घटना में पांच से अधिक जानें गई हो) एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र वाली सड़कों पर साईनेज, गति सीमा बोर्ड तथा अन्य दुर्घटना चेतावनी संबंधित बोर्ड लगवाना जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। साथ ही बस पड़ाव के चालकों सहित सभी आमजनों के मध्य प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाने के संबंध मे संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टॉप का निमार्ण कराया जा रहा है, जिसमें सिरदला ग्रामीण क्षेत्र में कार्य पूर्ण हो चुका है एवं अन्य निर्माणाधीन है। उन्होंने कहा कि अण्डर एज ड्राइविंग या नवसिखिया ड्राइवरों की गलती से सड़कों पर ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं, इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार की योजना के तहत जिलें में एक मोडर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल स्थापित करने की है। बैठक में जिले के कई विभागीय अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।

आरटीपीएस कार्यालय से सोलर पैनल की चोरी, अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के वरनावा पंचायत स्थित आरटीपीएस कार्यालय से पिछले 5 दिसम्बर को सोलर पैनल की चोरी हो गई है। बरनावा मुखिया शिवशंकर साव ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है।

दर्ज मामले में कहा गया है कि पंचायत की लोगो की सुविधा को ले पंचायत कार्यालय में बीएसएनएल का वाइफाइ कनेक्शन लगाया गया था। सोलर पैनल की चोरी हो जाने से सिस्टम संचालन कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है।

शौच के लिए गये युवक की बाइक चोरी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ ग्रामीण राजू कुमार की बाइक की चोरी रविवार को अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई । पीड़ित ने स्थानीय थाना में मामला दर्ज कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है की भलुआ मोड़ तथा बाघीबरडीहा रेलवे स्टेशन के बीच शौच करने सड़क से नीचे चला गया। इस बीच सड़क पर खड़ी बाइक की चोरी कर ली गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here