02 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

तिहरा हत्याकांड :- संपत्ति विवाद व प्रेम प्रसंग के बीच गुत्थी सुलझाने की कवायद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव के टोला विनोबा नगर में रविवार की देर रात महिला और उसके दो बच्चों की हत्या के पीछे संपत्ति विवाद है या प्रेम प्रसंग इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस कुछ अन्य पहलुओं को भी खंगाल रही है। जांच में किसी भी कड़ी को पुलिस छोड़ना नहीं चाह रही है। पुलिस के रडार पर महिला के सगे-संबंधी से लेकर रिटायर दारोगा पति भी हैं। वे भी जांच के दायरे में हैं।

26 नवंबर को घर से गए थे पति

– पत्नी व बच्चों के दाह संस्कार के बाद रिटायर्ड दारोगा शिवनारायण ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

swatva

नवादा : उन्होंने बताया कि 25 तारीख को वह घर आया था। बैंक से 20 हजार रुपये निकासी किया था। 10 हजार रुपये घर में पत्नी को देकर गया था। खाने-पीने का सारा सामान खरीदकर घर में रख दिया था। 26 तारीख की रात में वहां से चला था। दरोगा ने यह भी बताया कि नवंबर महीने में पत्नी को 2 लाख रुपये रखने के लिए दिया था। वह पैसा घर में ही रखा हुआ था।

हालांकि घर से पुलिस को ना तो पैसा मिला है और ना ही कोई बेशकीमती जेवरात। जबकि घरवाले का दावा है कि घर में मृतका के पास कुछ आभूषण और नकदी रुपये भी थे। पैसा और आभूषण नहीं मिलने से मामला लूट की ओर भी जा रहा है। इधर, मृतका के स्वजनों द्वारा मोबाइल पर बातचीत का कुछ ऑडियो भी पुलिस को दिया गया है। ऐसे में पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि महिला का संबंध किसी पुरुष के साथ था? अगर था तो कहां तक।

अपराधियों का राजफाश करने में हांफ रही पुलिस

नवादा : नगर में चोरी की घटनाओं का राजफाश करने में इन दिनों नगर थाना की पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। चोर पकड़े नहीं जा रहे हैं और जिस बदमाश को लोग पकड़ कर देते हैं, वह भी थाना से भाग जाता है। लेकिन पुलिस उसका भी पता नहीं लगा पा रही है। शहर में चोरी की कई घटनाएं हुई हैं। लोगों के बंद घरों को चोर अपना निशाना बना रहे हैं। घटना होने के बाद पीड़ित प्राथमिकी दर्ज करा रहे हैं और पुलिस महज प्राथमिकी दर्ज कर इतिश्री कर ले रही है। दो दिन पूर्व वीआइपी कॉलोनी मोहल्ले में शिक्षक शंकर कुमार के घर से नगदी और जेवरात की चोरी हुई। इसके पहले भी नगर के विभिन्न इलाकों में चोरी की घटनाएं हुईं। लेकिन पुलिस को किसी भी मामले का सुराग नहीं मिल सका। नतीजतन पुलिस के हाथ खाली हैं और खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

आठ सेक्टर में शहर को बांट निगरानी का था दावा

– नगर थाना की पुलिस ने ठंड के सीजन में शहर को आठ सेक्टर में बांट कर निगरानी करने की बात कही थी। प्रत्येक सेक्टर में पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की बात कही गई थी। पुलिस का कहना था कि शहर को छोटे-छोटे सेक्टर में बांटा गया है, ताकि गश्ती करने में सहूलियत हो। लंबी दूरी रहने पर गश्ती के बावजूद चोरी की घटना हो सकती है। छोटी दूरी रहने पर पुलिस एक स्थान से दूसरे स्थान तक चंद मिनटों में पहुंचेगी। जिससे चोर अपनी मंशा में सफल नहीं हो सकेंगे। लेकिन पुलिस की यह कवायद धरती पर नहीं उतर सकी है। फलस्वरुप चोरी की घटनाएं जारी हैं।

कोढ़ा गिरोह के भागने वाले सदस्य का नहीं चला पता

– नगर थाना से चकमा देकर फरार होने वाले कोढ़ा गिरोह के सदस्य का पता लगाने में भी पुलिस नाकाम है। गौरतलब है कि पिछले दिनों अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजापुर इंदौल गांव निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सिंह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से रुपये निकालने पहुंचे थे। चार लाख रुपये की निकासी के बाद वे बैंक से बाहर निकले। रुपये को बाइक की डिक्की में रखा। तभी पल्सर बाइक से पहुंचे दो बदमाशों ने डिक्की से रुपया निकाल लिया और भागने लगे। सीआरपीएफ जवान की सतर्कता की वजह से लोगों ने दोनों बदमाश को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन चंद घंटों बाद ही नगर थाना से पुलिस को चकमा देकर रमेश कुमार नामक बदमाश भाग निकला था।

मुखबिर के बजाए तकनीकी अनुसंधान पर टिकी है पुलिस

– हाल के वर्षों में पुलिस की कार्यशैली में बदलाव आया है। अब पुलिस ने मुखबिरों का सहारा लेना बंद कर दिया है और अधिकांशत: तकनीकी अनुसंधान के बदौलत कांड सुलझाने की कवायद की जाती है। ऐसे में अज्ञात मामलों में पुलिस को ज्यादातर खाली हाथ ही रहना पड़ रहा है। सीसी कैमरे के फुटेज भी पुलिस को मदद नहीं दिला पा रहे हैं। फलस्वरुप अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और आए दिन आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर चुनौती दे रहे हैं।

कहते हैं अधिकारी

– चोरी के मामले का पता लगाया जा रहा है। आठ सेक्टर में बांट कर शहर में लगातार पुलिस गश्ती कर रही है। आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसा जा रहा है। टीएन तिवारी, नगर थानाध्यक्ष ।

कौआकोल में सात निश्चय योजना का हाल बेहाल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल में अधिकारियों एवं मुखिया,वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव तथा पंचायत सचिवों की मनमानी रवैए के कारण मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना का हाल बेहाल है। योजना लागू होने के पांच वर्ष पूरे होने के बावजूद प्रखंड के मंझिला, सोखोदेवरा, दरावां, पाली, केवाली, कौआकोल, खड़सारी, पहाड़पुर सहित विभिन्न पंचायतों की दर्जनों वार्ड में अभी तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना हवा हवाई साबित होकर रह रहा है। उन वार्डों में संबंधित पंचायतों के वार्ड क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष,सचिव,मुखिया तथा पंचायत सचिव की मनमानी के कारण अभी तक न तो नाली गली का निर्माण हो सका है और न ही नल का जल ही लोगों को नसीब हो सका है।

यहां तक कि लोगों को शुद्ध जल मुहैया कराने हेतु कई वार्डों में अभी तक बोरिग तक नहीं हो सका है तथा कई वार्डों में बोरिग तो कर दिये गये हैं पर पाइप नहीं बिछाये जाने के कारण उसे चालू नहीं किया जा सका है। नतीजतन प्रखंड वासियों में योजना को धरातल पर कार्यरुप नहीं दिए जाने से अधिकारियों,पंचायत सचिवों एवं संबंधित पंचायत के मुखियों एवं अन्य संबंधितों के प्रति काफी असंतोष व आक्रोश है।

प्रखंड के लोगों कि शिकायत है कि इस समस्या को कई बार बीडीओ से शिकायत करने के साथ ही समस्या को कई बार विभिन्न समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कराया गया ताकि समस्या का समाधान हो सके। पर आज तक इस समस्या पर किसी प्रकार का अमल नहीं हो सका।जिसके कारण सरकार की यह बहुमुखी योजना सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गया।

सूत्रों की मानें तो योजना में चरम पर कमीशनखोरी के कारण मुखिया,पंचायत सचिव तथा संबंधित वार्ड सदस्य के बीच सामंजस्य नहीं होने के कारण मुखिया द्वारा उस वार्ड क्रियान्वयन समिति की खाते में योजना की राशि नहीं डालने के कारण कार्य बाधित रह रहा है। प्रखंड के लोगों ने एक बार फिर से डीएम का ध्यान इस समस्या पर आकृष्ट कराते हुए इस बहुमुखी योजना को धरातल पर उतरवाने का आग्रह किया है। ताकि आम लोग इस योजना से लाभान्वित हो सकें।

मगध सम्राट जरासंध की प्रतिमा का हुआ विसर्जन

नवादा : जरासंध पूजा समिति वारिसलीगंज चकधर्मपुर गौरक्षिणी के तत्वाधान में जरासंध प्रतिमा की शोभा यात्रा सह विसर्जन बाजे गाजे के साथ धूमधाम से किया गया। इस दौरान स्थानीय गौशाला मुहल्ले में स्थापित प्रतिमा स्थल से डीजे की धुन पर थिरकते चंद्रवंशी समाज के युवाओं का दल वारिसलीगंज भ्रमण बाद बलबापर स्थित मटकोरवा सूर्यमंदिर तालाब में विधि पूर्वक प्रतिमा को विसर्जित किया।

जरासंध पूजा समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि मगध सम्राट की 5253 बीं जयंती के अवसर पर 25 नबम्बर को मगध नरेश की भव्य प्रतिमा की स्थापना भजन कीर्तन के साथ चकधर्मपुर ( गौरक्षिणी ) मुहल्ला में किया गया था। जिसकी शोभायात्रा में वारिसलीगंज प्रखंड के चंद्रवंशी समाज के सैकड़ो युवा अपने माथे पर पीला गमछा बांधे शोभायात्रा में अति उत्साहित नज़र आया। इस दौरान बाज़ार के मुख्य पथ से उतर बाजार, देवी स्थान, कोयरी टोला, फौदीसाव गली होते हुए स्टेशन रोड, पुरानी बैंक रोड तथा गुमटी रोड होते हुए मटकोरवा सूर्यमंदिर तालाब पहुंचा, जहां विधि विधान के साथ मगध सम्राट जरासंध की मूर्ति का विसर्जन किया गया।

मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सह मोहिउद्दीनपुर पंचायत की मुखिया नागेंद्र राम चंद्रवंशी, सचिव शिवशंकर चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सह शिक्षक संतोष कुमार चंद्रवंशी, सहकोषाध्यक्ष पेंटर प्रमोद कुमार रबानी, श्याम कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार चंद्रवंशी, धर्मेन्द्र कुमार चंद्रवंशी तथा विनय कुमार चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मास्क लगाकर तथा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए प्रतिमा का विसर्जन किया। बाद में समिति कार्यालय में सामाजिक भोज का आयोजन किया गया।

कोविड 19 से बचाव के जरूरी एहतियात के साथ स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा शुरू

नवादा : काफी लंबे इंतजार के बाद मगध विश्वविद्यालय के कॉलेजों में स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा मंगलवार से शांतिपूर्वक शुरू हुई। परीक्षा के दौरान कॉलेज परिसर में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी कर दिया गया।नगर के केएलएस काॅलेज, आरएमडब्ल्यू, सीताराम साहू समेत डा श्रीकृष्ण सिंह, अग्रवाल महिला काॅलेज समेत वारिसलीगंज स्थित एसएन सिन्हा महाविद्यालय परीक्षा केंद्र में कृषक कॉलेज देवधा और महिला महाविद्यालय वारिसलीगंज के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

महिला महाविद्यालय में एसएन सिन्हा कॉलेज के परीक्षार्थियों का सेंटर बनाया गया है। दोनों परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में प्रवेश करने के समय शारिरिक दूरी के साथ मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।जिस कारण बिना मास्क पहने परीक्षा देने पहुंचे छात्र छात्राओं को मास्क खरीदने के लिए बाजार में चक्कर लगाना पड़ा। पार्ट थर्ड परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में किसी प्रकार का बैग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल आदि अंदर ले जाना मना किया गया। निर्धारित दो घंटे की समय सीमा में आयोजित परीक्षा में सभी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पत्र रहने के कारण छात्र छात्राएं समय से पहले की परीक्षा देकर परीक्षा भवन से निकलते देखे गए।

स्नातक कक्षाओं में महीनो से जारी नामांकन प्रक्रिया समाप्त

-अब भी सैकड़ों विद्यार्थी हैं नामांकन से वंचित

नवादा : मगध विश्वविद्यालय के आदेशानुसार 25 से 30 नवंबर तक सभी कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में ऑन स्पॉट नामांकन लिए जाने का आदेश दिया गया था।वारिसलीगंज स्थित एस एन सिंहा महाविद्यालय में कुछ स्थानीय विद्यार्थियों का नाम लिस्ट में नहीं आने के कारण लगातार दो दिनों तक नामांकन प्रक्रिया में गतिरोध जारी रहा। जिस कारण दो दिनों तक एक भी विद्यार्थी का नामांकन नहीं हो सका। लेकिन सोमवार को स्थानीय पुलिस व प्रशासन की मदद से कॉलेज प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के गतिरोध दूर करते हुए नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई।

बता दें कि स्नातक में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा तीन महीना से प्रक्रिया की जा रही है । विद्यार्थियों के नामांकन को ले विश्वविद्यालय पांच लिस्ट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर चुका लगभग 80 फीसदी विद्यार्थियों का नामांकन ले चुकी। बावजूद 20 फीसदी रिक्ति अभी भी बाकी था। फलतः नामांकन प्रक्रिया को जल्द संपन्न कराने के लिए ऑनस्पॉट नामांकन कराने के लिए कॉलेज को अधिकृत कर दिया गया था। जिसकी समय सीमा 25 से 30 नवंबर निर्धारित की गई।

एस एन सिंहा कॉलेज में दो दिनों से जारी गतिरोध को देखते हुए आखरी दिन सोमवार को नामांकन में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से देर शाम तक महाविद्यालय के द्वारा नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई। वहीं दूसरी तरफ अभी भी इंटर पास सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन के लिए कॉलेज का चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को जारी पार्ट थर्ड परीक्षा की दौरान लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा आदि जिलों के सैकड़ों विद्यार्थी नामांकन करवाने को ले कॉलेज कालेज भटक रहे हैं। जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा सीट बढ़ाए जाने के बाद नामांकन कर लिए जाने का आश्वासन देकर घर लौटा दिया गया।

तिहरे हत्याकांड में दो नामजद समेत अज्ञात पर मुकदमा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पश्चिमी पंचायत के विनोवा नगर मुहल्ले में तिहरे हत्याकांड की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मृतका के पति रिटायर दारोगा शिवनारायण ने प्राथमिकी कराई है। जिसमें रजौली पुरानी बस स्टैंड कुंडला मोहल्ला के पप्पू कुमार और चंदन कुमार को नामजद व 4-5 अज्ञात को आरोपित किया है। अवैध संबंध में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच चल रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची

– कांड की गुत्थी को सुलझाने के लिए पटना की फोरेंसिक टीम रजौली पहुंची। मंगलवार की सुबह से फोरसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गई। दूसरी ओर श्वान दस्ता को भी बुलाया गया था। श्वान दस्ता भी अपने स्तर से घटनास्थल से लेकर खेत-खलिहान तक को खंगाला। उम्मीद जताई जा रही है कि इस जांच से पुलिस को घटना की गुत्थी सुलझाने में मदद मिल सकती है।

सूत्र बताते है कि फॉरेंसिक टीम ने उस कमरे को पूरी तरह से खंगाल डाला जहां महिला और उसके दोनों बच्चे की गला घोट कर हत्या की गई थी। उस रूम से कई चीजों पर अंगुलियों के निशान मिले हैं। जिसे टीम संग्रह कर अपने साथ ले गई है, ताकि यह पता चल सके कि इस घटना में कितने लोग शामिल थे। फॉरेंसिक टीम के दो सदस्यीय टीम में शामिल ब्रृज बिहारी सिंह ने बताया कि फिगरप्रिट मिले हैं। यहां सभी चीजों को बारीकी से देखा गया है। बहुत सारे साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। लैब में जांच के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

दूसरी ओर खोजी कुत्ता को भी हत्या वाले कमरे में ले जाया गया। वहां से निकला कुत्ता गांव के सड़क तक अधिकारियों को ले गया। उसके बाद कोई अता पता नहीं चला। इससे जांच दल इस निष्कर्ष पर पहुंच रहा है कि हत्यारों द्वारा गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है। यह भी स्पष्ट है कि इस हत्याकांड में आधा दर्जन से अधिक अपराधी शामिल थे।

क्या है मामला

– सोमवार सुबह थाना क्षेत्र के प्राणचक विनोबा नगर टोला स्थित रिटायर दारोगा के घर से उनकी पत्नी लाछो देवी, पुत्र राजीव कुमार और राजकुमार का शव बरामद किया गया था। तीनों का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। तीनों के गले में साड़ी से फंदा लगाकर हत्या की गई थी।

अबूझ पहेली बनी हत्याकांड

– तिहरे हत्याकांड अब तक अबूझ पहेली बनी हुई है। पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। एक परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से पुलिस बैकफुट पर है। बता दें कि कुछ लोग इसे लूट के दौरान हत्या तो कुछ संपत्ति विवाद वजह मान रहे हैं। अब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इसमें नया एंगल जुड़ गया है और अवैध संबंध हत्या का एक वजह जुड़ गया है। ऐसे हत्याकांड का खुलासा जल्द हो सकेगा भी नहीं या नहीं कहना मुश्किल है ।

चौकीदार को चकमा दे भाग रहा ट्रक बरामद

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने चौकीदार को चकमा दे भाग रहे चार ट्रकों को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । इस बावत चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।बताया जाता है कि परिवहन विभाग के अधिकारियों ने राजमार्ग संख्या 31पर छापामारी कर बालू लदे चार ट्रकों को जब्त कर अकबरपुर पुलिस के हवाले किया था। जब्त ट्रकों को फरहा गांव के पास धर्मकांटा के पास लगाकर बरेब के चौकीदार मुकेश कुमार व रूपेश कुमार को देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी थी।

चौकिदारों को सोया देख चालक वाहन लेकर फरार हो गया ।सूचना के आलोक में रात्रि गश्ती में रहे सअनि मिथलेश प्रसाद अपने साथ रहे पुलिस के जवानों के ने भाग रहे दो ट्रकों को सद्भावना चौक व दो को पकरीबरांवा पुलिस के सहयोग से पकरीबरांवा से धर दबोचा । चालक वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा ।इस बावत चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

पीड़ित परिवार से मिल विधायक ने जताई संवेदना

– हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

– निजी तौर पर दस हजार रुपये की पहुंचायी मदद

नवादा : रविवार को पटना के फतुहा में जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के बन्दैली खुर्द के वाहन चालक सत्येंद्र यादव की गोली मारकर अपराधियों द्वारा की गई निर्मम हत्या की घटना के बाद स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान ने मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। इस दरम्यान विधायक मोहम्मद कामरान ने पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए हर सम्भव सहायता करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने निजी तौर पर आश्रित को दसहजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

वहीं, बीडीओ के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए पारिवारिक लाभ योजना का बीस हजार रुपये का चेक भी मृतक के परिवार को दिया गया। विधायक मोहम्मद कामरान ने कहा कि सूबे में अपराध काफी बढ़ गया है। जिसका जीता जागता उदाहरण गांव के नौजवान सत्येंद्र यादव की हत्या है। उन्होंने घटना पर गहरा शोक और रोष जताते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।उल्लेखनीय है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के बन्दैली खुर्द गांव के भुनेश्वर यादव का पुत्र 40 वर्षीय सतेन्द्र यादव स्कार्पियो चलाने का काम करता था।

रविवार को वह कौआकोल से सवारी लेकर पटना छोड़ने गया था। सवारी को छोड़कर वह वापस कौआकोल लौट रहा था। फतुहा के पास पीहू रेस्टोरेंट के निकट वह स्कार्पियो रोककर कुछ लेने गया। गुटखा लेकर लौटने के क्रम में तीन की संख्या में रहे अपराधियों ने उससे गाड़ी का चाभी छीनना चाहा। इस क्रम में दोनों में हाथापाई होने लगी। इस बीच अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई तथा अपराधी स्कार्पियो लेकर फरार हो गये। मृतक की जेब में मिले लाइसेंस के अधार पर फतुहा पुलिस ने उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिवार वाले वहां पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर लाकर दाह संस्कार किया।

भूमि भवन संपरिवर्तन को ले अंचल अधिकारी ने जन प्रतिनिधि के साथ की बैठक

नवादा : बुधवार को अंचल अधिकारी सिरदला गुलाम सरवर के द्वारा भूमि व भवन संपरिवर्तन के मुद्दे पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक बैठक की। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में निजी व रैयती भूमि में व्यवसायिक गतिविधि का संचालन किये जाने से सरकारी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। बैठक में अंचल अधिकारी के साथ अंचल निरीक्षक ओम प्रकाश कुमार तथा अन्य अंचल कर्मियों के साथ दर्जनों जनप्रतिनिधियों को भी इस बाबत जानकारी दिया गया है।

रैयती भूमि पर निर्मित भवन में संचालित निजी कोचिंग संस्थान, निजी विद्यालय, गोदाम, मुर्गी फार्म, अवैध आरा मिल मशीन, गैस गोदाम, पेट्रोल पंप, एवम् हर तरह के दुकानदारों, के द्वारा निजी क्लीनिक, निजी प्रसव केंद्र, एवम् निजी नर्सिंग होम, चिमनी ईट भट्ठा, बनगला भट्ठा, आदि किस्म के व्यवसायिक कार्य किये जा रहे हैं। उन्हें निर्देश किया गया है कि व्यवसायिक लगान के साथ संपरिवर्तन कराने का निर्देश दिया गया। सी ओ ने बताया कि संपरिवर्तन को लेकर संचालित जांच अभियान के क्रम में पकड़े जाने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी । इस निर्देश के बाद व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

इलाज के अभाव में वारिसलीगंज चीनी मिल के एक और सेवानिवृत्त कर्मी की मौत

– मृत कर्मी का बंद चीनी मिल प्रबंधन के पास है लाखों रुपया बकाया

नवादा : वियाडा के हांथो सौपा गया नवादा जिले का एक मात्र करीब 28 बर्षो से बंद वारिसलीगंज चीनी मिल के एक और सेवानिवृत्त कर्मचारी की मौत उचित इलाज के अभाव में हो गई। आर्थिक तंगी से जूझ रहे उक्त कर्मी का मिल प्रबंधन के पास वेतन आदि का लाखों रुपया अब भी बकाया है। जानकारी के अनुसार प्रखंड के मकनपुर ग्रामीण 70 बर्षीय बृजनंदन सिंह उर्फ बीरू सिंह बंद चीनी मिल के फिटर पद से 10 बर्ष पूर्व बैगर किसी लाभ के सेवानिवृत्त हुए थे।

स्व सिंह के दो पुत्र हैं जो दिल्ली के किसी कम्पनी में बतौर मज़दूर मिहनत मज़दूरी कर किसी प्रकार से गुजर बसर करते हैं। इस बीच 25 नबम्बर 20 को बृद्ध बृजनंदन सिंह को अचानक लकवा मार दिया। फलतः पैसे की कमी के कारण उनका दो दिनों तक इलाज संभव नहीं हो पाया। बाद रिश्ते का भतीजा ने उन्हें पावापुरी बीम्स में इलाज के लिए पहुंचाया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। फलतः उक्त कर्मी की मौत हो गई।

ग्रामीणों की मानें तो स्व सिंह लागातार आर्थिक तंगी से जूझते रहे हैं। जबकि चीनी मिल प्रबंधन के पास उनका विभिन्न सेवान्त लाभ का करीब पांच लाख रुपया बकाया था। जिसकी राशि वितरण के लिए सरकार ने जिलाधिकारी को अधिकृत कर जिला राशि जिला खाता में करीब दो बर्षो से जमा है। बता दें स्व बीरू सिंह से पहले करीब डेढ़ दर्जन मिल कर्मी, बिना सेवान्त लाभ पाए मिल से सेवानिवृत्त हो गए थे। बाद में आर्थिक तंगी के कारण इलाज के अभाव में स्वर्ग सिधार चुके हैं। आर्थिक तंगी के कारण मरने वाले चीनी मिल के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में फार्म मेट स्व पन्नालाल, मेसेनिष्ट मरहूम सहाबुद्दीन अंसारी, पियून दुर्गा प्रसाद, माली महादेव मांझी, खजांची रामोतार राम, लिपिक बीएन लाल, फोरमैन केबी गुप्ता, इलेक्ट्रिशियन राम उचित लाल, स्टोरकीपर केदार लाल समेत अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारियों का नाम शामिल है।

इस बाबत सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मो इम्तेयाज़ अंसारी, मोनू कुमार, सोनू कुमार आदि ने बताया कि वेतन आदि का शीघ्र भुगतान को लेकर हमलोग मिल के महाप्रबंधक सहित मुख्यमंत्री सचिवालय, प्रधान सचिव गन्ना उधोग विभाग, प्रबंध निदेशक डॉ एन विजयालक्ष्मी, प्रशासन प्रमुख आदि को ज्ञापन सौंपा गया। जहाँ से भुगतान का आश्वाशन तो मिला लेकिन राशि का भुगतान अब तक संभव नहीं हो पाया है। सेवानिवृत्त कर्मी के आश्रितों की मानें तो जिला खाता में कर्मचारी बकाया मद का करीब 12 करोड़ रुपया दो बर्ष से जिला में जमा है और एक एक कर बृद्ध कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझते स्वर्ग सिधार रहे हैं।

ट्रैक्टर की तेज रफ्तार से बाइक सवार दम्पति गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में पुलिस ने घटना स्थल से ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। घटना बुधवार को वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन से उतर सिमरीडीह बायपास से शेरपुर मोड़ को जोड़ने वाली आरओबी के ऊपर घटी। घटना में जख्मी शेखपुरा जिला के पहाड़िया निवासी रवि कुमार ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी सुगनी कुमारी वारिसलीगंज थाना के दरियापुर गांव स्थित अपने ससुराल से बाइक पर सवार होकर लौट रहा था।

आरओबी के बीच में शेरपुर मोड़ के तरफ से काफी तेज गति से आ रही एक ट्रैक्टर बीच पुल में अनियंत्रित होकर मेरे बाइक को ठोकर मार दिया। घटना में मुझे तो कम पर मेरी पत्नी के सिर में काफी चोट लगी है। स्थानीय पीएचसी में इलाज उपरांत बेहतर चिकित्सा को ले दंपति को नवादा रेफर किया गया। जबकि दुर्घटना ग्रस्त ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here