Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

07 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर गोदभराई उत्सव का किया गया आयोजन

छपरा : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। ऐसे में केंद्रों पर मिलने वाली सेवाओं को सेविकाओं द्वारा घर पर ही पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के द्वारा डोर-टू-डोर जाकर गोदभराई उत्सव का आयोजन किया गया। मंगल गीतों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है।

जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे। महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोदभराई की रस्म पूरी की गई। सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

स्वस्थ माँ ही स्वस्थ बच्चे को दे सकती है जन्म :

आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी बन्दना पांडेय ने कहा कि गोदभराई रस्म में सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ाकर और तिलक लगा कर उनके गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही गर्भवतियों की गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध, अंडा डाल सेवन करने का तरीका बताया गया। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई। जिसमें बताया गया कि गर्भवती महिला कुछ सावधानी और समय से पौष्टिक आहार का सेवन करें तो बिना किसी अड़चन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

पौष्टिक आहार के महत्ता की दी गई जानकारी :

पोषण अभियान के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि शिशु के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का गाढ़ा-पीला दूध बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अगले छह माह तक केवल मां का दूध बच्चे को कई गंभीर रोगों से सुरक्षित रखता है। 6 माह के बाद बच्चे का शारीरिक एवं मानसिक विकास काफी तेजी से होता है। इस दौरान स्तनपान के साथ ऊपरी आहार की काफी जरूरत होती है। घर का बना मसला व गाढ़ा भोजन ऊपरी आहार की शुरुआत के लिए जरूरी होता है। वहीं, कहा कि सामान्य प्रसव के लिए गर्भधारण होने के साथ ही महिलाओं को चिकित्सकों से जाँच कराना चाहिए और चिकित्सा परामर्श का पालन करना चाहिए।

एनीमिया प्रबंधन की दी गई जानकारी :

पोषण अभियान के जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी ने बताया कि गर्भवती माता, किशोरियां व बच्चों में एनीमिया की रोकथाम जरूरी है। गर्भवती महिला को 180 दिन तक आयरन की एक लाल गोली जरूर खानी चाहिए। 10 वर्ष से 19 साल की किशोरियों को भी प्रति सप्ताह आयरन की एक नीली गोली का सेवन करनी चाहिए। छह माह से पांच साल तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार एक-एक मिलीलीटर आयरन सिरप देनी चाहिए।

स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर दिया गया बल :

साफ पानी एवं ताजा भोजन संक्रामक रोगों से बचाव करता है। शौच जाने से पहले एवं बाद में तथा खाना खाने से पूर्व एवं बाद में साबुन से हाथ धोना चाहिए। घर में तथा घर के आस-पास सफाई रखनी चाहिए। इससे कई रोगों से बचा जा सकता है।

इन मानकों का रखें ख्याल, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :

• व्यक्तिगत स्वच्छता और दो गज की शारीरिक-दूरी का रखें ख्याल
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें
• साबुन या अन्य अल्कोहल युक्त पदार्थों से हाथ धोएँ
• मास्क और सैनिटाइजर का नियमित रूप से उपयोग करें
• भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें
• ऑख, नाक, मुँह को अनावश्यक छूने से बचें

भोलाजी” ने पदाधिकारियों एवम जिला कार्यसमिति की सूची बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा को सौंपी

छपरा : भारतीय जनता पार्टी कला संस्कृति प्रकोष्ठ सारण के जिला संयोजक अखिलेश कुंवर “भोलाजी” ने अपने पदाधिकारियों एवम जिला कार्यसमिति की सूची आज भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा को सौंप दी रामदयाल शर्मा ने सभी कार्यसमिति सदस्य एवं पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई एवं शुभकामना दी एवं कहा कि कला संस्कृति समाज का अभिन्न अंग है एक संस्कारी समाज बनाने के लिए अहम योगदान है कला संस्कृति का, भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बताया कला संस्कृति प्रकोष्ठ से जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो कार्यसमिति सदस्यों को बधाई दी सूची में पंडित राजेश मिश्र, पंडित मनन गिरी मधुकर, सुप्रशांत सिंह मोहित को सह संयोजक , रविशंकर ब्याहुत को कोषाध्यक्ष, अजीत आनंद, डॉ प्रमोद कुमार को प्रवक्ता,प्रभास रंजन, राजू रंजन मिश्र को मीडिया प्रभारी, दीनदयाल को सोशलमीडिया प्रभारी का पदभार सौपा गया है।

वहीँ मनोज उज्जैन, रमेश सजल, अमितेष रंजन, पंडित अमलेंदु मिश्र ,विनोद कुमार मिश्र, पंडित भूषण उपाध्याय, आलम राज, नवीन कुमार, संजय शर्मा, अशोक कुमार राम,धीरज सिंह राजपूत,अशोक सैंड आर्ट, पंकज सिंह, चंद्रभूषण गोस्वामी, शिल्पी मिश्रा, अमित कुमार गोल्ड, रामग्यास चौरसिया, दक्ष निरंजन शंभू , अतुल तिवारी को जिला कार्यसमिती सदस्य बनाया गया है।भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, और कला संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अखिलेश कुंवर”भोलाजी” ने संयक्त रूप से इसकी घोषणा की। नयी टीम को जिला महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह ,सुपन राय, बलवंत सिंह, बबलू मिश्रा , नितिन राज वर्मा, बृजमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों ने बधाई दिया है।

जुमले बाज सरकार के नये कृषि कानून से किसान भयभीत

छपरा : सर्वविदित है कि भारत एक कृषि प्रधान देश है देश में लगभग 90 करोड़ किसान है। ये जुमले बाज सरकार किसानों के विरुद्ध नये कृषि कानून के तहत न्यूतम समर्थन मूल्य, आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत अनाज, तिलहन, आलु व प्याज इत्यादि को हटाए जाने, असीमित भंडारण से संबंधित नई व्यवस्था और अनुबंध आधारित कृषि को लेकर काफी भयभीत हैं क्योंकि मेरा मानना है कि नोटबंदी, जीएसटी की नीतियां तत्काल असरदार हुई परन्तु बिमारी की भांति धीरे धीरे बढ़ते हुए आंकड़ों से साफ जाहिर हो रहा है कि अर्थव्यवस्था बुरे दौड़ में प्रवेश कर चुकी है और मैं ये भी बताते चलें कि इस सरकार को सिर्फ और सिर्फ अपने जनाधार की चिंता है और अर्थव्यवस्था की चिंता न कर के राजनीतिक मुद्दों के तहद सबसे अधिक इंडिया वर्ग के बड़े-बड़े उद्योगपतियों के फायदे पहुंचाने के लिए ये तीन कृषि कानून लाये है।

क्योंकि ये इन्हें इंडिया वर्ग वाले वोट और नोट दोनों देते हैं और हम भारत वर्ग में शामिल हैं किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार जो इन्हें सिर्फ अपना वोट ही देती है इसी कारण ये सूट बूट की सरकार किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार के खिलाफ कानून लाया है। अतः मैं डा शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता व झारखंड-बिहार प्रदेश प्रभारी पूरे देश व सम्पूर्ण बिहार वासियों और बिहार प्रदेश के किसानों, मजदूरों व मध्यमवर्गीय परिवारों के साथ साथ सभी आम बिहार के लोगों से करवद्ध निवेदन करुंगा कि आप सभी 8 दिसंबर को केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानून व राज्य सरकार के एपीएमसी के खिलाफ पूरे बिहार में बंद कर चक्का जाम करें क्योंकि असीमित भंडारण की व्यवस्था का असर भयंकर महंगाई के रुप में आम से लेकर ख़ास लोगों तक यानि सभी लोगों पर पड़ेगी और इन काले कानून से कोई भी व्यक्ति अछूता नहीं रह सकता।

अतः हर हाल में केंद्र सरकार को पुनः अध्यादेश लाकर इन कानूनों को वापस लेना होगा । मैं 2 दिसंबर से ही मायावती पार्क दलित प्रेरणा स्थल नोएडा के अस्थायी बनाये गये जेल में गिरफ्तार हूं और 6 दिसंबर को पुनः दिल्ली कूच करने के लिए हमारे हजारों किसान साथियों ने अर्द्धनग्न सांकेतिक प्रदर्शन भी किया की ये सरकार नग्गी है और एक दो दिनों में मांगें नहीं मानी गई तो हम दो-चार भैंसों को लाएंगे और उनके आगे बीन भी बजाने का काम कर सकते हैं । डा शैलेश कुमार गिरि राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता व बिहार प्रदेश प्रभारी भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति।