फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा दो दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन
छपरा : फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा दो दिवसीय निशुल्क योग शिविर का समापन मारुति मानस मंदिर परिसर में किया गया, शिविर के अंतिम दिन योग प्रशिक्षिका व टीम के सक्रिय सदस्य रचना पर्वत द्वारा योग के माध्यम से कोरोना काल में अपने आप को तनाव मुक्त एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाया जाए सिखाया गया,प्रणायाम में भस्त्रिका प्राणायाम कपालभाती प्राणायाम अनुलोम विलोम प्राणायाम नियमित करने से फेफड़े हार्ड मजबूत होता है एवं ध्यान प्राणायाम से मानव शरीर दिमाग को हमेशा के लिए तनाव से मुक्त किया जा सकता है
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज जी ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया साथ ही साथ सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां कोरोना श्वसन तंत्र पर हमला करता है, वहीं योग उसी श्वसन तंत्र को मजबूत बनाने का काम करता है। प्राणायाम का अभ्यास करने से हमें कोरोना से लड़ने में मदद मिलती है। शिविर में मुख्य रूप से महावीर प्रसाद ट्विंकल कुमारी अंजली कुमारी संध्या कुमारी सुशांत कुमार काजल कुमारी प्रीति कुमारी पिंकी कुमारी आदि सम्मिलित हुए ।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर में गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर स्काउट और गाइड तैनात
छपरा : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर में गंडक नदी के विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों की सुरक्षा के लिए 200 भारत स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक तैनात किए गए है। इसके लिए जिला मुख्यालय से 200 स्काउट और गाइड को विभिन्न प्रखंडों से सोनपुर के लिए रवाना किया गया। शिविर के लिए प्रतिनियुक्त अमन राज ने बताया कि राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन सिंह, सुमित, दीपू , रिंकू, अनुप, विकास के नेतृत्व में स्काउट और गाइड की टीम मंदिर और स्नान घाट पर अपनी सेवा देगी। मुख्य रूप से सोनपुर, दिघवारा, मकेर, अमनौर, तरैया, मसरख, रिविलगंज, मांझी के विभिन्न विद्यालय के स्काउट और गाइड को जिला प्रशासन द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर के पत्र के आलोक में तैनात किया गया है।
स्काउट और गाइड की टीम को जिला मुख्यालय से जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन ने बताया कि इस बार कोरोना संकरण काल को ले कर मेला तो आयोजित नही है परंतु स्नान और पूजा में श्रद्धलुओं भक्तों को कोई समस्या न आये इसके मद्देनजर प्रसाशन की ओर से स्काउट और गाइड को भीड़ नियंत्रण और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए के नियुक्त किया गया है।
स्काउट और गाइड के सदस्यों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा बचाव के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। जिला संस्था की ओर से मनीष कुमार गुप्ता तथा स्काउट मास्टर अमन राज को शिविर संचालन हेतु नियुक्त किया गया है। स्काउट और गाइड को मंदिर प्रसाशन और अनुमंडल प्रशासन ने खाने और ठहरने की व्यवस्था की है।
पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुभारंभ
छपरा : जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुभारंभ रविवार को की गई। सदर अस्पताल के मॉडल टीकाकरण सेंटर में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीएस ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जाएगी। इसमें कोई बच्चा छूटने न पाए, क्योंकि पोलियो की बीमारी बेहद गंभीर है। इस पर नियंत्रण सिर्फ पोलियो की ड्रॉप्स पिलाकर ही पाया जा सकता है।
इसलिए, समाज के हर व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की खुराक हर हाल में पिलाएं। इसमें टीम घर-घर जाकर लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएगी। टीम को अभियान का लक्ष्य निर्धारित दिवसों के भीतर पूरा करना होगा। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा, अस्पताल उपाधीक्षक राम इकबाल प्रसाद, डब्ल्यूएचओ के सीएमओ डॉ रंजितेश कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।
अपने बच्चों को जरूर पिलाई पोलियो की खुराक:
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अजय कुमार शर्मा ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि इस खतरनाक बीमारी से बच्चों को बचाने का एकमात्र उपाय है कि पोलियो रोधी दवा की दो बूंदें बच्चों को अवश्य पिलाई जाए। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि जीरो से पांच वर्ष तक की आयु के हर बच्चे को पोलियो से बचाव की दवा पिलवाना सुनिश्चित करें। पोलियो एक जानलेवा बीमारी भी है। इसको समाप्त करने में आम आदमी का कर्तव्य है कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीमों का सहयोग करे।
6 लाख से अधिक बच्चों को दी जाएगी पोलियो की खुराक :
यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने बताया कि जिले में 6 लाख 2 हजार 478 बच्चो को पोलियो की खुराक घर-घर जाकर पिलाई जाएगी इसके लिए टीम का गठन कर लिया गया है। जिले में कुल 6 लाख 42 हजार 234 घरों को लक्षित किया गया है। सभी टीम को निर्देश दिया गया है कि लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें।
ये टीम करेंगी काम:
डोर टू डोर: 1471
ट्रांजिट टीम: 287
मोबाइल टीम: 43
सुपरवाइजर: 546
लक्षित घर: 642234
लक्षित बच्चे: 602478
इन स्थानों पर रहेगी विशेष नजर:
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान दूरदराज के क्षेत्र ईट भट्ठा प्रवासी एवं भ्रमण शील आबादी वाले क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा । यहां के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित ना रहे इसके लिए विशेष निगरानी दल गठित किया जाएगा।
कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रोटोकॉल का करना होगा पालन:
पोलियो अभियान के दौरान सभी टीकाकर्मी दल को आवश्यक मात्रा में मास्क, ग्लब्स एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। अभियान के दौरान सभी कर्मियों को कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशानिर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करना आवश्यक है। सभी कर्मियों को मास्क का प्रयोग, ग्लब्स, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।
दो बाइकों के सीधे टक्कर में तिलकोत्सव से पहले दूल्हा का मौत
छपरा : परसा- सोनहो स्टेट हाईवे पर सगुनी गांव के समीप गौरी गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक साह पुत्र स्वर्गीय सहदेव साह के दो बाइकों की सीधी टक्कर में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना पाते ही पीएमसीएच पटना पहुंचकर सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के अध्यक्ष एवं छपरा विधानसभा के पूर्व निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया जहां तक हो सका घायल व्यक्ति को इलाज करवाने में भरपूर सहयोग किए। लेकिन रक्त स्राव ज्यादा हो जाने के कारण अशोक साह की जान नहीं बच सकी।वीरेंद्र साह मुखिया के साथ राजकुमार गुप्ता, भूपेंद्र कुमार, अजय साह, राजू गुप्ता बिट्टू कुमार, मुकेश कुमार साह आदि मौके पर उपस्थित थे।
इस दुर्घटना में सबसे अधिक दुख की बात यह है कि मृतक अशोक साह के पुत्र दुर्गेश कुमार गुप्ता का तिलकोत्सव आगामी 6 दिसंबर 2020 एवं शादी आगामी 8 दिसंबर 2020 को होने वाली थी उसका निमंत्रण-पत्र बांट कर घर लौट रहे थे। तभी अचानक दूसरी ओर से आ रहे बाइक सवार द्वारा उन्हें जबरदस्त टक्कर लगी जिसके कारण वो गिर पड़ें। उन्हें सिर और पैर में जबरदस्त चोट लगी थी।स्थानीय चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया था। इस भीषण दुर्घटना में उनके प्राण पखेरू पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान उड़ गए। इस घटना से सारण जिला के समस्त व्यवसायीगण काफी दुःखी एवं मर्माहत है।ईश्वर मृत आत्मा को शांति दें एवं शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की सहन शक्ति प्रदान करें। सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा के सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण इस घटना पर अपनी ओर से गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।