Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट बिहारी समाज सारण

28 नवंबर : सारण की मुख्य खबरें

कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतू निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ

छपरा : कोरोना से बचाव व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तत्वावधान में दो दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ किया गया। योग प्रशिक्षिका व टीम की सदस्य कुमारी रश्मि ने लोगों को प्राणायाम, कपालभाति समेत अन्य योगों का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की मानें तो सांस रोग से ग्रसित व्यक्ति में कोरोना से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है। संक्रमित होने के बाद मरीज भयभीत होकर डिप्रेशन का शिकार हो जाता है। यह और घातक है। ऐसे में दवा से ज्यादा काम योग करता है। योग से मानसिक शक्ति मजबूत होती है। शरीर ऊर्जावान होता ही है रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है । शिविर में मुख्य रूप से सुशीला गुप्ता नीलम गुप्ता टीम के सक्रिय सदस्य महावीर प्रसाद अंजली कुमारी काजल कुमारी पिंकी कुमारी प्रीति कुमारी सुशांत कुमार अनुपम कुमार अश्विनी कुमार संध्या कुमारी आदि सम्मिलित हुए ।

इनरव्हील क्लब द्वारा किया गया दरिद्र नारायण भोजन का आयोजन

छपरा : इनरव्हील क्लब छपरा ने अपने मासिक कार्यक्रम के अंतर्गत छपरा जंक्शन स्टेशन परिसर में दरिद्र नारायण भोजन कार्यक्रम क्लब के चार्टर मेम्बर स्वर्गीय आशा जैन की स्मृति में 200 गरीबों को भोजन कराया। क्लब सेक्रेटरी मधुलिका तिवारी ने कहा कि उनकी याद में यह श्रृंखला प्रतिमाह गरीबों एवं निसहायो की सेवा में समर्पित है। इनरव्हील संस्था सेवा और भाईचारे के भाव के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है।

इस पुण्य कार्य में अपने सहयोगी रोटी बैंक का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए सेक्रेटरी ने कहा कि उनके सहयोग के बिना इस विकट समय में यह संभव नहीं हो सकता है। ज्ञात हो कि क्लब की सभी सदस्य गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं। इसकी जानकारी क्लब एडिटर आशा शरण ने दिया।

एसएफआई की बैठक राजेन्द्र कालेज मे साथी सद्दाब अहमद मजहरी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक

छपरा : एसएफआई की बैठक राजेन्द्र कालेज मे साथी सद्दाब अहमद मजहरी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि एक तो केन्द्र सरकार दोषपूर्ण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर शिक्षण संस्थानों नीजी हाथों मे सौपने का नपाक खेल खेल रही है तो दूसरी तरफ सूबे के विश्वविद्यालयों के प्रबंधनों द्वारा शैक्षणिक अराजकता को बढावा देकर छात्रों के भविष्य के साथ क्रुर मजाक किया जा रहा है ।जिससे बडे पैमाने पर छात्र विचलित होकर गलत रास्ते का शिकार हो रहे है ।

उपाध्यक्ष सरताज खान ने कहा कि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव मे कालेज आने से कतरा रहे है ।जिसकी सारी जिम्मेदारी कालेज एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की है क्योंकि विकास कोष के पैसे का बन्दरबाट कर छात्रों के सुविधायें का गला घोटा जा रहा है ।एसएफआई छात्र नेता देवेन्द्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लपारवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड रहा है कि लगभग तीन महीना बीत जाने के बाद भी सत्र 2020-2023 की नामांकन सूची का प्रकाशन नही किया जा रहा है ।बैठक मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया छात्र हीत मे निम्नलिखित मांगो को लेकर 2दिसम्बर को विश्वविद्यालय का घेराव किया जायेगा ।

*सत्र 2020-2023 की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन अविलम्ब करो ।
* सभी कालेजों एवं विश्वविद्यालय कैम्पस मे छात्रों की मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय,पेयजल ,प्रतीक्षालय आदि की व्यवस्था किया जाय ।
*प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन नियमित किया जाय ।
*राजेन्द्र कालेज हास्टल से स्नातकोत्तर विभागों को विश्वविद्यालय कैम्पस मे शिफ्ट कर छात्रों को अवांटित किया जाय।
* विश्वविद्यालय कैम्पस मे स्थित OBC हास्टल का निर्माण कार्य पुरा कर छात्रों को अवांटित किया जाय।
*शहर से विश्वविद्यालय कैम्पस छात्रों को जाने हे बंद पडे बसो का परिचालन शीघ्र किया जाय ।
*विश्वविद्यालय के परीक्षा विभागा मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय ।
*छात्र संघ चुनाव की घोषणा शीघ्र किया जाय । बैठक मे मुख्य रुप से रौशन पाण्डेय ,रेहान अहमद,अमरजीत यादव,नवीन कुमार,प्रेम प्रकाश,वीरु बाबू,राजू कुमार,अभिनाश यादव, आदि अपने अपने विचार रखे ।

डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को लेकर अभी से ही तैयारी पूरे जोर-शोर पर

छपरा : शहर के राजेंद्र कॉलेज में प्रत्येक साल डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है जिसको लेकर कॉलेज परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।इस साल भी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को लेकर अभी से ही तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है। श्री प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे । वे भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से थे। उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनकी पढ़ाई लिखाई राजेंद्र महाविद्यालय से हुआ था जिसके वजह से इस कॉलेज में बड़े धूमधाम से उनकी जयंती प्रत्येक वर्ष मनाई जाती है।