06 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

पहड़िया की टीम ने जीत दर्ज कर किया ट्रॉफी पर कब्ज़ा

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर चौक स्थित खेल मैदान में युवा फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शनिवार को उगामा और पहड़िया के बीच मुकाबला हुआ । जिसमें दोनों ही टीमों ने निर्धारित 90 मिनट के खेल में 1-1 गोल किया । तत्पश्चात आयोजक ने 5-5 पेनालटी शूटआउट करने का निर्णय लिया । जिसमे पहड़िया ने उगामा टीम को 3-2 गोल से पराजित कर कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया । पहले उगामा की टीम ने टॉस जीतकर बॉल फेकने का निर्णय लिया और 90 मिनट में 1 गोल करने में सफल रहे । जिसके जवाब में पहाड़िया की टीम ने उक्त निर्धारित समय मे 1 गोल करने में सफल रहे । बेस्ट डिफेंडर का खिताब पहड़िया टीम के खिलाड़ी हर्षित कुमार 2 गोल कर मैच मे अहम भूमिका निभाया ।

चरुआवां टीम के खिलाड़ी मिस्टर दानिश को मैन ऑफ सीरीज का खिताब देकर सम्मानित किया गया। इन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपने टीम के लिए 9 गोल दागकर अहम भूमिका निभा कर अपने टीम को विजयी बनाया। विजेता टीम को वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है । इसलिए युवकों को पढ़ाई के साथ खेल भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा प्रखंड के युवा बेहतर खेल का प्रदर्शन कर देश में अपना नाम रौशन करें । वहीं उपविजेता टीम को ग्राम पंचायत शाहपुर की मुखिया नीलम देवी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

swatva

उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शाहपुर ग्रामीणों ने शाहपुर जैसे छोटे गांव में युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म देने का प्रयास किया है। उसी का परिणाम है कि विगत 14 वर्षों मे खेल का एक बेहतर माहौल बना है। जिसके कारण ही शाहपुर जैसे जगहों पर अंतर जिला फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन कर अच्छी सफलता प्राप्त किया है। टूर्नामेंट मे एमपायर ने भी अपना कर्तव्य बखूबी निभाया। उनका निर्णय सराहनीय रहा। आयोजक के साथ साथ सदस्यगण मैच को सफल बनाने में अहम योगदान दिया । खेल मैदान टूर्नामेंट के दौरान दर्शकों से खचाखच भरा रहा।

मिशन स्वच्छता पर दिन – रात काम कर रहा वारिसलीगंज नगर पंचायत

– वारिसलीगंज नगर पंचायत अब सुबह के अलावे शाम को भी करवा रहा नगर की सफाई

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत प्रधानमंत्री के स्वच्छता मिशन को शत प्रतिशत सफल बनाने के अभियान को गति देने को लेकर नगर की मुख्य सड़कों को सुबह शाम सफाई कार्य को अभियान के रूप में चला रखा है। इस अभियान के तहत मंगलवार की शाम से नगर की सड़कों को दो बार साफ सफाई शुरू किया है। उपरोक्त जानकारी देते हुए वारिसलीगंज नगर पंचायत की कार्यपालक अधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की रिपोर्ट के अनुसार नगर पंचायत की श्रेणी वारिसलीगंज नगर पंचायत बिहार राज्य स्तर पर आठवी स्थान प्राप्त किया था।जबकि उतर पूर्वी राज्यों में 66 वां स्थान पाया था। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस बार वारिसलीगंज नगर पंचायत को सफाई स्तर से राज्य में प्रथम स्थान पर लाने का लक्ष्य के तहत कार्य किया जा रहा है। इसके लिए नगर में नियुक्त कुल 88 सफाई कर्मियों समेत सफाई वाहन चालकों को मिलाकर कुल 96 कर्मचारी अहले सुबह तथा शाम ढलते ही नगर की सड़कों को साफ कर त्वरित कार्य कर कूड़े को निर्धारित स्थान तक पहुंचने में जुटे हैं।

नगर की सड़कों को दो बार साफ सफाई से नगरवासियों में काफी खुशी देखी जा रही है। नगर कार्यपालक श्री सिन्हा ने नगरवासियों से सफाई अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है। साफ सफाई से नगर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप पर भी नियंत्रण की संभावना है। कार्यपालक ने कहा कि नगर में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को शीघ्र ही ई लर्निंग ट्रेंनिग की व्यवस्था देकर दक्ष बनाने का कार्य किया जाएगा।

प्रखंड कार्यालय के महिलाकर्मी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की सिमरीडीह निवासी स्वर्गीय जिक्षा सिंह की पत्नी सह प्रखंड कार्यालय में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत चंपा देवी ने चिरैया निवासी बब्लू सिंह के विरुद्ध मारपीट व जेवरात छीन लेने की प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाई है। पीड़िता द्वारा थाना को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी कर रही थी। इस दौरान आरोपी द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा। मना करने पर लोहे के रॉड से सर पर मार दिया। फलतः सर में चोट लगने के कारण जमीन पर गिर गई तब आरोपी ने मेरे गले से सोने का चेन, कान से बाली छीन लिया और कहा कि पांच लाख रुपया रंगदारी जल्द दो अन्यथा जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग निकला।

दो बाइक की टक्कर में दो की मौत, एक की हालत चिंताजनक

नवादा : जिले के वारिसलीगंज-बरबीघा स्टेट हाइवे पर शाहपुर ओपीक्षेत्र के महरथ गांव के समीप शनिवार को दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक किशोर गंभीर रूप से जख्मी हुआ। मृतकों में दोनों पड़ोस के शेखपुरा जिले के अलग-अलग गांव के बताए गए हैं।बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र में अम्बारी गांव निवासी पप्पु पासवान बाइक से नवादा जिले के शाहपुर मोड़ से अपने गांव की ओर जा रहा था।

दूसरी ओर से शेखोपुर सराय थाना इलाके के ही दरोगी बिगहा गांव का एक युवक जो कि प्रकाश पंडित का पुत्र बताया गया है एक किशोर के साथ क्रिकेट मैच देखने शाहपुर मोड़ आ रहा था। महरथ गांव के पास दोनों बाइक की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें पप्पु की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी शाहपुर ओपी को दी। सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में दाखिल कराया।

जहां से दोनों को सदर अस्पताल शेखपुरा रेफर कर दिया गया। शेखपुरा में युवक की मौत हो गई। जबकि किशोर की हालत चिताजनक बताई गई है। इधर, शाहपुर ओपी की पुलिस ले मृतक पप्पु के शव को कब्जे में लेकर पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। पीएचसी शेखोपुर में मौजूद चिकित्सक ने जानकारी देते हुए कहा कि दो घायलों की हालत नाजुक थी। जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया।

रिश्वत नहीं दी तो पुलिस ने जांच में गलत बता दिया आवेदक का पता

नवादा : नगर के बुन्देलखण्ड थाना में पुलिसिया ज्यादती का एक मामला सामने आया है, जहां पासपोर्ट वेरिफिकेशन में रिश्वत नहीं मिलने पर पुलिस ने आवेदक के पते को गलत बता दिया। जिसके कारण आवेदक दर-दर भटकने को मजबुर हो है।बताया जाता है कि नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर मुहल्ला निवासी मो अनवर हुसैन के पुत्र मो सोहैल आलम ने 26 नवम्बर को पटना ऑफिस में जाकर अपना पासपोर्ट नवीनीकरण का आवेदन जमा किया था। दो दिन बाद बुंदेलखंड थाना से एसआई झा का उसके मोबाइल पर कॉल आया कि आपका पासपोर्ट वेरीफिकेशन आया है आप थाना में आइए। जिसके बाद मो सुहैल आलम थाना पहुंचा तो उससे दो हजार रुपये की मांग की।

आवेदक एसपी के पास गया लेकिन एसपी से उसकी मुलाकात नहीं हुई। फिर पीड़ित ने विदेश शाखा जा कर संपर्क किया। विदेश शाखा जाने पर पता यह चला कि थाना प्रभारी द्वारा लिख दिया गया है कि आवेदक अपने दिए हुए पते का स्थाई निवासी नहीं है। पीड़ित आवेदक मो सुहैल आलम ने नवादा एसपी को आवेदन देकर बुंदेलखंड थाना प्रभारी और मुंशी के खिलाफ शिकायत दर्ज करा न्याय की गुहार लगायी है ।

हथियार दिखाकर लूटी कार

नवादा : जिले के गिरियक-शेखपुरा पथ पर टाटी नदी पुल के समीप शुक्रवार की रात हथियार दिखाकर कार छीन ले जाने का मामला प्रकाश में आया है । लूटी गई टाटा इंडिगो वाहन संख्या DL-1ZA/8980 वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसढ़ ग्रामीण कुमार अमरेंद्र की है । अमरेंद्र ने मामले की शिकायत शाहपुर ओपी अध्यक्ष को देकर न्याय की गुहार लगाई है । इस बाबत ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल शेखपुरा जिले के कुसुम्भा ओपी क्षेत्र में आता है । अतः आवेदन को कुसुम्भा ओपी अध्यक्ष को अग्रसारित कर दिया गया ।

घटना की बाबत अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अपने ननिहाल नूरिचक गांव जा रहा था । टाटी नदी पुल के समीप चार लोगों ने बीच सड़क पर खड़े होकर कार को रुकने का इशारा किया । मेरे द्वारा कार रोकते ही उनमें से एक युवक ने मुझे पिस्टल का भय दिखाकर जबरन उतार लिया और गाड़ी लेकर चलते बने । इस दौरान सभी कागजात , मोबाइल और दो हजार नकद भी कार में ही रह गया ।

मारपीट की घटना में उभय पक्षों के तीन जख्मी

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के लेमबुआ गाँव में शनिवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गई । मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के तीन लोग जख्मी हो गए । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने तीनों जख्मी को इलाज हेतु पीएचसी बौरी में दाखिल कराया । सभी की हालत गंभीर बताई जाती है । पीड़ित पवन कुमार व विजय यादव की लिखित शिकायत पर शाहपुर ओपी में दोनो पक्ष से घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । जिसमे गांव के ही सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है । पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

पूर्व प्राचार्य गोखुल प्रसाद सिंह के निधन से शोक

नवादा : जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र के सगमा ग्रामीण सह डॉ श्रीकृष्ण रामरुचि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ गोखुल प्रसाद सिंह के आसायमिक निधन से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई । अपने चिकित्सक पुत्र डॉ अशोक कुमार के पटना स्थित निवास पर शुक्रवार की रात हृदयगति रुक जाने से उनकी मौत हो गई थी।

मृदुभाषी स्वभाव के डॉ सिंह के निधन पर विधायक अरूणा देवी, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व मुखिया अर्जुन सिंह, सुरेन्द्र सिंह , शाहपुर पैक्स अध्यक्ष चितरंजन कुमार , भाकपा नेता अखिलेश कुमार सिंह , उप मुखिया मदन मुरारी सिंह , रौशन कुमार , सुजीत कुमार , सुनील सिंह आदि ने शोक व्यक्त करते हुए उनके निधन को शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया ।

मुखिया बनने से पहले हिसुआ की विधायक बन गईं नीतू कुमारी

नवादा : नीतू कुमारी मुखिया तो नहीं बन सकीं लेकिन विधायक की कुर्सी पर जरूर काबिज हो गईं। बात हिसुआ विधानसभा से कांग्रेस की विधायक नीतू कुमारी की हो रही है। ये इसी वर्ष मार्च में होने वाले मुखिया के उपचुनाव में खड़ी होने वाली थीं। हालांकि कोरोना की वजह से ऐन वक्‍त पर चुनाव टल गया। लेकिन यही वर्ष इन्‍हें माननीय की कतार में खड़ा कर गया। नीतू कुमारी को राजनीति विरासत में मिली है। ससुर स्‍व.आदित्‍य सिंह मंत्री रह चुके हैं। स्‍वयं भी जिला परिषद अध्‍यक्ष रह चुकी हैं।

जिला परिषद अध्‍यक्ष की संभाल चुकी हैं कुर्सी:-

इनका राजनीतिक सफर करीब दो दशक का रहा है। पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद 2001 में हुए पहले चुनाव में ही जिला पार्षद निर्वाचित हुईं थी। उसके बाद 2006 के पंचायत चुनाव में दूसरी बार जिला पार्षद बनीं। इस बार लंबी छलांग लगाते हुए जिला परिषद अध्यक्ष बन गईं। उतार-चढ़ाव के बावजूद पांच साल तक अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज रहीं। इस दौरान 2010 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट किस्‍मत आजमाया। लेकिन सफलता नहीं मिली। वर्ष 2011 में जिला परिषद का चुनाव हार गईं।

पुन: 2015 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन कामयाबी फिर दूर रही। अब इस बार वे फिर कांग्रेस की प्रत्‍याशी बनीं और जीत गईं। उपचुनाव में मुखिया पद के लिए दी थी उम्‍मीदवारी मार्च 2020 में नीतू कुमारी के पंचायत नरहट में मुखिया का चुनाव होना था। यह सीट उनकी सास के पदच्यूत होने की वजह से खाली हुई थी। उपचुनाव की बारी आई तो नीतू ने भी अपनी उम्मीदवारी दी थी। देवरानी भी प्रत्याशी थीं। लेकिन मतदान के ऐन मौके पर चुनाव टल गया। कोरोना संकट के कारण उपचुनाव को टाल दिया गया था। कोरोना संकट लंबा चला और चुनाव अबतक नहीं हुआ। अलबत्ता विधानसभा का चुनाव हो गया और नीतू विधायक बन गईं।

ससुर आदित्य सिंह की बनी हैं राजनीतिक उत्तराधिकारी:-

नीतू कुमारी पूर्व मंत्री आदित्य सिंह की बड़ी पुत्रवधू हैं। यूं कहें उनकी राजनीतिक उत्तराधिकारी भी हैं। 28वर्षों तक लगातार हिसुआ का प्रतिनिधित्व करने वाले आदित्य सिंह राबड़ी सरकार में पशुपालन राज्य मंत्री बने थे। दंबग नेता के रूप में उनकी पहचान थी। 2005 के अक्टूबर का चुनाव वे भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह से हार गए थे। उसके बाद वे चुनाव नहीं लड़े। अपने जीवन काल में ही बड़ी बहू नीतू को उत्तराधिकारी बना दिया था ।

विद्यालय में प्रोजेक्टर जमा नहीं कराया तो दर्ज होगी प्राथमिकी

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी पदाधिकारी स्थापना ने तीन दिनों के अंदर प्रोजेक्टर खरीद कर विद्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है । इससे संबंधित पत्र प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मशीला देवी व सहायक शिक्षक कुश कुमार को उपलब्ध कराया गया है । ऐसा नहीं करने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है ।

स्थापना द्वारा जारी पत्रांक 3618 दिनांक 06 दिसम्बर 20 के अनुसार प्रभारी प्रधानाध्यापक धर्मशीला देवी के 07 मार्च 19 से 11 मार्च 19 तक आकस्मिक अवकाश में रहने व प्रभार में कुश कुमार के रहने के क्रम में विद्यालय में उपलब्ध कराया गया प्रोजेक्टर रहस्यमय तरीके से गायब हो गया । उक्त मामले में किसी की प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी । ऐसा न करने से विभाग को नुकसान तो हुआ ही बच्चों की पढाई भी बाधित हुई । और तो और बार बार स्मारित किये जाने के बावजूद प्राथमिकी दर्ज न कराकर विभागीय आदेश का अवहेलना कर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है।

दोनों को अपनी राशि से तीन दिनों के अंदर प्रोजेक्टर खरीद कर विद्यालय में जमा करने तथा ऐसा नहीं करने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है। बता दें इसके पूर्व विद्यालय के खेल शिक्षक पंकज कुमार ने न केवल विभाग को विद्यालय से प्रोजेक्टर के गायब होने की सूचना दी थी बल्कि न्यायालय में इससे संबंधित परिवाद पत्र दाखिल कराया है। उक्त परिवाद के आलोक में अकबरपुर थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

जबरन मजदूर को ले जाने के आरोप में बस चालक गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के बरदाहा बाजार निवासी प्रवेश प्रसाद को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। डेविड गांडी नंबर बी आर 27 पी 2032 से जबरन मजदूर का पलायन किए जाने कि सूचना पर छापेमारी की गयी। इस दौरान मुख्य पेटी ठेकेदार भंड़ारी निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ सातो यादव पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा ।

जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। बताया जाता है कि सांढ पंचायत की बेलदरिया पचम्बा से सैकड़ों मजदूर को जबरन मजदूरी कराने के लिए उतर प्रदेश के ईट भट्ठा पर भेजने का दबाव बना रहा था। जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा की टीम ने कार्रवाई कर मजदूरों को सुरक्षित घर भेज दिया।

इस क्रम में वाहन चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर पेटी ठेकेदार की माने तो ईट भट्ठा पर जाने के लिए स्वेच्छा से दादनी में पचास हजार रुपया प्रति जुटी मजदूरों ने तीन माह पूर्व रुपया लिया है। अब जाने की बारी आयी तो प्रशासन को सूचित कर रुपया हड़पने की नियत से पुलिस को सूचित कर परेशान किया जा रहा है।थानाध्यक्ष के अनुसार बड़े पैमाने पर कोराना काल में मजदूर का पलायन कराना गैर कानूनी है। कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सड़क जाम से नहीं मिल रही निजात

नवादा : राजगीर- बोधगया राजमार्ग 82 पर स्थित नारदीगंज का मेन चौक पर आये दिन वाहन जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला। यह नारदीगंज का हृदयस्थली के नाम से जाना जाता है। मेन चौक होने के कारण दिन भर के चहल पहल का केन्द्र बना रहता है।वाहन जाम तो जैसे नारदीगंज चौक की नियति बन गई है। जाम लगने पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है।

बड़े तो क्या छोटे वाहन भी सड़़क जाम में नजर आये। सर्द हवा में भी पैदल चलने वालों कों भी सड़क पार करने में पसीने छुट जा रहें हैं। यह बुद्व सर्किट मार्ग है,जिस कारणआये दिन दर्जनों पर्यटक वाहन भी गुजरते हैं,। वे भी इस जाम का शिकार बन कर रह जाते हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि सड़क के दोनो किनारे पर अतिक्रमणकारियों का बोलवाला है,इनलोग उक्त स्थल पर अपना व्यवसाय चला रहें है,वही सड़क जाम का दूसरा वजह यह है कि मेन चौक सड़क पर ही अस्थायी बस पड़ाव का स्थित होना है।

वाहनों के ठहराव के कारण सड़क जाम की स्थिति बनी रहती है। इधर फुटपाथी दुकानदार कहते हैं कि पेट की खतिर जान हथेली पर रख कर दुकान खोलने को विवश है। बताया कि कई बार प्रशासन के द्वारा सकारात्मक कदम के बजाय अतिक्रमण हटाने के नाम पर उन्हें बस परेशान किया जाता है। एक दिन दूकानदारी बंद होती है,तो बाल बच्चे के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों ने अस्थायी बस पड़ाव,सड़क जाम जैसी समस्याओं का निदान करने के लिएछ सकारात्मक कदम उठाने की मांग जिला प्रशासन से किया है ।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के सीतामढ़ी बाजार में रविवार को शराब पीकर हंगामा कर रहे सिरदला थाना क्षेत्र के जंघौल गांव निवासी  जवाहिर चौधरी, पिता-परमेश्वर चौधरी को नशे में चोरी की मोटरसाइकिल जिसका रेजिस्ट्रेशन नम्बर-BR/27-H /6731 है के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

विगत कुछ दिनों में प्रखंड क्षेत्र के कई गांव से  मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला प्रकाश में आते रहा है। उक्त आरोपी पर लगभग एक दर्जन शराब मामलों में सिरदला थाना व सीतामढ़ी कांड सं:-242/20 के मुख्य आरोपी है । उक्त बातें सीतामढ़ी थानाध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया।

युवती की हत्या कर शव को पेङ से लटकाया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड जंगल में एक युवती का शव बरामद किया गया है। बताया जा रहा है की जंगल में पेड़ से लटकते हुए महिला का शव मिला है।मृतका की पहचान झारखंड राज्य कोडरमा (झारखंड) जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के कानीक्योंद गांव निवासी नारायण सिंह उर्फ गोलकी सिंह की 25 वर्षीय पुत्री बबीता देवी के रूप में की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

नक्सलियों के गढ़ में युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शादी शुदा एक महिला रोज काम करने जाती थी।उसी दौरान उसे एक व्यक्ति से प्यार हो गया। इसकी जानकारी युवती के घरवालों को हो गयी। जिसके बाद युवति की हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जानकारी मिली थी कि प्यार मोहब्बत में एक लड़की की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here