Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 नवंबर : नवादा की मुख्य खबरें

खादी के विकास में त्रिपुरारी बाबू का था अमूल्य योगदान

– जेपी आश्रम सोखोदेवरा में मनाई गई सर्वोदयी नेता त्रिपुरारी शरण की 94 वीं जयंती

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव अवस्थित जेपी आश्रम में आंदोलनकारी व प्रखर सर्वोदयी नेता खादी पुरुष त्रिपुरारी शरण की 94 वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की चर्चा की गई। जयंती को लेकर जेपी आश्रम परिसर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। जयंती समारोह में दर्जनों लोगों ने हिस्सा लिया।

जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविद कुमार ने कहा कि त्रिपुरारी बाबू ग्राम निर्माण मंडल के मार्गदर्शक रहने के साथ साथ एक अच्छे समाजसेवी, बेहतर इंसान और कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति थे। बिहार में खादी के विकास में उनका अमूल्य योगदान रहा। समारोह में मौजूद केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. रंजन कुमार सिंह, डॉ. भारत भूषण शर्मा, सुचिता तिर्की, दिनेश मंडल आदि ने त्रिपुरारी शरण जी के अनुकरणीय प्रसंगों को याद कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की एवं उन्हें राज्य के एक महान विभूति बताया।

जयंती कार्यक्रम के दौरान ही आश्रम परिसर में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पढ़कर लोगों ने संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया। एक अन्य कार्यक्रम में कोविड-19 की वजह से उत्पन्न ज्वलंत समस्याओं एवं जलवायु परिवर्तन से होने वाले दुष्प्रभावों पर चर्चा की गई। मौके पर ग्राम निर्माण मंडल,कृषि विज्ञान केंद्र एवं खादी ग्रामोद्योग के सभी कर्मी मौजूद थे।

संविधान दिवस पर वेबीनार का आयोजन

नवादा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गुरुवार को संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर नालसा द्वारा आयोजित वेबीनार में प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयं सेवक एवं प्राधिकार के कार्यालय कर्मी उपस्थित थे। जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण नालसा के द्वारा जारी लिक से पैनल अधिवक्ता, विधिक स्वयं सेवक एव कार्यालय कर्मी जुड़े। जिन्हें संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां तथा उनके दायित्व का बोध कराया गया।

भारतीय संविधान के तहत भारत का प्रत्येक नागरिक न्याय पाने का हकदार है। गरीब व असहाय लोगों को प्राधिकार अपने पैनल अधिवक्ता के द्वारा न्याय दिलाने में भूमिका अदा करता हैं वहीें पारा विधिक स्वयं सेवक समाज के लोंगों को कानूनी जानकारी दे कर उन्हें सहायता प्रदान करता है। आयोजित वेबीनार में अधिवक्ता सुनीता कुमारी, चंद्रशेखर सिंह, सतीष कुमार, निशा गुप्ता, प्रवीण कुमार, विधिक स्वयं सेवक प्रियवर्त शर्मा, पवन कुमार, कर्मी कुणाल कुमार, राकेश कुमार, सुशील कुमार, सबीर हुसैन सहित कई अधिवक्ता भी शामिल हुए।

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने लिया शपथ

नेहरू युवा केंद्र संगठन के मेसकौर प्रखंड में कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय संविधान दिवस के रुप में मनाया। उपस्थित जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता ने सभी को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलवाई। तथा सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय संविधान को दूरदर्शन चैनल पर महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविद जी का संबोधन सभी लोगों ने सुना । मौके पर अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, संतोष कुमार, रोहित कुमार आदि लोग मौजूद थे।

रजौली में बन रहे पंचायत भवन का एसडीओ ने किया निरीक्षण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली एसडीओ चंद्रशेखर आजाद ने रजौली प्रखंड के सवैयाटाड़, हरदिया और जोगियामरण पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ प्रेम सागर मिश्रा साथ रहे। एसडीओ ने बताया कि रजौली प्रखंड के तीन पंचायतों में एक करोड़ 14 लाख की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो अंतिम दौर में है, इसका निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान निर्माण स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य को देखा गया और संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने का कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। तीनों पंचायतों की मुखिया को बताया गया है कि तय समय पर सभी लोग अपना अपना काम पूरा कर लें और काम पूरी तरह से ठोस होना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि काम में कोई कोताही अगर बरती जाएगी तो कार्रवाई होना तय है। इसीलिए हम लोग निर्माण के दौरान ही तीनों जगह घूम घूम कर यह देख रहे हैं कि काम किस तरह से किया जा रहा है। सरकार के द्वारा जो नक्शा दिया गया है उसी के अनुरूप पंचायत सरकार भवन को बनाना है। उसमें कोई फेरबदल नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि तीनों पंचायत भवनों के बन जाने से पंचायत के लोगों को काफी सुविधा होगी विशेष करके सवैयाटाड़ पंचायत के लोगों को बेहतर सुविधाएं इस पंचायत सरकार भवन से मिलेगी। पंचायत के लोगों को जाति आवासीय के लिए प्रखंड कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। निरीक्षण के मौके पर सवैयाटाड़ा पंचायत के मुखिया प्रदीप साव, हरदिया पंचायत के मुखिया पिटू साव, जोगियामारण पंचायत की मुखिया सुनीता देवी और विभाग के अन्य कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

ठीकेदार की लापरवाही से नल जल योजना पर लग रहा ग्रहण

– मनमाने तरीके से चलाए जाने के कारण अधिकांश पॉइंट का जल हो रहा बर्बाद

नवादा : जिले के हसुआ नगर पंचायत सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सात निश्चय के तहत लगाए गए नल जल योजना वर्तमान समय में फ्लॉप होता दिख रहा है। इस योजना के तहत हर घर को पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर राशि भी खर्च की गई। परंतु योजना के अभिकर्ता एवं इससे संबंधित कर्मी के लापरवाही के कारण नल जल योजना ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी का सबब बना हुआ है।

ग्रामीणों की मानें तो सरकार द्वारा राशि खर्च कर नल जल योजना के लिए जगह जगह पर जल टंकी का निर्माण कराया, परंतु इसका संचालन करने वाला कोई नहीं है। नतीजा बिजली के आने पर मोटर स्वत: चालू हो जाता है और बेवजह पानी बहते रहता है। जबकि बिजली कटते ही बंद हो जाता है। नगर पंचायत के भूलन विगहा गांव में नल जल प्लांट अभिकर्ता एवं वार्ड वासी की लापरवाही के कारण शोभा की वस्तु बनी हुई है।

दोना पंचायत में लगा नल -जल योजना का भी हाल कुछ ऐसा ही है। ग्रामीण मनोज पासवान, संतोष कुमार, सोनू कुमार, पिटू कुमार, रंजीत कुमार सहित कई अन्य ने बताया कि अभिकर्ता की मनमानी से योजना का लाभ ग्रामीणों नही मिल रहा है। टाइमिग नहीं रहने से जब मन होता है,तब पानी सप्लाई चालू कर दी जाती है और जब मन नहीं होता है तो पानी सप्लाई बंद कर दी जाती है। पानी की सप्लाई अनियमित होने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है।
इस संदर्भ में नगर वासी एवं ग्रामीण जिलाधिकारी को आवेदन देने का निर्णय लिया है।

अग्निकांड की घटना में धान का पूंज जलकर खाक

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के कुतरूचक गांव के बधार में हुई अग्निकांड की घटना में धान का पूंज जलकर खाक हो गया । पीङित ने सीओ को सूचना देकर आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है ।बताया जाता है कि रामावतार यादव के गांव के बाहर लगी खलिहान में अचानक आग की लपटें देख सूचना अग्निशमन विभाग के साथ थानाध्यक्ष को दी।

लेकिन किसी के नोटिस नहीं लेने पर ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू का प्रयास किया लेकिन वे सफल नहीं हो सके। ग्रामीणों के सहयोग से अगल बगल लगे शेष धान की पूंज को बचा लिया गया ।इस क्रम में करीब 20 हजार नेवारी समेत धान जलकर राख हो गया । पीङित ने सीओ को सूचना दी है। बता दें इसके पूर्व दनियार में श्याम सुन्दर पासवान के घर में अग्नि कांड की घटना में बकरी मुर्गी जलकर राख हो चुकी थी ।

प्रसव के दौरान आशाकर्मी की मौत

– नीम हकीम ने ली रंजू की जान

नवादा : जिले के गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव की आशा कर्मी रंजू देवी की मौत प्रसव के क्रम में हो गयी । परिजनों ने मौत के लिए कोरिऔना में निजी क्लिनिक चला रही अकबरपुर की आशा कर्मी कुमकुम कुमारी को जिम्मेदार ठहराया रहते हुए कार्रवाई की मांग की है ।मृतक के पति शंकर रविदास का आरोप है कि पत्नी को प्रसव वेदना के बाद जांच के लिए अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया था। वहां चिकित्सकों ने चार पांच दिन बाद प्रसव होने की बातें बतायी थी। घर वापसी के क्रम में कोरिऔना में निजी क्लिनिक चला रही आशाकर्मी कुमकुम कुमारी ने समय पूरा होने की बातें बता जबरन अपनी क्लीनिक में भर्ती कर लिया ।

इस क्रम में उसके प्रसव के लिए इंजेक्शन लगाते ही तबियत खराब होने के बाद अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया जहां पहुंचने के पूर्व रास्ते में उसकी मौत हो गयी । चिकित्सकों द्वारा मौत की पुष्टि किये जाने के बाद कुमकुम शव छोड़ फरार हो गयी। शव को उसके आवास पर ले जाया गया जहां से घर में ताला बंद कर पति शशि के साथ फरार हो गयी।इस प्रकार नीम हकीम ने रंजू की जान ले ली । शंकर ने गोविन्दपुर चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है ।

दिल्ली की सामाजिक संस्था ने वितरण किया मास्क व गर्म कपड़े

नवादा : दिल्ली की सामाजिक संस्था नई उम्मीद फाउंडेशन की ओर से अक़बरपुर के पांती राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में गरीबों के बीच मास्क व गर्म कपङों का वितरण किया । नयी उम्मीद फाउंडेशन का पंजीकरण संख्या -74 है और ये 2020-21 में दिल्ली में रजिस्टर्ड हुआ है । इसके संस्थापक रंजन कुमार जो प्रखंड क्षेत्र के पिरौटा निवासी है के द्वारा लगातार अपने क्षेत्र के गरीब लोगों के बीच वस्त्र आदि का वितरण किया जा रहा है।

इनके प्रयास से पिरौटा सूर्य मंदिर व तालाब का सौंदर्यीकरण की रूप रेखा बनायी गयी है । इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना है। फिलहाल इनके द्वारा सूर्य मंदिर के पास लाइब्रेरी का निर्माण कार्य आरंभ कराया जा रहा है जहां बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों के लिए मनोरंजन व पठन पाठन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । संस्था के संस्थापक रंजन कुमार ने बताया कि इस वर्ष काफी पूर्व ठंड ने दस्तक दी है ।

कोरोना के कारण लोगों की क्रय शक्ति लगभग समाप्त हो चुकी है । गरीबों के लिये कोरोना के साथ ठंड से लङना मुश्किल हो रहा है । ऐसे में संस्था की ओर से जरुरतमंद लोगों के बीच गर्म कपङों के साथ मास्क वितरण का कार्य आरंभ किया गया है । फिलहाल सौ लोगों के बीच मास्क व गर्म कपङों का वितरण किया गया है । जल्द ही व्यापक पैमाने पर वितरण किये जाने की योजना है। मौके पर संस्था से जुड़े मनीष भारती, रौशन पाण्डेय, आर्यन,विकास आदि मौजूद थे ।

कला उत्सव में भाग लेने हेतु 8 दिसंबर तक करायें पंजीयन

नवादा : लाटो यादव उच्च विद्यालय मेसकौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने बताया कि विद्यालय में नामांकित छात्र छात्रा कला उत्सव में भाग लेने हेतु 8 दिसंबर तक अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मेधा छात्रवृत्ति मैट्रिक ,इंटर उत्तीर्ण जिन बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। वैसे विद्यार्थियों को पैसा सरकार के द्वारा दिया जाता है। इस योजना से लाभान्वित होने के लिए पुनः ऑनलाइन करवाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में विद्यार्थियों के लिए भी कुछ  महत्वपूर्ण योजना है । मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना,  बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, कुशल युवा कार्यक्रम योजना ,कुशल युवा कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिया जाता है। इसके लिए सरकार के द्वारा प्रखंड मुख्यालय कैंपस में एक सेंटर चलाया जा रहा है।

इच्छुक विद्यार्थी अपना नामांकन करवा कर निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर रहा है और स्वयं सहायता भत्ता का लाभ भी  दिया जा रहा है। जो विद्यार्थी पढ़ने को इच्छुक है और पैसा नहीं है उसके लिए बिहार सरकार  द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम के तहत बहुत आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। वैसे विद्यार्थी जो लाभान्वित होना चाहते हैं।इन सारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

शादी कार्ड के साथ कोविड का नियम देने के आदेश

नवादा : शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में कोविड-19 से सुरक्षा को ले प्रिंटिंग प्रेस के साथ बैठक आयोजित की गयी। प्रिटिंग प्रेस के मालिकों को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि भारत सरकार के द्वारा दिये गए कोविड गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य है। कोविड-19 महामारी फैलने से हमें रोकना है, सुरक्षा हेतु शादी कार्ड छपवाने वाले को कार्ड के साथ कोविड गाइड लाइन का एक कॉपी जरूर देंगे जिसमें गाइड लाइन के पालन संबंधी विभिन्न निर्देश दिया गया हो।

शादी कार्यक्रम में सभी व्यक्ति फेसकवर/मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करेंगे, प्रवेश के समय हाथ सेनेटाइजर सेसेनेटाइज करने अथवा धोने तथा थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा, वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन में अधिकतम 100 व्यक्तियों(स्टाफ सहित) की उपस्थिति की अनुमति रहेगी, वैवाहिक कार्यक्रम में कोविड-19 बीमारी के लक्षणों से रहित (असंक्रमित) व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति दें।

कार्यक्रम के आयोजक, होटल एवं विवाह भवन प्रबंधक आगंतुकों द्वारा छोड़े गए मास्क/फेस कवर/दस्ताने के समुचित निपटान की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, सड़कों/मार्गों पर बैंड बाजा एवं बारात के जुलूस की अनुमति नहीं रहेगी, वैवाहिक समारोह स्थल/परिसर में इसकी अनुमति दी जा सकती है। वैवाहिक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। बैठक में स्थापना उपसमाहर्त्ता संतोष कुमार झा, आपदा प्रभारी बिस्वजीत, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश कुमार भारती, सभी प्रिंटिंग प्रेस के मालिक उपस्थित थे।

मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन डिटेशन टैंक व जल शोधन संयत्र का डीएम समेत अन्य पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड के मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन डिटेशन टैंक व जल शोधन संयत्र का निरीक्षण किया। मौके पर सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती,बीडीओ राजीव रंजन,सीओ अमिता सिन्हा,बीआरपी अनिलेश कुमार साथ रहे। यह गांव डोहड़ा पंचायत के अंतगर्त है।

निरीक्षण के दौरान कहा गया इस गांव में गंगाजल उज्जवल योजना के तहत वाटर ट्रिटमेंटप्लांट की स्थापना किया गया है।इसके लिए इस गांव में 27एकड़़ भूमि को अधिग्रहण किया गया है। जिसमे कई किसानों का कुछ रैयती भूमि भी अधिग्रहण हुआ है। गांव में वाटर टिटमेंट प्लांट मेंं गंगाजल का शुद्धिकरण किया जाना है। वही नालंदा जिले के घोड़ाकटोरा में पानी का संग्रह केंद्र बनाया जायेगा।

जल संग्रह के लिए 350एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है। योजना के तहत मोकामा से गया तक गंगाजल लाने का उदेश्य है। इसके लिए पाइप लाइन के माध्यम से गंगा जल लाया जायेगा। जो तकरीबन 148 किलोमीटर की दूरी तक पाइप बिछाया जाना है । परियोजना में तकरीबन 26 सौ करोड रूपये खर्च होंगे। अधिकारियों ने बताया कि मोकामा से गया तक 148 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाया जाना है।

वही मोकामा मराची पम्प हाउस से घोड़ाकटोरा तक पाइप लाइन बिछाया जाना है,जो तकरीबन 71दशमल 4 किलोमीटरहै। इस स्थल पर जलसंग्रह किया जाना है। वही से पाइप को बिछाकर मोतनाजे गांव तक लाना है,जहां वाटर टिटमेट प्लांट में गंगाजल का शुद्धिकरण करना है। उसके बाद इस गांव से गया जिले के तेतर गांव तक पाइप बिछाया जायेगा। इस गांव में भी वाटर टिटमेंट प्लांट की स्थापना किया जाना है । उसके बाद तेतर गांंव स्थित वाटर टिटमेट प्लांट से पाइप लाइन से गया तक गंगाजल पहुंचाये जाने का लक्ष्य है ।

निरीक्षण के उपरांत सदर एसडीओ ने कहा इस कार्य में आंध्रप्रदेश की कम्पनी काम रही है। कार्य संतोषपद्र है। इसके बाद डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों ने नारदीगंज के समीप फोरलेन की स्थिति का अवलोकन किया। कहा गया कि बाईपास के समीप अधिग्रहण कि गई भूमि का मुआवजे की राशि किसानों को दिया गया है,लेकिन वहां पर बने दो तीन किसानो के भवन की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। राशि का भुगतान करने की प्रक्रिया जारी है,ताकि कार्य को आगे बढ़ाया जा सके।

बिजली चोरी के आरोप में दो के विरूद्ध प्राथमिकी

नवादा : शुक्रवार को जिले के सिरदला प्रखंड बिजली आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार की टीम ने क्षेत्र के राजन पंचायत स्थित तारण गांव में छापेमारी किया। इस दौरान गांव के प्रमोद यादव के घर में अवैध तरीके से बिजली की चोरी करते पकड़ा गया। ग्रामीणों की जुटी हुजूम ने वहां से तार काटने नहीं दिया।

वहीं छापेमारी टीम के बीच कहा सुनी कर उन्हें सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। जिसके विरूद्ध दो लाख अड़तीस हजार नो सौ छियालिस रुपया का जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराया है।लौटने के क्रम में शैलेन्द्र राजवंशी के घर बिजली चोरी की पुष्टि कर उनके विरूद्ध 238946 रुपए का जुर्माना के साथ सिरदला में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई। छापेमारी से अवैध तरीके से बिजली की चोरी कर रहे अन्य ग्रामीणों में दहशत कायम हो गया है।

हत्याभियुक्त समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर हत्याभियुक्त समेत दो को गिरफ्तार किया है । दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कांड संख्या 484/20 के फरार अभियुक्त रंजन कुमार, पिता बालेश्वर प्रसाद, ग्राम पथरा थाना मेसकौर निवासी को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया। उक्त आरोपित को  गुप्त सूचना के आधार पर वजीरगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लाया गया।

मामला पथरा गांव के एक नाबालिक लड़की से प्रेम प्रसंग का बताया जाता है ।शुक्रवार को लड़की की 164 के बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया। इधर मेसकौर थाना कांड संख्या 343/ 20 के प्राथमिकी अभियुक्त शंकर यादव ,पिता स्वर्गीय काली यादव ,ग्राम गोविंदपुर ,थाना वजीरगंज, जिला गया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अधागावाॅ  गांव निवासी को मुहर्रम के दिन  हत्या कर आहर में फेंक दिया था।इसी मामले के मुख्य आरोपी शंकर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

मारपीट के मामले में सेवानिवृत्त शिक्षक समेत उनके पुत्र आरोपित

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 09 निवासी भानु प्रताप ने मुहल्ला निवासी बीके साहू विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक नवल किशोर सिंह पर सड़क पर लगी बाइक को हटाने की बात पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि 25 नबम्बर को मेरी पुत्री के तिलक फलदान में शामिल होने मेरे ससुराल शेखपुरा जिला के लोहान निवासी सपरिवार बोलेरो से मेरे श्रीकृष्णापूरी आवास आ रहे थे।

आरोपी के घर के पास सड़क पर एक बाइक खड़ी थी। जिस कारण बोलेरो को घुमाने में परेशानी हो रही थी। तभी मेरा पुत्र प्रियांशु गाड़ी घुमाने के लिए बाइक को हटाना चाहा जिस पर सेवानिवृत्त शिक्षक व उनका पुत्र पिंकू कुमार मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने वाहन से उतरी मेरी सास 63 बर्षीय सबिता देवी को पिता पुत्र ने बाल पकड़कर धकेल दिया। फलतः बृद्ध महिला के पैर की हड्डी टूट गई। मामला दर्ज होते ही पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गई है।

रंगदारी मांगने का आरोपी भेजा गया जेल

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर पंचायत की वार्ड संख्या 20 पटेल नगर निवासी संजीवन कुमार सिन्हा ने नगर के वार्ड संख्या 19 बलबापर निवासी नरेश राउत का पुत्र मंतोष कुमार के विरुद्ध वारिसलीगंज थाना में रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करवाया है।

दर्ज प्राथमिकी में श्री सिन्हा ने कहा है कि मंतोष गुरुवार को मेरे पटेल चौक स्थित मेरे उर्वरक एवं सीमेंट दुकान पर आया और रंगदारी में रुपये की मांग किया। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया। सूचना बाद स्थानीय पुलिस का गश्ती दल पहुंचकर आरोपी युवक को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।