06 दिसंबर : सारण की मुख्य खबरें

0

न्यायिक सेवा के लिए प्रारम्भिक परीक्षा एवम प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा को लेकर निरीक्षण का निर्देश

छपरा : न्यायिक सेवा के लिए प्रारम्भिक परीक्षा एवम प्रवर्तन अवर निरीक्षक की परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय के द्वारा शहर मे स्थिति जिला स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, लोकमान्य उच्च न्यू ए एन डी उच्च विद्यालय तथा तपेस्वर सिंह इन्टर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण के बाद केन्द्राधीक्षकों को जरूरी निर्देश दिया गया।

रिविलगंज दलित बस्ती में अगलगी से पीड़ित परिवारों के बीच किया गया कपड़ों का वितरण

छपरा : शहर की अग्रणी समाजसेवी संस्था रोट्रैक्ट क्लब आँफ सारण सिटी ने रिविलगंज दलित बस्ती में अगलगी से पीड़ित परिवारों के बीच कपड़ों का वितरण किया। इस दौरान रोट्रैक्ट सारण सिटी के अध्यक्ष इरशाद ने बताया की प्रत्येक वर्ष हमलोग वस्त्रदान प्रोजेक्ट के तहत कपड़ों को इकठ्ठा करते है और जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण करते है। इसी कड़ी में वस्त्रदान 4.0 के तहत रिविलगंज दलित बस्ती का चयन किया गया। सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की स्थानीय निवासी समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह चौहान का सहयोग इस कार्य में काफी मिला।

swatva

पीड़ित परिवारों ने क्लब के इस सहायता के लिए प्रोजेक्ट चेयरमैन महताब आलम, सैनिक कुमार को धन्यवाद दिया। इस दौरान समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष निशांत पांडेय, आलोक कुमार सिंह, सैनिक कुमार, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, अवध बिहारी, महताब आलम, सैनिक कुमार, क्वांटम कंप्यूटर के निदेशक राजा खान,रिविलगंज प्रखंड के मुखिया संघ के प्रतिनिधि अध्यक्ष अजित सिंह,बिपिन बिहारी सिंह, अनुरंज प्रसाद, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह उपस्थित थे।

इनर व्हील क्लब छपरा के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

छपरा : इनर व्हील क्लब छपरा के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 73 व्यक्तियों का बी.पी. और शुगर की जाँच की गया। वहीं क्लब के अध्यक्ष वीणा सरन ने बताया कि प्रति माह क्लब के सौजन्य से शहर के विभिन्न स्थानों पर ऐसा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता रहेगा। इनर व्हील का मुख्य रूप से कार्य मानव सेवा है। इस अवसर पर हर्ष डायग्नोस्टिक्स के चंदन कुमार सिंह, रुपेश कुमार, डॉ. आयुष सरन, क्लब सचिव मधुलिका तिवारी, एवं अन्य सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। इस आशय की जानकारी आशा शरण ने दिया।

सदर अस्पताल मे देर रात तक की गयी छापेमारी

छपरा : सदर अस्पताल मे देर रात सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह तथा सदर एसडीपीओ एमपी सिंह के नेतृत्व में देर रात छापेमारी की गयी। छापेमारी दल में सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सदर अंचल के अंचल पदाधिकारी के अलावा भगवान बाजार तथा नगर थाना की पुलिस भी शामिल थी। जो छापेमारी डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर रात मे अचानक हुई। जहां छापेमारी के दौरान कई दलाल चहारदीवारी पार कर पीछे के रास्ते भागने में सफल रहा। जबकि कुछ दलाल अंधेरे का लाभ उठाकर पुराने भवन के खंडहर में छिप गये।

सदर अस्पताल में दलालों की सक्रियता के कारण न केवल मरीजों को जबरन रेफर कराया जाता है, बल्कि मन मुताबिक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाकर मरीजों को भर्ती कराया जाता है। इतना ही नहीं दलालों के ही इशारे पर पैथोलॉजी में जांच और अल्ट्रासाउंड एक्स-रे कराया जाता है। दलालों के साथ सदर अस्पताल के कुछ कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों की भी मिलीभगत है, जो बिना ड्यूटी के भी चौबीसों घंटे आपातकालीन कक्ष में भटकते रहते हैं। अस्पताल के पास दवा दुकान, पैथालॉजी, अल्ट्रा साउंड, एक्स रे संचालक जमे रहते हैं। सदर अस्पताल अवैध एंबुलेंस का स्टैंड बना हुआ है। अस्पताल में आने वाले मारपीट के मामले में घायलों की जख्म प्रतिवेदन बनवाने तथा पुलिस के यहां बयान दर्ज कराने का धंधा भी सदर अस्पताल में खूब फल फूल रहा है।

सदर अस्पताल परिसर में 24 घंटे अवैध एंबुलेंस खड़े रहते हैं और मरीजों को सरकारी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने का भ्रम पैदा कर प्राइवेट एंबुलेंस से ले जाया जाता है और मनमाना किराया की वसूली की जाती है। सदर अस्पताल परिसर प्राइवेट एंबुलेंस का आवाज स्टैंड बना हुआ है। साथ ही अस्पताल परिसर से मोटरसाइकिल चोरी की घटना आम हो चुकी है। अस्पताल में मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। दलालों के द्वारा मरीजों तथा चिकित्सा कर्मियों को भयभीत करने के लिए चाकूबाजी तथा गोलीबारी की घटना को भी कई बार अंजाम दिया जा चुका है। लेकिन एक दिन की इस छपेमारी से भला क्या होना है ।

भाषाओं के सम्मान में विश्वविद्यालय के मेन गेट एवं बिल्डिंग पर विश्वविद्यालय का नामकरण

छपरा : शहर में आर एस ए के संयोजक प्रमेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस विश्वविद्यालय के मेन गेट एवं बिल्डिंग पर विश्वविद्यालय का नामकरण हिंदी इंग्लिश एवं उर्दू मैं कुलपति ने लिखवाया है। इन भाषाओं का सम्मान करते हुए। संगठन यह मांग करती है कि संस्कृत भाषा में भी जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा का नाम लिखा जाए। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में संस्कृत भाषा जो स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर पढ़ाई होती है वह विलुप्त होने के कगार पर है । जिसे बचाने के लिए इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।

विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षा जगत में अगर संस्कृत भाषा में विश्वविद्यालय का नाम लिखा जाता है, तो अच्छा संदेश जाएगा । हिंदी इंग्लिश उर्दू का केवल विश्वविद्यालय प्रशासन सम्मान करेगा और संस्कृत भाषा जो सभी भाषाओं की जननी है । उसे अपमान करेगा तो उसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। इसलिए कुलपति को तुरंत ही विश्व विद्यालय पर विश्वविद्यालय का नाम संस्कृत भाषा में लिखने का आदेश निर्गत करना चाहिए। संस्कृत भाषा देश की संस्कृति और नैतिकता का पूरा ज्ञान देता है। शिक्षा ग्रहण करने के बाद जहां भी जाएं छात्र -छात्राये वहां अपने व्यवहार से देश की संस्कृति को प्रदर्शित करने में सफल होते है।

क्रिकेट क्लब सकद्दी ने रशूलपुर क्रिकेट क्लब को 78 रनो से हराया

छपरा : राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में चल रहे सारण जिला गुरूकुल कप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में आज सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने रशूलपुर क्रिकेट क्लब को 78 रनो से हराया.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी ने 24.5 ओवर में सभी विकेट गवाकर 170 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया

जिसमे राजीव 35 बिरेंद्र 26 लोकेश 24 रनो का योगदान दिया रशूलपुर के तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए पीयूष 3 प्रशांत 2 यश 2 विकेट लिए जवाब में खेलते हुए रशूलपुर क्रिकेट क्लब 18 ओवर में पूरी टीम 92 रनों पर आल आउट हो गई जिसमे JK सैनी 25 धीरज 15 प्रशांत 15 रनो का योगदान दिया सम्राट क्रिकेट क्लब सकद्दी गेंदबाज़ी करते हुए आनंद 4 अनूप 2 लोकेश 2 बिरेंद्र 2 विकेट लिए.ईस मौके पर सुनील सिंह.चन्दन शर्मा.संजय सिंह.विभूति शर्मा.राजेश राय.केशर अनवर .कुंदन शर्मा.धनराज.निशु.सचिन पांडे.बबलू कुमार .और बड़ी संख्या में दर्शक भी थे।

भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा निकाली गई कोरोना जागरूकता रैली

छपरा : भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा भारत स्काउट और गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय, भारत सरकार और बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा मंत्रालय के निर्देश के आलोक में एक कोरोना जागरूकता रैली शिशु पार्क से निकाली गई। इस रैली को जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने शिशु पार्क से झंडी दिखाकर रवाना किया जो थाना चौक नगरपालिका चौक के रास्ते पुनः शिशु पार्क तक के लिए निकाली गई। जिसमें सम्मिलित स्वयंसेवकों ने अपने हाथ में लिए बैनर पोस्टर के माध्यम से आम नागरिकों को करोना के प्रति सतर्क किया।

रैली में बच्चों ने कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए निम्न निनाद दुहराए – मास्क लगाए कोरोना से सुरक्षित रहे, 2 गज दूरी अपनाएं कोरोना से स्वयं को बचाएं, भारत स्काउट गाइड ने ठाना है कोरोना को भगाना है। फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज, कोरोना को भगाना है मास्क को अपनाना है, फिट रहेगा इंडिया तभी तो हिट रहेगा इंडिया, करे योग रहे निरोग, फिटनेस का डोज आधा घन्टा योग, स्वस्थ्य रहना है तो व्ययाम करना है, हम सब ने ठाना है कोरोना को भगाने है। कार्यक्रम संबंधी जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में दो चरणों में आयोजित हो रहा है, जिसमें पहले चरण में 1 तारीख से 6 तारीख तक डोर टू डोर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

जबकि 7 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक साइकिल रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा स्लोगन राइटिंग पेंटिंग प्रतियोगिता और वेबीनार के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने हेतु भारत स्काउट गाइड कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया की कोरोना काल में भारत स्काउट और गाइड ने अपनी सेवा और ऑनलाइन कार्यक्रमों के तहत सभी गतिविधियां जारी रखी है, इतना ही नहीं भारत स्काउट और गाइड ने कोरोना काल मे मास्क डिस्ट्रीब्यूशन हो या अपने सीमित संसाधनों में बेहतर तरीके से किया है लोगो की सेवा सभी समय भारत स्काउट और गाइड ने अपनी अहम भूमिका समाज को दी है।

उसी कड़ी के बीच में भारत स्काउट गाइड प्रातः काल मंगलवार गुरुवार और शनिवार को सुबह 7:00 बजे से 7:30 बजे तक संस्था के ऑफिशियल यू ट्यूब चैनल पर योग भी प्रसारित कर रहा है जबकि प्रत्येक रविवार को संध्या 5:00 बजे माइंड जिम के तहत नए कार्यक्रम भी संचालित कर रहा है जिसकी शुरुआत आज ही संध्या 5:30 बजे की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगले बुधवार और शनिवार को भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय में चयनित विभिन्न मार्गों के माध्यम से साइकिल रैली निकालेगा जिसके माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में 25 स्काउट ने भाग लिया तथा अपनी सहभागिता दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here