Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

05 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

बंदरों ने जमकर मचाया उत्पात

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के गया रोड स्थित बर्फ फैक्ट्री के पास घरों में घुसकर बंदरों के झुंड ने काफी उत्पात मचा रखा है । बंदरों के उत्पात से लोग भयभीत हो गए है। जंगलों से भाग कर आए बंदरों ने घरों के अंदर घुसकर भात, रोटी खाने के बाद घर का सारा समान इधर-उधर बिखेर दिया जिससे लोग भूखे रहने को विवश हैं ।

लोगों का कहना है कि पहले दो बंदर था अब 10 -12 कि संख्या में हो जाने के कारण जिधर भी जाता है एक साथ काफी उपद्रव मचाता है। जिसमें लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग बंदर को देखते ही घर का दरवाजा लगा लेते हैं।लोगो ने कहा कि बंदरों के इस तरह का रवैया रहा तो हमे प्रशासन का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा। बंदर अब आदमी को देखते ही काटने के लिए दौड़ पड़ते है।

डबल मर्डर : बेनीपुर व भीखमपुर गांव में दहशत, कैंप कर रही पुलिस

– अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई थाने में प्राथमिकी
– घरों से नहीं निकल रहे ग्रामीण, खेती-बाड़ी का कार्य हो रहा प्रभावित

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रूपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर के अशोक राजवंशी और भीखमपुर के बच्चू राजवंशी की हत्या के बाद दोनों गांवों के लोग गम व दहशत में हैं। पुलिस गांव में शांति बनाए रखने व लोगों को सुरक्षा दिलाने के प्रयास में जुटी हुई है। अधिकारी ग्रामीणों के साथ बैठक कर रहे हैं।इधर, घटना के बावत मृतक अशोक राजवंशी के छोटे भाई छोटेलाल राजवंशी ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में कहा गया है कि दोनों मृतक बुधवार की सुबह ही पहाड़ किनारे स्थित खेत में काम करने व लकड़ी काटने के लिए घर से निकले थे।

संध्या को अज्ञात अपराधियों के द्वारा गांव में गोलीबारी की गई थी। शाम तक घर वापस नहीं आने के कारण स्वजन दोनों की खोजबीन कर रहे थे। अगले दिन गुरुवार की देर शाम दोनों का शव जंगल से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों मृतक काफी गरीब परिवार से आते हैं। घटना के बाद दोनों गांव के लोगों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है। ग्रामीणों के बीच दहशत कम करने को लेकर रूपौ पुलिस दोनों गांव में कैंप कर रही है। बावजूद ग्रामीण खुद को असुरक्षित मान रहे हैं।

गांव में ही किया गया अंतिम संस्कार

:- हत्या के बाद शव का अंतिम संस्कार उनके स्वजनों के द्वारा शुक्रवार को गांव के ही श्मशान घाट पर कर दिया गया। इस दौरान सिर्फ मृतकों के स्वजन व पुलिस जवान उपस्थित थे। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव पहुंचा स्वजनों की चित्कार से माहौल गमगीन हो गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। परंतु आसपास के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने तक आगे नहीं आ रहे थे। डर था कि मदद के लिए आगे आए तो हम लोग भी अपराधियों के निशाने पर आ जाएंगे।

बोलने से परहेज कर रहे ग्रामीण :-घटना के बाद ग्रामीण कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। घटना के बाद ग्रामीण खेती बारी के लिए घरों से नहीं निकल रहे हैं। जिसके कारण कृषि कार्य भी प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों की मानें तो गांव के अधिकांश खेती पहाड़ के किनारे है। जहां ग्रामीण इस माहौल में जाना उचित नहीं समझ रहे। घटना के बारे में यह बात भी सामने आ रही है कि दोनों मृतक चंदन यादव गिरोह के सूचक के रूप में काम करता था तथा चंदन यादव के शराब के धंधे का भी देखरेख करता था। इस कारण इस गिरोह के प्रतिद्वंदी रविन्द्र यादव के निशाने पर चल रहा था। संभवतः उसी गिरोह द्वारा दोनों की हत्या की गई है। पर पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में जांच जारी है।

शांति यज्ञ सोमवार को, जिलाधिकारी करेंगे शिरकत

नवादा : जगतगुरू विश्वकर्मा शंकराचार्य दिलीप जी महाराज द्वारा जिले के हसुआ प्रखंड के दोना पंचायत की दोना गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में शांति यज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। सोमवार को शुरू हो रहे इस शांति यज्ञ में जिलाधिकारी यशपाल मीणा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे। विश्वकर्मा शंकराचार्य ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे देश में मारपीट, लूट -खसोट, अपहरण, हत्या, दुष्कर्म सहित अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही है। अपराध के बढ़ते ग्राफ के कारण मानवता कराह रही है। प्रत्येक मनुष्य दूसरे को शक की दृष्टि से देखता है।

उनका मानना है कि किसी भी व्यक्ति के ललाट पर सभ्य या अपराधी लिखा नहीं रहता है । ऐसे में पहचान करना बड़ा कठिन कार्य है । उदाहरण देते हुए कहा कि सभ्य एवं भोला दिखने वाला व्यक्ति भी खूंखार अपराधी है , जो सभ्य समाज का चोला पहन घटना को अंजाम देने से नहीं चुकता है । मानव कल्याण के निहितार्थ ही मानव कल्याण शांति यज्ञ का आयोजन किया गया है । यज्ञ की आहूति से उठने वाले धुएं से जहा दुष्ट आत्माएं दूर भागती है वहीं मानव का ह्रदय शुद्ध और निर्मल होता है ।

यज्ञ के समापन के बाद सत्संग का भी आयोजन होगा । उनका मानना है कि सत्संग में भाग लेने वाले व्यक्ति के अंदर से दुर्गुण दूर हो जाता है और उनके अंदर सदगुण का वास होता है । उदाहरण स्वरूप बतलाया कि महात्मा बुद्ध के सम्पर्क में आने मात्र से ही खूंखार अंगुलीमाल डाकू का ह्रदय परिवर्तन हुआ था और वह अपराध की दुनिया को छोड़ संत बन गया था ।

सदर एसडीओ ने किया प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण

नवादा : सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरटीपीएस काउण्टर के साथ सभी संधारण पंजी का अवलोकन किया। निरीक्षण के उपरांत आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार,बीसीओ दिनेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

जनता दरबार में चार मामले आये

नवादा : जिले के नारदीगज थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अघ्यक्षता सीओ अमिता सिन्हा ने किया। इस दौरान अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों के भूमि विवाद से संबंधित चार मामले आये। जिसमें बरियो निवासी सरयू प्रसाद ने निजी भूमि पर ढलाई करने का मामला प्रस्तुत किया। लेकिन प्रतिवादि उपस्थित नहीं हो पाये। सहजपुरा निवासी सुरेश पासवानने आपसी बंटवारा के लिए आवेदन दिया,लेकिन प्रतिवादि नहीं आयें।

पड़रिया निवासी बच्चन सिंहने खुशियाल बिगहा में विवादित भूमि को निपटारे करने की गुहार लगाया। इस मामले को लेकर वादि व प्रतिवादि से काजगात की मांग किया ,तब वादि ने बंटवारा का कागजात प्रस्तुत किया,वही प्रतिवादि ने बिना निबंधित कागजात प्रस्तुत करने पर उन्हें सक्षम न्यायालय जाने की बात कही गयी।इसके अलावा नंदपुर निवासी संजय सिंह व अभय सिंह के बीच रैयती भूमि का मामला आया दोनोपक्ष उपस्थित रहें।

इस मामले को लेकर उपस्थित पंजी पर प्रतिवादि अभय सिंह ने हस्ताक्षर नहीं किया,कहा गया कि मुझे 10 दिनों का समय दिया जाय। सीओ ने कहा अगले शनिवार को संबंधित कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। मौके पर थानाध्यक्ष मोहन कुमार,राजस्व कर्मचारी राणा अरविन्द कुमार,एएसआई बड़े लाल यादव समेत अन्य मौजूद रहें।

डीएम ने कोल्डिहा में सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ की बैठक

– धान अधिप्राप्ति को ले अधिकारी व पैक्स अध्यक्षों को दिया आवश्यक निर्देश
– सहकारिता पदाधिकारियों को के वेतन पर लगाया रोक

नवादा : शनिवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के अकौना पंचायत की कोल्डीहा गांव में धान क्रय केंद्र की जांच कर सभी पैक्स अध्यक्षों के साथ आवश्यक बैठक किया। बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार दिनकर से पूर्व से निर्मित तीन पंचायत सरकार भवन, नव निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के साथ पैक्स गोदाम भवन की पूरी जानकारी लिया।

जिसके बाद सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि सिरदला प्रखंड समेत जिले के हर क्षेत्र में धान की उपज अच्छी हुई है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा किसानों का पंजीयन कराकर उनसे धान की खरीद करना अनिवार्य है। ताकि किसान का धान बिचौ लिया के हाथ सस्ते दाम पर नहीं बिक सके। क्षेत्र में दौनी का कार्य जोरो पर चल रहा है।

23 दिसम्बर से धान की खरीद बड़े पैमाने पर किए जाने का निर्देश राज्य सरकार से प्राप्त है। बताया जाता है कि अब्दुल पंचायत से 5600, अकौना 5850, बड़गांव, 6250, बांधी 8800, चौबे 7850, चौकियां 6600 धिरौंध 5900, राजन 6550, सांढ मनगवां 5250, सिरदला 5800 एवम् उपर डीह से 8800 किवंटल धान खरीद किया जाना है। प्रखंड स्तर के व्यापार मण्डल एवम् चार अन्य पंचायतों को अभी लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। बैठक से पूर्व प्रखंड के दोनों सहकारिता पदाधिकारी सिरदला के कार्य संतोष जनक नहीं पाए जाने पर तत्काल वेतन पर रोक लगाने का निर्देश डी एम् ने दिया है।

बताते चले कि सांढ, बांधी, लौंद, पंचायत में पैक्स गोदाम भवन वर्षो से निर्माण अधूरा पड़ा है। वहीं राजन, खनपुरा, घघट,अब्दुल, चौकियां, खटांगी, उपरडीह, पंचायत में पैक्स भवन निर्माण के कुछ ही दिन बाद क्षतिग्रस्त हो जाने से धान का संग्रह करने के लिए निजी मकान किराए पर लिए जाते हैं। जानकारी के बाद डी एम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द पूर्ण कराने को ले सम्बन्धित अधिकारी कड़ा निर्देश जारी किया है। साथ विडिओ को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।

मौके पर बिडिओ राजेश कुमार दिनकर, अंचल अधिकारी गुलाम सरवर, कृषि पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, बी सी ओ अमर रजक, उग्रसेन कुमार, प्रखंड प्रभारी सह भूमि उप समाहर्ता रजौली विनय कुमार सिंह, के साथ पैक्स अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, उमेश कुमार, ललन चौधरी, बिनोद सिंह, चंद्रिका यादव, राजेंद्र प्रसाद, सुरेश यादव, जगदेव कुमार,राजेश्वर प्रसाद यादव,भोला यादव, समेत सभी पन्द्रह पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे।.

धान अधिप्राप्ति को ले जांच दल का गठन

नवादा : मुख्य सचिव, बिहार के आदेशानुसार जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा धान अधिप्राप्ति से संबंधित क्रय केन्द्रों की प्रखंड वार जांच हेतु जांच दल का गठन किया गया है। जांच दल को धान अधिप्राप्ति से संबंधित चयनित क्रय केन्द्र की सूची संलग्न कर भेजते हुए जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया है कि अपने-अपने आवंटित प्रखंड में जाकर धान अधिप्राप्ति से संबंधित क्रय केन्द्रों का जांच करना सुनिश्चित करेंगे।

जांच के क्रम में पैक्स/व्यापार मंडलों में किसानों का निबंधन एवं सत्यापन, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी का भ्रमण पंजी, प्रत्येक पंचायत में किसानों के साथ बैठक कर उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य के बारे में तथा अधिप्राप्ति के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे एवं जांच प्रतिवेदन के साथ जिला गोपनीय शाखा, नवादा में अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में आहूत ब्रीफिंग बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।

28 पंचायतों में होगी योजनाओं की जांच

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के आदेश के आलोक में नवादा जिला अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना अन्तर्गत वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति से क्रियान्वित योजनाओं का भौतिक सत्यापन एवं जांच की जायेगी। योजनाओं की जांच हेतु सभी (चौदह) प्रखंडों के चयनित 28 ग्राम पंचायतों में जांच दल का गठन किया गया है।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त जांच पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि आवंटित पंचायतों में संचालित पेयजल योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्कीकरण निश्चय योजना जिसकी जांच नहीं की गयी है, उन योजनाओं का जांच कर जांच प्रतिवेदन जिला गोपनीय शाखा में उपलब्ध करायेंगे एवं जांच हेतु संबंधित ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव/प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी जांच पदाधिकारी को जांच हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।

कोविड 19 टीकाकरण टास्क फोर्स की बैठक 07 को

नवादा : सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद के आदेशानुसार कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक दिनांक 07.12.2020 को समाहरणालय सभागार में 11ः00 बजे पूर्वा0 में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारीआई0सी0डी0एस0, नवादा/जिला पंचायती राज पदाधिकारी, नवादा/ जिला खेल पदाधिकारी, नवादा/जिला शिक्षा पदाधिकारी, नवादा/जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी,नवादा/जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, नवादा/कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, नवादा/श्रम अधीक्षक, नवादा/सहायक निदेशक, खान, नवादा/स्टेशन प्रबंधक, नवादा रेलवे स्टेशन, नवादा/जिला समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन,नवादा/जिला प्रतिनिधि, राष्ट्रीय कैडेट कोर, नवादा/एस0एम0ओ0,डब्लू0एच0ओ0, नवादा/एस0एम0सी0, यूनिसेफ, नवादा/टीम लीडर, केयर इंडिया/डी0पी0ओ0, यू0एन0डी0पी0, नवादा/जिला प्रतिनिधि, आई0एम0ए0,नवादा को नामित किया गया है।

पथ दुर्घटना में युवक की मौत, तीन जख्मी

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर ओपी के वारिसलीगंज-बरबीघा स्टेट हाइवे पर महरथ गांव के समीप शनिवार को दो बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से ज़ख़्मी हो गए । स्थानीय लोगो ने घटना की जानकारी शाहपुर ओपी को दिया ।

सूचना पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने घटनास्थल पर कराह रहे तीनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुरसराय में दाखिल कराया । जबकि शव को कब्जे में ले पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल नवादा भेज दिया ।

पीएचसी में मौजूद चिकित्सक ने जानकारी देते हुए कहा कि दो घायलों की हालत नाजुक थी । जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया गया । संवाद प्रेषण तक मृतक व घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और न हीं प्राथमिकी दर्ज किया जा सका था ।