04 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

खलिहान में आग लगने से लगभग एक लाख रुपए मूल्य का धान जलकर हुआ खाक

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसोती पंचायत की रामपुर टोला गाजोडीह में गुरुवार कि दोपहर खलिहान में लगे धान कि पुंज में अचानक आग लग जाने से धान की पुंज जल कर राख हो गया। पुंज में आग लगे देख आस-पास के लोग हल्ला करने लगा हल्ला सुनकर लोग आग बुझाने के लिए दौड़े लेकिन आग के लपेटे तेज रहने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था, तब लोगों ने थाने को फोन कर सुचना दिया, और थाने के मिनी दमकल को मंगाया गया , घटनास्थल पर थाने के मिनी दमकल पहुंच कर आग को बुझाया ।

ग्रामीणों और दमकल कर्मियों के काफी प्रयास के बाद आग बुझाई गयी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव रामपुर टोला गाजोडीह निवासी परमेश्वर माहतो के खलिहान में लगे धान कि पुंज में अचानक आग लग जाने से लगभग एक लाख रुपए कि धान जलकर राख हो गया । पीड़ित किसान परमेश्वर माहतो ने बताया कि हमलोग घर में थे इसी बीच आग लगने का हल्ला हुआ और हल्ला सुनकर आए तो देखते हैं कि मेरा धान का पुंज जल रहा है ।

swatva

यह देख ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने लगे लेकिन आग कि तेज लपेटे के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और दमकल को मंगाया गया। दमकल आने के बाद आग को काफी प्रयास के बाद बुझाया गया तब तक धान का पुंज बुरी तरह जल चुका था। उन्होंने कहा कि पुंज में धान के तीस हजार नेवारी था जिसमें लगभग एक लाख रुपए मूल्य का धान जल गया । अब मेरे पास धान का एक छटाक भी नहीं बचा है, अब कहां से जीवन यापन करेंगे।सोच सोच कर हालत खराब है।

बेनीपुर के जंगल से दो शव बरामद, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले उग्रवाद प्रभावित रूपौ थाना अंतर्गत बेनीपुर के जंगल से पुलिस ने दो लाश बरामद किया है। दोनों लाशों की पहचान नहीं हो सकी है। रूपौ थाना अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेनीपुर गांव के जंगल की ओर दो लाश मिलने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि किस मामले में दोनों की हत्या की गई है। यह पता नहीं चल सका है। दोनों के शरीर पर धारदार हथियार से वार करने का जख्म है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी है।

सूचना मिल रही है कि एक व्यक्ति बेनीपुर गांव का है व दूसरा व्यक्ति भीखमपुर का रहने वाला है। लेकिन पुलिस लाश के सही तरीके से पहचान नहीं कर सकी है। रात के अंधेरे में होने के कारण लाश की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। दोनो के परिजन रूपौ थाना में आवेदन देकर गायब होने की सूचना दिया था। इसी के आधार पर आशंका व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है।सूत्रों के अनुसार बेनीपुर के अशोक राजवंशी और भीखमपुर बच्चू राजवंशी का शव बरामद किया गया है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।बताते चलें गांव में वर्चस्व को लेकर 2 दिन पूर्व गोलीबारी की गई थी। आशंका जताया जा रहा है कि इसी घटना में दो व्यक्ति की हत्या की गई है।

खेत में ले जाकर नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला है प्रकाश में आया है। पीड़िता गांव में ही बारात देखने गई थी उसी वक्त अज्ञात युवक उसे गोद में उठा कर खेत में ले गया, तथा अपनी हवस का शिकार बनाया। एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि इलाके के एक गांव में रहने वाली 8 वर्षीय किशोरी शाम को बारात देखने गई थी।

वही उसे पकड़ लिया और खेत में ले जाकर उसके साथ रेप किया। किशोरी की चीख सुन ग्रामीणों को आते देख आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद पीड़िता के परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे। लड़की के पिता के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है । पीड़िता को हॉस्पिटल में भर्ती कर कर इलाज कराया जा रहा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

घर में घुसकर गुंडों ने 8 लोगों की की पिटाई

नवादा : ऐसा लगता है कि समाज विरोधी तत्वों और गुंडों को पुलिस का भय जरा भी नहीं रह गया तभी तो घरों में घुसकर लोगों की जमकर पिटाई कर रहा है। इसका ताजा उदाहरण नवादा के नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर गांव में देखने को मिला। गांव में कुछ बच्चे आपस में लड़ाई कर रहे थे जिसे कुछ लोगों ने छुड़वाने का प्रयास किया।

इस पर कुछ गुंडे नाराज हो गए और मूसू नामक व्यक्ति के घर में घुसकर दिनदहाड़े पिटाई कर दी जिसमें 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपरोक्त जानकारी विजय कुमार एसआई नवादा सदर हॉस्पिटल ने दी। इस बावत नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

शराबी ने पीटकर 4 लोगों को किया घायल

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के ननौरा गांव में शराब पीकर हंगामा करने से मना करने पर शराबी ने मारपीट कर चार लोगों को जख्मी कर दिया । जख्मी को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि गांव के कुछ मनचले मुकेश, संतोष राम नामक युवक शराब के नशे में गांव के लोगों को गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया करता है ।

जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और ऐसा करने से मना किया तो सब ने मिलकर मना करने वालों की जोरदार पिटाई कर दी जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है ।सरकार चाहे जितना भी शराबबंदी का दावा कर ले परंतु शराब खुलेआम लोगों को उपलब्ध हो रहा है और पियक्कड़ इसका दुरुपयोग कर लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज मामले की जांच आरंभ की है ।

अपहृत युवती की बरामदगी को ले थाना का घेराव

नवादा : शुक्रवार को सिरदला थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित घघट पंचायतकी कारिगीद्धी गांव के दर्जनों स्वजनों ने सिरदला थाना का घेराव कर अपहृत युवती की बरामदगी कि गुहार लगायी। बताया जाता है कि 16 सितंबर 020 को भोला चौधरी की 15 वर्षीय नावालिग पुत्री का अपहरण कर लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चलने पर स्वजनों ने सिरदला थाना में आवेदन देकर गांव के ही भोला रविदास,मुकेश रविदास, अनिल रविदास, कुंदन रविदास, बिपिन रविदास एवम् प्रतिमा देवी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था।

एफ अाई आर दर्ज होने के करीब 70 दिन बीत जाने के बावजूद अबतक किसी आरोपी के विरूद्ध किसी प्रकार कि कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज़ स्वजनों ने शुक्रवार को थाना का घेराव कर पुनः बरामदगी की गुहार लगायी है। स्वजनों ने बताया कि आरोपित पक्ष के लोग घर पर चढ़कर केश उठाने को ले गाली गलौज़ कर पुनः मारपीट व हत्या करने की लगातार धमकी दे रहे हैं। भयभीत होकर पीड़ित स्वजनों ने न्याय नहीं मिलने के कारण उच्च अधिकारी के दरवाजा खटखटाने का मनसा बना रहे हैं।

घटना कि निंदा कर पंचायत के अन्य बुद्धिजीवियों ने भी थानाध्यक्ष से घटना के मामले में उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है। इस बावत प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई करने में जुटी है। धमकी देने की जानकारी नहीं मिली थी। पुनः सभी आरोपितों के विरूद्ध तत्काल 107 की कार्रवाई आरम्भ किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

कैंडल मार्च में भाग लेंगे निजी विद्यालयोंमें पढने वाले छात्र

नवादा : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन नवादा के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में हुई। अध्यक्षता प्रो0 बिजय कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्राइवेट स्कूल के खिलाफ बिहार सरकार के उदासीन रवैया के लिए एसोसिएशन का चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में 6 दिसंबर को शाम 4:00 बजे फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में जिला के सभी प्राइवेट स्कूल संचालकों को जमा होना है। 5:00 बजे शाम कैंडल मार्च में निकलना है ।

नवादा शहर के मुख्य मार्ग से होकर प्रजातंत्र चौक पर कैंडल मार्च का समापन करना है। स्कूल बंद रहने से सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के सामने भूख की समस्या है इसलिए वैसे शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने आन्दोलन में खुलकर साथ देने का वादा किया है । साथ ही साथ कैंडिल मार्च में साथ देने के लिए लोग तत्पर हैं। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई ठप्प है इसलिए कैंडिल मार्च में छात्र-छात्राओं का सहयोग भी मिलने का आसार है। कुछ वैसे स्कूल संचालक गण जो अभीतक किसी संघ- संगठन से जुड़े नहीं हैं वैसे लोग भी संपर्क कर रहे हैं। उन लोगों ने भी कैंडल मार्च में सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

उपाध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा की सरकार नहीं चाहती है कि किसी गरीब आदमी का बच्चा प्राइवेट स्कूल में पढ़े। आरटीई अधिनियम के अनुसार गरीब लोगों के बच्चों का नामांकन प्राइवेट स्कूल में होता है जिसके बदले सरकार प्रतिपूर्ति राशि देती थी। पिछले 4 साल यानी सत्र 2017-18, 2018-19, 2019-20 2020-21 की प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान सरकार नहीं कर रही है । कोरोना काल में विगत 10 माह से तमाम प्राइवेट स्कूल बंद है। शिक्षक एवं शिक्षाकर्मियों के सामने भूख की समस्या बनी हुई है। इस समय आरटीई की प्रतिपूर्ति राशि यदि सरकार दे देती तो प्राइवेट स्कूलों के जख्म पर मरहम लगाने जैसा राहत मिल पाता।

इसलिए यह आवश्यक है कि सरकार अति शीघ्र बकाया राशि का भुगतान करे तथा प्राइवेट स्कूलों को खोलने की अनुमति दे, नहीं तो स्कूलों का आंदोलन चरणबद्ध तब तक चलता रहेगा जब तक आरटीई का बकाया का भुगतान नहीं हो जाता है। 6 दिसंबर को कैंडिल मार्च के बाद धरना देने का कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी। यदि धरना से सरकार नहीं सुनती है तो आगे स्कूल संचालक आमरण अनशन करने को तैयार है।बैठक में महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद सिंह उपाध्यक्ष श्री निवास, सचिव मनोज कुमार मिश्रा, सर्वेश कुमार, रामानुज प्रसाद, केडी शर्मण एवं राज्य प्रतिनिधि डॉ0 रामानुज कुमार आदि उपस्थित थे।

लोक शिकायत कोषांग ने उपलब्ध करायी छात्रबृत्ति की राशि

नवादा : जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा डॉ0 कारी प्रसाद महतो के द्वारा परिवादी को 5000 हजार रूपये चेक के माध्यम से भुगतान किया गया। परिवादी अनुप कुमार, पिता श्री अशोक कुमार लहेरी, ग्राम गोविन्दपुर, पोस्ट-गोविन्दपुर, जिला-नवादा के द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में आवेदन दिया गया था कि आई0टी0आई0 छात्रवृति की राशि किसी कारण वश बैंक द्वारा भुगतान नहीं हो पायी थी।

परिवादी द्वारा जिला लोक शिकायत में अपना शिकायत दर्ज कराया जिसके फलस्वरूप डॉ0 कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के संज्ञान पर परिवादी अनुप कुमार को छात्रवृति की राशि 5000 रूपये चेक के रूप में भुगतान किया गया। परिवादी अनुप कुमार द्वारा बताया गया कि लोक शिकायत अधिकार अधिनियम से वे संतुष्ट हैं, जिसके कारण लंबित राशि का लाभ मिल सका।

प्रवर्तन अवर निरीक्षक परीक्षा को ले डीएम ने जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, बिहार, पटना के निदेश के आलोक में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के पद नियुक्ति हेतु प्रारम्भिक (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ द्वारा संयुक्त आदेश निकाला गया है।प्रारम्भिक (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 06.12.2020 (रविवार) को प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे मध्याह् तक होगी एवं रिपोर्टिंग समय 08ः30 बजे पूर्वा0 में होगी।

20 चयनित परीक्षा केन्द्रों पर 60 दण्डाधिकारी, 20 पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र/लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही 08 जोनल मजिस्ट्रेट-सह-समन्वयक प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी/सशस्त्र/लाठी बल एवं 05 उड़न दस्ता दल में सशस्त्र/लाठी बल के साथ दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा के दिन विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में श्री वैभव चौधरी, उप विकास आयुक्त, नवादा एवं श्री महेन्द्र कुमार बसंत्री अपर पुलिस अधीक्षक, नवादा रहेंगे। विधि व्यवस्था संधारित करने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या- 06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में श्रीमती अर्चना भारती, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवादा एवं पु0नि0रामेश्वर ठाकुर, पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे तथा नियंत्रण कक्ष में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

सहायक परीक्षा संयोजक के रूप में श्री उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्त्ता नवादा को नियुक्त किया गया है। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केन्द्र/हॉल में प्रवेश करने से पूर्व प्रत्येक अभ्यर्थी की भौतिक रूप से जांच कराते हुए यह सुनिश्चित कर लेंगे कि अभ्यर्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख,सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूल, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पॉमटाप, पी0डी0ए0 या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं है। इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को निदेश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत् दिनांक 06.12.2020 को निषेधाज्ञा आदेषक जारी करेंगे।

सभी केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर एक भाड़े पर जेनरेटर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे ताकि विद्युत बाधित होने पर परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न न हो। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय के 10 मिनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। केन्द्राधीक्षक, सहायक केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों एवं प्रेक्षक को विशेष दायित्व दिया गया है कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रश्न पत्र किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने पाये।

प्रश्न पुस्तिका में किसी भी प्रश्न पर या उसके विकल्प पर निशान लगाना मना है। इसके उल्लंघन पर अभ्यर्थी की पात्रता रद्द कर दी जायेगी। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का कदाचार अपनाने या नकल करने का प्रयास करता है तो उसकी पात्रता रद्द कर दी जायेगी। अग्निशाम, चिकित्सा व्यवस्था, बज्रवाहन वाटर कैनन, अश्रु गैस, ट्रैफिक व्यवस्था, वाहन व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारी को उत्तरदायित्व दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा परीक्षा अवधि में सतत् गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।

अनुश्रवण समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

नवादा : शुक्रवार को समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सर्वप्रथम एजेंडा के अनुरूप विगत बैठक की कार्रवाई की सम्पुष्टि, विगत बैठक के अनुपालन की समीक्षा, अधिनियम एवं नियम के उपबंधों के अनुसार लंबित वादों, अनुसंधानों, अभियोजनों की समीक्षा,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत पीडि़त आश्रितों के कल्याणार्थ उपलब्ध करायी गयी सेवा सुविधा जैसे विषयों पर समिति में विशेष चर्चा की गयी।

इस वर्ष जिले भर में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचितजनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में 261 केस दर्ज किये गए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि दलितों पर किये गए अत्याचार संबंधी नियमानुसार प्राथमिकी हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। बैठक में उपस्थित माननीय विधायकों से दलितों पर किये गए अत्याचार विषय पर उनसे सुझाव से अवगत हुए। सभी माननीय विधायकों एवं प्रतिनिधियों द्वारा सुझाव साझा किया गया। उन्हें बताया गया कि दलित अभी भी असहाय हैं, अधिकार से वंचित हैं।

उनमें जागृति की कमी है। इस विषय का संज्ञान लेते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि महादलित क्षेत्रों में ग्राम सभा आयोजन कर लोगों के बीच जागरूकता फैलायें। अत्याचार निवारण संबंधी एक्ट की जानकारी हेतु सभी थानों में मार्गदशिका उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को और सख्ती से लागू किया जाय एवं पीडि़ता को प्रावधान के अनुसार समुचित लाभ मुहैया करायी जाय। इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर पर माननीय विधायक रजौली प्रकाश वीर, माननीय विधायक हिसुआ नीतु कुमारी, गोविन्दपुर विधायक प्रतिनिधि सत्येन्द्र कुमार, अपर समाहर्त्ता उज्जवल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली चन्द्रशेखर आजाद, जिला कल्याण पदाधिकारी बीरेन्द्र भगत आदि मौजूद थे ।

कांग्रेस विधायक ने नीतीश सरकार पर बोला हमला, कहा कहीं नहीं हो रही धान की खरीदारी

नवादा : हिसुआ से पहली बार कांग्रेस की विधायक बनी नीतू सिंह ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा की सरकार ने ऐलान किया है की पूरे बिहार में हर जिले में धान खरीदारी का केंद्र खोल दिया गया है। लेकिन सरकार ईमानदारी से जांच कर बता दें कि कितने किसानों के धान की खरीदारी हो रही है. दलाल को भेज-भेज कर गांव से धान की खरीदारी करते हैं और किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पाता है।उन्होंने कहा की किसानों के हित के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई करूंगी। कोई भी नियम बनता तो वह पूरे बिहार में लागू होना चाहिए। यह नहीं कि सिर्फ नालंदा ही हो।

नीतू सिंह ने कहा की महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि सरकार बनने पर 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे। लेकिन एनडीए ने वादा किया था की 19 लाख लोगों को नौकरी देंगे। अब वह बताए की वह नौकरी कैसे देंगे। अगर रिक्त पद जो हर जिला में है। उसे भरने के काम अगर सरकार करती है तो मैं सरकार की प्रशंसा करुँगी। उन्होंने कहा की हत्या, बलात्कार, लूट की घटना लगातार बिहार में बढती जा रही है। इस पर प्रशासन को कई एक्शन लेना चाहिए। उन्होंने कहा की सरकार भी इस क्राइम पर कंट्रोल नहीं लगा पा रही है।

तिहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता, सौतेले बेटे समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के रजौली पश्चिमी पंचायत की प्राणचक टोला विनोवा नगर में हुए चर्चित तिहरे हत्याकांड में पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। हत्याकांड में शामिल मृतका लाछो देवी व उनके दो पुत्रों के हत्यारे सौतेले बेटे जितेंद्र कुमार समेत दो लोगों को पुलिस ने जहानाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि संपत्ति विवाद के लिए अपने ही सौतेला पुत्र ने वारदात को अंजाम दिया। इसमें से चार लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किये गये हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है । बताते चलें जिले में अपराधियों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती दिया जा रहा है।इस क्रम में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिले भर में 6 हत्या, 1चोरी, 1बलात्कार की घटना ने जिला में हड़कंप मचा दिया है ।

बिजली विभाग की छापेमारी में तीन धराये,दर्ज हुई प्राथमिकी

नवादा : जिले के काशीचक विद्युत आपूर्ति के सहायक अभियंता द्वारा गठित टीम ने प्रखंड क्षेत्र के उपरावा गांव में छापामारी कर तीन ग्रामीणों को अवैध रूप से टोका फंसाकर बिजली चोरी करते पकड़ा । बिजली विभाग की छापेमारी से विद्युत ऊर्जा चोरी करनेवालों में हड़कंप मच गया है । विद्युत सहायक अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित टीम ने उपरावा ग्रामीण राधिक मांझी को एलटी लाइन में अवैध रूप से टोका फंसाकर 5 एचपी के मोटर से पटवन करते पाया ।

उसके इस कृत्य से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 266461 की क्षति अनुमानित हैं । जबकि इसी गांव के जनार्दन यादव और विनोद यादव को भी अवैध रूप से 3 एचपी के मोटर से पटवन करते पाया गया । विभाग द्वारा इन दोनों के कृत्य से 172166 राशि क्षति का अनुमान लगाया गया । इस बाबत थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि उक्त तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि

नवादा : जिले के काशीचक प्रखंड मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मारक भवन में शुक्रवार को दिवंगत काँग्रेस कार्यकर्ता मणि सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । प्रखंड काँग्रेस अध्यक्ष सकलदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में काँग्रेसियों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत काँग्रेस कार्यकर्ता मणिकांत सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

मौके पर वक्ताओं ने मणि सिंह की सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन को पार्टी की क्षति बताते हुए उन्हें प्रखर समाजसेवी और काँग्रेस का सच्चा सिपाही बताया। शोकसभा में शत्रुघ्न शर्मा उर्फ बौआजी, रंजीत कुमार, प्रो अंजनी कुमार पप्पू, विशुनदेव शर्मा, अर्जुन शर्मा, विजय सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे ।

पितृ की याद में छोड़ा गया सांड की मौत, ब्रह्मभोज व भंडारा आयोजित

-पिता के श्राद्ध कार्य में छोड़े गये सांड की मौत, हिन्दू धर्म के अनुसार किया श्राद्धकर्म

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अपसङ गांव में एक पुत्र ने अपने पिता के श्राद्ध के समय उनकी स्मृति में छोड़े गये सांड की मौत के बाद हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार उसके शव का संस्कार एवं श्राद्धकर्म बाद विशाल भंडारा आयोजित किया। इस प्रकार के किये गये कार्य की चर्चा का बाजार गर्म है ।

अपसङ ग्रामीण सह प्रखंड मत्स्यजीवी समिति के पूर्व सचिव राजीव रंजन राय उर्फ ओम सिंह ने बताया कि मेरे दादा राजेन्द्र सिंह की मौत 2005 में हुई थी। तब मेरे पिता गौरी शंकर सिंह द्वारा व्रिखो श्राद्धकर्म किया गया था। उनकी स्मृति में छोड़ा गया गौ का बछड़ा (सांड) की मौत 12 दिनों पूर्व गांव में ही हो गया। फलतः सांड के शव को हिन्दू धर्म के अनुसार अंत्येष्टि(जमीन में दफनाया)किया गया।

ततपश्चात गुरुवार को ब्रह्मभोज एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण अपसढ़ ग्रामीण भाग लेकर मृत सांड की आत्मशान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। मौके पर विधायक सह ग्रामीण अरुणा देवी, पूर्व जिला पार्षद अखिलेश सिंह, जिला पार्षद अंजनी कुमार, मुखिया राजकुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि राम सकल सिंह, कार्यानंद सिंह (कोरमा) समेत अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे।

अबैध बालू खनन मामले में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के पांच लोगों के विरुद्ध अबैध बालू खनन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाई गईं।सहायक खान अधिकारी विजय प्रसाद सिंह के द्वारा अवैध रूप से बालू खनन एवं भंडारण करने की प्राथमिकी वारिसलीगंज थाना में दर्ज करवाई गई है।

थाना को दिया गया आवेदन में कहा गया है कि एक दिसंबर को खनन माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी करने पहुंचा तो देखा कि सौर चंडीपुर गांव के पास अवैध बालू खनन कर भंडारण किया गया था। उपस्थित लोगों से पूछताछ में पता चला कि थाना क्षेत्र के मलूका बीघा निवासी शीतल यादव, कमलेश यादव, मदनचक निवासी चंदन यादव, चंडी पुर निवासी शैलेश कुमार व कारू सिंह के द्वारा अवैध बालू खनन कर बिक्री को ले भंडारण किया गया है।पांचों आरोपियों के विरुद्ध अवैध बालू खनन व भंडारण तथा बिक्री का आरोप के तहत बिहार खनन अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

दो शराबी को किया गिरफ्तार

नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड अंतर्गत बिसिआईत पंचायत की गंभीरा गाँव में माक्स चेकिंग के दौरान  मेसकौर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो०एजाज़ आलम औऱ स्थानीय थाना की पुलिस ने  वीरेंद्र कुमार पिता रामबालक प्रसाद, छोटे मिस्त्री पिता रामून शर्मा को  शराब के नशे में  गिरफ्तार किया। कोरोना जाँच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में नवादा भेज दिया। मेसकौर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में शराब की बिक्री किये जाने से इस प्रकार की स्थिति बनी हुई । जल्द ही इसके विरुद्ध अभियान चलाया जाए गा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here