वाहन चेकिंग सह मास्क चेकिंग अभियान, वसूले कुल 6500 रुपये जुर्माना
नवादा : जिला अंतर्गत मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो पहिया और चार पहिया से संबंधित दस्तावेजों की जाँच की और कुल 5000 रुपये जुर्माना वसूला। मौके पर थाना प्रभारी शिशुपाल कुमार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।
इधर मेसकौर अंचलाधिकारी अलख निरंजन यादव और सीतामढ़ी थाना प्रभारी शिशुपाल कुमार ने संयुक्त रूप से मास्क जांच अभियान चलाया जिसके तहत मास्क का उपयोग न करने वाले तीस लोगों से कुल पंद्रह सौ रुपये जुर्माना वसूला। एवं मास्क पहनकर चलने का लोगों से अनुरोध किया। सीतामढ़ी थाना अध्यक्ष शिशुपाल कुमार ने बताया कि कोविड-19 से सुरक्षित रहने के लिए मास्क लगाकर चलना बेहद जरूरी है।
बालू चोरी के आरोप में दो ट्रक जप्त, चालक गिरफ्तार
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में बालू चोरी के खिलाफ खनन अधिकारी व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो ट्रक एवं उसके चालक को गिरफ्तार किया है। सहायक खान निदेशक विजय कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस को साथ ले बरनावा पंचायत की टीका बीघा के पास बालू चोरी कर भाग रहे दो ट्रकों को जप्त किया है। मौके पर ट्रक चालक नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी शैलेन्द्र कुमार तथा उक्त गांव के ही मधुसूदन प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। बाद में खनन अधिकारी के आवेदन पर दोनों ट्रक चालकों को जेल भेज दिया गया।
बलबापर में हुई रोड़ेबाजी मामले में दूसरे पक्ष ने10 के विरुद्ध दर्ज कराई प्राथमिकी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के बल्लोपुर ग्रामीण रोहित कुमार के आवेदन पर नगर पंचायत की बलबापर ग्रामीण पूर्व वार्ड पार्षद बाल्मीकि उर्फ बालो राउत, मलख राउत, सुधीर राउत, बिक्की राउत समेत 6 अन्य के विरुद्ध रविवार को वारिसलीगंज बाजार से लौटने के क्रम में बेबजह मारपीट करने तथा मजमा बनाकर बलबापर गांव में रोड़ेबाजी व गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाया है। जबकि दूसरे पक्ष से पहले ही बलबापर गांव के पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया गया था।
नाली गली के विवाद में दो पक्षो की अलग अलग प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के खानापुर ग्रामीण बब्लू सिंह की पत्नी लीलाबती कुमारी ने नाली गली विवाद को ले मारपीट करने के आरोप में गांव के ही कन्हैया कुमार, भोला सिंह, कार्यानंद सिंह सहित 05 अन्य को आरोपी बनाई है। जबकि इसी मामले में दूसरे पक्ष के भोला सिंह के आवेदन पर गांव के ही श्यामसुंदर सिंह, उपेंद्र सिंह सहित आठ लोगो के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है।
शिक्षक के घर नकदी- जेवरात समेत दस लाख से अधिक की चोरी, जाँच में जुटी पुलिस
नवादा : नगर में चोर बेख़ौफ़ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी में सामने आया है जहाँ चोरों ने मकान मालिक व किराएदार दोनों के घर से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है।घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब घर के मालिक शिक्षक शंकर कुमार अपने गांव गए हुए थे।उसी दौरान देर रात चोरों ने घर में चोरी की । घटना में नगद 5 लाख व 2 लाख के जेवर सहित कीमती सामान की चोरी हुई है। वही उनके किराएदार अनिल कुमार के घर से 50 हजार नगद व ढाई लाख की जेवर सहित कीमती सामान की चोरी हुई। चोरी के बाद पुलिस पेट्रोलिंग पर भी सवाल उठने लगा है।
मोहल्ले के लोग बताते हैं कि देर रात पुलिस इस मोहल्ले में पेट्रोलिंग सही से नहीं करती है। जिसके कारण इस मोहल्ले में इतनी बड़ी चोरी की वारदात को चोरों ने दिया है।शिक्षक शंकर कुमार ने बताया कि वे किसी काम से अपने घर गए थे। किरायेदार भी पर्व को लेकर गांव गए थे।इस बीच मुहल्ले के लोगों से मोबाइल पर जानकारी मिली कि हमारे घर में चोरी हो गई है।आनन-फानन में घर पहुंचते हैं तो देखते हैं कि चोरों ने पहले किराएदार की खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया। उसके बाद पूरे घर में तांडव मचा कर सारे सामानों की चोरी कर ली ।
मोटरसाइकिल की चोरी
नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31पर छह माइल के पास दुकान के आगे लगी मोटरसाइकिल की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। वाहन मालिक ने चोरी की सूचना थाने में दर्ज करायी है।शैलेन्द्र कुमार का आरोप है कि अपाची मोटरसाइकिल नम्बर बी आर 27- 8883 पूर्व की भांति दुकान के आगे लगा अंदर कमरे में सो गया । सुबह मोटरसाइकिल को न देख आसपास के लोगों से पूछताछ की ।
किसी प्रकार की सूचना न मिलने व वाहन का पता न चलने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा पता लगाने की गुहार लगायी है ।बता दें जिले में इन दिनों बाइक चोरी की घटना में लगातार बृद्धि हो रही है । कारण स्पष्ट है। शराब माफियाओं द्वारा चोरी की मोटरसाइकिल से ही शराब की तस्करी की जाती है। पकङे जाने पर वे बाईक छोङ आराम से भाग जाते हैं ।
अतिक्रमण हटाने को ले अंचल अधिकारी ने किया बैठक
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला अंचल अधिकारी गुलाम सरवर ने प्रमुख प्रतिनिधि रामबालक चौहान, पूर्व जदयू अध्यक्ष साधु यादव, हरिश्चन्द्र राजवंशी, समेत दर्जनों जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। बैठक में सिरदला बाजार में आए दिन जाम लगने एवम् स्टेट हाईवे 70 गया – रजौली मुख्य मार्ग एवम् सिरदला हिसुआ सड़क में अतिक्रमण किए जाने पर विचार विमर्श कर बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया।
अंचल अधिकारी ने बताया कि बिहार भूमि के कागजात के आधार पर सड़क के दोनों किनारे को सरकारी अमीन से मापी कराया जाएगा। सब्जी बाजार को सड़क से हटाकर बिहार सरकार की भूमि पर लगवाया जाएगा ।अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध नोटिस भेजने के बाद पन्द्रह दिनों में स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।ऐसा न करने पर तोङे जाने से संबंधित खर्च अतिक्रमण करने वालों को भुगतान करना होगा ।
महिला समेत चार शराबी गिरफ्तार
नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर महिला समेत चार शराबी को गिरफ्तार किया है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु एसपी चन्द्रप्रकाश ने बताया कि गश्ती के क्रम में हाथोचक अपने ससुराल जा रहे भनैल गांव के विपीन मांझी को लोदीपुर गांव के पास से शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया ।
वापसी के क्रम में पचरूखी गांव के वीरेन्द्र कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया । इसी प्रकार नगर के सद्भावना चौक के पास सिंघौली के शंकर प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया ।परतोकरहरी गांव में छापामारी कर शराब की बिक्री करने जा रही रामबृक्ष राजवंशी की पत्नी सिया देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे अनि अजय कुमार के अनुसार चिकित्सकीय जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है ।
योजना में अनियमितता को ले मिर्जापुर के ग्रामीणों ने दिया आवेदन
नवादा : जिला अंतर्गत मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर के ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम को मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल ,नली गली, शौचालय निर्माण आदि कार्यो में वार्ड सदस्यों के द्वारा किये गये कार्यो में भारी अनियमितता की जाँच हेतु लिखित आवेदन दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि योजनाओं के किर्यान्वयन बिचौलियों के द्वारा होता है जिसे रोका जाए और अधूरे पड़े कार्यो को जल्द पुरा किया जाय और दोषी व्यक्ति पर कारवाई की जाय अन्यथा ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे और वरीय अधिकारियों से उसकी जांच करवाएंगे। मिर्जापुर निवासी उमेश यादव ने बताया कि मामले से संबंधित कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दे चुका हूं लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कारवाई नहीं हुई ।मौके पर उमेश यादव, अनिरुद्ध कुमार,विक्रम कुमार, सुनील कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
एड्स से बचाव को दी गयी जानकारी
नवादा : विश्व एडस दिवस पर बैठक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा0 अखिलेश प्रसाद ने किया। ईएमटीसीटी के तहत मां से बच्चे में एडस बीमारी नही हो,साथ ही युवाओ जो घर से बाहर में नौकरी करते है,उस युवावर्ग को इस रोग से बचने की नसीहत दिया।
कहा कि एड्स के मरीज से दूरी नहीं बनाबें,एड्स पीडित व्यक्ति भी सामान्य जीवन जी सकते है। प्रतिदिन दवा का सेवन करें,दवा मुफ्त में मिलती है। इसके अलावा लक्ष्य कार्यक्रम के साथ साप्ताहिक चलने वाले टीकाकरण पर बल दिया गया। डा0 विमलेन्द्र कुमार,लैव टेकनिशयन जितेन्द्र कुमार,आशुतोष कुमार, लेखापाल जयप्रकाश कुमार मुन्ना,ड्रेसर सिवेश्वर झा,लिपिक ज्वाला राम,डाटा ऑपरेटर जितेन्द्र कुमार समेत एएनएम,आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।
स्वच्छता दीदी के बीच डस्टबीन व स्वच्छता कीट का हुआ वितरण
नवादा : लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के अंतगर्त एसएलडब्लूएम के तहत मंगलवार को डस्टबीन व सेफ्टीकीट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पंचायत की तिलकचक पंचायत भवन में किया गया। इस अवसर पर पंचायत में बनाये गये स्वच्छता दीदी के बीच डस्टबीन व सेफ्टी कीट का वितरण स्वच्छता पर्यवेक्षक आशीष कुमार व समाजसेवी शंकर कुमार सोनी ने किया।
मौके पर 110 लीटर का डस्टबीन के अलावा बाल्टी,सेफ्टी कीट उपलब्ध कराया गया। कहा गया इस पंचायत में छह वार्ड में कार्य प्रगति पर है,जिसमें वार्ड संख्या 2,4,5,6,7 के अलावा 11 वार्डमें कार्य संतोषजनक है,वही अन्य वार्ड में कार्य करने की तैयारी शुरू कर दिया गया है। प्रत्येक वार्ड में 2 स्वच्छता दीदी को लगाया गया है,उनका दायित्व है कि प्रत्येक वार्ड में सुबह कचरा का संग्रह कर डस्टबिन में रखना है,वार्ड को स्वच्छ व साफ सुथरा रखना है,गंदगी नहीं रहे,इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है,स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहपायेेंगे। कहा गया यह पंचायत जिले का पहला पंचायत होगा,जो स्वच्छ व स्वच्छता का मिशाल कायम करेगा। वार्ड के चौक चौराहे पर 110 लीटर का दो डस्टबीन रखना है,वही प्रत्येक घर में दो डस्टबीन हरा व ब्लू रखने को कहा गया है। इस कार्यक्रम के तहत स्वच्छता दीदी का चयन किया गया है ।मौके पर वार्ड सदस्य पूनम देवी,सचिव श्रवण कुमार,शांंतिदेवी,परशुराम रविदास,राजकुमार पाडेय समेत अन्य वार्ड सदस्य,वार्ड सचिव व ग्रामीण मौजूद थे।