संचारी रोग पदाधिकारी शिवकुमार चक्रवर्ती ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे जिला यक्ष्मा केंद्र नवादा के संचारी रोग पदाधिकारी शिवकुमार चक्रवर्ती ने निरीक्षण किया तथा यक्ष्मा रोग से संबंधित जांच बलगम ,एचआईवी, हेपेटाइटिस, यूरिन ,ब्लड ग्रुप ,शुगर, सीबीसी ,हिमोग्लोबिन से संबंधित सभी कागजातों की जांच की।
शिव कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि यहां पानी की समस्या है । यहां पानी नहीं उपलब्ध होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ रामकृष्ण प्रसाद ,बीएचएम मनोज कुमार सिन्हा , एसटीएस भोला प्रसाद वर्मा, ,लैब टेक्नीशियन शैलेंद्र चौधरी,कार्यपालक सहायक संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
बेनीपुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रूपौ थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव में अज्ञात अपराधियों द्वारा तीन दर्जन से अधिक चक्र गोलियां चलाई गई। ताबड़तोड़ गोलीबारी से गांव में अफरा-तफरी मच गई। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने गोलीबारी की पुष्टि की है। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ग्रामीणों की मानें तो अपराधी पहाड़ से उतरते वक्त ही फायरिग करते हुए गांव में पहुंचे और बिरंची यादव तथा वीरू यादव का नाम लेकर घर से बाहर निकलने को ललकार रहे थे। साथ ही गाली गलौच करते हुए जान मारने की धमकी दे रहे थे। सूचना के बाद पुलिस पहुंचता देख अपराधी फायरिग करते हुए वहां से निकल गए। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है। सूत्रों की माने तो वीरू यादव गांव के उत्तर दिशा में स्थित आहर का कुछ जमीन अपने कब्जे में कर रखा है। आशंका जताई जा रही है कि इसी को लेकर अपराधियों द्वारा गोलीबारी की जा रही थी। एक साल पूर्व भी अज्ञात अपराधियों द्वारा बिरंची यादव के चाचा व इसी परिवार के डालो यादव को गोली मारी गई थी। आज की घटना में चंदन यादव के चिर प्रतिद्वंद्वी रविन्द्र यादव गिरोह की संलिप्तता बताई जा रही है। पुलिस को संदेह है कि रविन्द्र गिरोह क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाने को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया होगा। क्योंकि चंदन गिरोह का लगभग सफाया हो चुका है। ऐसे में यह गिरोह अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता है।
मछन्दरा को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित : कमिश्नर
नवादा : बुधवार को अपने अधिकारियों के साथ जिले के नक्सल प्रभावित कौआकोल प्रखंड पहुंचे मगध के कमिश्नर असंगवा चुबा आओ पहाड़पुर पंचायत के अति उग्रवाद प्रभावित मछन्दरा जलप्रपात पहुंचे। लगभग पांच किलोमीटर की दूरी स्वयं बाइक चलाकर व दुर्गम रास्ते में पैदल चलकर जलप्रपात पहुंचे। उन्होंने वहां के शीतल जल को भी ग्रहण किया। कहा कि यह स्थान काफी रमणीक एवं दर्शनीय है।
आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने लघु सिचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मछन्दरा जलप्रपात तक आने वाली सड़क का निर्माण की दिशा में भी पहल करने की बात कही।
मौके पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. विमल प्रसाद सिंह, एसडीओ उमेश कुमार भारती, बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ अंजली कुमारी समेत जिला एवं प्रखंड के सभी विभाग के वरीय अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
प्रखंड व अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण :-
कौआकोल पहुंचे आयुक्त बुधवार को जिले के कौआकोल प्रखंड पहुंच प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नवनिर्मित भवन के सभी कक्षों को घूम-घूम कर देखा। उन्होंने कार्यालय के विभिन्न तरह के पंजियों एवं दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया और कई आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सात निश्चय योजना सहित सरकार के अन्य विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। साथ कोविड-19 सुरक्षा गाइडलाइन का भी अनिवार्य रूप से पालन करने एवं करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
मौके पर डीएम, डीडीसी, एसडीओ, बीडीओ ,थानाध्यक्ष आदि अधिकारी मौजूद थे। पीएचसी का निरीक्षण कौआकोल : मगध कमिश्नर ने कौआकोल पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रसव कक्ष,दवा भंडारण कक्ष सहित अन्य चिकित्सीय कक्षों का जायजा लिया। तथा चिकित्सकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने पीएचसी के जर्जर भवन की मरम्मत की दिशा में भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश डीएम एवं स्वास्थ्य अधिकारियों समेत
अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। –
जेपी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण कौआकोल : पीएचसी के निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने कौआकोल के सोखोदेवरा गांव में अवस्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के आश्रम पहुंचे। जहां ग्राम निर्माण मण्डल एवं कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मियों ने कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों को शाल भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद कमिश्नर ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जेपी आवास का भी जायजा लिया। इस दरम्यान उन्होंने जेपी जी की कुटिया, निवास स्थान आदि का भी अवलोकन किया। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा लगाए गए बागवानी का भी अवलोकन किया। मौके पर डीएम यशपाल मीणा, डीडीसी वैभव चौधरी, एसडीओ उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, बीडीओ संजीव कुमार झा, थानाध्यक्ष मनोज कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट बिनोद कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे।
भोजपुरी फिल्म स्टार सुमित बाबा करेंगे मगध महोत्सव का आयोजन
– सुमित बाबा का मगध की मिट्टी से अब भी है लगाव
नवादा : बिहार सरकार की शराबबंदी कार्यक्रम के प्रति जन जागरुकता पैदा करने के लिए गाए गए एक गीत ‘जीना है तो पापा शराब मत पीना’ ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक धूम मचा दी थी। बड़े-बड़े मंचों पर इस गीत को गाया जाने लगा। इस पॉपुलर गीत को लिखने व संगीत में पिरोने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत के जाने-माने चेहरे सुमित बाबा हैं। भोजपुरी फिल्मों में गायकी से लेकर एक्टर तक का सफर तय कर चुके सुमित बाबा शराबबंदी, दहेजबंदी, बाल विवाह, कन्या उत्थान, जन जीवन हरियाली जैसे सरकार के लोकहितकारी कार्यक्रमों में कर्णप्रिय गीत-संगीत की प्रस्तुति दे चुके हैं।
इस प्रकार के गीतों के उनके ढेर सारे एलबम हैं। करीब तीन दशक से मुंबई की चकाचौंध से जुड़े सुमित बाबा का अपने घर-इलाका यानि मगध की मिट्टी से लगाव आज भी कायम है। जब भी मौका मिलता है गांव-घर की ओर रूख कर लेते हैं। मगध की संस्कृति व इतिहास को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं। नवादा के बेलाटांड स्थित अपने घर पर आए सुमित बाबा ने बातचीत में अपने कॅरियर व भविष्य के बारे में खुलकर बात की। अपने कॅरियर के बारे में बताते हुए कहते हैं कि बचपन तो नवादा में ही बीता। नवादा के गांधी इंटर विद्यालय से मैट्रिक तक की पढ़ाई के दौरान ही पातालपुरी मंदिर के पास संचालित संगीत महाविद्यालय से जुड़ा। जहां पंडित रघुनंदन शर्मा उर्फ झपसू जी के सानिध्य में गीत-संगीत की कला सीखी।
बाद में आगे की पढ़ाई के लिए यूपी के बलिया चले गए। बलिया में रहने के कारण भोजपुरी भाषा से लगाव हुआ। फिर वहां से मुंबई रूख किया और हिदी- भोजपुरी फिल्मों से जुड़ा। कुछ फिल्मों की चर्चा करते हुए कहा कि बड़की माई, मुंबई वाली मुनिया, गुलाब थियेटर, सईंया भइल परदेसिया सहित कई अन्य फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया। गायकी तो करीब 150 फिल्मों में कर चुके हैं। ढेर सारे एलबम हैं। भविष्य के बारे में कहते हैं कि मगध महोत्सव कराने की सोच रहा हूं।
प्रत्याशी ससमय उपलब्ध कराएं चुनावी खर्च की विवरणी
– परिणाम घोषणा के तीस दिनों के अंदर जमा करना है स्टेटमेंट
– निर्वाचन के वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी पूरी जानकारी
नवादा : विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा खर्च की गई पूरी विवरणी जिला निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। चुनावी घोषणा के तीस दिनों के अंदर चुनावी खर्च की सारी जानकारी चुनाव आयोग के पास जमा करना है। इसलिए सभी प्रत्याशी ससमय व्यय से संबंधित सभी स्टेटमेंट ससमय व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग को उपलब्ध करा दें।
ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। इसे लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कोषांग के नोडल पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद फाइनल सबमिशन को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को बताया कि गया व्यय से संबंधित सभी स्टेटमेंट चुनावी घोषणा के 30 दिनों के अन्दर चुनाव आयोग को जमा किया जाएगा।
जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के सभी उम्मीदवार चुनावी कार्य में खर्च किये गए संक्षिप्त विवरणी ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि निर्धारित समय सीमा के अन्दर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर उम्मीदवारों द्वारा चुनावी खर्च की पारदर्शिता दर्शाया जा सके। मौके पर राज्य कर सहायक आयुक्त सह जिला लेखा पदाधिकारी मनीष कुमार गुप्ता, मयंक भूषण, मो. आसिफ, ज्योत्सना भारती तथा रंजना वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य महकमा
– शहर के विभिन्न मोहल्लों में कैंप लगाकर हुई जांच
– संक्रमितों के इलाकों में बनाया गया कंटेनमेंट जोन
नवादा : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर अलर्ट मोड में है। एहतियात के तौर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को नगर के विभिन्न मोहल्लों में कैंप लगाकर कोरोना की जांच की गई। रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से संक्रमण से संबंधित जांच की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने मोहल्लों में जाकर लोगों से सैंपल प्राप्त किया और वहीं पर जांच कर रिपोर्ट भी दे दी। नगर के वार्ड नंबर चार राजेंद्र नगर मोहल्ला में बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे स्वास्थ्यकर्मी कैंप लगाकर जांच करते नजर आए।
इधर, संक्रमित मरीज मिलने पर संबंधित इलाकों में कंटेनमेंट जोन भी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। न्यू पातालपुरी मोहल्ले को बांस से घेर कर सील किया गया। गौरतलब है कि ठंड के इस मौसम में कोरोना की दूसरी बड़ी लहर आने की संभावना जताई जा रही है। राज्य सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह अलर्ट है। वहीं जिला प्रशासन के स्तर पर भी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने पूरे जिले में मास्क को लेकर जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है ।
जिले में मिले नौ कोरोना संक्रमित
– राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार बुधवार को जिले में नौ कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 118 है। राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार, जिले में अबतक 3867 संक्रमित मिले। जिसमें 3729 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
योजना में गडबड़ी की शिकायत
नवादा : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत कराये गये नाली गली में काफी अनिमितता बरती जा रही है,जिससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है। मामला नारदीगंज पंचायत की वार्ड संख्या 3 का है। इस संबंध में इस वार्ड ग्रामीण सतीश कुमार,मुकेश कुमार,संतोष कुमार, समेत अन्य ग्रामीणोने सीएम,डीएम व बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।
बताया जाता है कि इस वार्ड में वार्ड सदस्य सह उपमुखिया संगीता देवी के माध्यम से सतीश कुमार के घर से विजय राम सुजीत क्लौथ के घर होते हुए पैन तक नाली ढक्कन,ईंट सोलिंग व पीसीसी का कार्य होना था,जिसकी प्राक्कलित राशि का 60 प्रतिशत मुखिया के द्वारा भी उपलब्ध कराया गया है । लेकिन वार्ड सदस्य के माध्यम से ऐसा नहीं करके अपने चहेते व्यक्ति के घर के निकट योजना को पूर्ण किया गया है।योजना के कार्य कराने में भी काफी अनियमितता बरती गयी है। जब उक्त स्थल पर ग्रामसभा से यह पारित भी नहीं हुआ है। जबकि चयनित स्थल पर किसी भी प्रकार का बाधा व परेशानी नहीं था।
इसी प्रकार, दूसरा योजना में भी गणेश स्वर्णकार के घर से सरफराज आलम के घर होते हुए पैन तक नाली का निर्माण होना था,लेकिन वार्ड सदस्य के द्वारा मनमानी करते हुए अपने चहेते व्यक्ति के पास योजना का लाभ दिया गया है,जबकि दोनो योजना ग्राम सभा से पारित नहीं है। इसके अलाव इस वार्ड में अन्य योजनाओं में भी अनियमितता वरती गयी है,जो जांच का बिषय है। इस संबंध में उपमुखिया से पक्ष लेने का प्रयास किया गया,लेकिन सम्पर्क नहीं होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
30 लीटर महुआ शराब के साथ बिक्रेता गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सनोखरा गांव में छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराबके साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है।इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि सनोखरा गांव में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलते ही अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया ।
इस क्रम में पप्पु चौधरी पिता श्यामदेव चौधरी के घर ली गयी तलाशी में 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। शराब के नशे में धुत्त पप्पु को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया ।चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।बता दें इसके दो दिन पूर्व पप्पु के पिता व भाई विकास चौधरी को शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है ।
30 लीटर महुआ शराब के साथ बिक्रेता गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने सनोखरा गांव में छापामारी कर 30 लीटर महुआ शराबके साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि सनोखरा गांव में शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिलते ही अनि अजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया।
इस क्रम में पप्पु चौधरी पिता श्यामदेव चौधरी के घर ली गयी तलाशी में 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। शराब के नशे में धुत्त पप्पु को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया ।चिकित्सकीय जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।बता दें इसके दो दिन पूर्व पप्पु के पिता व भाई विकास चौधरी को शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है ।
चौकीदार- दफादार संघ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष का निधन, जताया शोक
नवादा : बुधवार की शाम चौकीदार दफादार संघ अकबरपुर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कैलाश चौधरी की मौत इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गयी। वे 65 वर्ष के थे। गुरूवार को शव पैतृक गांव लाया गया । उनका पुत्र रंजीत चौधरी ने बताया कि वे सुबह में प्रतिदिन टहला करते थे। टहलने के पश्चात घर लौटने के क्रम में रास्ते में सड़क पर पड़े ईट के ठोकर से वे गीर पड़े जिससे उनके माथे में गम्भीर चोटें आई ।
उन्हें सदर अस्पताल नवादा से बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया ,जहां इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनकी मौत हो गयी। वे विगत दो दशक से प्रखंड अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे थे। पटना से गुरुवार की सुबह पार्थिव शरीर पैत्रिक गांव बकसंडा लाया गया और उनका दाह संस्कार खुरी नदी के किनारे श्मशान घाट में सम्मान पूर्वक कर दिया गया। मौके पर चौकीदार- दफादार संघ के अध्यक्ष मो. सहजाद खांन, सचिव संत के अलावे बड़ी संख्या में चौकीदार- दफादार और ग्रामीण उपस्थित थे। वे अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ सदा के लिए संसार से विदा हो गये ।
बिजली का तार टूटने से लगी आग, खलिहान में रखी धान खाक
नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के नीचे बाजार सिरदला में दोपहर को खलिहान के ऊपर गुजर रहा बिजली का तार टूटकर गिरने से पुआल सहित धान जलकर राख हो गया। किसान प्रभु महतो को 90 हजार रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। ग्रामीण उसी दौरान बिजली का स्पार्किंग के साथ टूटकर खलिहान में गिर पड़े तार को हटाने से पहले ट्रांस्फर से हो रहे सप्लाई बिजली को बंद किया तब तक पुआल व धान में भीषण आग लग चुकी थी।
आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, जो जहां था, वहीं से बाल्टी में पानी आदि लेकर खलिहान की ओर दौड़ पड़ा। आग काबू में आने का नाम नहीं ले रही थी, ऐसा लग रहा था कि अगर जरा सी और भी देर हुई तो इसकी लपटे हवा के साथ उड़कर पूरे गांव को आगोश में ले लेगी। ऐसी स्थिति को भांपकर किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना सिरदला थाने को दी।
इसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी ने पहुंचकर बढ़ रही आग को नियंत्रित किया। बताया जाता है कि खलिहान में प्रभु महतो मिजाई के लिये खेत से धान को इक्कठा कर रखा था। जो बिजली तार के अचानक टूट कर गिर जाने के के कारण आग लग गई ।पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पोलो पर दौड़ाए गए तार काफी जर्जर हो गए हैं, जिससे आए दिन उनके स्पार्किंग के साथ चिंगारी निकलने और गिरने की घटना आम बात हो गई है। अगर यही हालात रहे तो आने वाले समय में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
300 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार, वाहन जब्त
नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने झारखंड से लाये जा रहे 300 बोतल विदेशी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है । इस क्रम में वाहन को जब्त किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
उत्पाद अवर निरीक्षक अजय कुमार पासवान ने बताया कि चितरकोली चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड से आ रही सेंट्रो कार नम्बर यूपी 15 पी 1165 की जांच के क्रम में बोरे में भरकर लाये जा रहे 300 बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही कार पर सवार तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया । गिरफ्तार की पहचान बिहारशरीफ के राहुल कुमार, हिलसा थाना अरपगेङा गांव के श्रवण कुमार व राजगीर थाना क्षेत्र के पंडितपुर गांव के राजेश कुमार के रूप में की गयी है। राजेश कुमार ने बताया कि शराब की बङी खेप तिलैया से बिहारशरीफ ले जाया जा रहा था ।
तीन लोगो के विरूद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी
– तीनो पर अलग अलग किया गया जुर्माना
नवादा : जिले के वारिसलीगंज विधुत अनुमंडल कार्यालय द्वारा टीम गठित कर गुप्त सूचना के तहत क्षेत्र के दो गांव में छापेमारी कर तीन लोगो को बिजली चोरी करने का आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। विभाग के कनिय अभियंता रौशन जमाल के नेतृत्व में गठित टीम ने मलुक्का बिगहा में छापेमारी के दौरान रामविलास यादव द्वारा बिजली की चोरी कर तीन एच पी का मोटर चलाने व अन्य कार्य में ऊर्जा का खपत करते पकड़ा गया।
जिसके तहत 116456 रूपए का राजस्व की चोरी करने का आरोपी बनाया गया है। जबकि उसी गांव के पप्पू कुमार पर 77535 रूपए की बिजली चोरी करने की प्राथमिकी की गई है। टीम द्वारा गोनुबिघा में छापेमारी के क्रम में ग्रामीण अवधेश यादव द्वारा टोका लगा बिजली चोरी कर मोटर चलाने व अन्य कार्य करते पकड़ा गया जिसके तहत सम्बन्धित व्यक्ति पर 77535 रूपए का जुर्माना विभाग द्वारा किया गया है। छापेमारी के दौरान किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका।
वार्षिकोत्सव पर आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व प्राचार्य हुए सम्मानित
नवादा : वारिसलीगंज बाजार के मुख्य पथ स्थित आदित्यनयन रेस्टोरेंट की प्रथम बर्षगाँठ पर आयोजित समारोह के अवसर पर नेशनल इंटर विद्यालय के सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य विजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में आदित्यनयन फार्म के एमडी राजीव कुमार के द्वारा बुके व शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।
मौके पर पूर्व प्राचार्य श्री सिंह ने कहा बाजार के लोगो की सुविधा के मद्देनजर इस फार्म ने बड़े शहरों की भांति पार्टी सेलेब्रेशन, बर्थडे पार्टी, फ़ूड पैकिंग व होम डिलीवरी की व्यवस्था किया गया है। जबकि उक्त फार्म के द्वारा वारिसलीगंज के अलग अलग स्थानों पर विभिन्न इंडियन एवं चाइनीज डिस से लेकर हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, वेज नानबेज फ़ास्ट फ़ूड की व्यवस्था किया गया है। मौके पर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान शहर के कई संभ्रांत परिवारों को आमंत्रित किया गया था। लोगो खासकर युवतियां और बच्चे फिल्मी गीतों पर ठुमके लगाए। मौके पर उत्तम कुमार, दीपू कुमार, रवि कुमार, मनीष कुमार, दिलीप कुमार डॉन समेत अन्य लोगो ने खूब मस्ती किया।
दुकान के पास लगी बाइक गायब
नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत क्षेत्र की उत्तर बाजार निवासी मो अजहरउद्दीन की बाइक को चोरों ने उड़ा लिया है।पीड़ित द्वारा कहा गया है कि सिमरी बाईपास स्थित अपने दुकान के पास बाइक लगता था जिसेस अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। इस बाबत थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी करवाई गई।
थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि 30 नवंबर की शाम बाइक से बाईपास स्थित अपना दुकान गया था। कुछ देर के बाद आया तो देखा बाइक गायब है। काफी खोजबीन के बाद गुरुवार को बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया।
बता दें वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में काफी दिनों से बाइक चोर गिरोह सक्रिय है जो पलक झपकते ही बाइक गायब कर देता है। यही कारण है कि बाजार सहित प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र से हर महीने बाइक चोरी की घटना घटते रहती है।
बिना मास्क बाजार में घूम रहे लोगो से वसूला गया जुर्माना
नवादा : राज्य में पुनः बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को लेकर सरकार काफी चिंतित है। इसके मद्देनजर वारिसलीगंज में भी संक्रमण से बचाव को लेकर एहतियात बरती जा रही है। वरीय अधिकारियों से मिले निर्देशों के आलोक में गुरुवार को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मोहम्मद नूरुलजमा और कल्याण पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में बिना मास्क सड़क पर चल रहे दर्जनों लोगों से जुर्माना वसूला गया।
दोनों अधिकारियों के नेतृत्व में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ सड़क पर पैदल चल रहे लोगो व वाहन में सवार बिना मास्क पहने यात्रियों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान वाहनों खासकर टेंपो चालको को बिना मास्क पहने यात्रियों को बिठाने से मना करते हुए जुर्माना वसूला गया। मास्क जांच की सूचना बाद बिना मास्क सड़क पर चल रहे लोग अपने नाक पर रूमाल आदि बांध कर चलते देखे गए।
बता दें कि वारिसलीगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम है। लेकिन कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। वारिसलीगंज बाजार में जांच के दौरान एक कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की पहचान की गई है। वारिसलीगंज पीएचसी प्रभारी डॉ आरती अर्चना ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी वार्ड में कोविड-19 की जांच जारी है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि जांच किट के माध्यम से प्रतिदिन नगर क्षेत्र के एक वार्ड का चयन कर वार्ड में सभी लोगों का जांच किया जा रहा है। बताया गया कि वार्ड में चल रहे जांच के दौरान आम लोगों का भरपूर सहयोग नहीं मिल रहा है।